Hindi kahaniyan New | Hindi kahani Arrange Marrige Part - 16 | अरेंज मैरिज - 16

Hindi kahani Arrange Marrige Part - 16 | अरेंज मैरिज - 16


खाना खाने के लिए कार्तिक सामने पड़ी खाली टेबल पर जा कर बैठ गया उसके साथ ही नायरा भी वहां बैठ गयी |

"हम्म जगह तो काफी achchi लग रही है , लगता है पहले भी किसी को यहां डेट पर laye हो " नायरा ने कार्तिक के मजे लेते हुए पूछा 

कार्तिक थोड़ा सहम सा जाता है और कहता है "नहीं नहीं , मुझे ये सब करना jhanjht lgata है इसलिए मैं नहीं पड़ता इन सब में , मैं तो एक दो बार अपनी दोस्त आर्यन के साथ आया हूँ , हाँ बो बात अलग है वो यहां लता रहता है अपनी गर्लफ्रेंड को "

नायरा हसी और सोचने lagi "तो इसीलिए भी मुझे भी यही ले आओ हो "

कार्तिक ने अपना हाथ हिलाया और पूछा "कहा खो गयी , ऐसा vaisa कुछ मत सोचो , चलो जल्दी करो , अपना आर्डर बताओ क्या खाना है "

नायरा ने मुस्कराते हुए menu kard उठाया और देखने लगी , "हम्म क्या खाया जाये , तुम्हे noodles पसंद है " नायरा ने पूछा 

 "हम्म खा ही लूंगा , इतने भी बुरे नहीं लगते मुझे " कार्तिक ने कहा 

"खा ही लूंगा से क्या मतलब , चलो रहने ही दो , कुछ और देखते है " नायरा ने अपने बाल सही करते हुए कहा 


नायरा के बाल बॉल फैन की हवा से बार उड़े जा रहे थे , नायरा अपने बाल बार बार अपने हाथो से अपने कान  के पीछे कर देती और हवा से फिर से आगे आ जाते , ऐसे में नायरा की खूबसूरती और भी बढ़ जा रही थी |

कार्तिक ये सब देखने में इतना खो सा गया था की उसने नायरा की कही बात को ध्यान से सुना ही नहीं था , वो उसे ही देखे जा रहा था , पास में खड़ा बेटर भी यही सब देख रहा था , 

बेटर को देखते देख नायरा ने उससे पूछा "हाँ भाई तुम क्या देख रहे हो , जाओ अपना काम करो "

बेटर ने कहा "मेम मैं तो आर्डर लेने आया हूँ , अब आप दोनों इतने खोये हुए हो की मायने डिस्टर्ब करना बिलकुल भी सही नहीं समझा "

उसकी बात पूरी होती उससे पहले ही नायरा ने उसे कहा "देखो तुम अपनी हद में रहो , क्या कह रहे हो तुम्हे पता भी है अभी तुम्हारी शिकायत कर दूंगी "

अब बात को संभालते हुए कार्तिक ने कहा "अरे जाने दो न , क्यों उस बेचारे को बोल रही हो "

अब कार्तिक ने उस बेटर को आंख मारी और कहा "भाई मेडम से आर्डर पूछ लो और ले आओ जल्दी से मुझे भूख लग रही है "

अब बेटर मुस्कराने लगा था , उसे मुस्कराते हुए देख नायरा को लगा की कार्तिक ने बेटर की और से ही बोला है और उसे मैं गलत लग रही हूँ , तो उसने कहा "तुम्हे जो खाना है मगा लो, मुझे नहीं खाना  "

कार्तिक मुस्कराया और बोला "यार देखो , मुझे कोई खास जानकारी नहीं है आर्डर करने में इसीलिए तुम्हे लाया हूँ , बरना अकेला नहीं आ जाता "

नायरा को गुस्सा आया कार्तिक की बात सुनकर वो कहती है "अच्छा तो मैं तुम्हारे लिए आर्डर करने का काम करू "

कार्तिक ने कहा "मैंने ऐसा नहीं कहा , मेरा मतलब जो तुम खाओगी मैं भी खा लूंगा "

नायरा को लगा की अब टाइम ज्यादा ख़राब हो रहा है तो उसने आर्डर करना ही सही समझा और उसने अपनी पसंद के आर्डर बता दिए |

आर्डर लेने के बाद वो ढीट किस्म का बेटर उससे बोला "थैंक यू मेम , मेम आप गुस्से में भी अच्छी लग रही थी "

बेटर की बात सुनकर नायरा को बिलकुल भी अजीव नहीं लगा क्युकी वो समझ गयी थी की बो एक ढीट किस्म का इंसान है 

वो अपनी आंखे बड़ी बड़ी करते हुए बोली "अच्छा सच में , मुझे तो पता ही नहीं था , जाओ अपना जा कर काम करो "

बेटर ने एक सड़ी सी स्माइल पास की और अपने हाथ पर ट्रे घूमता हुआ चला गया |

अब नायरा ने अपना सर नीचे किया और मुंडी हिलाते हुए कहने लगी "देखो तो कितना बेशर्म इंसान है कुछ भी बोले जा रहा है "

"और हाँ जानव तुम मुझे घूरना बंद करोगे या नहीं " नायरा ने इसबार गुस्से कहा 

कार्तिक ने आज ड्रिंक क्या की आज उसके अंदर का शैतान जग चुका था , वो बेहत ही बेशर्म इंसानो की तरह बर्ताब करने लगा था 

कार्तिक मुस्कराते हुए बोला "आज घूरने दो कल से बिलकुल भी नहीं "

नायरा ने अपने ड्रेस के हिस्से को ऊपर खींचते हुए अपनी छाती को कवर करने की कोशिस करते हुए कहा "यार तुम ऐसे देखोगे तो मुझे इम्ब्रॉसिंग फील होगा , देखो अपने पीछे बाले को वो भी मुझे ही देख रहा है "

दरअसल बात ये थी , नायरा की ड्रेस का गला कुछ ज्यादा ही डीप था जिसकी बजह से नायरा की छाती कुछ ज्यादा ही खुली खुली लग रही थी , जिसकी बजह वो थोड़ा uncomfirtable फील कर रही थी |


"अच्छा चलो अब नहीं देखूगा , तुम अब सही से बैठ जाओ " कार्तिक ने आंख मारते हुए कहा 

नायरा ने धीरे से बुदबुदाते हुए कहने लगी "आज मेने गलती करदी तुम्हे पिलाके "

बास्तव में आज के कार्तिक के बर्ताव से नायरा दुखी थी , उसे लगा था की कार्तिक को पिला के वो उसके मजे लेगी लेकिन यहाँ से उल्टा था , कार्तिक ने उसे ही परेशान कर के रखा था , हालाँकि वो ये सब जानबूझ कर नहीं कर रहा था वो तो ये सब नशे में होने के कारण कर रहा था |


अब बेटर आर्डर ले कर आ चुका था , उसने खाना परोसते हुए कहा "मेम आप अभी भी गुस्सा है क्या , अगर आपको बुरा लगा है तो सॉरी "

नायरा ने कहा "its ओके , तुम अपना काम करो "


नायरा को काफी भूख लगी थी , इसलिए कार्तिक को इशारा करते हुए जल्दी खाने को कहा , और दोनों बिना बोले ही खाना खाने लगे |


"नहीं बेबी आज वहां नहीं , आज चलो उस कॉर्नर बाली टेबल पर बैठते है , इधर तो कई बार हो चुका है " तभी गेट से एंटर होते हुए एक कपल की आवाज आयी 


कार्तिक उधर देखता और कुछ सोच पाता उससे पहले ही , आर्यन और उसकी गर्लफ्रेंड कनक दोनों जस्ट उसकी बगल बाली ही टेबल पर आ कर बिराजमान हो गए|

उन्हें देख कर कार्तिक शरमाते हुए खुद को छुपाने की कोशिश करने लगा , 

तभी कनक ने उसे देखा और कहा "आर्यन देखो मुझे लग रहा है ये तो तुम्हारा दोस्त कार्तिक लग रहा है " 

"अरे वाह फट्टू , जरा अपने मुँह से हाथ तो हटाओ  "

एक बार के लिए कार्तिक ने उसकी बात को इग्नोर ही कर दिया और बैठा रहा , आर्यन ने फिर से कहा हेलो ब्रो मैं तुम्हे ही कह रहा हूँ |


अब कार्तिक समझ चुका था की उसे पहिचान लिया गया है , उसने हाथ हटाया और देखते हुए बनाबटी शक्ल बनाते हुए बोला "अरे आर्यन तू यहाँ "

आर्यन ने कहा "मैं तो यहां अक्सर आता हूँ , तू बता आज तू कैसे यहां , और तू तो कह रहा था की आज तेरी तबियत ख़राब है घर से बाहर भी नहीं निकलेगा "

आर्यन ने कार्तिक जानबूझ कर उसकी पोल खोल दी , कयूकि वो जान रहा था की उसके साथ भी लड़की है , तो थोड़े से मजे लिए जाये |

नीबू पानी पीने के फायदे के बारे में जानने के लिए क्लिक करे >>

"अरे क्या बात कर रहा है , मैं बीमार , तुझे कोई गलतफहमी हुई होगी , मैं तो ठीक है " कार्तिक ने हड़बड़ाते हुए कहा 

"चल झूठ मत बोल , लड़की साथ में है तो इसका मतलब ये नहीं की तू मुझे ...."

उन दोनों का कन्वर्सेशन सुन कर नायरा समझ चुकी थी की ये वही आर्यन है जिसके बारे में  कार्तिक बता रहा था ,लेकिन आर्यन उसे बिलकुल भी पसंद नहीं आया , वो लगातार खाना खाती रही , जैसे मानों उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता की कोई उसकी भी बात कर रहा है |


ये देख के कनक भी सोचने लगी , कैसी लड़की है इसे कोई फर्क ही नहीं पड़ा उसके फ्रेंड के जानने वाले मिले है तो कम से कम हाय हेलो तो करते ही है , ये सोचते सोचते कनक अजीव सी शक्ले बनाने लगी थी |


"और हाँ ये बता अंकल जी पता है की तू किसी के साथ डेट पर आया है " खाती हुयी नायरा की और इशारा करके आर्यन बोला |

कार्तिक ने एक बार नायरा की और देखा और कहा "देख तू न अब ज्यादा मत बोल , अपना खाना मगा और खाना खा "

"अच्छा इससे मिल ये है नायरा मेरी ऑफिस में है मेरे साथ " कार्तिक ने आर्यन को चुप कराते हुए कहा 

आर्यन ने नायरा की और देखा और हाय बोलते हुए कहा "हाय मैं आर्यन और ये कनक मेरी दोस्त है "

नायरा ने मुँह में निवाला लेते हुए कहा "हाय " और अपना खाना ख़त्म करने लगी |

अब कार्तिक और आर्यन दोनों कनक की और देखने लगे |

और भी हिंदी कहानिया पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे >>

Insta par follow kare - thestorywriter123


Reactions

Post a Comment

0 Comments