google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Hindi kahani Arrange Marrige Part - 19 | अरेंज मैरिज - 19 | Hindi kahaniya new | Majedar Kahaniya | मजेदार कहानिया | School love story

Hindi kahani Arrange Marrige Part - 19 | अरेंज मैरिज - 19 | Hindi kahaniya new | Majedar Kahaniya | मजेदार कहानिया | School love story

 

 Hindi kahani Arrange Marrige Part - 19 | अरेंज मैरिज - 19 | Hindi kahaniya new | Majedar Kahaniya | मजेदार कहानिया | School love story


इस मजेदार कहानी में अपने अब तक पढ़ा उससे आगे -

इस लव स्टोरी/Love Story का पिछले भाग पढ़ने के लिए क्लिक करे >>

जब कार्तिक ने अपने सवालों के जवाव के बदले डायरेक्ट goodnight का मेसेज देखा तो उसका मूड ख़राब हो गया , और उसने भी मेसेज न करने का इरादा बनाया , और फिर उसने नायरा को कॉल लगाया |

नायरा ने भी उसका कॉल रिसीव नहीं किया , उसे लगा शायद नायरा नशे में थी तो जा कर सो गयी होगी |

रोमांटिक और लव शायरी पढ़ने के लिए क्लिक करे >>>

नीलू ने रात भर में कार्तिक के प्रोफाइल का कई बार विजिट किया और हर बार उसके पिक्स और उनपर पड़े कमैंट्स को रीड करती रही , वो जल्दी से ही कार्तिक के पसंद और नपसंद के बारे में जान लेना चाहती थी , इसलिए वो कार्तिक के पोस्ट और कमैंट्स पढ़ रही थी , ऐसा करते करते उसने सारी रात निकल दी थी , उसने रात को अच्छे से नींद नहीं ली थी , इसलिए उसके आँखों के नीचे काले घेरे हो गए थे , उसकी शक्ल देख कर साफ़ साफ़ पता चल रहा था की वो आज सोई नहीं थी |


सुबह अपने किये हुए प्रॉमिस के चलते कार्तिकं ने उठकर सबसे पहले नायरा को कॉल किया , लगातार दो बार कॉल करने पर नायरा ने कॉल रिसीव किया |

हेलो , गुड मॉर्निंग 

नायरा ने थोड़ा रुक कर कहा "गुड मॉर्निगं , क्यों परेशां कर रहे हो सुबह सुबह "

कार्तिक ने कहा "मैं क्यों करेशन करुगा , मैं तो अपना प्रॉमिस पूरा कर रहा हूँ "

"ओके ठीक है , चलो मैं अब फ्रेश होने जा रही हूँ  , आके बात करती हूँ "

नायरा ने कॉल काट दी |

यह भी देखे : बजन कम करने के आसान और घरेलु उपाय  >>>

कार्तिक ऑफिस जाने के लिए नास्ता कर रहा था , तभी उसे अपने फ़ोन से नोटिफिकेशन आने की अबाज सुनाई दी , वो फ़ोन में देखना चाह रहा था लेकिन उसे लगा की उसके जस्ट बगल में रिया बैठी हुई है जरूर कोई बखेड़ा खड़ा कर देगी , इसलिए उसने अपना हाथ फ़ोन पर ले जा कर बापस हटा लिया | कार्तिक आज चुपचाप बैठा नास्ता कर रहा था , इसलिए उसकी दादी से रहा नहीं गया , और उन्होंने पूछ ही दिया , कार्तिक बेटा क्या कोई बात है , आज कल तू बिलकुल ही गुमसुम सा रहता है ??

कार्तिक ने एक और बाईट लेते हुए न में सर हिलाते हुए इशारा किया , और अपनी चेयर से उठ के अपना बैग उठाते हुए बहार चला गया |

सब लोग उसे चुपचाप जाते हुए देखते रहे , उसके जाने के बाद उसकी दादी ने फिर से बात की , और सब से कहा "कुछ तो बात है , कार्तिक कुछ परेशान लग रहा है "

रिया ने जवाव दिया "दादी माँ ऐसी कोई बात नहीं है , शादी होने वाली है न तो थोड़ा सा टेंशन में है , और कोई बात नहीं है , तुम परेशान न हो , सब संभाल लेगा वो "

अब सब अपना अपना नास्ता करने में व्यस्त हो गए ||


कार्तिक अपनी बाइक के पास जा कर अपना फ़ोन चेक करने लगा , उसे एक और नयी फ्रेंडरिक्वेस्ट आयी हुई थी , इसबार ये वही नाम था जिसका उसे इंतजार था ..... नीलू ||

उसने जल्दबाज़ी न करते हुए अपना फ़ोन लॉक किया और बाइक स्टार्ट करके चला गया , रस्ते भर उसके दिमाग में , नायरा , प्रिया और नीलू को लेकर ही उथल पुथल चलती रही | जिंदगी में पहली बार उसके आस पास दो तीन लड़किया थी , इससे पहले वो बहुत ही शर्मीला और सीधे स्वभाव होने की बजह से लड़कियों को ज्यादा फेस नहीं कर पाता था |

जानिए ब्लैक फंगस होने के लक्षण >>>     

मजेदार कहानिया पढने के लिए यहां जाये >>>    

कार्तिक अब अपने ऑफिस पहुंच चुका था , उसने देखा की सब आज तो उससे पहले ही आ चुके है और अपने अपने काम पर लगे हुए थे , कार्तिक ने भी अपना बैग अपने डेस्क पर रखा और बैठ गया , अपना सिस्टम ओपन करने लगा |

सिस्टम ओपन होते टाइम उसने नायरा की शीट की और देखा तो वो अपनी शीट पर नहीं थी , वो सुमित और उसके बॉस के साथ सामने बैठी मुस्करा कर बाते कर रही थी , शायद कोई मीटिंग के बहाने वो लोग नायरा के साथ टाइम पास कर रहे थे | कार्तिक न चाहते हुए भी अब ये सब इग्नोर करना चाहता था | उसने अपना फ़ोन निकला और फिर से अपना फेसबुक ओपन किया और नीलू की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया | 


थोड़ी देर बाद नायरा ने पास आ कर कार्तिक को विश करने के बजाय बोस के केबिन में जाने के लिए उसे कहा |

पहले तो कार्तिकं ने उसे थोड़ी देर उसे घुरा और फिर उठ कर जाने लगा |

केबिन में अंदर जा कर कार्तिक ने बॉस को मॉर्निंग विश किया और बुलाने का प्रोयोजन पूछा ??

बॉस ने अपना चस्मा उतारते हुए कहा "तुम्हे ये दिख रहा है "

कार्तिक ने कुछ सोचा और फिर कहा "हाँ सर , ये आपका नजर का चस्मा है "

बॉस ने फिर से कहा "हम्म , सही समझे , और इसकी जरूरत कब पड़ती है ??"

कार्तिक ने जवाव दिया "जब आंखे कमजोर होने लगे "

बॉस ने कहा "गुड , और आंखे कमजोर कैसे होती है "

कार्तिक ने कहा "जब आँखों पर ज्यादा जोर पड़े , या अधिक काम करने पर "

बॉस "बेटा तुम बिलकुल सही जा रहे हो ??"

अब कार्तिक सोचने लगा जरूर आज तो बड़ी ही क्लास लगने वाली है , इस सुमित और नायरा का कोई नया ड्रामा है ये सब , बेटा आज नहीं बचने का तू ||

"सर मैं कुछ समझा नहीं " कार्तिक ने पूछा |

"अगर इतने समझदार हो जाओगे तो बॉस नहीं बन जाओगे " बॉस ने कहा |

कार्तिक ने थोड़ी देर चुप रहने के बाद कहा "सर कोई गलती हुई है क्या मुझसे "

बॉस ने कहा "दो दिन से छुट्टी पर हो, और ऊपर से आज लेट भी , मुझे लग रहा है तुम्हे रेस्ट देदेना चाहिए  "

कार्तिक ने कहा "सॉरी सर , आज हो गया हूँ , आगे से नहीं होगा ऐसा "

बॉस ने अपना फ़ोन उठाते हुए कार्तिक को को गेट लॉस्ट बोल दिया , कार्तिक की इतनी insult  उसके बॉस के द्वारा पहली बार की गयी थी , इसलिए कार्तिक अपसेट हो गया था , उसके चेहरे से साफ साफ  उसकी हालत देखी जा सकती थी , अब बो काफी परेशान था , उसे गुस्सा भी बहुत आ रहा था , उसका दिमाग काम नहीं कर रहा था , उसने अपनी शीट पर जाने की बजाय कैंटीन में जाना सही समझा , वो ऊपर जा कर एक कोने वाली टेबल पर बैठ गया और एक कॉफ़ी आर्डर करने लगा |


काफी देर हो जाने पर नायरा कार्तिक को खोजने लगी , उसने देखा की केबिन में तो कोई है ही नहीं , उसने सोचा फिर कार्तिक कहा गया होगा , कही बॉस ने कार्तिक को कुछ ज्यादा ही तो नहीं सुना दिया ??

बो उसे ढूंढती हुए कैंटीन में जा पहुंची , उसने देखा कार्तिक टेंशन में बैठा हुआ है , और अपने फ़ोन में देख रहा है , नायरा पीछे से पहुंची तो उसने देखा , कार्तिक अपने फ़ोन  में नौकरी.कॉम ओपन किये हुए अलग अलग कम्पनीज में वैकेंसी देख रहा है |


"सच में ये तो नौकरी ढूंढ रहा है , इसका मतलब जरूर कुछ तो गड़बड़ है " नायरा सोचने लगी ,

अब ऐसे में परेशान कार्तिक को नायरा और परेशान नहीं देखना चाह रही थी , इसलिए नायरा उलटे पैर बापस चली आयी , और अपनी शीट पर बैठ कर कुछ सोचने लगी ||


करीब पंद्रह मिंटो बाद कार्तिक अपने काम पर बापस आया और अपने सिस्टम पर काम करने लगा , उसने एक बार भी नायरा या फिर किसी और कलीग की और देखना भी सही नहीं समझा , वो आज बहुत हर्ट था , एक तरफ सुमित और नायरा से उसका बॉस अच्छे से हस कर बाते कर रहा था , और दूसरी ओर कार्तिक को उसने तमाचा मारने जैसा व्यबहार किया था ||


लंच टाइम तक कार्तिक अपने काम में बिजी रहा , उसने अपना फ़ोन तक एक बार भी टच नहीं किया और लगातार काम में लगा रहा , ये उसका डेडिकेशन तो नहीं था फ़्रस्टेशन जरूर था |


"कार्तिक लंच करलो लंच टाइम हो गया है " नायरा ने बड़े ही मीठे स्वर में कहा 

कार्तिक ने इग्नोर किया और अपने काम में लगातार लगा रहा 

नायरा उसकी ओर देखती रही और फिर थोड़ी देर बाद कहा "कार्तिक यार मैं कुछ कह रही हूँ तुम लगातार सुबह से मुझे इग्नोर कर रहे हो , जबकि मैंने तो तुम्हे कुछ नहीं किया , अगर कल रात बाली बात को लेकर ये सब कर रहे हो तो वो भी बता ही दो "

नायरा की बात अभी ख़त्म भी नहीं हो पायी थी , कार्तिक का फ़ोन बजने लगा था , उसने कॉल रेसिव किया और वहां से चला गया ||

यह भी देखे : बजन कम करने के आसान और घरेलु उपाय  >>>

जानिए ब्लैक फंगस होने के लक्षण >>>

मजेदार कहानिया पढने के लिए यहां जाये >>>

रोमांटिक शायरी - हिंदी शायरी के लिए यहाँ क्लिक करे >>>


Reactions

Post a Comment

0 Comments