हिंदी कहानी-अर्रेंज मर्रिज / Hindi kahani - Arrage Marriege Part 2
![]() |
Hindi kahani - kahani in hindi |
Read - Part 1 Click Here
Hindi Kahani Yahan se padhe | Majedar kahaniya
रेशमा के चले होने के बाद , राजेश फिर से रोमांटिक मूड में आते हुए गेट बंद करके दुवारा से शीला को अपनी बाहो में उठा के बिस्तर पर लिटाने लगता है ,
"ओह गोड़ , तुम तो बहुत भारी हो गयी हो , पहले तो मैं तुम्हे फूल की तरह उठा लिया करता था "
शीला ने हलकी से चपत राजेश के गाल पर मारते हुए कहा "मैं मोटी नहीं हुई हूँ , तुम्हारी जवानी ठंडी पड़ गयी है "
राजेश अभी शीला के ऊपर लगभग झुका हुआ था और शीला अपनी बहे उसके गले में डाले हुए बिस्तर पर थी
राजेश ने अपने होठ शीला के होठो पर रखे हुए कहा "डार्लिंग जवानी तो अभी भी उफान पर है "
शीला जोर हसने लगी और बोली "किधर है दिखती तो नहीं है "
राजेश ने थोड़ा उत्तेजित होते हुए कहा "मेरे जोश को चैलेंज मत करो "
शीला फिर से मुस्करायी और बोली "जोश होगा तब न चैलेंज करोगे "
राजेश अब शीला के पास लेट गया और अपनी बाहो में भर लिया , और शीला को अपने ऊपर कर लिया , शीला ने राजेश को चुंबन देते हुए कहा "अभी तो मोती कह रहे थे , अब बजन से दब नहीं जाओगे "
राजेश ने भी जवाव में चुंबन किया और कहा "आज तो हम दब के जान देने को भी तैयार हूँ "
अब दोनों मुस्कराने लगे और दोनों काम क्रीड़ा में व्यस्त हो गए |
सुबह सब लोग अपने अपने काम में लगे हुए थे , कोई नहा रहा था तो कोई नास्ता तैयार कर रहा था , कोई कपडे पहन के नास्ते का इंतजार कर रहा था |
कार्तिक तैयार था , नास्ते का इंतजार कर रहा था , उसे ऑफिस जाना था |
रिया यार जल्दी कर मुझे लेट हो रहा है ऑफिस के लिए "कार्तिक ने अपनी छोटी बहन से कहा "
रिया ने किचन से तेज आवाज में कहा "पता है यार , मुझे भी कॉलेज जाना है "
तक अपने शर्ट के बटन लगते हुए मिस्टर राजेश नरवाल जी भी आ जाते है , पीछे से नास्ते का सामान लिए शीला और रिया भी जल्दी जल्दी करती हुयी आ जाती है ,
राजेश ने बैठते हुए अपनी माँ को आवाज लगाई "माँ जल्दी आ जाओ , हमे लेट हो रहा है "
रेशमा जी भी अपने कमरे से बाहर आते हुए कहा "हाँ भाई आ रही हूँ "
अब सब लोग नास्ते के लिए डाइनिंग टेबल पर बैठ चुके थे , शीला ने सबको नास्ता सर्व किया ,
सब लोग अपना अपना नास्ता करने लगे थे , तभी राजेश ने मुस्कराते हुए शीला के कुहनी से मारते हुए कहा रात तो खूब ... है न ... हाँ न,,,,
शीला ने इधर उधर देखते हुए धीरे से कहा "क्या कहे जा रहे हो , बच्चे बैठे है "
राजेश ने कहा "तो क्या हुआ "
सब लोग उन्ही की और देखने लगे |
AAp Padh rhe hai kahani hindi me
मजेदार कहानिया पढने के लिए यहां जाये >>>
मजेदार कहानिया पढने के लिए यहां जाये >>>
रिया ने मुँह बनाते हुए कहा "क्या मम्मा , क्या रात तो , कुछ तो प्राइवेट रखा करो , सब के सामने , कुछ भी "
"क्या राजेश , शर्म , हया नाम की भी कोई चीज होती है " रेशमा ने डाँटते हुए कहा
"अरे माँ , वो कुछ नहीं , हम तो उसकी बात कर रहे थे " राजेश ने बात को घूमने की कोशिश की
रेशमा ने फिर कहा "अरे हाँ , एक हमारा भी जमाना हुआ करता था , सालो साल तक सामने बात नहीं कर पाते थे "
कार्तिक ने परेशान होते हुए कहा "ओह्ह दादी माँ अब तुम शुरू मत हो जाओ प्लीज "
रिया ने कहा "हाँ भाई चल , प्लीज मुझे ड्राप करदे मेरे कॉलेज तक "
कार्तिक ने रिया को घूरा और कहा "तुझे और मैं ड्राप करदु , सोच कैसे लिया तूने "
"भाई मुझे लेट हो रहा है , क्लास निकल जाएगी " रिया ने गिड़गिड़ाया
कार्तिक ने कहा "लेट तो मुझे भी हो रहा है "
रिया ने राजेश की और देखते हुए कहा " पापा बोलो न भाई से ड्राप कर देगा मुझे "
राजेश ने कहा "just chil , मैं ड्राप कर दूंगा तुम्हे , जाने दो उसे "
रिया ने लगभग पैर पटकते हुए कहा "ओह्ह नो पापा मुझे नहीं बैठना आपकी उस खतरा बाइक पर , भाई प्लीज "
रिया की बात सुन कर सब हसने लगे , राजेश ने इधर उधर देखते हुए कहा "अरे क्या कमी है मेरी बाइक में "
शीला ने कहा "बेटा कार्तिक , छोटी बहन है , जिद नहीं करते छोड़ दो उसे "
कार्तिक ने रिया की और देखा और कहा "चल आज तुझे मैं ड्राप ही कर देता हूँ "
रिया ने माँ की और देखा और कहा "माँ इससे बोल दो ये मुझे गिराए न "
शीला ने कहा "ओह्ह तुम भी न , नहीं गिरायेगा , मजाक में बोल रहा है "
कार्तिक ने कहा "आज मजाक में नहीं सच में इसे गिराऊंगा "
बाय मोम कहता हुआ कार्तिक अपनी बाइक निकलने चला गया ,
रिया ने भी बाय मोम , बाय डैड , और दादी माँ को किश करके घर के गेट पर बाइक आने का इंतजार करने लगी
रेशमा ने राजेश से कहा "बेटा तू भी अपना काम जल्दी से निपटा के , शॉपिंग बगैरा करना शुरू करदो"
राजेश ने कहा "हाँ माँ , आज ही हम प्लानिंग शुरू कर देते है "
कार्तिक ने बाइक स्टार्ट की और रिया को बिठा के बाइक दौड़ना शुरू कर दिया .....
रिया को डर था कही भाई बाइक से उसे गिरा न दे , इसलिए उसने भाई को कस के पकड़ लिया , और कहने लगी भाई बहुत तेज बाइक चलता है तू , थोड़ा धीरे चला , मुझे डर लग रहा है |
कार्तिक ने कहा "धीरे चलाऊगा तो ऑफिस के लिए लेट हो जाउगा , ऐसा कर मुँह के साथ साथ आंखे भी बंद करले , और चुप चाप बैठी रह "
थोड़ी ही देर में रिया का कॉलेज आ गया , कार्तिक ने कहा , जल्दी कर तेरा कॉलेज आ गया
रिया ने थैंक यू बोला और उतर कर जाने लगी , कॉलेज के गेट के पास ही अयन खड़ा रिया का इंतजार कर रहा था ,
उसने रिया को आते देख जल्दी उसके पास जा कर उसे हग कर लिया और कहा "आज लेट क्यों "
रिया ने उसे धक्का देते हुए कहा "पीछे भाई खड़ा है इडियट, मरवाएगा क्या "
अयन ने रिया से अलग होने में एक सेकंड का टाइम भी नहीं लगाया और बिना पीछे देखे कॉलेज के गेट के अंदर चला गया ,
रिया ने डरते हुए पीछे मुड़ के देखा तो , कार्तिक उसे ही घूर रहा था ,
"ओह्ह GOD , अब करू इसने तो देख लिया " रिया भी कॉलेज के गेट के आदर जा चुकी थी ,
कार्तिक ने अपनी वाच की और देखा और फिर बाइक घुमा के अपनी ऑफिस की और चला गया .....
Hindi kahani bhag 1 pdhne ke liye click kare
मजेदार कहानिया पढने के लिए यहां जाये >>>
मजेदार कहानिया पढने के लिए यहां जाये >>>
0 Comments