google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 कुसुम - एक अनसुलझी पहेली | Hindi kahani kusum ek ansuljhi paheli

कुसुम - एक अनसुलझी पहेली | Hindi kahani kusum ek ansuljhi paheli

  कुसुम - एक अनसुलझी पहेली | Hindi kahani kusum ek ansuljhi paheli 


कुसुम आज सब कुछ अपने घर पर बता देना चाहती थी , अब उससे ये राज और नहीं छुपाया जा रहा था | कुसुम जब इसके बारे में सोचती थी तो अंदर से कांप जाती थी , अब कैसे और क्या होगा , 

घर पर जब पता चलेगा तो सब क्या सोचेंगे , कही मेरा और भोलू का चक्कर सही तो नहीं समझलेंगे लोग , 

क्या समझेंगे ये तो अलग बात है , फिर न जाने क्या करेंगे इस नन्ही जान का ?

क्या आने देंगे इसे इस दुनिया में या फिर पहली साँस लेने से पहले ही उसका गला घौट देंगे ||


रोहित की परेशानी आज और भी बढ़ गयी थी , उसके गले में दो दो मुसीबतो के फंदे पड़ चुके थे , शीतल भी आज उसे लगातार कॉल करके उसे शादी के लिए फाॅर्स कर रही थी , शीतल उसे बता चुकी थी की वो रोहित के बच्चे की माँ बनाने बाली है आज पूरे ३ महीने हो चुके है , रोहित अगर तुम नहीं आओगे तो फिर मुझे मजबूरन कोर्ट जाना पड़ेगा |

जब रोहित का कोई रेस्पॉन्स न मिला तो शीतल ने उसके घर आने का फैसला किया , आज finaly शीतल रोहित के घर के लिए रबाना हो गयी |


रोहित के पिता जी की तबियत में अब थोड़ा सा सुधार हो रहा था , डॉक्टर्स ने उन्हें अब जनरल बार्ड में शिफ्ट करने को कह दिया था , लेकिन रोहित की परेशानी काम होने के जगह बढ़ने वाली थी , उसने शीतल के आने की खबर अपनी सिस्टर को बताया 

रोहित - नीलम यार , वो आ रही है 

नीलम - अब कौन आ रही है ??

रोहित ने कहा , शीतल आ रही है 

नीलम ने अपने सर में हाथ मारते हुए कहा , भाई रोक उसे , पापा की तबियत अभी ठीक नहीं हुयी है , उन्हें फिर से अटैक आ आजायेगा |

रोहित गिड़गिड़ाते हुए बोला , मैं क्या करू अब , मेरा तो ख़ुदकुशी करने का मन कर रहा है |

नीलम ने कहा - वो सब बाद में करना पहले शीतल का कुछ कर , नहीं तो कभी भी यहाँ आ धमकेगी 

रोहित ने कहा - कैसे रोकू उसे , दिमाग ख़राब हो रहा है मेरा 


नीलम ने रोहित को समझाया की उसे अभी अपने घर की स्थिति के बारे में सब कुछ बता दे , वो मान जाएगी 

रोहित ने फिर कहा - नीलम 

नीलम ने कहा - हाँ बोल अब क्या है 

रोहित - एक प्रॉब्लम और है 

नीलम ने लम्बी साँस लेते हुए अपना सर पीटा और कहा - बोल भी अब और कोनसी नहीं मुसीबत खड़ी करदी तूने 


रोहित ने डरते हुए कहा - वो कुसुम .....

नीलम - क्या कुसुम आगे भी बोल कुछ 

रोहित - वो प्रेग्नेंट है 

 नीलम चौकते हुए - क्या कह रहा है भाई तू ?

रोहित नजरे चुराते हुए बोला - हम्म 

नीलम ने कहा - कैसे और कब , तेरा क्या रोल है इसमें ?

रोहित ने कहा - पिछले महीने मैं उससे मिलने गया , वो तो घर पर पता ही है 

नीलम ने रोहित को थप्पड़ मरते हुए कहा - भाई तुझे उससे मिलने के  लिए भेजा था , न की उसे प्रेग्नेंट करने के लिए |

रोहित - क्या करू मैं अब , मेरे सामने तो अब प्रॉब्लम ही प्रॉब्लम  है |


नीलम ने कहा - अब जैसे मरना है मारो , मुझे मत घसीटो इसमें , 

अब नीलम रोहित के पास से चली गयी , कुछ देर सोचने के बाद रोहित ने शीतल को कॉल किया 


रोहित - हेलो 

शीतल - हाय , 

रोहित - कहाँ हो अभी ,

शीतल - रस्ते में हूँ , आ रही हूँ , तुम्हारे घर, पुलिस ले कर आउंगी 

रोहित - अरे क्या , बोले जा रही हो , तुम्हे पता भी है घर पर क्या चल रहा है \

शीतल - जब तुम बताओगे तभी पता चलेगा न 

रोहित - यार पापा की तबियत बहुत ख़राब है , वो हॉस्पिटल में है , इसलिए तुम्हे नहीं बता पाया था 

शीतल - तब तो ठीक है ,सही टाइम पर आ रही हूँ , पापा जी से मुलाकात हो जाएगी , हॉस्पिटल में 

रोहित - यार प्लीज , समझने की कोशिस करो , अभी घर का माहौल ठीक नहीं है 

शीतल - यहां मेरा माहौल ठीक नहीं है , मैं एक से दो होने वाली हूँ |

रोहित ने कहा - देखो , अभी आने से मामला और भी बिगड़ जायेगा , तुम भरोषा रखो , मैं घर पर बात कर रहा हूँ |

शीतल ने कहा - रोहित , मैं सीरियस हूँ 

रोहित - यार यहां पापा सीरियस है , इसलिए तुम मत आओ यहां 

शीतल - यार अब तो मैं आ चुकी हूँ , ऐसा करो मैं यहां होटल में रूकती हूँ , मुझसे मिलने आओ 

रोहित ने फ़िलहाल यही सही समझा , और हाँ बोल दिया 

शीतल ने कहा ठीक है , होटल का एड्रेस तुम्हे टेक्स्ट कर दूंगी , इवनिंग में आ जाना


रोहित ने रहत की साँस ले ही थी की उसके फ़ोन की घंटी फिर से बजी 

इस बार कुसुम थी , रोहित ने फोन को यु ही पकड़े रखा और अपनी आंखे बंद करते हुए लम्बी सांसे ली और फिर कॉल रिसीव किया |

हेलो , कुसुम 

कुसुम - कैसे हो ?

रोहित - ठीक ही हूँ 

कुसुम - आवाज तो कुछ ठीक नहीं लग रही , परेशान लग रहे हो 

रोहित - क्या करे परेशानी से तो अब एक रिस्ता सा बन गया है 

कुसुम - कैसी बाते कर रहे हो 

रोहित - हाँ , तुम बताओ ,

कुसुम ने शरमाते हुए कहा - रोहित अब हम क्या करे ??

रोहित - कुसुम , मैं क्या बताऊ , तुमने अपने घर पर नहीं बताया क्या ?

कुसुम ने कहा - अभी नहीं , अंजली के अलावा और किसी को नहीं पता 

रोहित - यार एक बार भाभी से बात करलो 

कुसुम - हमे तो डर लग रहा है | 

रोहित ने कहा - कुसुम ये वक्त डरने का नहीं है ,बात करलो , नहीं तो देर हो जाएगी

कुसुम - वो सब हमारे बच्चे को ख़तम करने की बात करेंगे 

रोहित - चौकते हुए बोला तो तुम क्या चाहती हो 

कुसुम ने कहा - आप जल्दी से शादी करलो , ताकि कोई दिक्कत न हो 

रोहित ने कहा - देखो कुसुम ,, शादी जैसा फैसला मैं अकेले नहीं ले सकता जब तक की पापा की तबियत ठीक न हो जाये 

कुसुम ने कहा - रोहित , हम अपने प्यार की पहली निशानी को ख़तम नहीं करेंगे , चाहे कुछ हो जाये |

रोहित को गुस्सा आ गया तो रोहित ने जो मर्जी हो करो कहके कॉल कट कर दिया .....


अब रोहित का फोन एक बार फिर से बजा , इस बार मैसेज की घंटी बजी थी , शीतल ने अपने होटल का अड्रेस और रूम नंबर सेंड कर दिया था , साथ ही लिखा था , आज रात को यही रुकना पड़ेगा . अब रोहित अपने सर पर हाथ रख कर बैठा था |


नीलम रोहित के पास आयी और बोली हो गयी बात क्या बोला उसने ?

वो आ गयी है लेकिन मैंने उसे समझाया है , तो होटल में रुकी है और मुझे मिलने बुला रही है ..

नीलम - तो तुमने क्या सोचा है 

रोहित ने कहा - जाना पड़ेगा ..

ठीक है जाओ लेकिन इस बार ध्यान रखना , नीलम ने समझाया 

रोहित ने हां कहते हुए सर हिलाया ...


अब रोहित शीतल से मिलने के लिए निकल चुका था .....


For read more health tips CLICK HERE





Reactions

Post a Comment

0 Comments