Hindi kahani Arrange Marrige Part - 17 | अरेंज मैरिज - 17
![]() |
Hindi kahaniya/image by pinterest |
इस मजेदार कहानी में अपने अब तक पढ़ा उससे आगे -
नायरा केबल अपने खाने पर ध्यान दे रही थी , वो आर्यन और उसकी दोस्त कनक की और बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रही थी क्युकी उसे आर्यन और कनक का बीहेव कार्तिक के प्रति अच्छा नहीं लगा था , वो सोचती थी की अगर किसी के साथ कोई लड़की हो तो उसके दोस्तों को उसके साथ इज्जत से पेश आना चाहिए , जो की आर्यन और कनक ने नहीं किया था इसलिए नायरा उन्हें इग्नोर कर रही थी |
क्युकी अब नायरा अपना खाना खा चुकी थी तो उसने कार्तिक से कहा "कार्तिक अब हमे चलना चाहिए , मुझे पहले से ही काफी लेट हो गया है , तुम मुझे ड्राप कर दोगे या फिर मैं कैब करलू"
कार्तिक नायरा के बर्ताव से नाराज था , एक बार के लिए तो बो बोल देना चाहता था की जाओ जैसे जाना चाहो लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकता था , उसे डर था की नायरा और न बिगड़ जाये , इसलिए उसने अपने दोस्तों की और देखा और टेबल से उठ कर चल दिया और कहा "चलो मैं ड्राप कर देता हूँ "
"ओके बाय" कहते हुए नायरा ने कनक की और मुड़ कर देखा,
कनक ने भी झूठी मुस्कान लाते हुए बाय बोल दिया और फिर सड़ी हुयी शक्ल बनाने लगी ,
बेहद आरामदायक फैंसी अंतरबस्त्र खरीदने के लिए यहाँ जाए >>>>
बहार आते ही कार्तिक नाराज होते हुए बोला "नायरा तुमने अच्छा नहीं किया "
नायरा ने जवाव दिया "मुझे ऐसा ही करना चाहिए था समझे "
कार्तिक ने झल्लाते हुए कहा "मेडम बताना जरा किस ख़ुशी में करना चाहिए ऐसा "
नायरा ने मुँह बनाते हुए कहा "तुमने देखा नहीं उसने तुम्हे मेरे साथ देख कर कैसा बर्ताव किया था "
कार्तिक ने कहा "यार तुम कैसी लड़की हो , यार वो मेरा दोस्त है , हम ऐसे ही ट्रीट करते है एक दूसरे को , ये कोई पहला मौका नहीं है "
"होगा तुम्हारा दोस्त ,मुझे नहीं आया पसंद उसका नेचर " नायरा ने गुस्से से कहा
कार्तिक ने bat ख़त्म करते हुए कहा "चलो बैठो मैं तुम्हे छोड़ देता हूँ "
कार्तिक ने नायरा को उसके हॉस्टल के गेट पर ड्राप किया और बाय बोल के वहां से चला आया |
कार्तिक आज घर जाने के लिए लेट हो गया था , इसलिए उसके पापा को उसकी चिंता हो रही थी , उन्होंने कॉल किया लेकिन बाइक पर होने की बजह से कार्तिक ने कॉल रिसीव नहीं किया |
अब बो और भी परेशान होने लगे थे ,
उन्होंने रिया को आबाज लगाई और उससे भाई का नंबर लगाने को कहा , रिया नीचे आयी और उसने देखा की अभी तो ९ ही बजे है तो उसने अपने पापा को कहा "पापा आप भी न थोड़ा बड़े हो जाओ , अभी पूरे ९ भी नहीं बजे और आप तो इतने परेशां हो रहे हो , बेटा बड़ा हो गया है , शादी भी कर रहे हो , थोड़ा दोस्तों के साथ भी उसे जिंदगी जी लेने दो "
रिया की बात सुनकर राजेश जी थोड़ा सा शांत हुए फिर बोले "लेकिन इतना लेट तक तो बो कभी भी बहार नहीं रुकता था "
रिया ने फिर से कहा "पापा आज रुक गया होगा किसी दोस्त के पास रुको मैं कॉल करती हूँ उसे "
रिया ने उसका नंबर लगाया तो उसने इस बार कॉल रिसीव कर लिया
बात करने के बाद रिया ने घर पर बताया की वो आर्यन के घर पर था , कुछ काम के लिए इसलिए लेट हो गया है , जल्दी ही aa jayega |
जानिए ब्लैक फंगस होने के लक्षण >>>
अब राजेश जी शीला से बार बार कुछ न कुछ बड़बड़ाते रहे , लड़का हाथ से निकल रहा है | और तुम हो की उसपे ध्यान ही नहीं दे रही हो |
तुम्हे पता भी है वो आर्यन कैसा लड़का है |
शीला ने थोड़ा सा मूड ख़राब किया और पूछा "कैसा लड़का है बताना जरा "
राजेश ने शीला को इशारा किया की अबाज नीची करो और बताने लगे "मैंने कई बार अलग अलग लड़कियों के साथ घूमते हुए देखा है और स्मोक भी करता है "
शीला जी थोड़ा गुस्से में थी इसलिए उन्होंने जल्दी से कहा "तो करने दो स्मोक , हमारा कार्तिक नहीं करता ये सब, और करेगा भी तो क्या कर लोगे अब उम्र हो चुकी है उसकी , लड़कियों से attract नहीं होगा तो क्या तुमसे होगा "
शीला का जवाव सुन कर राजेश जी बस शीला की और असहाय नजरो से देखते ही रह गए और धीरे से बोले "जिसे भी देखो कोई समझने को तैयार ही नहीं है "
शीला जी किचन में चली गयी , और राजेश जी अपने माथे पर हाथ फेरते रह गए |
बेहद आरामदायक अंतरबस्त्र खरीदने के लिए यहाँ जाए >>>>
थोड़ी देर में कार्तिक घर में घुसा , बाइक कड़ी करके सीधा ऊपर अपने रूम में जाने लगा , उसे सीधा ऊपर जाते देख कर राजेश जी ने उसे टोका और कहा "अरे साहब आ गए "
कार्तिक पीछे मुदा और कहा " हाँ पापा जी "
राजेश ने फिर से पूछा "कुछ जल्दी नहीं आ गए तुम "
कार्तिक थोड़ा सा झिझकते हुए बोलै "हम्म पापा थोड़ा लेट हो गया मैं आर्यन के कंप्यूटर पर कुछ काम करने लगा था "
राजेश जी ने थोड़ा डाँटते हुए कहा "काम कर रहे थे या फिर कोई और हरकत कर रहे थे , मैं अच्छे से जनता हूँ आर्यन को "
इतने में शीला जी आ जाती है और बोलती है "न जाने क्या ही होगया है आपको तो , जवान लड़का है , क्या क्या बोले जा रहे हो "
राजेश जी ने अजीव सा मुँह बनाते हुए कहा "हाँ जवान हो रहे है इसीलिए तो समझा रहे हूँ उस ार्यान्के चक्कर में न पड़े "
"चल बेटा तू खाना खा ले ये तो बोलते ही रहेंगे " शीला ने कार्तिक को पकड़ के कहा
कार्तिक ने अपना सर हिलाया और कहा "नहीं माँ मुझे भूख नहीं है , मेने उसके घर पर नूडल खा लिए थे "
शीला जे ने कहा "ठीक है तू अपने रूम में जा मैं दूध ले कर आती हूँ "
रिया कार्तिक के साथ में कड़ी थी इसलिए उसे कार्तिक के मुँह से स्मेल आ रही थी , उसने मुँह बनाते हुए कहा "भाई जल्दी से चलियो अपने रूम में कुछ जरुरी बात करनी है तेरे से "
कार्तिक उसके चेहरे के एक्सप्रेशन देख कर डर सा गया उसे लगा शायद इसे पता चल गया है कुछ , इसलिए बोल रही है ,
कार्तिक ने बहाना लगते हुए कहा "मुझे अभी बहुत नींद आरही है कल बात करते है "
"नहीं नहीं भाई , नींद मैं अभी तुम्हारी भगा दूंगी " रिया ने कहा
बेहद आरामदायक अंतरबस्त्र खरीदने के लिए यहाँ जाए >>>>
अब दोनों कार्तिक के रूम में आ गए , आते ही रिया ने कहा , अच्छा तो कितनी पी है आज ?
कार्तिक ने कहा "पागल है क्या , क्या पी है ?"
रिया ने कहा "मुझे सब पता है तुमने बियर पी है और तुम बार भी गये हो , सच सच बता दो नहीं तो पापा को बुलाती हूँ "
कार्तिक दबी हुई अबाज में बोला "यार तो डरा क्यों रही है ,हाँ थोड़ी सी पी ली है , वो दोस्त लोग नहीं मने न इसलिए "
"हम्म मैं तभी समझ गयी थी , मम्मी को बुलाती हूँ " रिया ने कहा
"रुक रुक क्या करने जा रही है , मरवायेगी क्या " कार्तिक ने कहा
रिया बोली "चुन चुन के बदला लुंगी आज , उस दिन कितना डाटा था मुझे और बात भी करने से मना कर दिया था न "
कार्तिक बोला "ठीक है बुला ले मम्मी को , मैं भी बता दूंगा तेरा उस लड़के बाली बात "
रिया ने कहा "ठीक है बता ही दो , मैं भी यही चाहती हूँ , मम्मी को भी पता चल ही जाये "
फिर कार्तिक बोला "बोल मेरी बहन क्या चाहती है जल्दी बोल "
रिया पहले तो बहुत हसी और फिर बोली "प्रॉमिस करो "
कार्तिक ने कहा "पक्का प्रॉमिस "
रिया ने पूछा "सच बताना , वो लड़की कौन थी ??"
कार्तिक के चेहरे देखने लायक थे उसने कहा "तुझे कैसे पता "
रिया ने कहा "मुझे पता है , और सब पता है , तूने उसे किश भी करने की कोशिश की थी "
कार्तिक के तो मनो होश ही उड़ गए , उसका चेहरा फक्क सफ़ेद पड़ चुका था , वो चक्कर का बहाने करके बेड पर बैठ गया ||
रिया ने फिर कहा "भाई क्या हुआ सब ठीक तो है न ??"
कार्तिक ने कुछ नहीं कहा और आंख बंद करके बैठा रहा
जानिए ब्लैक फंगस होने के लक्षण >>>
मजेदार कहानिया पढने के लिए यहां जाये >>>
बेहद आरामदायक फैंसी अंतरबस्त्र खरीदने के लिए यहाँ जाए >>>>
जानिए ब्लैक फंगस होने के लक्षण >>>
मजेदार कहानिया पढने के लिए यहां जाये >>>
रोमांटिक शायरी - हिंदी शायरी के लिए यहाँ क्लिक करे >>>
0 Comments