मजेदार कहानिया | हिंदी कहानिया | हिंदी कहानी कुसुम एक अनसुलझी पहेली -भाग - 29 | Hindi kahaniya | Majedar Kahaniya
Hindi kahani Kusum ek ansuljhi paheli - part 29
हिंदी कहानी कुसुम --
रोहित परेशान घर के बाहर काउच पर बैठा ही था की उसके फ़ोन की घंटी बजी , स्क्रीन पर शीतल का नाम शो हो रहा था , पहले से ही परेशान रोहित उसका कॉल रिसीव करके अपने लिए और भी परेशानी नहीं बढ़ाना चाह रहा था , लेकिन मजबूरन उसका कॉल रिसीव करना पड़ा |
"हेलो " रोहित ने कहा
शीतल ने उधर बड़ी ही पैनी और तेज अबाज में कहा "कॉल रिसीव करने में इतना देर तो कभी नहीं लगाया करते थे "
रोहित ने कहा "काम की बात करो मैं परेशानी में हूँ "
"परेशानी तो अब और भी बढ़ने बाली है " शीतल ने बच्चों की तरह बनते हुए कहा
रोहित ने थोड़ा सा अबाज तेज करते हुए कहा "देखो मेरा दिमाग और भी ख़राब है , जो कहना चाहती हो जल्दी से बको "
जल्दी से बको शब्द सुन कर शीतल को गुस्सा आ जाता है , उसने चीखते हुए कहा "सुनना चाहते हो तो सुनो , मेने अपने लॉयर के थ्रो तुम पर धोखाधड़ी और रेप का केस फाइल किया है पुलिस जल्दी ही तुम्हारे स्वागत के लिए आती ही होगी "
"रेप , मैंने कब तुम्हारा रेप किया ?? ऐसा तुम कैसे बोल सकती हो " रोहित ने झुंझलाते हुए पूछा
शीतल ने हस्ते हुए कहा "रेप , रहने ही दो तुम तो , अब जब पुलिस तुम्हारे डंडे मारके पूछेगी तो याद आएगा कब और क्या किया है तुमने "
रोहित ने शीतल को धमकाते हुए कहा "देखो अगर तुमने ऐसी कोई भी गलती की तो मैं तुम्हे कही का नहीं छोड़ूगा , तुम्हारी सारी तस्वीरें और विडिओ जो मेरे पास है सब इंटरनेट पर अपलोड कर दूंगा "
"विडिओ , कोनसी विडिओ " अब शीतल ने धीरे से पूछा
रोहित ने अब अपने चेहरे पर हसी लाते हुए कहा "तुम क्या समझती हो तुम्हारी करतूत को मेने कमरे में कैद नहीं करता था , तुम्हारी सारी विडिओ तुम्हारे मेरे साथ सेक्स से लेकर तुम्हारे नहाने तक के mms है मेरे पास , कहो तो एकाद डेमो के लिए भेजू "
शीतल ने कहा "देखो रोहित तुम मेरे करियर के साथ ऐसे छेड़ छाड़ नहीं कर सकते तुमने ये सब करने की कोशिश भी क्यों की तुमने मेरी निजता को ठेस पहुंचाया है "
शीतल बोलती रही और रोहित हस्ता रहा और उसे धमकाता रहा ..
तुमने अच्छा नहीं किया रोहित , माना की हम रिलेशन में थे , तुमने मुझे शादी के सपने दिखा के वो सब कुछ किया जो एक पति अपनी पत्नी से करता है , और ऊपर से तुमने मेरा mms बनाया
मैं तुम्हे कभी माफ़ नहीं करुँगी ,, और शीतल ने कॉल कट करदी ||
You are Reading - Hindi Kahaniya New
रोहित मन ही मन शीतल को सॉरी बोलते हुए सोचने लगता है
शीतल मेरे पास तुमसे पीछा छुड़ाने का एक मात्रा हथियार है , अब इसका इस्तेमाल न करुगा तो तुम मेरे और मेरे पापा के पोलिटिकल कैरियर बर्बाद कर दोगी इसलिए मैं ये सब कर रहा हूँ
तुम मेरे घर में कोई भी अपनाएगा नहीं , और मैं भी नहीं |
रोहित ये सब बाते बाहर बैठ कर सोच ही रहा होता है तभी उसे पास में किसी के खड़े होने का अहसास होता है , उसने सर ऊपर करके देखा तो नीलम उसके पास खड़ी थी ,
"हमम well तूने कोई और नयी मुसीबत खड़ी करली होगी हैं न " नीलम ने उसे आ कर पूछा
रोहित ने उसे सर हिलाते हुए न का इशारा किया और शांत बैठा रहा |
फिर थोड़ी देर बाद अपने फ़ोन में देखते हुए रोहित अंदर की और चला जाता है , तभी नीलम के फ़ोन पर कॉल आ जाता है
नीलम - "हाँ रियान , क्यों किया तुमने फ़ोन मना किया था न अभी बात करने को "
रियान "यार मेरा मन नहीं मान रहा था बात किये बिना दो दिन हो गये "
नीलम "क्या , दो दिन , क्यों मार खाना चाहते हो अभी पूरे २४ घंटे भी नहीं हुए मिले हुए , पूरे शरीर का दर्द अभी गया भी नहीं है मेरा , कैसे हब्शियो की तरह करते हो यार तुम "
रियान मुस्कराता है और कहता है " तभी तो याद आरही है डार्लिंग "
नीलम ने फिर से कहा "मैं तुम्हारा इसरा समझ रही हूँ , अब नहीं आने वाली मैं तुम्हारे हाथ , बहुत बेशर्म हो तुम "
रियान ने कहा "अच्छा तुम कोनसी कम हो , तुमने भी तो पूरे इंग्लिश स्टाइल में किया था सब कुछ "
नीलम शरमाते हुए कहती है "वो तो मैंने तुम्हारे लिए किया था की तुम खुस हो जाओ , और बैसे भी ये सब तो मैंने तुम्हारे फाॅर्स करने पर ही किया था न "
रियान ने मस्ती भरी अबाज में कहा "वो सब तो ठीक है न लेकिन तुमने भी तो कैसे मजे लिए थे न "
अब नीलम को एम्ब्रॉसिंग फील हो रहा था इसलिए उसने कन्वर्सेशन को चेंज करना चाहती थी ,
"अच्छा तुम अभी रखो मैं बाद में करती हूँ कॉल " नीलम ने कहा
"सुनो न , मैंने कल के लिए दो मूवी टिकट बुक की है आजाना" रियान ने कहा
"ठीक है मैं बताती हू " कह के कॉल काट देती है
यह भी पढ़े : हिंदी लघु कथाये
भोलू को जेल गए आज लगभग १ महीना हो गया था , आज उसकी मिलायी करने के लिए उसके गैंग मेंबर जा रहे थे , उनमे से एक ने कहा "चलो पहले कुसुम की गली से होते हुए चलते है , भाई को सारी अपडेट जो देनी है "
ये कहते हुए भोलू के दोस्त कुसुम के घर के आगे पीछे चक्कर काटने लगे , लेकिन उन्हें कुसुम दिखाई नहीं दी | फिर वो भोलू से मिलने चले जाते है |
Romantic stories, School love story, Bhoot bali kahani, rochak Hindi kahaniya, kahaniya in hindi, hindi kahaniya , hindi kahani for kids, hindi kah ,
0 Comments