google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Motivational thoughts in Hindi | Motivational quotes in Hindi

Motivational thoughts in Hindi | Motivational quotes in Hindi

 

How to Motivate Your Self 

Motivatinal thoughts in hindi




अपनी लाइफ में अगर आगे जाना है तो खुद को पोसिटिव थिंकिंग के साथ साथ मोटीवेट भी करना होगा तभी जा कर हम अपने लक्ष्य की अग्रसर हो सकते है | अगर आप students हो तो खुद को study पर focus करने के लिए हरएक दिन motivate करना होगा | अगर आप job search कर रहे हो तो आपको हर एक interview देने जाने के लिए अपने आप को मोटीवेट रखना होगा , अगर आप interviews अटेंड कर कर के थक गए है और job नहीं मिल पा रही है , आप लगातार निराश होते जा रहे है तो ऐसा करने की कोई अबस्यकता नहीं है , ऐसे में आपको जरूरत है खुद को मोटीवेट करने की   




21 वी शदी में कोरोना महामारी दुनिया में अपना कहर बरपा रखा है , Covid-19 की बजह से आज दुनिया की अर्थ व्यबस्था से लेकर मेडिकल सेक्टर तक हिला के रखा हुआ है , सैकड़ो कम्पनीज बंद हो रही है , Company बंद होने की बजह से लोग बेरोजगार हो रहे है , महगाई लगातार बढ़ती जा रही है , डीजल पैट्रोल और अन्य पैट्रोलियम पदार्थों का दाम लगातार बढ़ रहे है , बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ती महगाई की दबाब की बजह से युबा लोग अवसाद और डिमोटिवेट हो रहे है | ऐसे में खुद को Motivate और Energetic रहने की आवस्यकता है |

How to Motivate Your Self - खुद को मोटीवेट कैसे करे 


दोस्तों जीवन में हर किसी के साथ एक ऐसा समय भी आता है जब आप डिमोटिवेट हो जाते है , ऐसा होने के पीछे बहुत सारे कारण हो सकते है जैसे आपके साथ कोई अप्रिय घटना के हो जाने पर भी डेमोटीवारे फील करते है , लेकिन डिमोटिवेट होने से हम फोकस्ड नहीं रह पाते और अपने लक्ष्य से भटक जाते है , ऐसे में हमे खुद को मोटीवेट रखने की आवस्यकता होती है , खुद को मोटीवेट करने के लिए निम्न बातो को ध्यान में रख कर इन्हे फॉलो करने से खुद को negativity से बचा सकते है |

Read Successful Person's Biography : खुद को Motivate करने के लिए Successful Person की बॉयग्राफी पढ़े   

अक्सर डिमोटिवेट होने पर मेने देखा है सक्सेसफुल पर्सन की जीवनी के बारे में पढ़ना शुरू करने से हम अंदर से पॉजिटिव और एनर्जेटिक फील करने लगते है , ऐसे में उनके द्वारा किये गए महान कार्य या फिर कोई नया इन्वेंशन जिससे उन्होंने अपना नाम कमाया या फिर जनता की भलाई के बारे में कोई ठोस कदम उठाये थे, और आज वो उन्ही कामो के बदौलत हम सब के बीच बने हुए है , ऐसा पढ़ें या देखने से हम सकारात्मक सोचने लगते है |


Read Motivational Quotes : मोटिवेशनल कोट्स पढ़े 



Watch Motivational Movie : मोटीवेट करने वाली मूवीज देखे

 
Keep distance from Negativity : नकारात्मक विचारो को अपने अंदर न आने दे 


Always Think Big And Positive : हमेशा अच्छा होने को संभावना रखे 


Don't be Alone : खुद को अकेला और फ्री न छोड़े 


Read Anything Else In Free Time : खली वक्त में कुछ न कुछ पढ़ते रहे 


Be Focused on Your Goal : 


Found Exactment in Every Moment :


Dont Lose Trust From Your Self :



10 Motivational Thoughts In Hindi - 

डेमोटिवेशन एक ऐसी बीमारी है इसके चपेट में आ जाने पर नार्मल जिंदगी जी पाना सम्भब नहीं है , ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत पूरे जोश के साथ करते है , लेकिन दिन बढ़ने के साथ साथ उनका मोटिवेशन कम होता चला जाता है और वो अपने टारगेट से पीछे रह जाते है , खुद को तरोताजा और मोटीवेट रखने के लिए Motivational Thoughts पढ़ने चाहिए 



सितम चाहे जितने करले ए जिंदगी 
मैं हार नहीं मानूगा
हो जाये कुर्बान सारी खुशिया तुझ पर 
आज नहीं तो कल मैं सफलता अबस्य पाउगा 








Reactions

Post a Comment

0 Comments