Hindi Kahani New : Arrange Marriage Part - 23 | अर्रेंज मैरिज (भाग - 23)

Hindi kahani New

यह भी पढ़े : कर्मो के परिणाम - सुप्रभात सुविचार >>
यह भी पढ़े : सुप्रभात सुविचार - अनुभव >>>
Love Story In Hindi:
कार्तिक अपने रूम में जा कर लेट गया , और अपनी ही ख्यालो में खो सा गया, कार्तिक अभी एक अजीव सी परिस्थिति की शिकार हो गया था , उसे जिंदगी में कभी लड़कियों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था , और न ही कार्तिक ने अपने साई नेचर होने की बजह से ज्यादा खुद से लड़कियों को डेट या उन्हें फ्लर्ट करने की कोशिश की थी , लेकिन अब जब कार्तिक की शादी फिक्स हो रही थी तो उसके आस पास लड़कियों का हुजूम सा लगने लगा था , इन सब को लेकर कार्तिक थोड़ा सा अपसेट सा रहने लगा था |कार्तिक ओवर थिंकिंग करते करते न जाने कब सो गया पता ही नहीं चला |
नीलू का मन कार्तिक से और भी बाते करने का था , सो वो उसके तरफ से मेसेज आने का इंतजार करती रही , रात के ११ बज चुके थे , लेकिन कार्तिक एक बार भी ऑनलाइन नहीं दिखा था , नीलू अपने बिस्तर के पास स्टडी टेबल पर सामने किताब खोले उस पर अपना फ़ोन रखे बार बार अपना फोन देखती रही , उसे ऐसा लग रहा था की कार्तिक ऑनलाइन जरूर आएगा और उसे मेसेज भी करेगा , लेकिन ऐसा 11 बजे तक तो हुआ ही नहीं , अब नीलू को नकारात्मकता सताने लगी थी , उसे ऐसा लगने लगा था की कही कार्तिक अपनी गिर्ल्फ्रेंड्स के साथ ही तो नहीं अपना टाइम स्पेंड कर रहा , नहीं तो जरूर एक बार मुझे चैट करता , नीलू भी अपनी ही दुनिया में ओवर थिंकिंग के साथ न जाने कब अपने सपनो में खो गयी |
अगली सुबह कार्तिक की आंख तब खुली जब राजेश जी ने उसकी चादर हटा कर उसे अबाज दी, कार्तिक हड़बड़ाता हुआ जल्दबाजी में उठा , और इधर उधर देखने लगा ,
राजेश ने कार्तिक के चेहरे के पास उसके फ़ोन में टाइम दिखाते हुए कहा "पूरे ९ बजने बाले है महासय आज दफ्तर नहीं जाना था क्या ?"
कार्तिक ने कहा "हम्म्म वो , आज , नहीं जाना नहीं है "
राजेश जी ने आश्चर्य से पूछा "क्यों आज तो कोई फेस्टिवल भी नहीं है , फिर क्यों नहीं जाना "
कार्तिक ने अपने पास पड़ी चादर को तह करते हुए कहा "वो आज कुछ प्रॉब्लम है ऑफिस में इसलिए सब न आने के लिए कहा था कल "
राजेश जी ने कार्तिक को शक से भरी हुई नजरो से देखते हुए पूछा "कही तुमने कोई पंगा बंगा तो नहीं किया ऑफिस में "
कार्तिक ने मुँह फेरते हुए कहा "अरे नहीं पापा , आप तो हर टाइम शक करते रहते हो "
राजेश जी ने कहा "क्या करे , कभी हम भी तुम्हारी ऐज के हुआ करते थे , बड़े पंगे किये थे हमने भी "
कार्तिक ने भी उनकी बात को उछालते हुए कहा "हाँ सुना है दादी के मुँह से , बहुत कुटाई होती थी आपकी "
राजेश जी ने आंखे निकलते हुए कहा "अब चुप हो जाओ नहीं तो तुम्हारी कुटाई हम कर देंगे "
ऑफिस टाइम ओवर हो चुका था , वैसे भी कार्तिक आज ऑफिस नहीं जाना चाहता था , कल उसे बॉस ने बास्तब में बहुत हर्ट किया था , सबसे बेहतर काम होने के बाबजूद उसे कल सबके सामने जलील किया गया था , इसलिए आज वो अपने आत्मसम्मान को ठेस नही पहुंचना चाहता था , इसलिए वो मन बन चुका था की आज वो ऑफिस नहीं जायेगा वो भी किसी को बिना बताये हुए , बहुत हो गया अब नहीं सहन कर सकता हूँ , अगर जॉब नहीं तो क्या हुआ , पापा को उनके बिजनेस में हेल्प कर लूँगा , दाल रोटी तो वहां से भी कमा लूंगा , लेकिन ऐसे टकलू और नकारा लोगो की तो नहीं सुनुँगा , ये सब कार्तिक अपने वाशरूम में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए सोच रहा था |
"भाई जल्दी बहार निकल , मुझे भी अंदर जाना है , और मैं लेट हो रही हूँ कॉलेज के लिए , आज मेरी क्लास है " कार्तिक को डिस्टर्ब करते हुए रिया ने कहा
"चल न ऊपर चली जा , या फिर जल्दी उठा कर , मुझे अभी टाइम लगेगा " कार्तिक ने अंदर से चिल्लाते हुए कहा
रिया लगभग रोते हुए चिल्लाई "देखो मां , भाई मेरे बाथरूम में घुस गया है और निकल नहीं रहा है , मुझे लेट हो रहा है "
दोनों की नौक झोक देखते हुए शीला जी ने रिया को शांत करते हुए कहा "जा तू ऊपर बाले बाथरूम में चली जा "
रिया रोते हुए वहां से जाने लगी और बोली "हमेशा मुझे तंग करता रहता है , मेरे बाथरूम में ही जायेगा "
आज ऑफिस में कार्तिक का सिस्टम और चेयर दोनों ही शांत पड़े थे , नायरा की नजरे बार बार मैं डोर और कार्तिक की शीट की ओर ही जा रही थी , सोच रही थी , आज कार्तिक क्यों नहीं आया ?? कोई प्रॉब्लम है या फिर ऐसे ही नहीं आया , हो सकता है , कल बाली बातो को लेकर ही तो नहीं आया ?? उसके बिना तो प्रोजेक्ट अधूरा ही रह जाना है , वो बहुत ही इम्पोर्टेन्ट पार्ट पर काम कर रहा था , ये टकलू भी न बिना बात के पिंच कर करता रहता है उसे ,
तभी सुहानी आयी और नायरा से पूछने लगी "नायरा आज कार्तिक नहीं आया क्या ?"
सुहानी के मुँह से कार्तिक का नाम सुन कर नायरा चिढ़ गयी और उससे बोली "आँखों पर स्पेक्स तो लगाए हुए तो तब भी नहीं दिख रहा "
सुहानी ने अपनी नाक सिकोड़ते हुए कहा "जो पूछा था उसका ये जवाव तो नहीं है "
"तो खुद ही कॉल करके पूछ लो , नंबर तो ले ही लिया है कार्तिक का तुमने " नायरा ने कहा
"हम्म , फिर वही करना पड़ेगा , थैंक यू याद दिलाने के लिए " सुहानी ने कहा
नायरा ने कहा "इसकी कोई जरुरत नहीं है "
सुहानी वहां से गयी ही थी , की ऑफिस बॉय आया कार्तिक को बुलाने , कार्तिक शीट पर नहीं था तो उसने नायरा से कार्तिक के बारे में पूछा तो नायरा ने कहा उसे कोई इनफार्मेशन नहीं है |
जब बॉस को पता चला की आज कार्तिक ने बिना किसी इनफार्मेशन के लीव ले ली ही तो उसे पहले से भड़का हुआ बॉस ने मीटिंग के लिए पूरी टीम को बुला लिया , और सब पर खूब गुस्सा उतरा |
सुहानी ने कार्तिक को कॉल किया और उसे न आने के बारे में पूछा
"आज आये क्यों नहीं "
कार्तिक ने कोई फॅमिली रीज़न देते हुए उसे बहाना बता दिया |
0 Comments