google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 195

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 195

 

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 195


गेम खेलते टाइम नीलू की गुस्सा देखते हुए सभी लड़कियों ने मिल कर नीलू से कहा "चल पगली तू तो बुरा मान जाती है, चल रहने दे मत खेल, अच्छा यह तो बताओ कि शादी कब की है तेरी ,और हमें बुलाएगी कि नहीं "

तभी पायल ने नीलू को अपनी और खींचते हुए कहा "कब तक मुँह फुला कर बैठेगी ,बहुत हो गया तेरा ,चलते हैं अब घर पर वैसे भी काफी टाइम हो गया है "

नीलू ने एक-एक करके सब की और देखा और बोली "सब की सब कमीनी हो मन तो नहीं कर रहा कि तुम्हें बुलाऊं , लेकिन फ्रेंड हो इसलिए बुलाना तो पड़ेगा ,तुम टेंशन मत लो तुम्हारे घर पर इनविटेशन कार्ड पहुंच  जाएगा "

सभी लड़कियां एक साथ शोर मचाते हुए तालियां बजाते हुए एडवांस में ही नीलू को हैप्पी मैरिज लाइफ बोलने लगी, और एक-एक करके खड़ी होकर अपने-अपने हैंड बैग लेकर जाने के लिए रेडी हो गयी , कौन किसके साथ जाएगा यह भी सब डिसाइड हो चुका था , नीलू और पायल सबको बाय बोल कर वहां से जाने लगे तभी कीर्ति ने मजाक में कहा " ओए जरा ध्यान से बो लात खा कर चुपचाप बैठने वालों में से तो नहीं लग रहा था , कहीं तेरे पिछवाड़े पर न दे मरे कुछ "

पायल ने पीछे मुड़कर देखा और बोली "अभी तो उसके एक ही पड़ी थी अगर ऐसा कुछ होगा ना इस बार ऐसा मारूंगी शायद दुनिया से उठ जाएगा, आया बड़ा "

और हंसते हुए नीलू के साथ जाने लगी ,


अब नीलू ने अपने बैग से फोन निकाल कर देखा तो उसमें 30 मिस कॉल पड़ी हुई थी ,उसमें से कुछ उसकी मां की और प्रिया की थी , बाकी सारी कार्तिक ने ही किया थी,


उसके फोन में कुछ कार्तिक के मैसेज भी पढ़े थे , उसने मैसेज पढ़ा "आज कहां गायब हो, ना तो फोन उठा रही हो , नहीं मैसेज का रिप्लाई दे रही हो ,क्या बात है ,कोई प्रॉब्लम तो नहीं हुई है ,मुझे बहुत टेंशन हो रही है ,तुमने हर 1 मिनट बाद अपनी और अपनी सहेलियों की फोटो भेजने का वादा किया था।"


नीलू ने तुरंत कार्तिक को कॉल लगा दिया १, 2 रिंग होने पर ही कार्तिक ने फोन रिसीव कर लिया 


कार्तिक "हेलो कहां बिजी हो ? कब से तुम्हें फोन ट्राई कर रहे हैं , कोई रिस्पांस नहीं कर रहे हो "

नीलू ने कार्तिक को बताया कि आज उसकी सहेलियों ने उसे बिना बताए सरप्राइस दिया था वह भी बार में जाकर बैचलर पार्टी के रूप में,  तो हम वही थे , सारे लोग मस्ती कर रहे थे |


 कार्तिक ने थोड़ा सा गुस्सा करते हुए कहा "हां हां तो ठीक है हमने कौन सा मना किया था पार्टी करने के लिए, कम से कम एक बार कॉल करके या फिर एक मैसेज ही कर दिया होता , तो कम से कम टेंशन तो नहीं होती "


नीलू ने कहा " दरअसल हम सभी सहेलियों ने अपने हैंडबैग एक जगह इकठ्ठा करके रख दिए थे और सभी के फोन उसी में रखे हुए थे , बाकी हम डांस डांस और बीयर पीते रहे , और मस्तियाँ करते रहे "


कार्तिक ने गुस्साते  हुए कहा " क्या तुमने बीयर पी?"

नीलू ने कहा " हां यार ये लोग , मानी ही नहीं तो जबरदस्ती कर रही थी, इसलिए  हमने भी थोड़ी सी गटक ली "

कार्तिक थोड़ा गुस्सा किया और बोला "तुम ये सब भी कर लेती हो , तुमने पहले तो कभी नहीं बताया " 

नीलू बोली " सॉरी बाबा मैंने जानबूझकर नहीं पी, मेरी फ्रेंड थी कीर्ति छवि शीलू टीना पायल कोई मानी ही नहीं, सब ने थोड़ी थोड़ी सी पी ...तो मैंने भी पीली ,और अब मेरा दिमाग खराब हो रहा है मुझे बहुत तेज चक्कर आ रहे हैं,  डर लग रहा है कहीं गिर ना जाऊं "


कार्तिक ने पूछा " बहुत ज्यादा तो नहीं पी तुमने ? ,अगर ऐसा है तो तुम ही रुक जाओ मैं तुम्हें लेने आ जाता हूं"


नीलू ने कहा " नहीं मेरे हीरो मेरे साथ पायल है और वह ठीक ठाक हालत में है, वो  मुझे घर पहुंचा देगी तुम टेंशन मत लो, तुमने खाना तो खा लिया था ना टाइम से ?" 


कार्तिक का गुस्सा अब और भी ज्यादा तेज हो गया था की एक तो दारू शारु पी है और अब खाने का पूछ रही है जब पूरे चार बज चुके है , उसने  कहा " तुम्हें अब याद आ रही है मेरे खाने की, खुद तो बार में जाकर मस्तियां उड़ा रही हो और अब खाने के लिए पूछ रही हो "


नीलू ने कहा " अरे यार बहुत कर लिया गुस्सा तुमने अब बस भी करो, थोड़ा ठन्डे भी हो जाओ , वैसे तो हमेशा ठन्डे ही पड़े रहते हो , जब गर्म होना चाहिए तब तो तुम कुछ नहीं .... अब  मेरा मूड वैसे भी ऑफ है "


"क्यों तुम्हारा मूड क्यों ऑफ है, पीने के बाद तो मूड सेट हो जाता है ,मैंने सुना है " कार्तिक ने पूछा 

नीलू ने कहा " हो जाता होगा लेकिन मेरा नहीं हुआ है, मेरा तो बल्कि अपसेट हो गया"


कार्तिक ने नीलू की अपसेट होने का कारण पूछा ,आखिर कोई तो कारण होगा जिसकी वजह से तुम अपसेट हो  रही हो ? नीलू ने कुछ देर शांत रहने के बाद कहा "अभी तो तुम हो मेरे अपसेट होने का कारण "


कार्तिक ने चौंकते हुए कहा " मैं मैं , तुम्हारे अपसेट होने का कारण  कैसे हो सकता हूं .... मैं तो तुम्हारे पास भी नहीं था ... बल्कि मैं तो अपने काम में लगा हुआ हूं"


नीलू ने कहा " पास भी होते तो क्या कर पाते .... पहले भी कई बार पास रहे हो ... क्योंकि तुमने मुझे आज तक कभी स्पेशल फील नहीं कराया है,, बल्कि तुम्हारी वजह से मैं हमेशा टेंशन में रहती हूँ "


कार्तिक ने कहा " लग रहा है तुम्हें अभी भी नशा है, ऐसा करो जल्दी से घर पहुँचो , और नींबू पानी वगैरह पीके सो जाना, हां अच्छा एक बात और बताओ तुम्हारे घर वालों को पता है कि तुम दारु पी लेती हो"


नीलू ने उसे टोकते  हुए कहा "ओ हेलो मिस्टर दारु नहीं पिया मैंने, हमने बियर पी है और उससे कुछ नहीं होता "

कार्तिक "इसका मतलब मैं डेली  बियर पीकर घर आ सकता हूं क्योंकि उसे तो कुछ होता ही नहीं है "

अब नीलू चुप रह गई और बोली " ज्यादा तेज मत बनो वरना हम ?" 

कार्तिक  बोला "क्या वरना क्या हो जाएगा "


पायल ने नीलू के हाथ से फोन छीना और बोली " कार्तिक  कुछ नहीं होने वाला इसे थोड़ी ज्यादा चढ़ गई है इसलिए यह अनाप-शनाप बोले जा रही है आप टेंशन मत लो मैं से घर पर छोड़ दूंगी और कोई ना कोई बहाना बना ही दूंगी , ताकि घर वालों को पता ना चल पाए "


कार्तिक ने पायल से कहा "आप भी यह सब कर लेते हो हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी" 

पायल ने कहा " नहीं यार कभी कबार चांस आ जाते हैं तो थोड़ी सी पी लेते हैं ऐसा नहीं है बस सभी का मन था मिलकर नीलू को बैचलर पार्टी देने का उसी बहाने हम लोग बार गए थोड़ा डांस वांस किया और ठीक है"


कार्तिक ने कहा "चलो ठीक है मैं अभी रखता हूं बाकी जब घर पर पहुंच जाओ तो एक बार कॉल कर देना मैं अभी अपना कुछ काम कर लेता हूं।"


कॉल डिस्कनेक्ट हो जाने के बाद नीलू और भी फैलने लगी और न जाने क्या-क्या बड़बड़ाने लगी किसी तरह उसे पायल ने संभाला और ऑटो रिक्शा बुक करके नीलू के घर तक पहुंचाया , पायल उसके घर छोड़कर  चली गई |


नीलू जब अपने घर पहुंची थी तो उसके घर पर प्रिया के अलावा कोई नहीं था उसके मम्मी और पापा दोनों उसकी शादी की तैयारी को लेकर आजकल बहुत बिजी रह रहे थे , इसलिए वह मार्केट गए हुए थे , प्रिया अपने कमरे में अपने दोस्तों के साथ वीडियो कॉल में व्यस्त थी , इसी चीज का फायदा उठाते हुए नीलू अपने कमरे में जाकर सो गई और मम्मी पापा के आने से पहले ही फ्रेश होकर अपने आप को ठीक कर के पढ़ने का बहाना बना लिया ||

लेकिन उसे अभी भी हैंगओवर हो रहा था || 

Reactions

Post a Comment

0 Comments