google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 लव म्यूजिक और कनेक्शन भाग - 1 - Love Music and Connection Part - 1 - School Love Story In Hindi - Hindi kahani - rochak kahani - stories in hindi

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लव म्यूजिक और कनेक्शन भाग - 1 - Love Music and Connection Part - 1 - School Love Story In Hindi - Hindi kahani - rochak kahani - stories in hindi

 

Love Music and Connection - लव म्यूजिक और कनेक्शन - School Love Story In Hindi 



School Love Story In Hindi 

आज से कॉलेज में एनुअल फंक्शन की प्रेपरेशन शुरू हो गयी थी , हर साल की तरह इस साल भी स्टूडेंट्स अपना अपना टैलेंट दिखने के लिए उत्सुक थे , और उन स्टूडेंट्स में से सबसे ज्यादा उत्सुक अनन्या थी , जो की ग्रेडुएशन सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी , उसे डांस करना बहुत पसंद था , एक्चुली पसंद ही नहीं डांस उसका पैशन था , वो पढ़ाई के अतिरिक्त डांसिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी , लेकिन फॅमिली बैकग्राउंड रूरल एरिया से होने के कारन उसे पीछे से प्रोत्साहन और इकोनोमिकली सप्पोर्ट नहीं मिल पा रहा था , इसलिए अनन्या को खास इसी तरह के मौको की तलाश थी , जिसके माध्यम से अपना टैलेंट सबके सामने ला सके , उसे उम्मीद थी की इस साल के एनुअल फंक्शन में उसे ऐसा कुछ करने का मौका जरूर मिल जायेगा |

प्रेपरेशन हॉल में अलग अलग जगहों पर अलग अलग स्टूडेंट्स के झुण्ड लगे थे, सभी अपने अपने मेंटोर के साथ तैयारी कर रहे थे |

कोरिओग्राफर विक्रम सिंह  (थोड़ी तेज आवाज में कहा ) - श्रुति , प्लीज अब तुम बैठ जाओ , ये स्टेप्स तुम नहीं कर पा रही हो , थोड़ा रैस्ट करो , फिर से ट्राई करना |

श्रुति - (अनमने ढंग से ) ओके सर , आई ऍम लीविंग |

विक्रम - स्योर |

विक्रम - नेक्स्ट प्लीज 

वैसे तो नैना को आना था , बट , बीच में ही अनन्या बोल पड़ी , 

अनन्या - सर , कैन आई ट्राई प्लीज 

विक्रम ने गर्दन लम्बी करके देखा , पहले तो सामने खड़ी अनन्या को नीचे से ऊपर तक घूरा फिर न जाने क्या सोच के ओके बोल दिया |

विक्रम - तुम सेकंड ईयर स्टूडेंट हो न ?

अनन्या - यस सर 

विक्रम - डांस में कैसी हो ?

अनन्या - सर डांस मेरा पैशन है | 

विक्रम - ग्रेट , यही चाहिए , कम

ये सुनते ही बाकी बैठे स्टूडेंट्स हस पड़े | अनन्या थोड़ी सी नर्बस थी , इसलिए उसने अपने दांतो से होठो को दवाते हुए इधर उधर देखा |

विक्रम - आजाओ सामने |

अनन्या सामने आ जाती है |

विक्रम - रेडी . म्यूजिक 

School Love Story In Hindi 

बैकग्राउंड में म्यूजिक के साथ गाना शुरू हो जाता है ..

कोकाकोला तू .......सोला शोला तू ...........

अनन्या ने अपने पूरी एनर्जी के साथ डांस मूवी करना शुरू कर दिए , गाने के बोल और अनन्या के डांसिंग मूव्स एक दम सटीक ताल बिठा रहे थे , हॉल के बैठे सभी लोग अनन्या के एनर्जेटिक डांस का लुत्फ़ उठाने लगे , आधे से ज्यादा तो अपनी ही जगह पर खड़े खड़े अनन्या का साथ देने लगे , विक्रम भी डांसिंग मूव्स देख कर इम्प्रेस हो चुका था , उसे और भी गौर से देखने लगा था , पूरा हॉल गाने की गुनगुनाहट और व्हिसिल्स की आवाजों से गूजने लगा था , हर कोई अपनी अपनी जगह छोड़ के उधर ही आके खड़े हो गए थे |


हॉल के दूसरी तरफ कुछ बॉयस का झुण्ड था जो की गिटार बजा रहे थे , अनन्या के डांस का शोर शराबा इतना था की उन गिटार प्लेयर्स की एकाग्रता भंग हो ही गयी |

अलोक ( मजाकिया अंदाज में ) - कौन है यार ? कोई स्टार आ गया क्या  ?

विराट - जरा रुक देखने दे .......

और वो लोग भी उधर ही आ गए |

विराट की पहली नजर जब अनन्या पर पड़ी तो अनन्या अपनी नजरे झुकाये तेज तेज सांसे ले रही थी , उसके जुल्फों से होते हुए पसीने की बुँदे उसके गाल पर सीधी रेखा बना रही थी , सब लोग उसका तालिया बजा बजा कर स्वागत कर रहे थे , विक्रम ने भी अपने चेयर छोड़ दी थे और खड़े हो कर तालिया ठोक रहा था |


उन्ही तालियों की गड़गड़ाहट के बीच एक आवाज आयी - वन्स मोर !

अनन्या ने नजर उठा के देखा तो विराट उसे बेतहासा घूरे जा रहा था और वन्स मोर वन्स मोर की आवाज दे रहा था , इतने में ही विराट की आवाज को बाकी लोगो ने भी अपनी ताकत दे दी , अब हॉल में खड़े लगभग सभी की डिमांड थी - वन्स मोर !


अनन्या ने सभी का मुस्कराते हुए अभिबादन स्वीकार किया , और पानी पीने का इसरा किया 

विक्रम ने इधर उधर पानी की बोतल तलाशी , इतनी में फुर्ती दिखते हुए विराट ने अपने बैग से बोतल निकली और अनन्या के सामने कर दी |

अनन्या ने सामने देखा तो विराट था जो की पानी दे रहा था , दोनों की पहली बार नजरे मिली और अनन्या मुस्करा दी 

अनन्या की एक मुस्कान विराट को पागल करने के लिए काफी थी , पानी पी कर अनन्या ने जब बोतल बापस की तो सर झुकाते हुए थैंक्स बोला |

 

अभी भी वन्स मोर बाला साउंड बंद नहीं हुआ था , इसलिए अनन्या को दुवारा डांस के लिए तैयार होना पड़ा |

विक्रम ने फिर से बोला - म्यूजिक 

अनन्या ने फिर से उसी एनर्जी के साथ डांस शुरू कर दिया , इस बार उसका डांस देखने वाले ज्यादा थे और प्रोत्साहन बाले भी ज्यादा थे , फिर से पूरा हॉल तालिओं और शोर से गूंज उठा | अनन्या पूरी ताकत झौंक देना चाहती थी , क्योंकी वो इस मिले मौके का पूरी तरह से फायदा उठा लेना चाहती थी | जोरदार शोर सराबे के साथ अनन्या का डांस ख़त्म हुआ ,

नाइस डांस यार , 

आग लगा दी , 

ग्रेट परफॉरमेंस , 

वेल डन अन्नू 

कीप इट अप

ब्रावो , ब्रावो जैसी आवाजे आ रही थी , अनन्या समझ नहीं पा रही थी कैसे धन्यबाद बोले ....

अनन्या के लिए तो ये अब किसी स्टेज शो से कम नहीं लग रहा था , सभी लोग उसे घेरे खड़े थे और अपने अपने अंदाज में विश कर रहे थे 


तालिया की गड़गड़ाहट इतनी थी की अनन्या की थैंक्स किसी को सुनाई नहीं दे पा रही थी | उन्ही तालियों के बीच आगे आते हुए विराट ने एक बार फिर से ब्रावो बोलते हुए पानी की बोतल फिर से अनन्या एक आगे कर दी |

अनन्या - थैंक्स बोलते हुए फिर से पानी पीने लगी |

School Love Story In Hindi 

अब बाकी मेंटर भी अपने अपने स्टूडेंट्स को ले जाने लगे और अपने अपने काम पर ध्यान देने के लिए कहने लगे , तभी विक्रम का कॉल आ गया और वो बिजी हो गया | 

अब अनन्या पानी पी चुकी थी और उसने सामने खड़े विराट को बोतल बापस की |

विराट ने एक हाथ से बोतल पकड़ी और दूसरा हाथ आगे बढ़ाते हुए - हाय , आई ऍम विराट 

अनन्या - थैंक्स , अनन्या !

विराट - नाइस नेम |

अनन्या ने अपने चेहरे पर मुस्कान बिखेर ली |

विराट - बाय द वे , यू आर अ गुड डांसर !!

अनन्या - थैंक यू विराट !

विराट भी अपने बारे में बताना चाह रहा था कि विक्रम ने अनन्या को आवाज लगा दी |

अनन्या - ओके बाय , सर बुला रहे है , और अनन्या वहां से चली गयी |

विराट - बाय टेक केयर |


साथ में खड़े अलोक ने कुहनी मारते हुए - चलो महाशय अब अपना भी करले 

विराट - यार ... ये थोड़ी देर में नहीं बुला सकता था ... इडियट 

आलोक - यार तुम भी न , सब कुछ आज ही कर लेना चाहते हो , कल के लिए भी छोड़ दो कुछ |

विराट - तुम न दिमाग ख़राब न करो , अभी हुआ ही क्या है कि तुम्हारा अपना अलग ड्रामा शुरू 

आलोक ( हस्ते हुए ) - तो जाये , लाये बुला के अनन्या जी को 

विराट - काश तुम ऐसा कर पाते , तुम्हारे अंदर इतनी हिम्मत कहा दी है ऊपर बाले ने |

आलोक - हमें उकसाओ न , नहीं तो हम चले भी जायेगे |

विराट (हस्ते हुए ) - अगर तुम ऐसा कर पाते तो लताशा आज तुम्हारे साथ होती |

आलोक ( सेंटी हो कर ) - यार तुम ने हमारी दुखती नश न पकड़ा करो |

विराट - यार सेंटी क्यों हो रहा है , लताशा अभी भी सिंगल है और दोनों हसने लगते है , और अपने ग्रुप मेंबर्स के साथ चले जाते है |


Story will be continue --

#www.hindikahaniyaonline.com


Post a Comment

0 Comments