google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 लव म्यूजिक और कनेक्शन भाग - 7 - Love Music and Connection Part - 7 - School Love Story In Hindi - Hindi kahani - rochak kahani - stories in hindi

लव म्यूजिक और कनेक्शन भाग - 7 - Love Music and Connection Part - 7 - School Love Story In Hindi - Hindi kahani - rochak kahani - stories in hindi


Love Music and Connection Part 7 - लव म्यूजिक और कनेक्शन - School Love Story In Hindi

Love Music and Connection Part - 1


Hindi Kahani




School love story Ab age ...

 आलोक ने कहा "बाय भाई लोग , कल मिलते है , कोशिश करना थोड़ा जल्दी आ सको , फाइनल है कल "

बाकी सब ने जल्दी आने को हाँ कह दिया और एक एक करके जाने लगे |

"हर्षित मेरे घर के और से ही जाओगे न " ऋचा ने पूछा 

हर्षित ने कहा "हाँ चल छोड़ देता हूँ"

ऋचा विराट की और देखते हुए हर्षित के साथ बहार चली जाती है |

"चलो अब यही रुकने का इरादा है क्या " ऋषभ ने विराट को उसके पीठ पर हाथ मारते हुए कहा 

विराट ने कहा "चलो यार चलते है "

और दोनों बाहर चले गए , सब लोग जा रहे थे , ऋषभ भी बाय बोल कर निकल गया |


हॉल के गेट पर थोड़े देर खड़े होने पर विराट ने देखा सामने बाले पेड़ के नीचे अनन्या खड़ी खड़ी बार बार अपनी वाच की और देख रही है |

विराट के मुरझाये चेहरे पर मुस्कान आ गयी , उसने सोचा कही मेडम मेरा ही तो इंतजार नहीं कर रही , और लपक कर उसी तरफ चल दिया |


"हाय अनन्या" विराट ने अनन्या को पीछे से उसके कंधे पर छूटे हुए कहा 

अनन्या चौकते हुए पीछे मुड़ी और बोली "अरे तुमने तो डरा ही दिया "

विराट ने कहा "सॉरी यार "

अनन्या ने कहा "इतस ok"

विराट ने पूछा "यहां क्यों खड़ी हो "  

अनन्या ने अपना सर पीटते हुए कहा "पागल तुमने ही तो कहा था रुकने के लिए "

विराट बोला "अरे वो हाँ , लेकिन मैंने तो अंदर ही रुकने के लिए कहा था "

अनन्या ने कहा "मैं अंदर विक्रम की बजह से नहीं रुकी थी " 

विराट ने बोला "ok"

अनन्या ने पूछा "तो बताइये क्यों रुकने के लिए कहा था "

विराट ने कहा "वो बस ऐसे ही "

अनन्या ने कहा "ऐसे ही क्या , कुछ बोलना तो बोलो "

विराट ने कहा "नहीं बस ऐसे ही पूछना था की तुम डांस ही कर रही हो न "

अनन्या ने अपने चेहरे पर मुस्कान लाते हुए कहा ""हाँ जी मैं डांस ही करुँगी , क्युकी डांस मेरा पैशन है "

विराट ने कहा "ओके ठीक है , तो अब चले "

अनन्या बोली "हाँ चलो , मैं तो भूल ही गयी थी "

दोनों साथ साथ बात करते हुए चलने लगे , विराट लगातार उसे बात करते हुए देखे जा रहा था |


विराट बोला "जरा यहाँ दो मिंट यहाँ रुको , मैं गाड़ी ले के आता हूँ "

अनन्या ने कहा "रुकना क्यों है हमें घर जाना तो हम निकल जाते है "

विराट ने कहा "रुको तो सही मैं ड्राप कर दूंगा "

अनन्या ने कहा "नहीं नहीं विराट , हम चले जायेगे "


विराट "जरा रुको बोल के तेजी से पैकिंग की और चला जाता है "

अनन्या वेट करने लगती है और सोचने लगती है थोड़ा जिद्दी है , मानेगा नहीं रुकना ही पड़ेगा 

 इतने में सामने गाड़ी खड़ी थी जो हॉर्न बजा रही थी , अनन्या ने देखा विराट ही है |


विराट ने इशारा करते हुए अनन्या को गाड़ी में बैठने को कहा 

अनन्या ने चहरे पर हलकी सी मुस्कान लाते हुए खिड़की खोली और ड्राइविंग शीट के बगल बाली शीट पर बैठ गयी |


अब विराट खुस था , उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था , जैसा जैसा वो सोच रहा था वैसा होता जा रहा था , उसका सपना पूरा सा होने जा रहा था , पिछले दो दिनों से वो लगातार एक ख्याव देखे जा रहा था , वो और उसके साथ अनन्या एक long drive पर जा रहे है | हालाँकि अभी वो लॉन्ग ड्राइव पर तो नहीं जाने वाले थे लेकिन उसकी शुरुआत हो चुकी थी |


अनन्या ने विराट की और मुस्कराते हुए देखा और कहा "क्या हम ऐसे ही बैठे रहेंगे या फिर चलेंगे भी "

विराट ख्वाव से बाहर आते हुए बोला "ओह सॉरी मैं कुछ सोचने लगा था "

अनन्या हसी और बोली "कही ऐसा न करना गाड़ी चलती रहे और आप सोचने लग जाओ और फिर ...."

विराट भी हँसा और बोला "नहीं नहीं ऐसा कुछ नहीं होने वाला "

अनन्या ने फिर कहा "अच्छा जनाब तो अब चलो भी "

विराट ने गाड़ी चलना शुरू कर दिया , 


विराट ने पूछा "अनन्या तुम्हे किधर जाना होता है , मेरा मतलब तुम्हारा घर कहा है "

अनन्या ने कहा "हम्म्म ऐसा करो मुझे आगे बाले मेट्रो स्टेशन पर ड्राप करदो मैं वहां से चली जाऊगी "

 विराट ने कहा "ओके घर नहीं ले जाना चाहती हो तो मत ले जाओ , मैं तुम्हे घर के बाहर ड्राप कर देता हूँ "

अनन्या ने कहा "नहीं विराट ऐसी बात नहीं , घर भी बुला लूंगी "

विराट ने पूछा "अच्छा कौन कौन है तुम्हारे घर पर "

अनन्या ने कहा "माँ और दो छोटे भाई बहन "

विराट ने फिर पूछा "पापा नहीं है "

अनन्या ने सर हिलाते हुआ कहा "नहीं "

विराट ने कहा "सॉरी यार "

अनन्या ने भी कहा "इतस ok"


विराट को लगा था की उसने अनन्या के पापा के बारे में पूछ कर गलती कर दी शायद अनन्या को बुरा लगा होगा |

अनन्या ने कहा "क्या हुआ तुम शांत क्यों हो गए "

विराट ने कहा "कुछ नहीं बस ऐसे ही , "

अनन्या ने कहा "अच्छा , ये बताओ की तुम्हारी गर्लफ्रेंड को अगर पता चलेगा की तुम गाड़ी में मुझे घुमा रहे हो तो तुम्हारा क्या होगा "

विराट हँसा और बोला "कुछ नहीं होगा , क्युकी मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है "

अनन्या हसने लगी और बोली "झूठ बोल रहे हो ऐसा हो ही नहीं सकता की एक इतने डेसिंग और हैंडसम लड़के की कोई गर्लफ्रेंड न हो "

विराट ने कहा "मैं झूठ नहीं बोलता , ये मेरी खासियत है "

अनन्या ने कहा "चलो मान लेते है , की आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है लेकिन क्यों नहीं है जनाब "

विराट मुस्कराते हुए बोला "कोई तुम्हारे जैसी मिली ही नहीं "

अनन्या जोर से हसने लगती है और बोली "हमारे जैसी ,"

School love story in hindi

थोड़ी देर चुप रहने के बाद विराट बोला "अगर तुम्हारे बॉयफ्रेंड को पता चले की तुम किसी की गाड़ी में घूम रही हो तो "

अनन्या हसने लगी फिर बोली "मैं इन सब झंझटो में नहीं पड़ती , गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड ,"

विराट ने फिर पूछा "ऐसा क्यों "

अनन्या ने सीरियस होते हुए कहा "यार मुझे अपनी फॅमिली पर फोकस करना होता है , मैं घर में बड़ी हूँ तो जिम्मेदारी है "

विराट ने कहा "तो जिम्मेदारी के चक्कर में अपने जिंदगी क्यों बर्बाद कर रही हो "

अनन्या ने कहा "विराट ये बर्बादी है तो सही लेकिन मेरे पीछे मेरा परिबार है , माँ है भाई बहन है "

विराट ने कहा "सॉरी यार अगर बुरा लगा हो तो "

अनन्या ने कहा "नहीं यार its ok मुझे बुरा नहीं लगा "


विराट ने अचानक गाड़ी रोक दी और बोला "एक कप कॉफ़ी पियोगी "

अनन्या ने कहा "विराट मुझे देर हो रही है फिर कभी "

विराट ने थोड़ा जोर देते हुए कहा "अनन्या ज्यादा नहीं १० मिंट लगेंगे "

अनन्या मान तो गयी लेकिन केबल १० मिंट के लिए ही .....

विराट ने अनन्या को हाथ पकड़ कर गाड़ी से उतारा तो अनन्या को बेहद ही सुकून देने वाला एहसास हुआ 

विराट के लिए ये सब नया नहीं था लेकिन अनन्या के लिए ये सब ख्वाव से काम नहीं था , अनन्या ये सब ख्वाव देखती तो जरूर थी लेकिन उसे पूरा होने की उम्मीद तो बस ख्वाव में ही थी | एक पल के लिए अनन्या ख्वाव में खो जाती है , उसे उसके सपनो का राजकुमार उसे हाथ पकड़ कर उसे सहारा देते हुए प्यार से गाड़ी से उतार रहा हो |


Hindi me jankari bhare article padhne ke liye yhan click kare 

For reading last part click here



Reactions

Post a Comment

0 Comments