Hindi kahani Arrange Marrige Part - 18 | अरेंज मैरिज - 18 | Hindi kahaniya new | Majedar Kahaniya | मजेदार कहानिया | School love story

 Hindi kahani Arrange Marrige Part - 18 | अरेंज मैरिज - 18 | Hindi kahaniya new | Majedar Kahaniya | मजेदार कहानिया | School love story


इस मजेदार कहानी में अपने अब तक पढ़ा उससे आगे -

कार्तिक अब अब बहुत ही हैरान और परेशान था , उसे समझ नहीं आ रहा था की ये सब रिया को कैसे पता चल गया , जबकि ये तो घर पर ही है , उसने अपनी याददास्त के घोड़े दौड़ना शुरू कर दिए , वो अपना बिताया हुआ सब कुछ याद करने लगा कि कही कोई सुराग हाथ आए , लेकिन ऐसा उसे कुछ भी याद नहीं आ रहा था |


तभी रिया ने उसे टोकते हुए कहा "भैया क्या याद कर रहे हो , कि मुझे कैसे पता चला ये सब ?"

अब कार्तिक ने अपनी आंखे खोली और उसकी ओर देखने लगा , रिया ने फिर से कहा "हम्म मुझे पता है तुम यही सोच रहे हो न "


कार्तिक ने हां में सर हिलाते हुए पूछा "बताओ तुम्हे ये सब कैसे पता चला "

रिया ने जवाव दिया "पहले ये बताओ , कौन थी वो लड़की ? जिसको तुमने किश किया था , क्या वो ही तो नहीं है हमारी भाभी जिसे तुमने छुप छुप कर मिलने के लिए बुला लिया हो "

जानिए ब्लैक फंगस होने के लक्षण >>>

मजेदार कहानिया पढने के लिए यहां जाये >>>

कार्तिक परेशां था उसने रिया को लम्बा स्पीच देने से रोकते हुए कहा "ओह्ह इतना भी मत सोचो , वो मेरी कलीग थी , ऑफिस में है मेरे , और हाँ मेने कोई किस विश नहीं किया उसे , वो तो बस हो गया नशे में "


रिया हसने लगती है और कहती है "तो इसका मतलब तुम नशे में कुछ भी करोगे ?? वो भी किसी को "

कार्तिक ने परेशान होकर कहा "नहीं यार ऐसा नहीं है , वो ही मुझे सिड्यूस कर रही थी , " 

"अच्छा तो ये बात है " रिया ने हस्ते हुए कहा 

थोड़ी देर शांत रहने के बाद रिया ने फिर से कहा "या फिर ये प्रे वेडिंग प्रेक्टिस थी , और हसने लगी "

कार्तिक ने रिया को हस्ते हुए देख कहा "कितनी बेशर्म हो गयी हो तुम , मैं तुमसे बड़ा हूँ आखिर कैसे बात कर रही हो मेरे से "

अब रिया थोड़ा सा सहम सी गयी  और बोली "सॉरी मुझे लगा हम दोस्त है तो बोल दिया , चलो अब मैं तुमसे नहीं इस बारे में मां से बात करती हूँ "


कार्तिक धीमे अबाज में चिल्लाया ओर बोला "तुम बेशर्म होने के साथ साथ कितनी पागल भी हो गयी हो , अगर माँ को पता चलेगा तो मुझे मार ही डालेगी "


रिया ने फिर से हस्ते हुए कहा "यही तो चाहिए मुझे "

कार्तिक ने कहा "कितनी मतलबी हो गयी हो तुम "

रिया ने कहा "हाँ बो तो हूँ मैं "

कार्तिक ने पूछा "अच्छा काम की बात करो , क्या चाहिए तुम्हे ये सब भूल जाने के लिए "

रिया मुस्करायी ओर बोली "ये हुयी न काम की बात "

कार्तिक उस पर घुर्राया ओर बोला जल्दी करो

रिया ने थोड़ी देर सोचा ओर कहा "मुझे बहुत कुछ चाहिए , वो मैं कल बताऊगी "

"चल ठीक है , दफा हो जा यहां से " कार्तिक ने अपनी चादर से सर ढकते हुए कहा 


रिया मुस्कराते हुए वहां से अपने रूम में चली जाती है , और अयन को कॉल करके उसे थैंक्स बोलती है , साथ ही उसे दुवारा मिलने के लिए हाँ कह देती है | 


कार्तिक काफी देर तक यु ही लेटा रहा फिर उसने अपना फ़ोन उठाया और नायरा को कॉल करने लगता है | लेकिन नायरा की और से कोई रेस्पॉन्स नहीं आया , उसे लगा नायरा उससे अब और भी ज्यादा नाराज हो गयी है |

वो उसे मेसेज करने के लिए अपना फेसबुक ओपन करता ही है की उसे नोटिफिकेशन में एक नयी रिक्वेस्ट दिखाई देती है |

वो जल्दी से उस नोटिफिकेशन को ओपन करता है , उसे देख कर वो मुस्करा देता है ,

उसे क्यूट प्रिया नाम से एक रिक्वेस्ट आयी हुई थी , उसने बिना कुछ सोचे समझे जल्दी से उसे एक्सेप्ट कर लेटा है ,

वो समझ चुका था की ये वही प्रिया है जो कल उसके घर आयी थी |

जानिए ब्लैक फंगस होने के लक्षण >>>

मजेदार कहानिया पढने के लिए यहां जाये >>>

रिक्वेस्ट भेजने के बाद प्रिया और नीलू लगातार अपने फेसबुक पर ही थी उन्हें ये अहसास पहले से ही था की कार्तिक कभी भी उनकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर सकता है , वो इसी का इंतजार कर रही थी ताकि वो दोनों कार्तिक की प्रोफाइल विजिट कर सके , और कार्तिक ऐसा नहीं करता तो उसकी प्रोफाइल प्राइवेट होने की बजह से ओपन ही नहीं हो रही थी |


"दी देख उन्होंने एक्सेप्ट करली " प्रिया ने जल्दी से नीलू को हिलाते हुए कहा 

नीलू ने नार्मल सा दिखावटी रियेक्ट करते हुए कहा "अच्छा कर लिया तो जल्दी ओपन कर प्रोफाइल "

प्रिय और नीलू अब दोनों कार्तिक की प्रोफाइल विजिट करने लगी थी , उसके एक एक करके फोटो और उस पर कितने like है , कितने कमैंट्स है , और किस किस के कमेंट्स है , लड़के है या लड़कियां है , वो दोनों ये देखने में व्यस्त हो जाती है |


इधर कार्तिक ने देखा प्रिया ऑनलाइन तो है लेकिन एक्सेप्ट होने के बाद कोई sms ये कोई कमेंट नहीं आया था अब तक , काफी देर इंतजार के बाद कार्तिक ने एक मेसेज टाइप कर ही लिया , और वो अब सोच में था की वो सेंड करे या नहीं | फिर न जाने क्या सोचते हुए कार्तिक ने मेसेज भेज ही दिया |


हाय, कैसी हो ?


"दी देख, मेसेज भी आ गया " प्रिया ने नीलू से कहा 

"देख तो क्या भेजा है " नीलू ने पूछा 

"रुक देखती हूँ " प्रिया ने अब मेसेज ओपन किया 

प्रिया ने मेसेज देखा और मुस्कराती हुई उसका रिप्लाई करने लगी |

हेलो , मैं ठीक हूँ ,

 अपना बताओ ||

ये देख नीलू ने प्रिया से फ़ोन लेलिया और बोली , इतनी जल्दी इतना भी चेप मत बन , नहीं तो वो सोचेंगे की देखो कितनी बातूनी लड़की है , इतनी जल्दी बाते भी करनी लगी है |

प्रिया ने नीलू की और देखा और फ़ोन लेने की कोशिश की ,

"दी तुम पागल हो क्या , क्या सोचती रहती हो , मैं कल उनके साथ बहुत देर तक बात करके आयी हूँ तो उन्हें सब पता है " प्रिया ने फ़ोन खींचते हुए कहा |

नीलू ने फिर कहा "हम मुझे पता है तू कल मिल के आयी है फिर भी एक दम से इतना ज्यादा ठीक नहीं है " 

नीलू की बात सुन कर प्रिया ने कहा "चल ठीक है लेकिन उनका एक रिप्लाई करने दे फिर नहीं करेंगे "

तब तक कार्तिक ने भी एक और मेसेज कर दिया था |


"मैं भी ठीक हूँ , और क्या हो रहा है , घर पर सब कैसे है ?"

रोमांटिक और लव शायरी पढ़ने के लिए क्लिक करे >>>

नीलू नहीं चाह रही थी की अभी से प्रिया इतनी सारी बाते कार्तिक से हो , इसलिए नीलू ने प्रिया की और से डायरेक्ट 

गुड नाईट का मेसेज टाइप करके फ़ोन साइड करके रख दिया ||


जानिए ब्लैक फंगस होने के लक्षण >>>

मजेदार कहानिया पढने के लिए यहां जाये >>>

रोमांटिक शायरी - हिंदी शायरी के लिए यहाँ क्लिक करे >>>


Reactions

Post a Comment

0 Comments