Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 97

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 97


Please support our youtube channel... 

cahnnel name - 23.1 FM

https://youtu.be/ycAf97lbmAc

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाये >>>

story in hindi best:

काफी देर बाद कार्तिक अंदर से स्नान कर के निकला , नीलू उसे अभी भी खा जाने बाली नजरो से देख रही थी , जब कार्तिक ने नीलू की ओर देखा तो नीलू उसे गुस्से से देख रही थी ... कार्तिक ने इशारे में पूछा "क्या हुआ "

नीलू ने कुछ कहे बगैर ही अपनी ड्रेस उठायी और बाथरूम की ओर बढ़ गयी ....


कार्तिक हसने लगा और बोला "यार सच काहू तो तुम्हारा मिजाज मेरी समझ से बाहर है , न तो शोला बनते टाइम लगता और न ही शबनम , वासी तुम शोला हो या सबनम "


बाथरूम के अंदर से आबाज आयी "छू कर देखो पता चल जायेगा शोला हूँ या शबनम "

कार्तिक ने आंखे बंद करली और नीलू को इमेजिन करने लगा , क्या यार सिर्फ कहती ही हो करती तो हो नहीं तुम | 


पापा को तो मैं स्पेशल थैंक्स कहना चाहूँगा , उन्होंने मेरी फितरत को पहिचाना और एक ऐसा प्लान बना दिया की मैं अपनी जिंदगी का सबसे बेतरीन पड़ाव पर हूँ और जो मुझे चाहिए था उसका अरेंजमेंट करा दिया लेकिन अब भी मैं लॉन्ग इनिंग नहीं खेल पाऊ तो खुद को कोसूंगा , 


अच्छा एक बात आज तक समझ नहीं आयी पापा ने मेरे साथ लड़की को जाना allow कैसे कर दिया जबकि उन्हें तो मेरे साथ मेरे दोस्तों का जाना भी पसंद नहीं था | कही पापा की भी मंसा यही तो नहीं थी की मैं अपनी जिंदगी में आधुनिकता  और बास्तविकता में आखिर सही मायने में फर्क क्या होते है , ये सब समझ सकू , और अपनी लाइफ में maturity के आगे बढू , कही न कही अभी बीच मेरे अंदर वही बचपना और shy नेचर भरा पड़ा है |  हाँ मानता हूँ की मैं अभी कुछ गर्ल्स के सम्पर्क में जरूर था लेकिन मेने किसी को लेकर अपनी सोच आगे नहीं बढ़ाई, सिर्फ उनके आगे पीछे और जस्ट इमेजिनेशन के अलावा और कुछ नहीं किया | और अभी जब वास्तविकता मेरे साथ है तो मैं उससे दूर भागने की कोशिश कर रहा हूँ |

Story in Hindi English :

बाथरूम से शावर से पानी गिरने की आबाज आ रही थी , पानी में भीगते हुए नीलू ने कार्तिक को तंज कसते हुए कहा "वैसे तुम्हे कही इतना लम्बा पॉस लेते हुए नहीं देखा , कही किसी के इमेजिनेशन में तो नहीं चले गए .. वैसे एक बात बोलू इमेजिनेशन करना ठीक नहीं होता , अपना ही नुकसान होता है उसमे "


कार्तिक आगे कुछ कहने बाला तो था लेकिन तभी नीलू का फ़ोन बजने लगा था , कार्तिक अब कुछ नहीं बोला |

कार्तिक यार प्लीज देखना किसका कॉल आरहा है नीलू ने अंदर से ही कहा 

ठीक है देखता हूँ , ये कोई पायल का कॉल आ रहा है ... कार्तिक ने फ़ोन हाथ में लेते हुए कहा |

नीलू ने कहा "ओहो इसे भी अभी ही कॉल करना था , साइलेंट कर दो , रहने दो "

कार्तिक ने फ़ोन साइलेंट कर दिया , लेकिन कॉल फिर से आ रहा था , कार्तिक बार बार आते कॉल देख कर बोला "यार ये फिर से कॉल आ रही है , क्या करू "

नीलू  "यार तुम रिसीव कर के कह दो की मैं बाथरूम में हूँ , बाद में कॉल करुँगी |

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाये >>>

कार्तिक ने झिझकते हुए कॉल रिसीव कर लिया 

पायल "तू यार बड़ी बिजी हो गयी है , कॉल भी नहीं रिसीव कर रही , अच्छा सुन न एक प्रॉब्लम हो गयी है मेरे साथ , यार मुझे तो डर लग रहा है , मेरा पीरियड्स नहीं आ रहा डेट भी निकल गयी , क्या करू बोल न तू कुछ बोल क्यों नहीं रही है "


कार्तिक "वो दरअसल नीलू बाथरूम में है , मैं कार्तिक "

पायल "ओह्ह सॉरी , सॉरी , मैंने भी न बिना कन्फर्म किये हुए क्या क्या बक दिया "

कॉल डिस्कॉंनेट कर दिया ...


वैसे तो पायल एक बिंदास और खुल कर आधुनिक तरीके से जीने बाली लड़की है , उसे फर्क नहीं पड़ता की उसने क्या कहा और किससे कहा ... लेकिन उसे अभी अपने आप पर थोड़ा सा गुस्सा तो आ ही रहा था , सोचने लगी न जाने अब मेरे बारे क्या इमेजिन करेगा .. ओह नो यार , ऐसे कैसे किसी को भी कुछ कैसे बोल सकती है |

क्या कैसा इंसान है मैं इतना बोले जा रही हूँ , और बता भी नहीं रहा है की मैं कौन हूँ ||

मूड ऑफ ???


कार्तिक स्तब्ध हुआ नीलू का फ़ोन अपने हाथ में लिए हुए बैठा था सोच रहा था यार कैसे कर लेते है ये सब ?

पीरियड्स न आने का मतलब तो शायद यही हुआ न की बो प्रेग्नेंट हो जाएगी ?? और प्रेग्नेंट होने के लिए तो जरूर ही उसने ... खैर छोड़ न यार किस के चक्कर में खिचड़ी पकाने लगा हूँ , अपना सोच न कोई प्लान ..


तभी अंदर से नीलू की लद्ध से गिरने के साथ जोर से चीखने की आबाज की आबाज आयी "आउच"

कार्तिक समझ गया था की अंदर नीलू बाथरूम में गिरी है , उसने नीलू को आबाज दी और पूछा क्या हुआ ?

नीलू ने दर्द कराहते हुए धीरे से कहा "यार मेरी कमर ,, "

कार्तिक बाथरूम के गेट के पास तक गया और पूछा " क्या हुआ , चोट लगी क्या "

नीलू "यार मेरा पैर साबुन पर फिसल गया , मेरी कमर में चोट लगी है , आह..."

कार्तिक ने कहा "बहुत ज्यादा दर्द है क्या "

नीलू ने ने रोते हुए कहा "यार मेरे से उठा भी नहीं जा रहा है , मेरी हेल्प करो "

कार्तिक "लेकिन हेल्प कैसे करू तुमने अंदर से गेट बंद किया हुआ है "

नीलू ने कहा "गेट बंद नहीं है बस सटा हुआ है "

कार्तिक ने जोर से धक्का दिया और देखा तो सच में नीलू बाथरूम के फर्श पर पड़ी हुई थी , उसका शरीर कम्प रहा था , उसका फेस देख कर साफ साफ समझा जा सकता था की उसे दर्द हो रहा था |

नीलू अभी पूरी तरह से नहा भी नहीं पायी थी |

लभग अर्धनग्न अबस्था में पड़ी नीलू से कार्तिक नजरे भी नहीं मिला रहा था , नीलू भी अपने हाथो और टांगो से अपने बदन को छुपाने की कोशिश कर जरूर रही थी लेकिन उसे दर्द ज्यादा होने के कारण उससे ये हो नहीं पा रहा था | कार्तिक अभी भी नीलू को उठा नहीं रहा था बल्कि दूसरी तरफ दीवारों की ओर देख रहा था |

कार्तिक नीलू से भी ज्यादा शर्मा रहा था ....

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाये >>>

पिछला भाग पढ़ें के लिए यहां क्लिक करे : अरेंज मैरिज भाग 95

पिछला भाग पढ़ें के लिए यहां क्लिक करे : अरेंज मैरिज भाग 94



Reactions

Post a Comment

0 Comments