Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Kusum - Ek Paheli (Part 43)

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Kusum - Ek Paheli (Part 43)



story in hindi best:

कुसुम को सब कुछ पता है फिर भी ये मुझसे बड़े ही प्यार और सिद्धत से पेश आ रही है , लेकिन इसे पता कैसे चला , लम्बी लम्बी सांसे लेते हुए रोहित ने अपना पसीना पौछा , रोहित कितना शर्मिंदा था ये तो कुसुम को उसके चेहरे की ओर देखने भर से ही पता चल रहा था |

कुसुम ने कहा "हमे पता है तुम अब कुछ बोलोगे भी नहीं , क्युकी तुम्हारा मौन होना ही काफी कुछ कह रहा है , और हम आगे कुछ पूछेंगे भी नहीं "

रोहित ने कुसुक को उसके कंधे पर पङक्ते हुए कहा "कुसुम हमे पता है तुम्हे जरूर उस शीतल की बच्ची ने ही सब कुछ बताया होगा , वो तुम्हारे पास तक पहुंच जाएगी ये तो हमने सोचा ही नहीं था , वो एक बहुत ही शातिर लड़की है , हाँ मैं मानता हूँ मैंने उसके साथ संबंध बनाये थे लेकिन हम कभी भी लव रिलेशनशिप में नहीं थे , बस फ्रेंड थे लेकिन उसने मेरा फायदा उठाया है "

कुसुम ने परेशान होते हुए पूछा "रोहित ये कैसे सम्भब है की तुम रिलेशनशिप में नहीं थे और शारीरिक संबंध बना लिए ये कोई खेल है क्या तुम लोगो के लिए जो मन कर गया और खेल लिया "

रोहित ने अपनी शर्मिंदगी जाहिर करते हुए कहा "कुसुम हमे पता है की ये बात जान लेने के बाद कोई भी लड़की अपने होने बाले हस्बैंड को माफ़ कर पायेगी और उस पर भरोषा कर पाएगी लेकिन हमारा भरोषा करो , हम सही कह रहे है "

कुसुम के आँखों से आंसूं निकलने लगे थे उसने कहा "कैसे सच कह रहे , कैसे मान लू "
फिर रोहित ने पूरी कहानी के बारे में बताया , कैसे एक दिन अपने बर्थडे के बहाने शीतल ने उसे अपने पीजी पर उसे invite किया था , और इस मौके पर दोनों ने बैठ कर कुछ ज्यादा ही पी ली थी , नशा होने के कारण मुझे शीतल के यहाँ ही नाईट स्टे के लिए रुकना पड़ा था , और उसी दिन अनजाने में ये एक एक्सीडेंट था , और ये सब शीतल ने जानबूझ कर प्लान किया था |

कुसुम ने फिर पूछा "शीतल क्यों करेगी ये सब प्लान "
रोहित ने कहा "वो मुझे कॉलेज के टाइम से ही like करती थी , और उसी के चलते उसका तीन साल का रिस्ता उसके बॉयफ्रेंड से टूट गया था "

Story in Hindi English :

कुसुम "क्या रोहित तुम कुछ भी बताये जा रहे हो , मेरे बारे में कुछ सोचा है तुमने , मैं तुम्हे देवता के सामान पूज्य मानती हूँ , ये सब सुन और जान कर भी मैं अभी भी तुम पर भरोषा करने के लिए तैयार हूँ , हम कुछ नहीं जानते जो हुआ था बो सब पास्ट था लेकिन अब सब सही से करके तुम जल्दी से शादी करलो नहीं तो हम कुछ कर बैठेंगे "

कुसुम को पिघलता देख रोहित ने सही टाइम पर इमोशनल ड्रामा शुरू कर दिया
अब रोहित भी बड़े बड़े आंसू ले कर रोने लगा था , उसने कुसुम को गले लगते हुए कहा "तुम्हारे मुँह से ऐसी अशुभ बाटे सुन कर मुझे अच्छा नहीं लगता , मैं तुम्हे कुछ नहीं होने दूंगा हम जल्दी ही शादी करेंगे "

कुसुम ने कहा "रोहित अब हम और ज्यादा वेट नहीं कर सकते , अब हमसे इस हालत में और नहीं जी सकते इसलिए या तो घर जा कर शादी करलो अन्यथा हमे जहर ला कर देदो "

कुसुम को ज्यादा गंभीर होते देख , रोहित ने उसे दिलाशा दिलाने की कोशिश की और फिर से समझाया की हम आज ही घर जा कर बात करेंगे |

फिर कुसुम ने रोहित से पूछा "फिर शीतल का क्या होगा , वो तो तुम्हारे खिलाफ पुलिस case करने जाने बाली है "

रोहित ने कुसुम को पूछा "हाँ मैं ये तो भूल ही गया था की तुम्हे शीतल मिली कहाँ और कैसे थी थी "
कुसुम ने कहा "वो हमारे घर आयी थी और रात को रुकी भी थी "
रोहित ने आग बबूला होते हुए कहा "साली इतनी गिर गयी की घर तक पहुंच जाएगी ये तो मेने सोचा ही नहीं था , गुस्से में रोहित ने ये भी बता दिया की वो उसके घर तक भी गयी थी "

कुसुम ने चिंता जाहिर करते हुए कहा "कही वो तुम्हारे विरोधियो से न मिल जाये और तुम्हे बेनकाव करने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकती है "

"हद तक जासकती है क्या जा चुकी है , उसने मेरी फॅमिली को बदनाम करने की कोशिश की है " रोहित ने बताया
कुसुम ने रोहित की बात को आगे बढ़ते हुए कहा "हाँ उसने मुझे नीलम दी की कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भी दिखाया था बोल रही थी की वो इन्हे बर्बाद कर देंगी "
कुसुम ने रोहित का हाथ पकड़ा और अपने पेट पर रखते हुए कहा "रोहित जी हम ने भी इसलिए तुमसे मिलने की जिद की थी ताकि तुम्हे हम इस सब के बारे में पूरी जानकारी दे सके , वो कुछ भी कर सकती है वो अपनी फॅमिली को बदनाम जरूर करेगी , और ये सब करने केलिए हमे भी अपने साथ लेना चाहती है "

रोहित ने कुसुम को गले लगाया और कहा "हम ऐसा कुछ नहीं होने देंगे , तुम टेंशन न लो , वो आगे कुछ कर पायेगी उससे पहले ही हम शादी कर लेंगे और उससे तो हम आज ही बात करते है देखते है उसे कैसे शांत करना होगा "
अपनी बात ख़तम करते टाइम रोहित ने कुसुम के माथे पर एक प्यारा सा चुंबन दिया , कुसुम को भले ही अब रोहित पर पूरा भरोषा न था लेकिन इस चुंबन ने संजीवनी का काम किया और कुसुम कही न कही ये बहुत ही अच्छा लगा .... जब एक पुरुष एक महिला को अपने आगोश में लेकर अपनी बाहो में भर कर उसके माथे को प्यार से चूमता है तो वो स्त्री का भरोषा और प्यार दोनों जीतने में कामयाब हो जाता है ..

अभी भी कुसुम रोहित की बाहो में ही थी , रोहित उसे गले लगाए हुए था , कुसुम अब हमेशा के लिए उसकी की बाहो में रह जाना चाहती थी , लेकिन फ़िलहाल ये शायद किस्मत को पसंद नहीं था |

रोहित ने फिर से कुसुम को एक और चुंबन करते हुए अपने से अलग किया और कहा "अब तुम बिलकुल भी टेंशन न लो , हम अब सब सही कर देंगे , शादी के लिए आज ही बात करेंगे पापा और मम्मी से "
ऐसा नहीं है की वो शादी के लिए रेडी नहीं है , लेकिन फ़िलहाल ये इलेक्शन न होता तो तुम हमारी आधिकारिक बीवी होती |
कुसुम ने कहा "रोहित जी हमे उस दिन का बेसब्री इसे इंतजार है "

कुछ देर और बाते करने के बाद कुसुम ने घर जाने के लिए कहा तो रोहित ने उसे छोड़ने के लिए कहा और दोनों वहां से निलने लगे ...



Reactions

Post a Comment

0 Comments