Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 96
Please support our youtube channel...
cahnnel name - 23.1 FM
यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाये >>>
story in hindi best:
कैब ड्राइवर 'लो जी सर आ गया आपका होटल , आराम से उतर जाइये , सामान आपके रूम में पहुंच जायेगा "
कार्तिक कार से उतर गया , और नीलू के बाहर आने का इंतजार कर रहा था |
नीलू अपना हैंडबैग सँभालते हुए बहार आयी और बिना रुके ही होटल में रूम की ओर चली गयी |
कार्तिक उसे खड़ा देखता ही रहा .. फिर कार्तिक ने नोटिस किया की कैब ड्राइवर कार्तिक को देख कर स्माइल पास कर रहा था |
कार्तिक ने उसे इग्नोर किया और वो भी अंदर रूम की चला गया |
Story in Hindi English :
नीलू बेड पर बैठ कर किसी से फ़ोन पर बात कर रही थी ..
कार्तिक हाउसकीपर के साथ रूम में अंदर आया और सामान साइड में रखवाया ....
तभी कार्तिक का कॉल आ रहा था , उसने देखा तो उसकी माँ का कॉल आ रहा था ..
उसने भी कॉल रिसीव किया और अपनी माँ से बाते करने लगा ..
कुछ देर बात करने के बाद जब शीला जी ने कार्तिक को नीलू से बात करने को कहा तो कार्तिक ने नीलू के हाथ में फ़ोन दे दिया ...
नीलू ने कार्तिक की ओर आश्चर्य से देखते हुए फ़ोन पकड़ा और इशारे में पूछा "कोन है नायरा ?"
कार्तिक की त्योरियां चढ़ गयी और गुस्से में बोला "माँ है मेरी बात करना चाहती है तुमसे "
नीलू ने सबसे पहले कहा हेलो माँ जी प्रणाम
शीला जी ने भी आशीर्वाद दिया और दोनों के बारे में पूछा , मौसम के बारे में पूछा
नीलू ने "सब कुछ बढ़िया बताया "
शीला जी ने अब कार्तिक के बारे में पूछा अब कैसा फील कर रहा है |
क्युकी शीला जी को पूरी पूरी उम्मीद थी की अगर उनका लड़का नीलू के साथ स्पेंड कर रहा है तो ठीक ही होगा , अब बो मानसिक रूप से ठीक महसूस कर रहा होगा |
नीलू ने बताया "अब ठीक है और पहले से बेटर फील कर रहे है , थोड़ा टाइम और लगेगा बस ठीक हो जायेगे "
शीला जी को ख़ुशी हुई की उनका बेटा और उनकी होने बाली बहू दोनों एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे है |
ठीक है अच्छे से ध्यान रखना अपना और खूब एन्जॉय करो कह कर शीला जी ने कॉल डिसकनेक्ट कर दिया |
नीलू सोचने लगी थी की सासू माँ ने लास्ट में खूब एन्जॉय करो कहा , इसका क्या मतलब समझू , कोनसा एन्जॉय समझ रही है ये |
नीलू की एक और टेंशन बढ़ गयी , सासू माँ कही कुछ गलत तो नहीं समझ रही है , अगर ऐसा है तो तब तो मेरे लिए बड़ी ही शर्म की बात है , उनका बेटा कुछ करने लायक है नहीं और माँ पता नहीं क्या समझ रही है ?
नीलू इसी बात को लेकर बड़ी ही चिड़चिड़ी होती जा रही थी , उसने नजर उठा के देखा तो कार्तिक बाथरूम जाने के लिए रेडी हो रहा था , उसे नहाना था इसलिए अपने बैग से कपड़े निकाल रहा था, नीलू ने उसे घूरते हुए पूछा "एक बात बताओ "
कार्तिक ने जानबूझ कर अनजान बनते हुए "हम्म हाँ बोलो क्या हुआ "
नीलू ने कहा "ये बताओ ये नायरा जानबूझ कर कॉल करती है या फिर तुम उसे टाइम तो टाइम ऐसा करने को कहते हो "
कार्तिक "मतलब मैं समझा नहीं "
नीलू ने कहा "मुझे जानना है की क्या नायरा सच में तुम्हारी प्रेमिका है अगर ऐसा है तो मुझे क्लियर बता दो "
कार्तिक नीलू के पास आया और बोला "यार तुम अपनी ट्रिप क्यों ख़राब कर रही हो किसी के चक्कर में तुम एन्जॉय करो न "
नीलू ने चिल्लाते हुए कहा "खाक एन्जॉय करू , और क्या एन्जॉय करू , तुमसे तो कुछ होगा नहीं तुम तो नायरा के चक्कर में ही रहते हो "
कार्तिक ने नीलू के चेहरे की ओर देखा और बोला "तुमसे तो कुछ नहीं होगा क्या मतलब , क्या करवाना है तुम्हे "
"मेरा मतलब साफ है जिस एन्जॉय की बात तुम कर रहे हो और सासू माँ जी भी कर रही थी उस एन्जॉय की " नीलू ने इधर उधर देखते हुए कहा
कार्तिक ने कहा "यार मैं ऐसा ही हूँ , देखलो तुम्हारे साथ हूँ , और हाँ नायरा से परेशान मत हो , वो मेरी दोस्त है बस , हम ऑफिस में एक साथ काम करते है एक ही टीम में इसलिए मुझे कभी कभी परेशान करने के लिए ऐसा करती रहती है बो , और रही बात प्यार की तो अगर वो मुझे प्यार करती है तो मैं क्या कर सकता हूँ , मैं तो तुम्हारे साथ हूँ न "
नीलू ने कहा "ऐसा साथ नहीं चाहिए मुझे , मुझे तुम कम्पलीट चाहिए न की आधे किसी ओर के नहीं "
कार्तिक ने कहा "तुम कल से नहायी नहीं हो चलो नहा लो , दिमाग थोड़ा सा सही हो जायेगा , फ्रेश फील करोगी"
नीलू ने कहा "तुम नहलाओगे क्या "
कार्तिक ने कहा "तुम बच्ची नहीं हो जो मैं नहलाऊगा , जाओ बहतरूम में नहा लो "
नीलू "अच्छा ठीक है लेकिन पहले ये बताओ , सच में पक्का न नायरा से कुछ चक्कर बक्कर नहीं है न "
कार्तिक ने कहा "अगर होगा भी तो तुम्हे टेंशन नही लेनी चाहिए क्युकी मैं तो तुम्हरे साथ हूँ न "
नीलू "तो मैं ये मान के चालू की अब नायरा तुम्हारी एक्स गिर्ल्फ्रिएड है "
कार्तिक "हाँ कह सकती हो , और तुम भी तो बताओ कुछ अपने बारे में , तुम्हारा कोई है चाहने बाला "
नीलू ने कहा "चलो ये मान ही लिया तुमने की नायरा से तुम्हारा कुछ तो था , साथ रहोगे बेटा तो बहुत कुछ कुबूल कर लोगे तुम "
कार्तिक "मैं कोई मुजरिम नहीं हूँ और न ही तुम कोई चलती फिरती कोर्ट जो आरोप साबित करने में दिलचस्पी दिखा रही हो , अपना भी कुछ जुर्म कुबूल करोगी "
नीलू ने कहा "हाँ है न बहुत सारे चाहने बाले , मम्मी पापा और तुम भी तो हो ही "
कार्तिक "मैं इनके बारे में नहीं पूछ रहा , मैं तुम्हारे किसी बॉयफ्रैंड या फिर की खास अजीज दोस्त के बारे में पूछ रहा हूँ "
नीलू ने कहा "नहीं ऐसा मेरे साथ कोई नहीं है "
क्यों ऐसा क्यों , दिखने में तो खूबसरत हो साथ ही गुडलुकिंग हो , फिगर भी काफी ठीक ठाक ही है तब तो एक लम्बी लिस्ट होनी चाहिए - कार्तिक ने नीलू के होठो के करीब जाते हुए कहा |
नीलू ने भी कार्तिक की आँखों में झांकते हुए कहा "इसका मतलब जनाब छुप छुप कर नोटिस तो करते है , और हाँ तुमने हमारा फिगर कब देख लिया , कही नहाते बहाते समय ताक झांक तो नहीं करते "
कार्तिक जोर जोर से हसने लगा और नीलू को अपनी बाहो में लेकर बोला "कल जो बाहो में लेती थी तब कहाँ था फिगर तुम्हारा "
नीलू ने खुद को कार्तिक की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए जोर लगाया लेकिन कार्तिक ने उसे जोर से पकड़ा हुआ था , कार्तिक छोडो .. मुझे लग रही है कहते हुए नीलू छूट कर बेड पर चढ़ गयी और बोली अब पकड़ के दिखाओ बच्चू ,,,,
नहीं पकड़ना मुझे नहाने जाना है और कार्तिक अपनी तौलिया ले कर बाथरूम में चला गया ....
हस्ती खिलखिलाती नीलू यु ही बेड पर खड़ी रही ... और मायुश चेहरे के साथ अपने फोन में कुछ देखने लगी ...
क्या इंसान है रोमांस करने के नाम पर जीरो है , कितना मजा आरहा था चला गया ...
फट्टू है ...
पिछला भाग पढ़ें के लिए यहां क्लिक करे : अरेंज मैरिज भाग 95
0 Comments