Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Kusum - Ek Paheli (Part 48 )

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Kusum - Ek Paheli (Part 48 )


एक बंद कमरे में रोहित , रोहित के पापा और उसकी माँ और उसकी बहन नीलम बैठे हुए है , सब की नजरे रोहित पर ही थी , रोहित अपने आप को बाली का बकरा समझ रहा था सबके सब उसे ही घूरे जा रहे है |

रोहित के पापा उसे गुस्से घूरते हुए बोले "अगर तुझे यही फजीहत करनी थी तो क्यों मुझे इलेक्शन में उतारा क्यों नहीं मुझे हॉस्पिटल में ही मर जाने दिया , अब लोगो के बीच क्या मुँह ले कर जाऊ, क्या बताउगा जब लोग पूछेंगे मेरे दोनों निकम्मे बच्चों के बारे में , बहुत छवि चढ़ रही है तो शादी कर लेते कम से कम ऐसे वीडियो तो नहीं उतरवाते होटलो के कमरों में जा कर  "


रोहित घर तक नीलम और रोहित के कुकर्मो की बात पता चल चुकी थी , उसने पापा इलेक्शन में नोमेनशन कर चुके थे | अब अगर बात यही नहीं छुपाई गयी तो उनकी हार निश्चित थी क्युकी बिरोधी पार्टी के लोग इसी को मुद्दा बना के चुनाव में आने बाले थे |

वोट पड़ने की तारिख नजदीक आने बाली थी | और न जाने कब उनके बच्चों की वीडियो भी बहार लोगो के बीच आ जाये | मेरा तो करियर ही ख़त्म हो जायेगा ||

नीलम और रोहित दोनों नीचे नजरे झुकाये हुए बैठे थे , रोहित के पापा का ब्लड प्रेसर बढ़ रहा था उनकी साँस फूल रही थी |


रोहित की माँ ने गुस्साते हुए कहा "तुम दोनों को शर्म नहीं आयी , घर में पापा की इज्जत के बारे में भी कुछ नहीं सोचा , मुँह पर कालिख पोत रखी है "

रोहित ने कहा "माँ मैंने कुछ भी जानबूझ कर नहीं किया , मुझसे सब एक्सीडेंटली हुआ सब "


रोहित की माँ ने चिंता करते हुए कहा "जी अब क्या करोगे अपनी न सही लेकिन उस गरीब की लड़की की तो खैरियत करो , वो प्रेग्नेंट है वो तो मुह दिखने के लायक भी नहीं रहेगा , कैसे लोगो का सामना करेगा "

रोहित के पापा ने बड़ी ही हताशा के साथ कहा "मैं तो आज ही शादी करवाने के पक्ष में हूँ , लेकिन दिक्कत तो ये होगी की अगर हमारे फाइनेंशर्स को पता चलेगा की लड़की पहले से ही प्रेग्नेंट है और ऊपर से दूसरी लड़की जो शहर की है वो भी पुलिस केस करने को तैयार है , हमारी ओपोसिशन बाले उसे तुरंत उठा लेंगे और हमारी हार पक्की है फिर कहाँ से पैसा चुकता करुगा जो आज हमारे ऊपर लाखो रूपये खर्च कर रहे है इलेक्शन के प्रचार में "


रोहित पापा के पैरो में गिरते हुए गिड़गिड़ाते हुए बोला "पापा किसी तरह मुझे बचा लो मुझे तो दोनों ही कंडीशन में जेल जाना तय है अगर शादी नहीं हुई तो कुसुम ख़ुदकुशी करने बाली है और शादी करली तो शीतल मुझे जेल पहुंचा देगी "


रोहित के पापा ने कहा एक ही रास्ता है इलेक्शन होने तक किसी तरह मामला शांत बना के रखो , तब जा कर किसी तरह जुगाड़ लगा के शीतल को साइड किया जायेगा और कुसुम से शादी की जाएगी ||

लेकिन दुविधा ये भी है उससे पहले बात बिलकुल भी लीक होती है तो हार के साथ साथ जेल भी जाना तय है |


रोहित के घर ख़ुशी के माहौल की जगह अशांति का माहौल बन गया था , क्युकी नीलम और रोहित दोनों की वीडियो लीक होने लगी थी | अभी तो ज्यादा लोगो के पास नहीं थी उनकी वीडियो केबल कुछ चुनिंदा लोगो के पास ही है उन्हें तो किसी तरह से पैसे दे कर चुप करने का काम किया जा सकता है |


शाम को जब कुछ और रणनीतकार रोहित के घर आये तो उन्हें भी पूरा मामला समझाया गया और पूरी कहानी बताई |

पहले तो उन्हें रोहित  और नीलम के कामो पर बहुत गुस्सा आया लेकिन गुस्सा करने से मसले हल नहीं होते |

उन्होंने एक निष्कर्ष निकाला 

निष्कर्ष ये था की रोहित इलेक्शन तक शीतल को ले कर शहर में चला जाये और बीच बीच में इलेक्शन की तैयारी करता रहे |


और कुसुम और भाई को समझा दिया जाये और आश्वासन दिया जाये की शादी उन्ही की होगी , केबल इलेक्शन तक ही इंतजार करना होगा | इलेक्शन होते ही शादी करा दी जाएगी , और शीतल को फिर पैसा या फिर किसी दूसरे तरीके से शांत करा दिया जायेगा | या उसके मुताबिक कुछ हल निकाला जायेगा |


सबको ये बात ठीक लगी , कल सुबह ही इसी प्लानिंग पर काम किया जाना था |

रोहित ने शीतल को कॉल करके शहर चलने को कहा , लेकिन शीतल शादी कुछ कम पर तैयार ही नहीं थी |

इधर संदीप को भी कॉल करके पूरी प्लानिंग के बारे में बता दिया | पहले तो संदीप को भरोषा नहीं हो रहा था उसने कहा क्या गारंटी है बाद में भी आप शादी करोगे या नहीं ||

लेकिन बाद में संदीप के पास सिर्फ भरोषा करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं था तो उसने हाँ कह दिया | 



संदीप ने अपनी पत्नी सुनीता को पूरी घटना बताई तो उसे ही विश्वास नहीं हो रहा था , उसने चिंता जाहिर की और कहा "यार ये पैसे बाले लोग है इनके लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है इनके यहाँ तो रोज होता है ऐसा लेकिन हमारी समाज में रहने की जगह नहीं बचेगी रहने के लिए "

संदीप ने कहा "तो हमारे पास दूसरा कोई रास्ता भी तो नहीं है "

सुनीता ने कहा "किसी तरह अगर कुसुम मान जाये और तो बच्चे को खतम करा के दुसरी जगह शादी करदो इसकी "

संदीप भी इसी के पक्ष में था लेकिन क्या कुसुम मान जाएगी उनकी और रोहित का बच्चा जो उसके पेट में पल रहा था उसका गला घोटने के  लिए राजी होगी या फिर वो भी और इंतजार करना चाहेगी ?

ये कुछ सबाल थे उन दोनों के मन में लेकिन फिर भी उन्होंने कुसुम से एक बार करना ठीक समझा और उसके पास उसके कमरे में गए |

कुसुम अभी सो रही थी सुनीता ने संदीप से कहा "अभी सोने दो जब नीचे आएगी तो बैठ के बात करेंगे "

संदीप ने भी सुनीता की बात मान ली और दोनों नीचे चले गए ??

संदीप अपनी माँ की तस्बीर के सामने खड़ा हो कर काफी देर तक आँसू बहता रहा ,, सुनीता उसे समझाती रही 

इस सब के पीछे संदीप खुद को दोषी मानता था क्युकी उसने ही किसी के कहने पर इस घर से शादी की बात चलायी थी |

अब क्या रोहित और उसके परिबार बाले सच में कुसुम से शादी का ही प्लान बना रहे है या फिर इलेक्शन जीतने के लिए केबल चाल चल रहे है ??


Reactions

Post a Comment

0 Comments