Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 105

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 105


Please support our youtube channel...

cahnnel name - 23.1 FM

https://youtu.be/3h64bJqEL2A


story in hindi best:

नीलू होटल के रूम में अपना पैर और कमर पकड़े हुए बैठी थी , कार्तिक किसी से फ़ोन पर बात कर रहा था |

नीलू का मूड ख़राब हो रहा था , इतना इम्पोर्टेन्ट टाइम मिला हुआ अकेले में स्पेंड करने का और मेरा है की बॉडी साथ नहीं दे रही , क्या मुझे अभी चोट लगनी थी | दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा था |


कार्तिक "चलो अगर चेंज करना है तो करलो , मैं तुम्हे डॉक्टर के पास ले कर चलता हूँ , ऐसे कब तक बेड पर पड़ी रहोगी , यार वैसे भी अब घर बापस चलना चाहिए , ऑफिस में भी टेंशन बाला माहौल बन चुका है , अगर ऐसा ही रहा तो अगले महीने होने बाले इंक्रेमेंट और प्रमोशन रुक जायेगा , वैसे भी मेरे बॉस मुझसे चिढ़ता ही रहता है "


नीलू ने किसी छोटे बच्चे की तरह पूछा "डॉक्टर मुझे इंजेक्शन तो नहीं लगाएगा न "

इस पर कार्तिक ने मुस्कराते हुए जवाव दिया "तो क्या हुआ अगर लगाएगा भी , पता भी नहीं चलता है कब लग गया इंजेक्शन "

"नहीं नहीं तो फिर मैं नहीं जाऊगी डॉक्टर के पास , मुझे बहुत डर लगता है इंजेक्शन से " नीलू ने जिद की 

"बाहर कैब वेट कर रही है मेने डॉक्टर से अपोंटमेंट लिया है , और ऐसा कुछ नहीं है डॉक्टर सिर्फ मेडिसिन देगा इंजेक्शन नहीं देगा " कार्तिक ने नीलू को आश्वासन दिया |


नीलू ने कहा "मैं ऐसे इन छोटे कपड़ो में तो नहीं जाऊगी , प्लीज मेरे कपड़े चेंज करवा दो "

कार्तिक जल्दी से उसके कपड़े निकले और उसे कपड़े चेंज करने में हेल्प की , इस दौरान कार्तिक का हाथ नीलू के नाजुक अंगो को भी लगा , लेकिन नीलू ने अपनी नजरे झुकाये रखी और कुछ नहीं कहा |


अब कार्तिक ने कहा "चल पाओगी नीचे तक जाने में " नीलू ने अपना सर हिलाया और कहा पैर में बहुत दर्द है |

अब कार्तिक ने कुछ देर खड़े रहते हुए सोचा और फिर नीलू के ऊपर झुका और नीलू की कमर में हाथ डालते हुए उसे अपनी गोद में उठा लिया , नीलू के लिए एक सरप्राइज से कम न था , उसे ये उम्मीद ही नहीं थी की कार्तिक उसे ऐसे बिना कुछ कहे अपनी गोद में उठा लेगा , क्युकी उसे कार्तिक में हमेशा एक शर्मीला और shy नेचर का इंसान ही नजर आता रहा था |

अब नीलू ने अपनी दोनों बाहो से कार्तिक की गर्दन को पकड़ लिया था , नीलू लगातार कार्तिक के फेस पर ही अपनी निगाहे जमाये हुए थी , रूम इस बाहर आकर जब कार्तिक ने नीलू की ओर देखा तो नीलू के चहरे पर प्यार उमड़ रहा था वो सिर्फ और सिर्फ कार्तिक में समां जाना चाहती थी , कहते है सिद्दत से देखना , हाँ वही सिद्दत से देखती ही रही , कार्तिक अपने मजबूत हाथों में नीलू को थामे उसे नीचे लिए जा रहा था | होटल की रिसेप्शन एरिया में बहुत सारे गेस्ट मौजूद थे , कुछ रूम्स में चेक इन करने को वहां वेट कर रहे थे तो कुछ चेकआउट करने के लिए , जैसे ही कार्तिक सीढ़ियों से नीचे रिसेप्शन एरिया में एंटर हुआ , वहां मौजूद सभी लोगो ने ये नजारा देखा तो लोग दंग रहा गए , माना वेलेंटाइन वीक अपने पड़ाव पर था , लेकिन इतना प्यार , और अपने प्यार के इजहार करने का ये तरीका वहां लोगो को बहुत ही पसंद आया | 


वहां सभी लोग खड़े हो गए और कार्तिक और नीलू को ही देखने , कुछ तालिया बजाने लगे थे , एक एक करके उपस्थित सभी लोग तालियां और हैप्पी वेलेंटाइंस डे चिल्लाने लगे थे |


नीलू को तो मानो सातवे आसमान में है ऐसा फील होने लगा , उसकी जिंदगी का ये पहला वेलेंटाइनडे था जो अपने होने वाले हस्बैंड के बाहो में वो भी पब्लिक पैलेस पर , वाह क्या फीलिंग थी | 


एक बार फिर से नीलू ने कार्तिक की आँखों में देखा तो कार्तिक के चेहरे पर एक बहुत ही संतोषजनक मुस्कराहट थी जो की वया कर रही थी की वो के जिम्मेदार हस्बैंड की क्या जिम्मेदारी होती है |


कार्तिक बिना रुके ही होटल के रिसेप्शन के गेट पर पहुंचा तो वहां पहले से उसकी कैब खड़ी थी , उसने ड्राइवर कहा की दरवाजा खोलो , ड्राइवर ने दरवाजा खोला और कार्तिक ने नीलू को कार में अंदर बिठा दिया था |


नीलू अभी भी कार्तिक का हाथ अपने हाथो से पकड़े हुए थी , कार चलने लगी थी .. नीलू ने धीरे से अपना सर कार्तिक के कंधो पर रखा और उसके कान के पास धीरे से किश करते हुए कहा "लव यू कार्तिक "

कार्तिक ने नीलू के मुँह ये मजिक वर्ड सुने तो उसके आंखे चमकदार हो गयी , एक बहुत ही बड़ी से स्माइल देते हुए उसने नीलू को उसके होठो पर चुंबन करने लगा 


कैब ड्राइवर ये नजारा बैक मिरर में देख पा रहा था , ये सब देख कर वो स्माइल करते हुए गाड़ी चलाने पर ध्यान देने लगा || अब कार्तिक ने भी उसे "लव यू टू कहा" और फिर से दो चार किश कर डाले , नीलू ने कार्तिक को आंखे दिखते हुए ड्राइवर की ओर इशारा किया और कहा "ड्राइवर देख रहा है "

कातिक ने ड्राइवर की ओर देखा और स्माइल पास करते हुए मान गया |

दोनों स्माइल कर एक दूसरे की इजहार का सम्मान करते रहे ||

नीलू ने कार्तिक के कंधे पर सर टिकाये रखा ||

पिछला भाग पढ़ें के लिए यहां क्लिक करे : अरेंज मैरिज भाग 103

पिछला भाग पढ़ें के लिए यहां क्लिक करे : अरेंज मैरिज भाग 102

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाये >>>

कुछ ही देर में वो डॉक्टर के क्लिनिक पर पहुंच गए थे , कार्तिक ने नीलू का हाथ पकड़ के बड़े ही साबधानी से कार से उतारा और उसे सहारा देते हुए डॉक्टर के पास तक लेके गया ||

अंदर डॉक्टर ने नीलू को देखा और उसे कुछ एक्सरसाइज के मेडिसिन दी | साथ ही उसने कार्तिक को एक मसाज क्रीम खरीदने को कहा और जब तक दर्द न जाये तब तक मसाज करने को कहा |

नीलू को डॉक्टर ने एक दिन और बेड रेस्ट करने की सलाह दी | 


मेडिसिन ले कर नीलू बापस होटल नहीं जाना चाहती थी वो अब शांत और खुले आसमान के नीचे कार्तिक के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती थी ||


कार्तिक ने ड्राइवर से कहा "भैया कही अच्छी जगह ले चलो जहाँ पर कुछ देर बैठ सके "

ड्राइवर ने कहा "सर पांच किलोमीटर की दूरी पर एक झरना है बहुत सुन्दर दृश्य होता है वहां बहुत से कपल वहां पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करने आते है वहां "

नीलू ने कार्तिक को ओर देखा फिर कहा "भैया ले चलो वहां "

ड्राइवर ने कहा "मेडम वहां जाने का अलग से चार्ज लगेगा , क्युकी बुकिंग तो क्लिनिक तक  की थी "

कार्तिक ने कहा "कोई नहीं आप ले चलो "

ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट की और दौड़ा दी ....

Please support our youtube channel... 

दोस्तों आपसे थोड़ा सा सपोर्ट चाहिए , आपको सुन्दर सी कहानिया फ्री में दे रहे है हम , आपसे बदले में बस यूट्यूब पर सपोर्ट चाहिए , प्लीज दिए हुए लिंक पर जाये और वीडियो देखे साथ ही चैनल को सब्सक्राइब जरूर करदे | 

धन्यबाद ,,, लिंक 

https://youtu.be/3h64bJqEL2A









Reactions

Post a Comment

0 Comments