Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 121

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 121


जीवन ने कार्तिक और नायरा को चुप कराते हुए कुछ नए अनाउंसमेंट किये , जिसमे अमन कौर , सुहानी और आलोक को अब उसने प्रमोट कर दिया था साथ ही उसने कार्तिक और नायरा को निचले स्तर पर ला दिया था |

अब मीटिंग ओवर हो चुकी थी ||


कार्तिक और नायरा की पूरे ऑफिस में सबके सामने ऐसी इंसल्ट होगी किसी ने सोचा भी नहीं था ||

अब दोनों अपना सा मुँह लिए अपनी अपनी क्यूबिकल में बैठने और काम करने के लिए आ गए थे |


अब कार्तिक और नायरा एक दूसरे से बात भी नहीं कर रहे थे क्युकी दोनों को बहुत गुस्सा आ रहा था , सालों से अलग अलग प्रोजेक्ट्स पर मेहनत उन्होंने की और जब प्रोजेक्ट्स लॉंच होने का टाइम आया तो उन्हें साइड कर दिया गया था | ये सब जीवन की राजनीती थी , अब उसे नायरा को ब्लैकमेल कर के मिलने बाले फायदे बंद होने वाले थे |इसलिए उसने मौके का फायदा उठा के उसने दो नए चेहरे अपने आगे खड़े कर लिए थे || 


ऑफिस बॉय " नायरा मेम आपको टकलू सर बुला रहे है अपने केबिन में "

नायरा ने उसकी और देखा और कहा ठीक है आती हूँ ... थोड़ी देर अपने फ़ोन में कुछ देखने के बाद नायरा जीवन के पास जाने लगी ...

कार्तिक उसे देख रहा था , नायरा रुकी और बोली " तुम कुछ कहना चाहते हो "

कार्तिक ने कहा " नहीं जाओ अपना काम करके आओ "

और नायरा जीवन के केबिन में चली गयी ..'


जीवन अपने फ़ोन की कुछ देख रहा था , आइये , महारानी झाँसी की रानी ..

नायरा ने जीवन की सामने बाली चेयर पर बैठते हुए कहा " मेरा नाम नायरा है "

जीवन के फेस पर कुटिल मुस्कान थी , बोला " पता है मुझे , लेकिन आज कल तुम्हरे अंदर झाँसी की रानी की आत्मा जो घुस गयी है "

"यही बताने के लिए बुलाया था सर अपने ?" नायरा ने रूखेपन से कहा 

जीवन ने सख्त रबैया अपनाते हुए कहा " नहीं , बल्कि ये बताने के लिए बुलाया है की आप पर मेरा कर्जा है इसकी याद दिला दू , और साथ ही अब तुम खन्ना प्रोजेक्ट की हेड नहीं हो , बल्कि सुहानी है तो उसे सारा हैंड ओवर देदो इन्क्लूडिंग कार्तिक "

नायरा ने कहा " इसकी याद दिलाने की कोई जरूरत नहीं है , बहुत जल्दी ही मैं आपका कर्जा बापस कर दूंगी "

जीवन ने बीच में टोकते हुए कहा " क्या जरूरत थी कार्तिक के बीच में बोलने की ,मैं तो बस उसे ही हटाना छह रहा था तुमने अपने पैर में कुल्हाड़ी खुद मारी है '


यहाँ क्लिक करे : यक्षिणी का बदला 


नायरा ने कहा " उसकी कोई गलती नहीं है जो आप उसे खामखा ख़ासीट रहे हो , किसी के भी साथ गलत होगा तो मुझे बर्दास्त नहीं होता "

" केबल कार्तिक के साथ " जीवन ने जोर से कहा 

नायर अब खड़ी हुई और जाने लगी तो जीवन ने कहा " मुझे अभी पैसो की बहुत जरूरत है इसलिए प्लीज इंतजाम करदो , नहीं तो तुम्हे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी "

"कीमत , कैसी कीमत " नायरा ने घबराते हुए पूछा 

जीवन ने अपने सर पर हाथ रखा और कहा " कीमत आपको अच्छे से पता है "

नायरा ने फिर से पूछा " मुझे तो कुछ नहीं पता सर , अगर आप चाहे तो सूद भी लगा लेना , मैं बहुत जल्दी ही इंतजाम कर दूंगी " 

जीवन के चेहरे पर मुस्कान थी और नायरा के माथे पर टेंशन साफ़ दिख रही थी ||


तभी जीवन के केबिन के दूर पर सुहानी आती दिखी , सुहानी ने जीवन से अंदर आने के लिए पूछा , तो जीवन ने अंदर आने के लिए कहा , तभी नायरा बिना कुछ कहे वहां से चली गयी ...


सुहानी के फेस पर स्माइल थी , उसने नायरा को जाते हुए देखा और स्माइल की , जीवन ने भी उसे ज्वाइन किया और मुस्कराने लगा ||


कार्तिक अपने फ़ोन पर बात कर रहा , वो नीलू को कॉल करना ही भूल गया था तो उसे नीलू ने खुद याद करते हुए कॉल किया 


नीलू - ओये हीरो ऑफिस पहुंच कर अपनी सहेलियों के चक्कर में मंगेतर को ही भूल गए 

कार्तिक ने कुछ नहीं कहा , उसका दिमाग अभी बहुत गरम था , उसे बहुत ही ज्यादा टेंशन हो रही थी |

नीलू ने फिर से पूछा - कार्तिक सब ठीक तो है न , तुम कुछ बोल क्यों नहीं रहे |

कार्तिक ने कहा " नहीं यार कुछ ठीक नहीं है , बहुत दिमाग ख़राब है "

नीलू ने सीरियस होते हुए पूछा " क्या हुआ , बताओ मुझे भी "

कार्तिक ने कहा " यार अभी मूड नहीं है बात करने का मैं , शाम को बताता हूँ सब "

" ठीक है , लेकिन ठन्डे दिमाग से काम करना , कोई भी discussion लेने से पहले सोचना फिर ही करना " नीलू ने कार्तिक को समझाया 

कार्तिक ने कहा " ओके "

नीलू कार्तिक की स्थिति को समझ रही थी इसलिए उसने ज्यादा if , but न करते हुए कॉल डिसकनेक्ट कर दी 


फ़ोन कटा ही था की कार्तिक ने अपने सामने अमन कौर को खड़ा पाया , दोनों की नजरे मिली और फिर कार्तिक ने अपनी नजरे झुका ली , और अपनी शीट पर बैठ गया , अमन उसके पास आकर उसकी डेस्क से अपना बैक टिकते हुए खड़ी हो गयी ... और बोली "कार्तिक जी कैसी रही आपकी छुट्टियां "

कार्तिक को अमन पर भी गुस्सा था , एक तरफ खुद को उसकी प्रेमिका बताती है फिर भी उसी की पोजीशन लेने के लिए रेडी भी हो गयी , बड़ी ही आसानी से 

कार्तिक ने कहा " हाँ ठीक ही रही "

अमन ने मजे लेते हुए कहा " ऑफिस के लिहाज से ठीक नहीं रही , ऐसा मुझे लग रहा है "

कार्तिक ने अमन के फेस की और देखा और कहा " जब अपने विश्वासपात्र ही धोखा दे तो कुछ ठीक नहीं हो सकता "

अमन ने भी तंज कस्ते हुए कहा " आप जिन्हे अपना विश्वासपात्र कह रहे है न उसे आपने सिर्फ इस्तेमाल करने के अलावा और कुछ नहीं किया "

कार्तिक के पास बाकई में अभी कोई जवाव नहीं था , वो शांत रह गया ||

अमन उस पर अपना भड़ास निकलती ही रही ...

अब वो उसकी सीनियर थी और वो उसका जूनियर था ....

तभी नायरा गुस्से से लाल , वहां आती है और अपना हैंडबैग ले कर जाने लगती है ...

उसे कार्तिक ने रोका , " नायरा ,,, क्या हुआ , कहाँ जा रही हो "

नायरा ने बस इतना ही कहा " बहुत अर्जेंट है माँ की तबियत खराब है , मुझे जाना है "

कार्तिक ने पूछा " तुमने जीवन से बात की ..."

नायरा ने कहा " नहीं , अब जो होगा मैं देख लुंगी "

कार्तिक ने कहा " तुम एक सेकंड रुको , और जाओ इन्फॉर्म करके आओ , मैं तुम्हे ड्राप कर दूंगा "

पहले नायरा कुछ सेकण्ड्स के लिए रुकी और फिर न जाने क्या सोच कर जीवन के पास जाने लगी ...कार्तिक भी उसके पीछे जाने लगा ||


कहानी जारी रहेगी , दोस्तों तब तक हमारे youtube चैनल को सपोर्ट करते रहिये , हमारा वादा है हम भी आपको हमेशा एंटरटेन करते रहेंगे। .

यूट्यूब पर सर्च करे - 23.1 FM   या फिर इस लिंक कर जाये 

यहाँ क्लिक करे : शापित यक्षिणी 

चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले। .


Reactions

Post a Comment

0 Comments