google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 103

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 103

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 103


Please support our youtube channel... 

cahnnel name - 23.1 FM

https://youtu.be/ycAf97lbmAc

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाये >>>

story in hindi best:

कार्तिक की ऑफिस ...


जीवन ने नायरा को अपने केबिन में बुलाया , कुछ देर बाद नायरा जीवन के केबिन में पहुंची तो जीवन ने उसे respectfully चेयर पर बैठने को कहा | फिर नायरा को हैप्पी किश डे विश किया |

नायरा ने भी उसे सड़ी सी स्माइल पास की और same to you sir कहा ||

नायरा का मूड ठीक नहीं है देखते हुए जीवन ने बात पलटते हुए नायरा से पूछा "वो कार्तिक कब से ज्वाइन करने बाला है , आज कल उसके बिना देख रहा हूँ कुछ लोगो का मन सा नहीं लग रहा है "

नायरा समझ रही थी की जीवन क्या चाहता है इसलिए उसने कहा "सर अभी मेरी उससे बात नहीं हो पायी है , कुछ अपडेट होगी तो मैं इन्फॉर्म कर दूंगी आपको"

अपने लैपटॉप में कुछ चेक करते हुए उसने पूछा "जहाँ तक मुझे याद है उसने 5 दिन की छुट्टी मांगी थी , अब तो टाइम पूरा हो गया है "

नायरा ने याद दिलाते हुए कहा "सर बाद में उसने एक मेल और किया था लीव एक्सटेंड करने के लिए "

"मैंने तो approve नहीं की " जीवन ने नायरा को तिरछी नजरो से देखते हुए कहा 

नायरा ने बस सर हिलाया और कुछ नहीं कहा | अब जीवन ने कार्तिक के प्रोजेक्ट के बारे में अपडेट मांगी 

तो नायरा ने बताया सर प्लान के according module कम्पलीट हो रहे है , कोई डिले नहीं है |

नायरा की बात सुन कर जीवन को हैरानी हुई , कार्तिक नहीं है ऑफिस में फिर भी काम पूरा कैसे हो रहा है , मन में सोचने लगा मैं बॉस हूँ बेटा तुम मेरे साथ खेलने की कोशिश कर रही हो , मैं तुम्हरे गेम को तुम्हारे अकॉर्डिंग ही खेल लूंगा |

फिर जीवन ने पूछा तो तुम्हरा module  कैसे चल रहा है ?

नायरा ने अपनी हाथ में पकड़ी हुई फाइल उसके सामने रख दी और कहा "बिलकुल ओके है सर "

जीवन फाइल देखी और मुस्कराते हुए कहा "वेलडोने डिअर , तुम तो लीड कर रही हो " नायरा ने उसकी रहस्यमयी मुस्कान को भांपते हुए "थैंक यू सर कहा "

अब जीवन क्या कहेगा नायरा भली भाति समझ गयी थी लेकिन उसे अब सुनना ही था |

जीवन ने अपने टकले सर पर हाथ फेरा और  कहा "मुझे लगता है , तुमने बहुत ही अच्छे ढंग से हैंडल किया है तुम प्रेसर में भी काम कर सकती हो , मुझे लगता है तुम्हारी सैलरी बढ़ानी चाहिए "

Story in Hindi English :

नायरा ने झूठी स्माइल पास की और पूछा "सर मेरी सैलरी बढ़ाने के बदले किसी की सैलरी कट तो नहीं होगी न"

जीवन हँसा और बोला "तुम बहुत ही समझदार हो , सारी बाते समझ जाती हो , मुझे लगता है तुम really deserve करती हो "

"सर लगता तो मुझे भी है लेकिन मैं किसी के पेट पर लात नहीं मार सकती , मैं इतने में ही खुश हूँ " नायरा ने आंखे नीचे करते हुए कहा |

जीवन ने कहा "डिअर आगे बढ़ने के लिए ये सब करना ही पड़ता है , तालाब हो या समुन्दर बड़ी मछलियां छोटी मछलियों का शिकार करती ही है अपने survival  करने के लिए "

"सर मैं मच्छली नहीं हूँ मैं एक इंसान हूँ और दूसरों का दर्द समझती हूँ , सिर्फ पैसा ही सब कुछ नहीं है मेरे लिए " नायरा ने निडरता से कहा , क्युकी वो समझ रही थी की किसकी सैलरी कट होनी है या फिर जॉब भी जा सकती है , ये बंदा कोई और नहीं होगा , सिर्फ और सिर्फ कार्तिक के बारे में सोच रहा है जीवन ||

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाये >>>

नायरा की बात जीवन को अच्छी नहीं लगी , ये उसके चेहरे पर आये एक्सप्रेशन से साफ पता चल रहा था , उसने नाम सुकोडी और आंखे निकालते हुए कहा "मैं तो तुम्हारे भले की बात कर रहा था , जैसी तुम्हारी मर्जी मत बढ़वाओ मुझे तो किसी की कम करनी ही है , टीम और भी लोग है उनसे बात करनी पड़ेगी  "


"सॉरी सर मैं कुछ समझी नहीं , आप किसके बारे में कह रहे है " नायरा ने डिप्लोमेटिक होते हुए पूछा 

"जाहिर सी बात है कार्तिक के बारे में , उसका लीव लेने और काम करने को लेकर मेरे पास फीडबैक नागतिवे ही आ रहा है सो उसे इसके लिए पे करना पड़ेगा , एक तो उसका डिसीप्लेन बहुत गन्दा सा है "


नायरा की अब त्योरियां चढ़ चुकी थी , उसने गुस्से से लम्बी साँस ली और अपना काम बता कर जाने के लिए पूछा , तो जीवन ने कहा "क्या करोगी बाहर जा कर , काम तो तुम्हरा पूरा है , कार्तिक का काम निपटना है तो चली जाओ "

"सर अभी module हेड मैं हूँ तो ये मेरी ही जिम्मेदारी है की जब तक वो अपसेट है मैं काम पूरा करा के रखू" नायरा ने चेयर से खड़े होते हुए कहा || "और ये module head बनाया किसने है " जीवन ने अपने पैर लम्बे करते हुए नायरा से पूछा 

Story in Hindi English :

"obliviously बॉस ने , मेरा मतलब आपने " नायरा ने धीरे से कहा 

जीवन ने कहा "तो बॉस की हर बात मानो और कार्तिक के चक्कर को छोड़ दो , उसकी नौकरी बहुत जल्द ही जाने बाली है, बस तुम अपने काम पर ध्यान दो  "

नायरा ने कहा "सर मैं तो हमेश ही अपने काम पर ध्यान देती हूँ "

जीवन ने अब कुछ देर सोचा और बोला "अच्छा अभी जाओ , शाम को चलते है ऑफिस से थोड़ा जल्दी ..."

नायरा इस बात पर चुप ही रही और कुछ नहीं कहा , तो जीवन ने उसे फिर से पूछा "बोलो भी क्या हुआ"

नायरा ने कहा "सर आज मैं थोड़ा जल्दी जा कर अपनी माँ और बहन के साथ टाइम स्पेंड करना चाहती हूँ "

जीवन ने अपनी दाढ़ी पर हाथ फेरते हुए कहा "टाइम तो मैं भी अपनी बीवी के साथ स्पेंड करना चाहता हूँ लेकिन उसे खर्चा कराना होता है , और मैंने पैसे तुम्हे दे रखे है , अब उसे कैसे समझाऊ ??"

नायरा के नैन सजल हो चुके थे , उसने अपनी मजबूरी के बस में होते हुए अपनी इच्छाओ को मारना ही सही समझा और अपने आंसू पूछते हुए वहां से निकलने लगी तो जीवन स्माइल पास करते हुए कहा "तो मैं हाँ समझू " 


नायरा रोती बिलखती उसके ऑफिस से नकल रही थी की उसे बाकी स्टाफ ने देख लिया , बस ये खबर काफी थी आज की ब्रेकिंग न्यूज़ बनाने के लिए , थोड़ी ही देर में फ़ैल गयी ,नायरा और बॉस का कुछ हुआ है , नायरा रोते हुए केबिन से निकली है ||


नायरा ने केबिन से निकल कर अपनी शीट पर जाते जाते कार्तिक को कॉल लगाया ||

कार्तिक नीलू के किसी काम से रिसेप्शन पर गया हुआ था , उसका फ़ोन उसके रूम में ही रह गया था , नीलू ने देखा की कार्तिक का कॉल आ रहा है , उसने फ़ोन उठाया तो देखा नायरा कॉल कर रही है |

बस नीलू की त्योरियां चढ़ गयी , गुस्सा आने लगा था , ये लड़की नहीं मानेगी , हमेश ये ही कॉल करती है | आखिर क्या चाहती है | आज फैसला हो ही जायेगा ||

उसने कॉल डिसकनेक्ट कर दी || इतने में कार्तिक रूम में एंट्री करता है |

नीलू के फेस के एक्सप्रेशन देख कार्तिक उसे हैरानी से देखता ही रह गया ||



पिछला भाग पढ़ें के लिए यहां क्लिक करे : अरेंज मैरिज भाग 101

पिछला भाग पढ़ें के लिए यहां क्लिक करे : अरेंज मैरिज भाग 102

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाये >>>



Reactions

Post a Comment

0 Comments