google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 170

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 170


Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 170


 

वीडियो : सुहागरात की कहानी ......

वीडियो :: यक्षिणी का प्रकोप...


थोड़ी देर बाद कैंटीन में मिस्टर जीवन की एंट्री होती है , उसके कैंटीन में आते ही सुहानी और अमन कौर उसे इशारा करके अपनी ओर बुला लिया और एक पहले से ही खाली पड़ी चेयर पर बैठने को कहा |


सुहानी " सर कब से वेट कर रहे थे हम आपका , कहाँ रह गए थे ?"

जीवन कुछ कह पाता उससे पहले ही अमन कौर ने जीवन के हाथ से उसका लंच बॉक्स लिया और ओपन करते हुए बोली " सर जल्दी करिये बहुत तेज भूख लग रही है "

जीवन " अरे इतनी तेज भूख लग रही है तो खा लेना चाहिए था तुम दोनों को , मेरा तो रोज का ही है , मैं तो इम्पोर्टेन्ट कामो में बिजी रहता ही हूँ , अभी भी तुम्हारी बजह से आना पड़ा बरना मुझे जरुरी काम है ||


ये सब नायरा और कार्तिक तिरछी नजर से सब कुछ देख रहे थे , अब नायरा ने अपना सर पकड़ते हुए कार्तिक से कहा " अब समझ आ रहा है , सुहानी और अमन कौर क्यों मुझे ऐसे घूर रही है , कही जीवन ने इन्हे भी तो उस कसीनो टाइप की जगह के बारे में तो नहीं बता दिया , शायद कोई नया सपना दिखा दिया हो , और हो न हो मेरे बारे में कुछ बता दिया हो ??"

Romantic Shayari for Girlfried>>>

कार्तिक ने कहा " हो भी सकता है , ये है ही इसी लायक , अगर तुम्हारे बारे में बताया होगा तभी ये इतनी उछल रही है "

नायरा ने कहा " यार ये जीवन तो मेरी जान ले कर ही मानेगा क्या , मेरा जीना हराम कर दिया है इसने "

कार्तिक " यार टेंशन न लो अभी खाना खाओ , इसे तो मजा अब हम चखाएंगे , ये भी जिंदगी भर याद रखेगा "


वे लोग बैठे बाते कर ही रहे थे की तभी नायरा के फ़ोन में मेसेज बाली रिंग बजी , नायरा ने देखा तो स्क्रीन पर जीवन फ़्लैश हो रहा था |

जीवन का नाम देख कर तो नायरा के चेहरे की हवाइयां ही उड़ गयी , उसका चेहरा पीला पड़ने लगा , कार्तिक ने पूछा " क्या हुआ तुम्हारा गला क्यों सूखता जा रहा है "

मेसेज पढ़ने से पहले ही नायरा ने गर्दन उठा कर जीवन की ओर देखा तो वो सुहानी और अमन के साथ बैठा मंद मंद मुस्करा रहा था |

इसका एक मतलब तो साफ़ था की सुहानी और अमन के साथ मिल कर जीवन जरूर कोई खिचड़ी पका रहा था और उसमे तड़का नायरा के नाम का लगा रहा था ||


नायरा ने कार्तिक को बताया की अभी उसे जीवन ने कोई मेसेज किया है ,

तो कार्तिक ने उत्सुकता से पूछा " क्या लिखा है उसने "

नायरा ने हाथ साफ करते हुए कहा " अभी मैंने पढ़ा नहीं है "

कार्तिक " देखो जल्दी से , क्या कहा है उसने "

अब नायरा ने अपना फोन अनलॉक किया और देखा जीवन ने उसे लिखा था " डिअर वी विल मीट सून "

ये मेसेज पढ़ कर नायरा को बहुत आश्चर्य हुआ , उसने तुरंत रिप्लाई किया " ओके , बट फॉर व्हाट "

जीवन ने मेसेज देख तो लिया लेकिन कोई रिप्लाई नहीं किया 


अब कार्तिक और नायरा दोनों वहां से उठ कर चले गए , लेकिन जीवन और सुहानी सहित उसकी सहेली वही पर जीवन के साथ बैठी गप्प लगते रह गए ||

आज पूरे दिन नायरा टेंशन में ही काम करती रही उसे जीवन को लेकर बड़ी टेंशन होती रही ||


शाम को जब कार्तिक घर पहुंचा तो देखा उसके घर में खूबसरी मिठाईया और कुछ गिफ्ट्स रखे हुए है , उसने अपनी दादी से पूछा की ये सब क्यों और किस लिए  , तो उन्होंने उसे बताया की ये सगुन की मिठाइयां है इनका क्या होगा वो बताया नहीं जाता है , तुम्हारी शादी का सगुन करना है न ||


कार्तिक आश्चर्य से दादी माँ को देखता ही रह गया और फिर अपने कमरे में चला गया , ये इसलिए था क्युकी शीला जी ने कार्तिक को बताने से मना किया हुआ था ||


कार्तिक ने अपना फ़ोन निकला और नीलू को कॉल लगा दिया , उसने नीलू से पूछा की कल का फिर क्या प्रोग्राम है |

तो नीलू ने उसे बताया की कल दिन में हम मिल सकते है अर्ली मॉर्निंग में तो पॉसिबल नहीं है , तो कार्तिक ने बोल दिया ठीक है हम दिन में ही मिल लेंगे ||


नायरा अपने घर पर खाना खा कर टहलने के लिए छत पर थी की उसका फ़ोन बजने लगा , उसने देखा तो वो चौक गयी , जीवन इस टाइम कॉल क्यों कर रहा है ??


उसने कॉल रिसीव किया - हेलो 

जीवन - हेलो डिअर ,

नायरा - क्या काम है तुम्हे इस टाइम 

जीवन - काम के लिए ही याद किया जाता है क्या 

नायरा - तुम्हारे जैसे लोग तो काम होने पर ही याद करते है 

जीवन - अच्छा , ये बताओ कार्तिक ने तुम्हे कैसे फसाया है ?

नायरा - मुझे पाता था की जरूर तुम ऐसी ही घटिया बाते करने के लिए कॉल कर रहे हो 

जीवन - ये घटिया बात तुम्हारे लिए हो सकती है लेकिन ....

नायरा - क्या लेकिन 

जीवन - कल जो तुम दोनों ने जो रासलीला की थी वो मेरे फ़ोन में सेव हो चुकी है 

नायरा - कोनसी रास लीला

जीवन - इतनी जल्दी भूल गयी , वही शाम को ऑफिस क्लोज होने के बाद 

नायरा - जीवन तुम घुमाफिरा के बात मत करो , सही सही बोलो क्या कहना चाह रहे हो 

जीवन - सीधा सीध बोलू तो अब मैं चाहू तो तुम्हे पूरे ऑफिस भर में फेमस कर सकता हूँ 

नायरा - जीवन तुम क्या चाहते हो , क्यों मेरे पीछे पड़े हो ?

जीवन - जो मैं चाह रहा हूँ तुम होने कहाँ दे रही हो 

नायरा - क्या ??

जीवन - एक तो तुमने मेरे पैसे अभी तक नहीं बापस किये है, दूसरा कार्तिक तुम्हारे क्लोज है 

नायरा - मैं तुम्हारे पैसे नेक्स्ट मंथ की फर्स्ट वीक तक लौटा दूंगी 

जीवन - मुझे अब पैसे नहीं चाहिए 

नायरा - तो फिर क्या चाहिए , फिर क्यों मेरा पीछा कर रहे हो 

जीवन - कल ऑफिस के बाद मेरे साथ तुम्हे चलना होगा 

नायरा - कहाँ 

जीवन - वो तो तुम्हे कल ही पता चल जायेगा 

नायरा - मैं कही नहीं जाने बाली , 

जीवन - तो समझो तुम्हारी दोनों वीडियो कल वायरल होने बाली है 

नायरा - जीवन तुम ऐसा नहीं कर सकते ??

Romantic Shayari for Girlfried>>>

जीवन ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया , नायरा सोचने लगी , कल ही सही मौका रहेगा जीवन खुद अपनी चाल में फस सकता है ,,,,

हो सकता है कल हमारा प्लान सक्सेसफुल हो जाये ... लेकिन कल तो संडे है कल ऑफिस है ही नहीं फिर जीवन क्यों कल के लिए कह रहा है 

हो सकता है उसके दिमाग में न हो की कल संडे है ...

कल नहीं तो परसो तो बेटा तू गया ??



Romantic Shayari for Girlfried>>>

Romantic Shayari for Girlfried>>>



Post a Comment

0 Comments