google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 171

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 171

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 171


 

वीडियो : सुहागरात की कहानी ......

वीडियो :: यक्षिणी का प्रकोप...


अगली सुबह कार्तिक के घर में लोग रोज के रूटीन से पहले ही उठ गए थे , जबकि आज तो संडे था , संडे बाले दिन रिया और कार्तिक समेत राजेश जी और शीला जी दोनों भी देर तक सो कर ही उठाते थे क्युकी उसके पीछे सीधा सा फंडा था पूरे हफ्ते भर की नींद पूरा करना ||


घर में जल्दी से चहल पहल होने की बजह से कार्तिक की आंख आज जल्दी ही खुल गयी , उसने उठ कर देखा तो घर में उसके जल्दी से सारा काम ख़त्म भी हो चुका है और उसके घर में सारे लोग नहा धो रहे है लेकिन इतनी जल्दी क्यों , कार्तिक के मन में विचार आने लगा | 


उसने बहार आ कर अपनी दादी माँ से पूछा " दादी माँ आज क्या बात है सब लोग इतनी जल्दी उठ कर तैयार हो कर कहाँ जा रहे है ?"

उस टाइम दादी माँ पूजा पर बैठी थी इसलिए उन्होंने कुछ नहीं कहा बस मुस्करा कर रह गयी और अपनी पूजा पर ही ध्यान लगाए रही ||

अब कार्तिक परेशान हो रहा था | कोई कुछ बताता क्यों नहीं है , अब वो बापस अपने रूम में आ कर फिर से लेट गया और अपने फ़ोन में गेम खेलने लगा , क्युकी अब नींद तो उसे भी नहीं आ रही थी |

Romantic Shayari for Girlfried>>>

ठीक यही हाल नीलू के यहाँ भी था , उसके घर में भी तैयारियां चल रही थी लेकिन उसे कोई नहीं बता रहा था , जहाँ प्रिया सबसे लेट उठती थी आज वो भी जल्दी से उठ गयी थी और अपने काम में लगी थी लेकिन नीलू को कोई कुछ नहीं कह रहा था | नीलू भी असमंजस में पड़ी हुई थी |


अब नास्ते का टाइम हो गया था , रिया कार्तिक को बुलाने आयी और बोली भाई चलो नास्ता करलो 

कार्तिक ने कहा " क्या बात आज तू बड़ी इज्जत के साथ बात कर रही है , और आज इतना जल्दी बन ठन के कहाँ जाने बाली है 


रिया मुस्करायी और बोली " अभी आपको भी पता चल ही जायेगा टेंशन क्यों ले रहे हो , अभी तो जल्दी से फ्रेस हो कर खाने पर आजाओ |

रिया बापस चली गयी और कार्तिक फ्रेस हो कर नास्ते के लिए आने लगा | निचे आ कर देखा तो उसके पापा और मम्मी लगभग तैयार हो चुके थे और दादी माँ भी ??


सबसे पहले कार्तिक ने अपनी माँ से पूछा " माँ आज कोई घर में पूजा या फिर कोई त्यौहार है ?"

शीला जी ने कहा " हाँ आज हम एक देवी के दर्शन करने जा रहे है , और हाँ तुम भी जल्दी से रेडी हो जाओ तुम्हे भी तो चलना है "


देवी ? कोनसी देवी के दर्शन करने जा रहे है हम पहले तो बताया नहीं आपने " कार्तिक ने पूछा "

तो शीका जी मुस्कराते हुए बोली " हाँ अब बता रहे है न , जल्दी से रेडी हो जाओ "

कार्तिक बैठ कर नास्ता करने लगा और कुछ सोचने लगा " जरूर कुछ तो है जो छुपाया जा रहा है , "

लेकिन मेरे से क्या छुपाया जायेगा , पता नहीं , और नास्ता करता रहा ||


करीब आधे घंटे बाद कार्तिक भी रेडी हो कर आ गया उसे अभी भी नहीं पता था की उसे उसके घर बाले कहाँ ले के जाने बाले है , लेकिन क्या करता उसकी माँ ने जो बोला था तो उसे जाना पड़ रहा था | कार्तिक आपने मन में सोच रहा था की कही भी जाये बस दोपहर तक लौट आना चाहिए क्युकी दोपहर के बाद उसे नीलू से मिलने जाने के लिए निकलना था |

Romantic Shayari for Girlfried>>>

तभी उसे कमरे से उसके पापा आते दिखे उसने पापा को देखते ही पूछा "पापा हम कहाँ जा रहे है "

उसके पापा ने सोचा चलो अब तो लड़के को सही सही बता ही देते है , वो कुछ बोलने बाले हुए तभी उनके पीछे कार्तिक की माँ निकल कर आ गयी और बोली " अरे बताया तो था हम पूजा करने चल रहे है "


अब कार्तिक के पापा शीला जी की चेहरे की और देखते ही रह गए ||

तभी कार्तिक बोला " और ये मिठाइयां और गिफ्ट्स ??"

शीला जी मुस्कराते हुए बोली " ये वही कुछ लोगो में बाँट देंगे "


अब कार्तिक ने मिठाइयां और गिफ्ट्स बाले थैले उठा कर बहार ले जाने लगा , फिर कार्तिक ने पूछा " पापा हम लोग कैसे जा रहे है "

राजेश जी ने कहा " हम कैब से चल रहे है "

कार्तिक ने अपना फ़ोन निकला और कैब बुक करने की कोशिश करने लगा 

तभी राजेश जी बोले " कैब तो आने बाली होगी हमने पहले ही बुक कर ली है "

 अब कार्तिक सोचने लगा पक्का दाल में काला है, दाल में काला ही नहीं बल्कि दाल ही पूरी काली लग रही है , पापा मम्मी मिल कर मेरा पप्पू बना रहे है |

सामान बहार निकाल के रखा ही था की उनकी कैब आ गयी थी और सब लोग बैठ के जाने लगे | 


अब कार्तिक कुछ बोल नहीं रहा था , बाकि घर के सारे लोग आपस में बाते कर रहे थे , तभी कार्तिक का कॉल आ रहा था , उसने देखा तो नीलू उसे कॉल कर रही थी |

घर के सारे लगो एक साथ होने की बजह से कार्तिक ने कॉल रिसीव नहीं किया ||

लेकिन नीलू उसे बार बार कॉल किये जा रही थी , रिया ने जब देखा की भाई भाभी का कॉल रिसीव नहीं कर रहा है तो उसने सबके सामने बोल ही दिया " भाई , भाभी का कॉल उठा क्यों नहीं लेते वो कितना परेशान हो रही होंगी आप उनका कॉल क्यों नहीं रिसीव कर रहे ||

Romantic Shayari for Girlfried>>>

अब सब लोग कार्तिक की ओर देखने लगे , कार्तिक रिया की ओर आंखे निकाल कर देख रहा था , लेकिन उसे कुछ कह नहीं रहा था |

अब कार्तिक फ़ोन में गेम खेलने में लग गया , और बाकि किसी से कोई भी मतलब नहीं ......

कार्तिक गेम खेलने में इतना खो गया की उसे कुछ पता ही नहीं चला की हम कहाँ आ गए ||

गाड़ी रुकी और एक एक करके सभी लोग उतरने लगे , कार्तिक का गेम से ध्यान भंग हुआ तो देखा की ये तो जानपहिचान सा घर लग रहा है , हम यहाँ क्यों आये है जबकि हमे तो मंदिर पर होना चाहिए था |अब कार्तिक आपने घर बालो के चहरे की ओर हैरानी से देखने लगा ..............

Romantic Shayari for Girlfried>>>

यह भी पढ़े : बजन कम करने के घरेलु एक्सरसाइज और उपाय 




Reactions

Post a Comment

0 Comments