Hindi Poem | Hindi Shayari | Love Shayari In Hindi
सिलसिला ये यू ही चलता रहा
तेरा नाम मिटाना लिखना , लिखना मिटाना
सिलसिला ये यू ही चलता रहा |
तेरा हाथ थाम क़र बैठना , कभी बैठ कर हाथ थामना
तेरी यादो में खुद को शताने का सिलसिला ये यू ही चलता रहा |
कभी मुस्करा कर रोना , कभी रो कर मुस्कराना |
तेरी चाहत में सजाने और सबरने का सिलसिला ये यू ही चलता रहा |
तेरी जुल्फों का उड़ना उड़ाना , कभी बेबजह शताना
तेरा वादा करना , वादा करके फिर मुकर जाने का सिलसिला ये यू ही चलता रहा |
तेरी मेरे लिए लापरबाही पे, खुद का जलना जलाना
तेरा मेरा मिलाना और फिर मिल के बिछड़ जाने का सिलसिला ये यू ही चलता रहा |
मेरी पाकीजा मुहब्बत में सिर्फ तेरा फ़साना , गाना और गुनगुनाना
तेरा बेवक्त जाना और चले जाने का सिलसिला ये यू ही चलता रहा |
तेरा नाम मिटाना लिखना , लिखना मिटाना
सिलसिला ये यू ही चलता रहा |
#Love Shayari In Hindi
0 Comments