Hindi Web Series - Call Center - Hindi kahani Part -6 , Romantic story , Rochak Hindi kahani , top hindi kahaniyan , वेब सीरीज कॉल सेंटर हिंदी कहानी भाग -6

वेब सीरीज कॉल सेंटर हिंदी कहानी भाग -6 | Call Center - Hindi kahani Part - 6

hindi kahani webseries


वेब सीरीज कॉल सेंटर भाग - 1 , वेब सीरीज पढ़ने के लिए क्लिक यहाँ क्लिक करे 


वेब सीरीज कॉल सेंटर भाग - 2 वेब सीरीज पढ़ने के लिए क्लिक यहाँ क्लिक करे 


वेब सीरीज कॉल सेंटर भाग - 3 , वेब सीरीज पढ़ने के लिए क्लिक यहाँ क्लिक करे 


वेब सीरीज कॉल सेंटर भाग - 4 , वेब सीरीज पढ़ने के लिए क्लिक यहाँ क्लिक करे

वेब सीरीज कॉल सेंटर भाग - 5 , वेब सीरीज पढ़ने के लिए क्लिक यहाँ क्लिक करे 


कॉल सेंटर ( भाग ६ )

नैना अपने घर आ कर वोडका पीकर सो चुकी थी , उसे अब अपनी बिलकुल भी सुद बुद नहीं थी , वो बिस्तर पर उल्टी पड़ी थी , उसने अपने कपडे भी नहीं बदले थे | रात यूँ ही बिना कुछ खाये गुजर गयी , सुबह बहुत देर से उसकी आँख खुली तो उसका सारा शरीर अकड़ रहा था , और उसका माथा भी दुःख रहा था शायद रात की पी हुयी वोडका का असर था , गला भी सूख रहा था इसलिए उसने सबसे पहले उठते ही फ्रिज से पानी की बोतल निकली और देर सारा पानी पिया और बहार सोफे पर जा कर बैठ गयी | अपने बीते हुए दिन को याद करने लगी , उससे अकेलापन सहन नहीं हो पा रहा था उसे किसी अपने की आवस्यकता महसूस होने लगी थी | वो कुछ सोच ही रही थी की उसका फोन रिंग करने लगा था , उसने देखा तो उसे ऑफिस से कॉल आ रहा था , उसने रिसीव किया तो ऑफिस में जल्दी पहुंचने के लिए बोला गया , उसने  हाँ बोल कर फ़ोन कट कर दिया | उसका मन नहीं लग रहा था इस ऑफिस में काम करने में , लेकिन अब क्या हो सकता था , अब तक तो वो आगे निकल चुकी थी थी इस ऑफिस के काम के चक्कर में |

अब भारत में होगी केंद्रीय भर्तियों के लिए एक ही कॉमन परीक्षा जानने के लिए यहाँ क्लिक करे >>>

अब नैना ने ऑफिस चलने की तैयारी शुरू कर दी थी , जल्दी जल्दी तैयार हो कर उसने कैब बुक की और ऑफिस के लिए निकल गयी | हमेशा की तरह आज भी नैना लेट थी , लेकिन हमेशा उसके मन में एक डर सा रहता था लेकिन न जाने आज उसका डर कहाँ चला गया था , आज उसे जल्दी से ऑफिस पहुंचने की कोई फ़िक्र नहीं थी | ऑफिस में मैडम माया और भी उसके सहियोगी लोग उसका इंतजार कर रहे थे , क्युकी मिस्टर डेविड ने आज उसे एक नया काम असाइन किया था , जो की उसे ही करना था इसलिए सब उसका इंतजार कर रहे थे , कल के बाद से नैना के अंदर एक अलग ही ऊर्जा और अत्मबिस्वास आ गया था , उसने कसम खा ली थी की उसे माया और मिस्टर डेविड को रोड पर लाना है | इसलिए उसे माया का नाम लेते ही एक अलग ऊर्जा का संचरण होने लगा था |


जैसे ही नैना अपने ऑफिस में अपनी शीट के पास पहुंची तो देखा उसकी शीट के आस पास लोगो हुजूम लगा था , उसने जा कर पता किया , भाई सब लोग यहाँ क्यों खड़े हो , आपने अपना काम करो |

तो सारे स्टाफ से  उसे बधाई हो बधाई हो सुनाने को मिला , नैना के कुछ समझ नहीं आया | उसे लगा कही इन लोगो को तो नहीं पता चल गया कल के बारे में इसलिए ये लोग मेरा मजाक बना रहे हो या फिर कुछ और ??

नैना - क्या हुआ ? मैं कुछ समझी नहीं |

माया ने जवाव में बताया की नैना आपका काम देख कर  मिस्टर डेविड सर ने आपका प्रमोशन कर दिया है , और आपको मिस्टर सोमेश बाला काम और केविन दे दिया है | और आपको डेविड सर ने ये सरप्राइज दिया है इसीलिए आपको पहले से इन्फॉर्म नहीं किया गया था , चलिए अपने केविन का उद्घटान कीजिये और रिविन कट कीजिये |


ये सुन कर नैना की छाती फूल गयी , सोचने लगी माया तेरे बराबर तो मैं अब आगयी आगे आगे देख क्या क्या करती हूँ तुम्हारा ?

किसी ने चलो भी मेडम सब लोग इंतजार कर रहे है |

नैना - ओह्ह चलो , मैं देख रही थी सोमेश सर नहीं दिखाई दे रहे ?

सुलेखा ने बताया की वो आज डेविड से मिलने उनके फार्महाउस पर गए है |

नैना ने कहा की वो अगर वो इस मौके पर होते तो और भी अच्छा लगता |

माया ने कहा - हाँ ये तो बात सही है लेकिन क्या करे , काम तो काम है , जाना पड़ गया उन्हें तो जाने दो चलो हम अपना काम करते है |

नैना का तो खुसी का ठिकाना ही नहीं था , लेकिन उसे एक दर्द टीस मार रहा था , क्या नैना जो करने जा रही है या जो कर रही है , क्या वो सही है ??


नैना ने कैची उठायी और रिविन कट की , और साथ ही साथ अपने आँसू भी पौछे , फिर थोड़ी देर सब लोगो ने मिल कर नैना को मिठाई खिलाई , और नैना ने सबको और डेविड सर को थैंक्स कह कर अपने अपने काम पर लग जाने को कहा |

इतने में डेविड का कॉल आया नैना के नंबर पर , 

नैना ने कॉल रिसीव करते ही डायरेक्ट थैंक यू सर बोला ,

उधर से डेविड ने भी उसे शुभकामनाये देते हुए कहा - मुझे उम्मीद है की तुम्हे मेरा ये सरप्राइज पसंद आया होगा |

नैना - जी सर , थैंक्स |

डेविड - ओके , तो आज से काम शुरू करते है |

नैना - जी सर , लेकिन अभी तक किसी ने काम नहीं बताया की करना क्या होगा |

डेविड - ऐसा करो तुम मेरे फार्महाउस पर आजाओ मैं आज पूरा प्रोसीजर समझता हूँ |

नैना - अभी ?

डेविड - हाँ अभी आजाओ |

ओके कह कर नैना ने कॉल कट कर दिया | 

अब नैना ने कैब बुलाई और कुछ ही देर बाद नैना डेविड के यहाँ  पहुंच चुकी थी |


इधर माया का गला सूखने लगा था , उसे लगने लगा की अब तक वो डेविड की अकेली असिस्टेंट थी लेकिन अब तो दो और नहीं अस्सिटेंट डेविड ला चुका है , लग रहा है मेरा सपना सपना ही रह जायेगा | और मेरी इस ऑफिस और डेविड के सामने  वैल्यू भी कम हो जाएगी , इसलिए ऐसा होने से पहले ही कुछ करना चाहिए , वरना पछताने के सिवाय और कुछ नहीं बचेगा  |


नैना डेविड के पास पहुंची तो देखा तीन अर्ध नग्न बिदेशी महिलाये उसके तन पर तेल मालिश कर रही थी | नैना ने जब अंदर आने के लिए कहा तो डेविड के इसारे पर वो वहां से चली गयी और नैना अनार कमरे में प्रवेश कर गयी |

नैना ने एक बार फिर डेविड को धन्यबाद कहा और डेविड के पास बाले सोफे पर बैठ गयी , डेविड भी लगभग नग्न अवस्था में था , उसने नैना को पास आने को कहा - लेकिन नैना थोड़ा झिझक रही थी | उसने खुद उठ कर नैना के बाल संभालते हुए उसके लिप्स पर अनएक्सपेक्टेड किश किया , नैना शायद इसके लिए तैयार नहीं थी , तो उसने थोड़ा सा गुस्सा करते हुए डेविड से नाराजगी जताई | लेकिन डेविड को कोई फर्क नहीं पड़ता इससे |


डेविड - डिअर , इस प्रोफेशन में ये सब तो हर वक्त ही करना होगा , वरना आप अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकती हो |

नैना चुपचाप सुनती रही | और फिर बोली सर मुझे काम के बारे में समझाइये |

डेविड - ओह्ह हाँ , रुको बताता हूँ | 

फिर उसने दो ड्रिंक्स तैयार किये एक नैना के हाथ में थमते हुए कहा - लो पकड़ो | 

नैना ने ड्रिंक्स पकड़ते हुए कहा , थैंक्स |

डेविड - नैना , हम अनसैटिस्फाइड लोगो को सटिस्फाइड करने की सर्विस देते है | 

नैना - सर डिटेल्स में बताओ |

डेविड - देखो हम एक कॉल सेंटर चलते है , उसके लिए हमारे पास क्लाइंट आते है, और उन्हें हम सर्विस देते है , लेकिन बाजार में सर्विस देने वाले तो बहुत है फिर कोई भी क्लाइंट हमारे ही पास क्यों सालो साल तक रुके ?

नैना - क्युकी हम उन्हें अच्छी सर्विस और अच्छा काम करके दे |

डेविड - क्लाइंट हमे पैसा देता है , साथ ही साथ ब्रांड वैल्यू भी देता है | इसलिए इसके साथ साथ हम इन्हे एक खास तरह की सर्विस भी देते है , जिससे खुस हो कर वो हमे जयादा से ज्यादा काम और ओप्पोरचुनिटी भी देते है | हम उन्हें कॉल गर्ल्स प्रोवाइड करते है , जो उन्हें खुस करती है , और फिर वो हमे दूसरे क्लाइंट्स भी देते है , हमारे पास कॉल सेंटर के साथ ये काम भी है , जिसे तुम्हे हैंडल करना होगा |


नैना के पैरो के नीचे से जमीन खिसक गयी , बोली मुझसे ये नहीं होगा ,कल का दर्द अभी तक नहीं गया है |

डेविड - नैना तुम्हे नहीं करना तुम्हे तो मैनेज करना है किसको कैसे और किसके पास भेजना है , साथ ही डेविड ने एक पैसो से भरा हुआ बैग नैना के सामने करते हुए कहा - आज अपने लिए एक कार खरीद लो ?

नैना - सोच में पड़ गयी , उसे क्या करना चाहिए ?

नैना ने बैग उठाते हुए कहा - ओके सर , फिर नैना ने डेविड से पूछा , सर मुझे लिस्ट चाहिए , अपने यहाँ कौन कौन इसमें काम करता है |

डेविड ने मुस्कराते हुए कहा स्मार्ट गर्ल , और एक मेसेज फोरवोर्ड किया और कहा इसमें सभी के नाम है और नंबर भी है ,आज किन्ही दो को भेजना है , आज हमारे दो क्लाइंट बुक है |

मैनेज करो कैसे करना है |

नैना - ठीक है सर , अभी मुझे जाना है , कुछ काम है , शाम को कॉल करती हूँ |


नैना वहां से निकल आयी और सीधी अपने फ्लैट पर पहुंची , और कुछ देर बैठ कर अपनी माँ को याद कर रोने लगी , और कहने लगी माँ मुझे माफ़ कर देना , आप ने जिंदगी भर पापा से जिस काम की लिए मना किया आज मैं भी वही काम करने जा रही हूँ | आपने पापा को हमेशा मना किया लेकिन वो क्यों नहीं माने, मुझे आज समझ आ रहा है .......



उसने डेविड के द्वारा भेजी हुई लिस्ट देखी तो उसकी आंखे खुली रह गयी , उसने देखा सबसे ऊपर उसकी दोस्त सुलेखा का था , नैना सोचने लगी सुलेखा ये करती है , मुझे तो कभी नहीं बताया उसने ऑफिस में | उसने तुरंत सुलेखा को कॉल किया और अपने फ्लैट पर आने के लिए कहा |

करीब आधे घंटे बाद सुलेखा उसके यहाँ पहुंच चुकी थी |


नैना ने सुलेखा को वोडका का ग्लास थमते हुए कहा - सुलेखा तूने मुझसे सच क्यों छुपाया ?

सुलेखा - तो तुम्हे पता चल ही गया ?

नैना - हाँ 

सुलेखा - मुझे मजबूर  किया गया था , और मेरी मजबूरी भी थी 

नैना - क्या मजबूरी थी 

सुलेखा - मेरी माँ का मेरे सिवाय इस दुनिया में कोई नहीं है ,वो बुरी  तरह बीमार थी , उसका इलाज करवाने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे , तो मेने माया से कहा तो उसने डेविड से मिलवाया , डेविड ने मेरे साथ सारी हदें पार की और पैसा दिया , और फिर मुझे और भी पैसे का लालच दे कर ......

नैना के आँखों में आँसू आ चुके थे , बोली इस माया को बेनकाव न किया तो मेरा भी  नाम नहीं |

नैना - सुलेखा मेरा साथ देगी न ?

सुलेखा - नैना तू बोलेगी तो कुछ भी करुँगी , अब और करने को बचा ही क्या है , सब तो करन पड़ ही रहा है , ऑफिस तो एक दिखावा है |

नैना - देखती जा , क्या क्या होता  है अब.

दोनों ने मिल कर खूब वोडका पी ..... और फिर दोनों बैडरूम में जा कर सो  गयी .........

आईपीएल से सम्बन्धित आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे >>>

अन्य लेखकों के लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये >>>



Reactions

Post a Comment

0 Comments