Love Story Hindi : हिंदी कहानी : Call Center - Hindi kahani - Part - 10

 

वेब सीरीज कॉल सेंटर हिंदी कहानी भाग - 10 | Call Center - Hindi kahani Part - 10

Love Story Hindi
Love Story Hindi (Image By Google)



वेब सीरीज कॉल सेंटर भाग - 1 , वेब सीरीज पढ़ने के लिए क्लिक यहाँ क्लिक करे 

वेब सीरीज कॉल सेंटर भाग - 2 वेब सीरीज पढ़ने के लिए क्लिक यहाँ क्लिक करे 

वेब सीरीज कॉल सेंटर भाग - 3 , वेब सीरीज पढ़ने के लिए क्लिक यहाँ क्लिक करे 

वेब सीरीज कॉल सेंटर भाग - 4 , वेब सीरीज पढ़ने के लिए क्लिक यहाँ क्लिक करे

वेब सीरीज कॉल सेंटर भाग - 5 , वेब सीरीज पढ़ने के लिए क्लिक यहाँ क्लिक करे 

वेब सीरीज कॉल सेंटर भाग - 6 , वेब सीरीज पढ़ने के लिए क्लिक यहाँ क्लिक करे 

वेब सीरीज कॉल सेंटर भाग - 7 , वेब सीरीज पढ़ने के लिए क्लिक यहाँ क्लिक करे 

वेब सीरीज कॉल सेंटर भाग - 8 , वेब सीरीज पढ़ने के लिए क्लिक यहाँ क्लिक करे 

वेब सीरीज कॉल सेंटर भाग - 9 , वेब सीरीज पढ़ने के लिए क्लिक यहाँ क्लिक करे 


Kahani hindi me -Love Story Hindi

नोट - कहानी के सभी भाग पढ़ने आवश्यक है |


अभी तक अपने पढ़ा - नैना अपने अतीत में चली जाती है और पुराने दिन कैसे उसकी माँ और उसके साथ जिंदगी ने मजाक किया , याद कर रही थी , अब आगे |


सुबह जब सुलेखा की आँख खुली तो देखा बिस्तर पर नैना तो है ही नहीं , उसने उठ के नैना को आवाज लगते हुए इधर उधर नजर दौड़ाई , तो कमरे में कही भी नैना को नहीं पाया , फिर उसने बहार लॉबी में आ कर देखा तो , पता चला की नैना तो सोफे पर ही सो रही है | 

सुलेखा ने नैना के हाथ पैर को सही करते हुए कहा , मैडम इतनी ज्यादा क्यों टिका लेती हो ? जो फिर पता भी नहीं रहता के कहा पड़ी हो ?

अब उठो ऑफिस नहीं चलना क्या ?


नैना नींद में बड़बड़ाती हुयी बोली - यार तुम तैयार हो जाओ मैं उठ जाऊगी , और नैना ने चादर ओढ़ ली फिर से सो गयी |


जब सुलेखा नहा के तैयार भी हो गयी तब दुबारा उसने नैना को उठाया तब जा कर नैना उठी , और तैयारी में जुट गयी | इतने में सुलेखा ने नास्ता तैयार कर लिया था , अब सुलेखा ने नैना को जल्दी से नास्ते के लिए आवाज लगाई थी , नैना अपने बाल सँभालते हुए बहार सोफे पर आ कर बैठ गयी और हाथ में कॉफ़ी का कप लेते हुए सुलेखा को धन्यबाद बोला |


सुलेखा ने कहा - चलो जल्दी करो , आज ऑफिस के लिए लेट हो चुके है , न जाने माया ने कोई नया बखेड़ा न खड़ा कर दिया हो ?

 नैना - हम्म हो सकता है , वो बहुत ही शातिर दिमाग है |

Love Story Hindi:

दोनों ने जल्दी से तयारी की और ऑफिस के लिए कैब से निकल जाती है , कुछेक आधे घंटे में दोनों ऑफिस पहुंच जाती है |

ऑफिस का माहौल सामान्य नजर आ रहा होता है , सब लोग अपने अपने काम में लगे होते है , कुछ सीट्स खली थी , शायद वो लोग अभी ऑफिस पहुंचे नहीं होंगे , लेट थे |

सुलेखा और नैना भी अपने अपने काम में लग गई , थोड़ी देर में नैना को मिस्टर सोमेश भी ऑफिस आते हुए दिखा , वो सामान्य नहीं लग रहा था , ऐसा लग रहा था जैसे गुस्से में हो , शायद वो मिस्टर डेविड के यहां से आया था | आते ही उसने अपने केबिन का गेट से नैना को आवाज लगाई , नैना प्लीज कम !!

नैना क्या कोई उसके अंडर काम थोड़े कर रही थी , वो इतना जल्दी सुनाने वाली नहीं थी , उसने अपना फ़ोन लिया और किसी को कॉल लगा दिया , और बाते करने लगी |

सोमेश अभी भी अपने केबिन का डोर पकड़े हुए उसका वेट कर रहा था , जब उसने देखा नैना ने उसे अनसुना कर दिया है तो उसने गुस्से से तिलमिलाते हुए दुवारा जोर से चिल्लाते हुए , नैना क्या आपको सुनाई नहीं दिया ??

नैना ने जोर से पलटते हुए देखा और अपने कान से फ़ोन हटाते हुए , सर शायद आपको को दिख नहीं रहा होगा के मैं अभी कॉल पर हूँ किसी से बात कर रही हूँ , और हाँ आप मेरे मैनेजर नहीं है जो मैं आपका हुकुम मानू , जब मेरे पास टाइम होगा तब मीटिंग करुँगी |

सोमेश फ्लोरे पर अपनी बेज्जती होते देख और भी गुस्से से लाल हो चुका था , उसने केबिन में प्रवेश किया और फिर जोर से दरवाजे में लात मारी | और धीरे धीरे गलियों का मंत्र सा उच्चारण करने लगा | 


ये मामला चल ही रहा था कि नैना के पास एक कॉल आया |

हेलो मेम ,

हेलो , कौन ?

मैं - अय्यर बोल रहा हूँ |

नैना - ओके , बोलिये जी |

अय्यर - याद है उस दिन आप मुझे बार में मिली थी अपने मुझे अपना कार्ड दिया था और कहा था कॉल करने के लिए |

नैना -- हाँ सर याद है , कैसे है आप ?

अय्यर - हाँ मैं ठीक हूँ , आप बताओ ?

नैना - आई ऍम गुड , तो बताइये सर क्या सेवा कर सकते है हम आपकी ??

अय्यर की ख़ुशी का ठिकाना न था , मानो वो यही सुनना चाहता हो , हस्ते हुए बोला -  मेने आपकी कंपनी की वेबसाइट देखी , तो मैंने भी आपकी सर्विस लेने का विचार किया है |

नैना - ओह थैंक यू सर , तो कब चाहिए आपको सर्विस ?

अय्यर - आज नाईट में ,

नैना - ओके सर , अपनी डिमांड बताइये सर |

अय्यर - मैं थोड़ा अलग तरह का शौक रखता हूँ , मुझे लड़की नहीं लड़का चाहिए , कॉस्ट जो चाहिए मिलेगी आपको |

नैना - मन ही मन खुश हुयी और बोली - जी जरूर सर आपकी सेवा जरूर की जाएगी |

सर आप थोड़ा वेट कीजिये हम आपको कन्फर्म करके बताते है |

ओके |

You are reading : Love Story Hindi

फोन कटते ही नैना ने मिस्टर डेविड को कॉल लगाया - और उसे बताया की एक नया क्लाइंट मिला है हमे , उसे एक मेल पार्टनर चाहिए , और कोई भी कीमत देने को तैयार है | लालची डेविड ने जब ये बात सुनी तो तुरंत तैयार हो गया , लेकिन हमरे पास कोई मेल सर्विस प्रोवाइडर तो है ही नहीं |

नैना ने सुझाव दिया जिसे सुन कर डेविड की आँखों में चमक आ गयी , और उसने तुरंत मिस्टर सोमेश को कॉल लगा दिया |

सोमेश गुस्से से लाल अपने केबिन में बैठा था , उसने अपने फोन पर डेविड का फोन आते देख तुरंत फ़ोन रिसीव किया |

हेलो , सोमेश !!

सोमेश - जी सर !

वो क्या है की एक पहली बार बुकिंग आयी है , जिसमे तुम्हारे फेबर की जरूरत है |

सोमेश - तपाक से बोला , जी बताइये सर |

डेविड - आज रात को आपको होटल सिद्धार्थ में जाना है , वहां अपना एक क्लाइंट मिलेगा , उससे २ करोड़ रूपये लेने है और एक रात की सर्विस देनी होगी |

२ करोड़ सुन कर तो सोमेश की आंखे चमक उठी लेकिन जैसे सर्विस का नाम सुना सोमेश अचम्भे में पड़ गया | 

सर .... सर्विस .... मतलव ??

डेविड - जी हाँ , अपने नए क्लाइंट है इन्हे ,, मेल में इंटरेस्ट है , और अपने यहां आपसे अच्छा और भरोसेमंद मेल एम्प्लोयी और कोई नहीं है तो ये जिम्मा मैं आपको देना चाहता हूँ ||


फ़ोन कटते ही सोमेश की सांसे फूलने लगी , सोमेश अपनी शीट पर बैठ गया , वो समझ चुका था की ये सब नैना और सुलेखा का करा धरा है , उसके अलावा और कोई कर ही नहीं सकता ऐसा |

सोमेश को लगने लगा की अब तो नैना ने अपनी धाक जमा ही ली है , अब इतना आसान नहीं होगा इसे रास्ते से हटाना , बल्कि ये हमें धीरे धीरे रास्ते से हटाती चली जा रही है , उधर माया को पूरे सप्ते के लिए ठिकाने लगा दिया है , और इधर अब मुझे ??? साथ ही साथ सोमेश ये सोच सोच कर पानी पानी हुए जा रहा था की आज रात उसकी कैसी बीतने वाली है , उसने जो काम कभी नहीं किया था , शायद आज करना पड़ेगा ??

 

इतने उसके केबिन का डोर खुलता है और नैना अंदर प्रवेश करती है , उसके हाथ में एक पेपर था , 

जी सोमेश जी बताइये आप हमे याद कर रहे थे , नैना ने कुछ अलग ही अंदाज में सोमेश से पूछा ?

सोमेश समझ तो चुका ही था की ये सब इन्ही मेडम की करामात है |

एक लम्बी साँस भरते हुए , सोमेश ने कहा - नैना तुम सही नहीं कर रही हो , अभी तुम इस खेल में नई हो ?? बहुत पछताओगी |

नैना - सर कौन पछतायेगा , ये समय बताएगा , फ़िलहाल आपको इस एड्रेस पर जाना है , नैना ने वो पेपर सोमेश की टेबल पर रखते हुए इसरा किया |


अब सोमेश ने कुछ कहा नहीं - बस कुछ सोचने लगा , और नैना बाहर चली जाती है |


जब से नैना ने काम संभाला है तब से काफी नए क्लाइंट आये है और कंपनी को लगातार फायदा होता जा रहा है , इस लड़की में दम है , काफी आगे ले जाएगी ... ऐसा डेविड सोच रहा था , आज डेविड को नैना पर प्यार आ रहा था , उसने तुरंत नैना को कॉल लगाया और शाम को डिनर साथ में करने के लिए इनवाइट किया ?

नैना तुरनत मान गयी ... वो तो खुद चाहती थी की वो मिस्टर डेविड के ज्यादा करीब जाये और उसकी बर्बादी की नीव रख सके | हालाँकि इसकी शुरुआत तो वो कर ही चुकी थी ........


शाम हुयी दिए हुए एड्रेस पर सोमेश को जाना ही था साथ ही नैना को भी डेविड के फार्महाउस पर जाना था | ऑफिस से निकलते हुए , नैना ने फ्लैट की चाभी सुलेखा को दी और उसे जाने के लिए कहा |

सुलेखा ने भी उसे अपना ध्यान रखने के लिए कहा और कहा - ध्यान से शायद आज आपको डेविड का शिकार बनाना होगा ?

नैना - डिअर , अब उसमे हर्ज ही क्या है , जो नहीं होना चाहिए था वो तो हो ही चुका है तो अब क्या घबराना ... और दोनों मुस्कराते हुए अपने अपने रास्ते चली गयी ..............


नैना ने कैब लिया और डेविड के फार्महाउस पर पहुंच गयी , उसके जाते ही डेविड ने उसका बहुत जोर से स्वागत और उसे थैंक्स बोला.. डेविड के हाथ में ड्रिंक था , उसने एक ही साँस में पूरा ख़तम करते हुए , गिलास को एक और फेकते हुए नैना को गले लगा लिया और चार पांच अनएस्पेक्टेड चुम्बन नैना के चीक्स एंड लिप्स पर दे डाले | हालाँकि नैना ये सब एक दम से एक्सपेक्ट नहीं कर रही थी लेकिन सहना पड़ा | नैना ने अपना हैंड बैग साइड में रखा और फिर फ्रेश होने वाशरूम में चली गयी | कुछ १५ से २० मिंट बाद जब नैना अपने गीले बाल और भीगे बदन पर तौलिया लपेटे हुए बहार निकली तो डेविड की तो आँखों की रोशनी डवल हो गयी | उसने भूखे बाज की तरह नैना को दबोच लिया और उसने नैना के अर्ध नग्न शरीर पर चुंबनों की बरसात करदी .... उसने नैना को गोद में उठाया और सीधा बिस्तर पर ले गया , और अपना बिस्तर गरम करने लगा ....


नैना भी इसी दलदल में रहती रहती इसके फॅमिलिएर हो चुकी थी तो उसके लिए भी अब कोई बड़ी बात नहीं रही , उसने भी आज डेविड के साथ फिजिकल होने में पूरा साथ और एन्जॉय किया .. ये सब देख डेविड का भरोसा और बिस्वास नैना के प्रति और भी प्रगाढ़ हो गया , अब बो नैना को अपने सारे लीगल और इलीगल धंधो के बारे में धीरे धीरे सब कुछ बताने और समझने लगा , दोनों ने साथ में डिनर किया | जब नैना अपने घर जाने लगी तो डेविड ने नैना को कल एक सरप्राइज देने के लिए फिर बुलाया |

नैना भी मुस्कराती हुयी बाय बोल के चली गयी ...  |

वेब सीरीज कॉल सेंटर भाग - 9 , वेब सीरीज पढ़ने के लिए क्लिक यहाँ क्लिक करे 

Kahani naina ki hindi me 

#rochakkahaniya.online


Reactions

Post a Comment

0 Comments