Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 104
story in hindi best:
कार्तिक ने रूम लॉक करते हुए नीलू से सरलता से पूछा "क्या हुआ , कोई बात हुई है क्या तुम मझे ऐसे क्यों घूर रही हो " नीलू ने अभी भी अपना मुँह नहीं खोला , उसका गुस्सा बढ़ता जा रहा था , अगर वो अभी शरीर से सही होती तो शायद गुस्से की बजह से बाहर चली जाती लेकिन वो अभी चलने में असमर्थ थी |
कार्तिक नीलू के पास आया और उसने देखा की नीलू कार्तिक का फ़ोन पकड़े हुए बैठी है | कार्तिक को कुछ कुछ समझ आने लगा था , लगता है किसी का कॉल आया होगा , और इसने या तो बात करली होगी या फिर ...
कार्तिक ने अपना फ़ोन मांगते हुए कहा "किसी का कॉल आया था क्या " नीलू ने उसका फ़ोन फेकते हुए कहा "किसका आ सकता है एक ही है " कार्तिक ने कहा "यार जरूर ही ऑफिस के काम से रिलेटेड होगा इसलिए किया होगा "
नीलू ने कहा "अच्छा ठीक है तो लगाओ कॉल और करो मेरे सामने स्पीकर पर बात "
कार्तिक ने स्माइल देते हुए कहा "अच्छा इत्ती सी बात लो अभी करता हूँ तुम्हारी गलतफैमी दूर "
कार्तिक ने कॉल लगाया और स्पीकर ऑन कर दिया ||
कॉल रिसीव होने के बाद ..
कार्तिक "हेलो नायरा , क्या हुआ सब ठीक तो है , तुम कॉल कर रही थी "
नायरा ने कहा "नहीं यार कुछ ठीक नहीं है , इस जीवन के अत्याचार तो बढ़ते ही जा रहे है "
कार्तिक "क्यों अब क्या नया हो गया "
उसने कहा "यार तुम्हारी जॉब खाने के चक्कर में है , तुम कब तक आ रहे हो , हो सके तो जल्दी ही बापस आजाओ , तुमने जो लीव एक्सटेंड करने के लिए मेल किया था उसे एक्सेप्ट नहीं किया है "
कार्तिक "यार मैं तो अभी नहीं आ सकता अभी कम से कम एक सप्ताह और लग सकता है आने में "
नायरा ने फाॅर्स देते हुए कहा "यार तब तक मैं उसे नहीं संभाल पाऊंगी वो तुम्हारी सैलरी कम करने और जॉब खा जाने की बात कह रहा था आज ही मीटिंग में "
कार्तिक ने कहा "अगर ऐसा है तो देखता फिर उसे , जो करना चाहता है करले , मैं आके उसे सबक सिखाता हूँ"
नायरा ने कहा "क्यों यार पन्गा लेना उससे वो तो सरफिरा है उसका कुछ नहीं जायेगा , किसी को hire कर लेगा लेकिन तुम्हारी अच्छी खासी जॉब चली जाएगी और इस माहौल में दुवारा जॉब मिल पाना मुश्किल है मार्किट क्रैस हो चुका है जॉब्स नहीं है "
कार्तिक "तो तुम ही बताओ , मैं क्या करू "
नायरा ने कहा "तुम ऐसा करना उसे कॉल करके पर्सनली उसे कन्वेन्स करना और बोलना कुछ urgency है इसलिए लीव एक्सटेंड करनी है "
कार्तिक ने कहा "साला मैं जो नहीं करना चाहता हूँ वही करना पड़ रहा है "
नायरा ने कहा "जब अपना काम निकलवाना हो तो कुछ भी करना पड़ता है "
कार्तिक ने कहा "ठीक है मैं करता हूँ , तुम अपना ध्यान रखना और काम संभाल लेना "
नायरा ने कहा "काम तो अभी कण्ट्रोल में है "
कार्तिक "ठीक है , बाय "
अब कार्तिक ने नायरा की ओर देखा और पूछा "हो गयी तसल्ली देख लिया और सुन लिया "
नीलू ने आंखे तिरछी की और बोली "हाँ सुन लिया कैसे यार यार करके बाते कर रही थी "
कार्तिक ने पूछा "क्यों यार कह दिया तो क्या हो गया "
नीलू ने कहा "हुआ नहीं लेकिन करना चाहते हो क्या "
कार्तिक ने कहा "तुम न अब थोड़ा सा पॉजिटिव हो जाओ , शक न किया करो हर बार "
नीलू ने कार्तिक को किश किया और बोली "यार डर लगता है इसलिए "
कार्तिक ने भी उसे किश किया और पूछा "कैसा डर "
नीलू ने स्माइल पास करते हुए बोली "की कही तुम्हे कोई मुझसे चुरा न ले "
कार्तिक हसने और बोला "डरने से क्या बचा लोगी मुझे चुरने से "
नीलू ने फनी सा फेस बनाते हुए कहा "हम्म "
कार्तिक ने कहा "तुम अभी आराम करो , मैं अपने बॉस से निपट लू "
नीलू ने कहा "ठीक है लेकिन थोड़ा पोलाइटली पेश आना उनके साथ वो मान जायेगे "
कार्तिक ने कॉल कर दिया , जीवन से बात की , हालाँकि कॉल पर जीवन ने ज्यादा कुछ नहीं कहा , बस उसे जल्दी से बापस आ कर ज्वाइन कर लेने को ही कहा ||
बात ख़त्म होने के बाद , जीवन नायरा के पास गया और बोला "as accepted तुमने कार्तिक को बता ही दिया सब कुछ "
नायरा ने कहा "सर मैंने बताया नहीं बस उसे ऑफिस आने को कहा था की काम बहुत ज्यादा है "
जीवन ने कहा "तुमने क्या कहा है क्या नहीं वो मुझे पता है , इसका खमियाजा तुम्हे आज भुगतना पड़ेगा "
नायरा ने डेरिंग होते हुए कहा "सर आपकी प्रॉब्लम क्या है, अरे मैं अपनी निजी जिंदगी में क्या करती हूँ किससे बात करती हूँ तुम कौन होते हो कण्ट्रोल करने बाले "
नायरा की इस बार आबाज में पैनापन और तेज थी , जीवन को लगा नायरा थोड़ा वाइल्ड हो रही है तो उसने इधर उधर देखा और वहां से जाने लगा , जाते जाते बोला "आई सी यू बोथ ..."
उसके जाने के बाद नायरा अपने आप में शांत बैठी रही , उसका काम करने में मन नहीं लग रहा था , साला एक तो काम का प्रेसर , दूसरा ये टकलू चाहता क्या है , आज इसकी गर्मी ही शांत कर देती हूँ , दिखा देती हूँ एक लड़की में कितनी शक्ति होती है | अगर वो सारी मुसीबते बिना कहे सह सकती है तो इसका मतलब ये नहीं ही उसका मुँह नहीं खुल सकता है | अरे तेरे से पैसो की हेल्प क्या लेली , जीना हराम कर दिया है इसने ||
पिछला भाग पढ़ें के लिए यहां क्लिक करे : अरेंज मैरिज भाग 103
पिछला भाग पढ़ें के लिए यहां क्लिक करे : अरेंज मैरिज भाग 102
यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाये >>>
फिर अगले ही पल नायरा कुछ कमजोर पड़ती दिखी , अगर जीवन किसी तरह से जॉब से नीलवा दिया तो बैंक का लोन और खुद जीवन का कर्जा कैसे चुकायेगी ... उसके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था | और न ही कोई दूसरा ऑप्शन दिख रहा है |
शाम हुई ऑफिस ओवर होने को था , ओफ्फिसबॉय आया और सभी को मीटिंग हाल की इकट्ठा होने को कहा
बोला सर बोल रहे है सभी लोग अपने अपने काम की रिपोर्ट ले कर मीटिंग हाल में आ जाओ रिव्यु होगा |
नायरा ने त्योरियां चढ़ाते हुए कहा "रिव्यु तो सैटरडे को होता है , मैंने तो वर्कशीट अभी अपडेट भी नहीं की है , कल करने वाली थी मैं तो "
लेकिन सब एक साथ जाना था तो नायरा ने फाइल उठायी और बाकी स्टाफ के साथ मीटिंग हॉल में पहुंची तो देखा , वहां जीवन आंखे लाल किये पहले से ही वहां मौजूद था |
उसने सबसे पहले नायरा से रिपोर्ट मांग ली ?
नायरा ने कहा "सॉरी सर लेकिन रिव्यु तो हर सैटरडे होता है तो हम अकोर्डिंगली रिपोर्ट तैयार करते है "
जीवन ने कहा "मैं रिपोर्ट्स मांग रहा हूँ , शेडूल नहीं पूछ रहा , और हाँ मैं बॉस हूँ न की तुम्हारा सहियोगी समझी"
नायरा ने गुस्से का घुट पीते हुए कहा "सर मेरी रिपोर्ट तो अभी रेडी नहीं है , अगर किसी के पास हो रेडी तो प्लीज सर को प्रेजेंट कर दे "
सब एक दूसरे की ओर देखने लगे , क्युकी किसी के पास रिपोर्ट्स नहीं थी | जीवन को लगा था की किसी के पास तो होगी , उसे ही आगे कर दिया जायेगा और नायरा और कार्तिक को घेरा जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका तो उसने सबकी जम के खबर ली , और डेली रिपोर्ट्स बनाने के लिए कह दिया || मतलब वर्कलोड और भी बढ़ा दिया सबको जाने के लिए कह दिया और नायरा को वही रोक लिया ...
0 Comments