Love story Hindi | Hindi kahani New | Hindi Kahani Arrange Marriage
Image by Google/Hindi Kahani |
Arrange Marriage Hindi me -
रिया ने दरवाजा खोल के सबको प्रणाम किया , और सबको अंदर आने को कहा |
ओमकार जी ने रिया के सर पर प्यार अपना हाथ रखते हुए पूछा "कैसे हो बेटा"
रिया मुस्करायी और कहा "मैं अच्छी हूँ , आप बताइये "
शीला ने अपना साड़ी का पल्लू ठीक करते हुए कहा "रिया वही पर खड़े होकर ही बातें करती रहोगी या फिर अंदर भी आने को कहोगी "
रिया ने फिर से उन्हें मुस्कारते हुए अंदर आने को कहा , ओमकार जी मुस्कराते हुए अंदर आ गए , उनके पीछे पीछे , सुरेंदर जी और दोनों बच्चे भी आ गए |
अंदर आने के बाद ओमकार जी ने सबको नमस्कार किया , और सबके हाल चाल पूछे , और फिर अपने साथ आये लोगो से परिचय कराने लगे |
शीला ने सबसे परिचय किया और अपना परिचय भी दिया |
ओमकार जी दादी माँ से बातो में व्यस्त थे , इतने में राजेश जी भी हाथ में सामान से भरा हुआ थैला लिए अंदर आ जाते है |
उन्हें देखते ही ओमकार जी खड़े हो कर उनका स्वागत करते हुए उनके गले लगने के लिए आगे बढ़े , दोनों ने आपस में एक दूसरे को मुस्कराते हुए विश किया और एक दूसरे को गले लगाया |
राजेश जी ने हाथ आगे करते हुए 'चलिए आइये बैठिये '
दोनों लोग आ कर बैठ गए , रिया लगातार उसे लड़की को देखे जा रही थी ,
बहुत देर तक देखने के बाद रिया के इशारे करने पर शीला जी ने पूछ ही दिया "भाई शाहब ये बिटिया कौन है , पहिचान में नहीं आ रही है "
ओमकार जी ने मुस्कराते हुए कहा "ये प्रियंका है इसे हम प्यार से प्रिया कहते है , ये नीलू की छोटी बहन है "
शीला जी कहा "अच्छा तो ये हमारी बहू छोटी बहन है "
ओमकार जी ने कहा "हाँ जी ऐसा ही समझिये "
अब इधर उधर की बातें होने लगी थी , चाय नास्ता , और फिर बातें होती रही |
हिंदी कहानी - लव म्यूजिक एंड कनेक्शन
राजेश जी ने शीला से पूछा "कार्तिक कहा है , बुलाओ उसे , आखिर ये लोग उससे ही तो मिलने आये है "
शीला ने कहा "वो अपने रूम में होगा , लाती हूँ बुला के उसे "
शीला कार्तिक के रूम गयी , लेकिन कार्तिक वहां नहीं था , शीला ने इधर उधर देखा और धीरे धीरे कार्तिक को अबाज भी लगाई , लेकिन कार्तिक कही नहीं दिखा |
शीला बापस आयी और रिया को बुलाया और कार्तिक को कॉल करने को कहा |
रिया ने जल्दी से भाई को कॉल किया ...
शीला - रिग जा रही है ??
रिया - हाँ माँ रुको , जा रही है रिंग
रिया - हेलो भाई ,कहाँ है तू ?
कार्तिक ने कहा "क्यों परेशान हो रही है , मैं यही हूँ सैलून पर हूँ "
रिया ने कहा "तो यार बता के जाना चाहिए था न , जल्दी आजा , यहाँ सब तेरा इंतजार कर रहे है "
कार्तिक ने पूछा "क्या वो लोग आ गए है ?"
रिया ने कहा "हाँ भाई वो आ गए है तुझे बुला रहे है , जल्दी आ जा "
कार्तिक ने कहा "ठीक है थोड़ी देर में आजाऊंगा, थोड़ा तो इंतजार करवाऊंगा ही "
रिया ने कहा "और हाँ सुन , एक लड़की भी आयी है सुन्दर सी "
कार्तिक ने तब तक कॉल काट दी |
रिया ने बापस आ कर बताया की कार्तिक भैया अभी बहार गए है , थोड़ी देर में आ रहे है |
ओमकार जी के साथ आये उनके बहनोई जी ने राजेश जी से पूछा "आपका कैसा चल रहा है काम "
राजेश जी ने कहा "सब कृपा है ऊपर वाले की , अच्छा ही चल रहा है "
अपनी बात ख़त्म करते ही राजेश जी ने उन्हें पूछ दिया आप बताओ ??
मनोहर जी (ओमकार जी के बहनोई ) ने भी उसी लहजे में उत्तर दिया "सब अच्छे से चल रहा है "
"और आप बताइये बहन जी ," ओमकार जी ने पूछा
शीला जी ने भी मुस्कराते हुए अपना हाल बताते हुए ओमकार जी से उनके घर के बारे में पता किया |
सिनेमे एक जादुई दुनिया -हिंदी में >>>
इतने में कार्तिक घर के अंदर आ चुका था , जैसे ही कार्तिक गेट के अंदर आया , सब लोग उसे ही देखने लगे , जैसे ही उसने नोटिस किया की सब लोग उसे ही देख रहे है , उसका चेहरा लाल होने लगा , अब वो जल्दी से आगे बढ़ा और नमस्कार बोला ,
ओमकार जी ने उससे नमस्कार किया और सामने वाली चेयर पर बैठने को कहा
कार्तिक सामने बैठ जाता है ,
अब शुरू होता है कार्तिक से सवाल जवाव करने का दौर !!
मनोहर जी ने लगातार बहुत सारे सवाल किये , कार्तिक ने भी बिना किसी झिझक के उनसे बात चीत की |
मनोहर जी को कार्तिक का भाव स्वभाव सब कुछ बहुत पसंद आया , उन्होंने ओमकार जी के चुनाव की बहुत ही तारीफ की , और रिश्ते को आगे बढ़ाने की बात कही , ओमकार जी भी बहुत खुस हुए और उन्होंने शीला जी और राजेश जी से रिंग सेरेमनी के लिए कहा ,
राजेश जी ने अपनी माँ को आगे करते हुए कहा - अब जैसे माँ जी कहेगी वैसे ही हो जायेगा |
माँ जी ने कहा - देखो मेरी तबियत ख़राब रहने लगी है , मैं चाहती हूँ की मेरे जिन्दा रहते मेरे पोते की शादी हो जाये !!
सब लोगो के चेहरे पर मुस्कराहट आ चुकी थी , सोचने लगे थे की अब तो शादी की तारीख जल्दी ही रखी ही जाएगी , शादी होगी तो .... एन्जॉय ...
रिया ने प्रिया से दोस्ती करली थी , रिया ने वैभव और प्रिया को अपना कमरा दिखने के लिए ऊपर ले गयी , वो लोग वही बात करने लगे थे |
प्रिया - वाओ ,, वेरी नाइस डेकोरेशन , ये सामने बाला टेडी बहुत प्यारा लग रहा है न !!
रिया ने प्रिया को थैंक यू कहा और बताया ये वाला टेडी भैया ने मुझे मेरे इसी बर्थ डे पर गिफ्ट किया था, और बहुत सारी चीजे दिखने लगी ,
ये साइड वाला रूम भाई का है , और हाँ वो किसी को अपने रूम में अंदर नहीं जाने देता है |
प्रिया ने पूछा - ऐसा क्यों ?? ज्यादा गन्दा रखते है क्या ??
रिया और वैभव दोनों हसने लगे ,
रिया ने बताया "नहीं ऐसा नहीं , साफ तो मुझे या फिर माँ को ही करना पड़ता है ,लेकिन ऐसे ही है "
प्रिया ने कहा - जरा कार्तिक जी को बुलाइये , उनसे भी बात करले !
रिया ने कहा रुको अभी बुलाती हूँ |
कार्तिक नीचे उनके पास ही बैठा था अभी तक |
रिया नीचे आयी और कार्तिक को ऊपर बुला के ले गयी ..
भैया चलो न ऊपर , जल्दी करो ,,चलो जल्दी
कार्तिक - रिया क्या है ऊपर , इतनी जल्दबाजी में क्यों हो ??
रिया - तुम पहले आओ तो सही !!
कार्तिक और रिया दोनों ऊपर पहुंचे !!
वैभव और प्रिया दोनों तब खड़े हुए थे और बातें कर रहे थे |
कार्तिक को देख कर दोनों शांत हो गए ,
रिया ने हस्ते हुए कहा - लो जी ये आ गए और आप लोग चुप हो गए , करलो बातें
प्रिया ने मुस्कराते हुए नीचे देखना शुरू कर दिया |
कार्तिक ने कहा "ऐसा क्या हुआ जो शरमाने लगी "
प्रिया मुस्करायी और बोली "नहीं नहीं , ऐसा नहीं है , हम क्यों शरमायेगे "
रिया बोली "अब एक दूसरे को देख के मुस्कराते ही रहोगे या कुछ बातें भी करोगे "
वैभव ने मजाक करते हुए कहा "अब पहली बार मिले हो तो शर्माना तो बनता है "
कार्तिक ने भी चुटकी लेते हुए कहा "ठीक है खूब शरमाओ , हमने कब मना किया है "
प्रिया ने कहा "अच्छा जी हमने तो सुना था की लड़का बहुत कम बोलता है , आप तो बहुत बोलते हो "
कार्तिक ने आश्चर्यस से पूछा "ऐसा किसने बोला"
प्रिया ने कहा "पापा जी ने बताया था "
कार्तिक ने फिर से कहा "अच्छा चलो ठीक है अब हम काम बोलेगे "
और सब हसने लगे !!!
प्रिया ने कार्तिक से पूछा "बाय द वे आप क्या करते है "
कार्तिक ने मुस्कराते हुए कहा "आपके पापा जी ने ये नहीं बताया "
प्रिया फिर से शरमाते हुए बोली "जी ये हमने पूछा नहीं था "
"चलो हम बता देते है " कार्तिक ने कहा
प्रिया ने कहा "मन हो तो बता दीजिये "
सभी लोग मिल कर बहुत देर तक बाते करते रहे , सब खुश थे ,
आप पढ़ रहे है हिंदी कहानी - Arrange Marriage
फिर थोड़ी देर बात सबको खाने के लिए नीचे बुला लिया गया !!
0 Comments