Hindi kahani Arrange Marrige Part - 21 | अरेंज मैरिज - 21 | Hindi kahaniya new | Majedar Kahaniya | मजेदार कहानिया | School love story
नायरा सीधा कैंटीन में गयी और वहां जा कर उसने एक कॉफ़ी ली , कॉफ़ी लेकर पीते पीते वो लगातार सुहानी और कार्तिक की बातो को ही याद कर रही थी , साथ ही कल शाम तक कार्तिक उसके साथ बार में था , वहां वो उसे कैसे किश करना चाह रहा था , वो सब याद करते हुए अपनी आंखे बंद करली थी, काफी देर तक आंखे बंद किये बैठी रही , फिर उसे महसूस हुआ की उसके हाथ के ऊपर किसी ने अपना हाथ रखा है , उसने झट से अपनी आंखे खोली तो देखा सामने उसके उसका बॉस बैठा हुआ था , लालच भरी आँखों से उसे देख रहा था | उसने नजरे झुकाते हुए अपना हाथ उसके हाथ के नीचे से निकलते हुए , इधर उधर देखने लगी | बॉस ने एक बार फिर से उसकी हाथ की उंगलियों को टच करते हुए पूछा "नायरा क्या हुआ "
नायरा ने कहा "नहीं , कुछ नहीं सर , थोड़ा सा सर दर्द कर रहा था तो कॉफ़ी पीने चली आयी "
बॉस मुस्कराया और बोला "इस बार कार्तिक साथ नहीं आया "
नायरा ने बॉस की और देखा और बोली "सर वो अपना काम कर रहा है , और कॉफ़ी मुझे पीनी थी "
बॉस ने कहा "वो तुम्हे कभी अकेला नहीं देखा था न इसलिए "
नायरा ने कुछ नहीं बोला और वहां से जाने लगी , बॉस उसे बैठा देखता रहा
रोमांटिक और लव शायरी पढ़ने के लिए क्लिक करे >>
सुहानी अपनी शीट पर चली गयी लेकिन , कार्तिक अभी भी अपने मोबाइल में देख रहा था
उसे नीलू का मेसेज था ,
उसने तुरंत रिप्लाई किया ,
हेलो ,
अब बो बार बार अपने फ़ोन की और देख रहा था , की कब नीलू उसके मेसेज का रिप्लाई करेगी
करीब पंद्रह मिंट बाद नीलू ने मेसेज का रिप्लाई किया
जी हाय
कार्तिक ने लिखा "कैसी हो "
नीलू - मैं ठीक हूँ , आप बताओ
कार्तिक - मैं भी ठीक हूँ , और क्या हो रहा है
नीलू - कुछ नहीं , बैठी हूँ , बुक्स ले कर पढ़ने के लिए
कार्तिक - अच्छा , तो क्या पढ़ा जा रहा है ,
नीलू - कुछ नहीं अभी तो आपसे चैटिंग हो रही है
कार्तिक - तो तुमने मेरा प्रोफाइल कैसे सर्च किया
नीलू - प्रिया ने बताया था
कार्तिक - ओके
नीलू - आप तो अभी ऑफिस में होंगे ??
कार्तिक ने बताया - हाँ
नीलू - तो आपको अब काम करना चाहिए , बाद में बात करेंगे , बाय
कार्तिक - ओके , बाय
यह भी पढ़े : सात दिनों में बजन कम करे >>>
कार्तिक की नीलू से बस दो मिंट ही चाट हुई होगी , कार्तिक का मानो मूड ठीक ही होगया था , जो सुबह से जला भुना सा बैठा था , अब बेटर फील कर रहा था || अब उसके चेहरे पर एक अलग ही चमक दिखने लगी थी , उसके चेहरे की गायब लालिमा बापस आ चुकी थी ,
आती क्यों नहीं , आज उसकी बात नीलू से पहली बार जो हुई थी , नीलू वही लड़की है जिससे उसकी शादी होने वाली है , कार्तिक को खुद पर विस्वास नहीं हो पा रहा है की उसकी बात नीलू से इतनी आसानी से कैसे हो गयी , कार्तिक ने तो सोचा था की नीलू से बात करने के लिए उसे थोड़ी तो मशक्क्त करनी पड़ेगी ही ||
लेकिन ये क्या ये तो इतनी आसानी से बात हो गयी , कार्तिक के मन में ऐसी बाते आने लगी थी , कार्तिक ओवरथिंकिंग करने वाला व्यक्ति है , उसे किसी काम के होने में कठिनाई होने पर भी टेंशन हो जाती है और आराम से होजाने पर भी उसे डाउट होने लगता है |
कार्तिक सोचने लगा कही ये थोड़ी उस टाइप की लड़की तो नहीं है ?? नहीं नहीं ऐसे कैसे हो सकता है ,
हो भी सकता है , ज्यादातर लड़किया खुद कांटेक्ट नहीं करती और यहाँ ये तो खुद ही मुझे मेसेज की है ||
पता नहीं कैसे क्या होगा ??
कार्तिक तरह तरह की बाते सोचने लगा था
प्रिया ने देखा की नीलू आज बहुत खुश दिख रही है , तो उसने पूछ ही लिया
"क्या दी आज तो बहुत खुश हो , क्या बात है , लगता है कार्तिक से बात हो गयी है "
नीलू ने शरमाते हुए कहा "हाँ थोड़ी देर "
प्रिया हस्ते हुए बोली "थोड़ी देर देर क्यों , खूब कर , अब कोई रोक टोक तो है नहीं "
नीलू ने कहा "तो इसका मतलब ये थोड़े है की सारे दिन उन्ही से लगी रहू , उन्हें भी तो काम होता है "
प्रिया ने नीलू को चिढ़ाते हुए कहा "अरे वाह अभी से इतनी केयर .. सही है यार "
नीलू ने थोड़ा सा गुस्सा करते हुए कहा "तू न ज्यादा बाते मत कर , और चल मेरे साथ मार्किट चलना है"
और दोनों मार्किट जाने के लिए रेडी होने लगी ||
You are reading Romantic Story
आज कार्तिक का काम करने में मन नहीं लग रहा था , सुबह से दो बार अपने बॉस की डांट खाने के बाद उसका मूड ख़राब था , इसलिए उसने आज कोई भी काम न करने का मन बना लिया था | बहुत देर तक वो अपनी शीट पर फ्री बैठा रहा और फिर थोड़ी देर के लिए सुहानी की शीट पर चला गया |
इसबार कार्तिक सुहानी की शीट पर गया था , ये देखकर नायरा को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा , अब तक कार्तिक उसे इग्नोर कर रहा था वो उसे बर्दास्त कर रही थी , लेकिन इस तरह उसके पास जाना नायरा को हर्ट करने के लिए काफी था |
नायरा तू कार्तिक से इतना कब से अटैच हो गयी जो उसको देख कर हर्ट हो रही है , जाने दे न उसकी जिंदगी है , जैसे भी रहे , जहाँ भी मुँह मारे उसकी मर्जी , जहाँ भी जाये , अब उसे ये चुड़ैल ही अच्छी लग रही है तो लगे , मैं क्या करू
अपना मुँह टेड़ा करते करते नायरा सोचती रही .......
ऑफिस ओवर होने वाली थी , तभी बॉस ने सभी को इवनिंग ब्रीफिंग के लिए कॉल किया |
सुहानी को एक और मौका मिल गया था कार्तिक को नायरा के लिए उकसाने के लिए |
उसने कार्तिक बता दिया की ये सब नायरा की बजह से हो रहा है |
बॉस ने ब्रीफिंग में अपना टारगेट कार्तिक को ही फिर से बनाया , कार्तिक को उसने पूरी टीम के सामने इंसल्ट किया , कार्तिक के काम को लेकर बार बार वो उसे सुनाता रहा , अब कार्तिक के पास कोई चारा नहीं थी , सिर्फ उसे सुनने के अलावा |
सब कार्तिक की ओर ही देख रहे थे , कुछ के चेहरे पर तो मुस्कान दिख रही थी , वो जानबुझ कर कार्तिक की ओर देख कर हसना चाह रहे थे |
हालाँकि नायरा को कार्तिक के हालत देख कर बहुत दुःख हो रहा था , वो समझ रही थी की उसका बॉस जानबूझ कर उसको बुली कर रहा है ,
रोमांटिक और लव शायरी पढ़ने के लिए क्लिक करे >>>
लेकिन कार्तिक को अब ऐसा लग रहा था की ये सब नायरा का ही करा धरा लगने लगा था , इसलिए उसने नायरा से कोई बात न करने के लिए मना कर दिया
नायरा अकेली बाहर आ कर स्टैंड पर कैब का इंतजार करने लगी थी |
कार्तिक जब अपनी बाइक निकल कर जाने लगा तो सुहानी ने उसे लिफ्ट मांगी , तो कार्तिक ने उसे हाँ बोल दिया और दोनों वहां से चले गए ,, नायरा दोनों को जाते हुए देखती रही |||
जानिए ब्लैक फंगस होने के लक्षण >>>
0 Comments