Hindi Kahani New : Arrange Marriage Part - 26 | अर्रेंज मैरिज (भाग - 26)
![]() |
Love Story Hindi |
जैसे ही कार्तिक का सामना टकलू उर्फ़ जीवन से हुआ , उसके चेहरे का रंग ही गायब हो गया | उसे जीवन की आँखों में अपने लिए खौप दिख रहा था | उसने पास जा कर जीवन को गुड मॉर्निंग विश किया , जिसका उत्तर जीवन ने बड़े ही अकड़ू स्वभाव से किया , कार्तिक को पता चल चूका था की आज जरूर कुछ पेनिक होने वाला है | एक एक करके सभी टीम मेंबर्स मीटिंग हॉल में पहुंच गए | कार्तिक जानबूझ कर आगे नहीं आना चाह रहा था , वो नायरा के पीछे बाली शीट पर जा कर बैठ गया |
सभी के आजाने के बाद जीवन अंदर आया और आते ही सबसे पहले उसने नायरा की और देखा और हलकी सी स्माइल पास की , इससे साफ नजर आता था की वो नायरा को खूब पसंद करता है , लेकिन नायरा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की | उसे पता था उसके पीछे कार्तिक जो की नायरा से पहले से ही चिड़ा हुआ बैठा है अब और भी ज्यादा किलस जायेगा |
जीवन ने मीटिंग में उसके उसके रनिंग प्रोजेक्ट जो की काफी दिनों से स्लो चल रहा है , उसी को लेकर डिसकस करता रहा ,उसे जल्दी से फिनिश करने और फिर नए प्रोजेक्ट पर काम करने को लेकर सारे टीम मैट्स को बोलता रहा | ताज्जुब की बात उसने एक बार भी कार्तिक को ये नहीं पूछा की कल बिना बताये छुट्टी के बारे में कुछ भी नहीं बोला | कार्तिक समझ रहा था जरूर ये तूफान आने से पहले बाली शांति है |
थोड़ा देर ब्रेक लेने के बाद जीवन ने सभी स्टाफ को उनके नए टास्क असाइन किये , एक एक करके signed कॉपी भी दी , जब सभी को उनके टास्क दे दीये गए, और अभी तक कार्तिक को कोई भी न्यू टास्क नहीं दिया गया | वो अभी भी अपनी शीट पर अपना वेट कर रहा था | थोड़ी देर बाद पता चला की मीटिंग ओवर हो चुकी है | अपने आप को इंटरटेन न करते देख कार्तिक मायूश हो गया था | सारे लोग अपनी अपनी शीट पर आ चुके थे , सब फुसफुसाते हुआ आ रहे थे , की आज कार्तिक को कोई भी न्यू प्रोजेक्ट assign नहीं किया गया है , क्यों ? क्या कार्तिक ने रिजाइन किया है ? या फिर करने वाला है ?
नायरा अपनी शीट पर बैठी नए टास्क में मिले काम को देख रही थी , कार्तिक भी आया और अपनी शीट पर बैठ कर अपना पुराण काम निपटाने लगा | फिर नायरा ने उसे पूछा "तुम्हे बॉस ने कुछ नया काम नहीं दिया "
कार्तिक कुछ नहीं बोला , चुपचाप अपने काम में लगा रहा |
कार्तिक को न जाने ऐसा क्यों लग रहा था की जीवन ऐसा दुर्व्यबाहर नायरा की बजह से ही कर रहा है |
जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं था , नायरा को इससे बिलकुल भी कोई मतलब नहीं था |
कार्तिक ने आज फिर उसे कोई रेस्पॉन्स न देने पर और भी हर्ट हुआ ??
अब नायरा ने कार्तिक की बाजू पकड़ के कहा "आखिर तुम्हे हुआ क्या है , ये बताओ , मैं कब से बात किये जा रही हूँ "
कार्तिक ने कहा "यार प्लीज , मैं पहले से ही प्रॉब्लम में हूँ "
नायरा ने कहा "तुम्हारी प्रॉब्लम मैं नहीं हूँ , लेकिन तुम ऐसा समझ रहे हो "
कार्तिक ने कहा "तुम्हे ऐसा क्यों लग रहा है , की मैं तुम्हे टारगेट कर रहा हूँ "
नायरा ने कहा "मुझे लग नहीं रहा , तुम कर रहे हो "
कार्तिक ने कहा "हाँ कर कर रहा हूँ "
नायरा ने थोड़ा चीखते हुए कहा "लेकिन क्यों कर रहे हो "
कार्तिक ने कहा "ये सब तो तुम्हे ही पता होगा "
नायरा ने कहा "कार्तिक तुम साफ साफ क्यों नहीं बता देते ,प्रॉब्लम क्या है "
कार्तिक ने कहा "नहीं रहने दो , तुम्हे ये सब बताने का कोई फायदा नहीं है "
दोनों का झगड़ा चल ही रहा था की जीवन का ऑफिस बॉय आया और नायरा को जीवन के केबिन में चलने को बोला |
नायरा ने मुँह बनाते हुए वहां से उठी और जाने लगी |
नायरा को बॉस खुश और इम्प्रेस करना चाह रहा था , इसीलिए उसने इस बार न्यू प्रोजेक्ट में कार्तिक को एंट्री ही नहीं दी थी |
अब इस बार न्यू प्रोजेक्ट की पूरी की पूरी जिम्मेदारी नायरा को देना चाहता था , ताकि वो नायरा के टच में ज्यादा रह सके और नायरा ऐसा होते देख खुस हो जाये और उससे इम्प्रेस्सेड हो जाये |
जब नायरा केबिन से बाहर आयी तो उसने देखा सुहानी और कार्तिक दोनों खड़े बात कर रहे है , नायरा को शक तो था ही की उसके और कार्तिक के बीच झगड़े का कारण कही न कही सुहानी ही है , इसलिए अब सुहानी के नाम भर से नायरा अब जेलेश फील करने लगी थी |
नायरा केबिन से बहार आते टाइम खुश होने की बजाय , मायूश और हताश थी , उसे दुःख था की अब अगले प्रोजेक्ट में वो और कार्तिक एक साथ काम नहीं कर पाएंगे , क्युकी इस बार जीवन ने कार्तिक को न्यू प्रोजेक्ट में शामिल ही नहीं किया है |
सुहानी और कार्तिक बात करते करते ऑफिस के कैफेटेरिया में जा पहुंचे और वहां जा कर कॉफ़ी पीने लगे | बात कर ही रहे थे तभी वहां अमन कौर भी आ गयी | अमन कौर का मसल गदरीला बदन और ऊपर से सेक्सी ड्रेस आज कार्तिक का मन भटकने के लिए काफी था , अमन के आते ही कार्तिक की नजर सीधा उसके बक्ष स्थलों पर गयी , वहां काफी उभार था , कार्तिक न चाहते हुए भी अमन को ही निहारे जा रहा था | कार्तिक ने अमन को कॉफ़ी ऑफर की तो अमन ने भी तुरंत हां कह दिया |
फिर एक और कफ आयी और अमन के पीने तक कार्तिक और सुहानी उसी के साथ बैठ के बाते करते रहे |
Ghar Ghar ki Kahani:
अमन ने भी कार्तिक से पूछ ही दिया "क्या जो अभी ऑफिस में सुनाने को मिल रहा है वो सच है ?"
कार्तिक ने पूछा "क्या सुनाने को मिल रहा है "
अमन ने कहा "यही की आप को न्यू प्रोजेक्ट में आपके बॉस ने कोई काम नहीं दिया है और आप रिजाइन कर रहे है "
"रिजाइन , ये कब हुआ " कार्तिक का मुँह से आश्चर्य से फटा रह गया |
सुहानी ने भी पूछा "क्या ये सच है "
कार्तिक ने कहा "सब झूठ है , वो मुझे काम भी देगा और न ही मैं रिजाइन कर रहा हूँ , अभी कुछ मिस-अंडरस्टैंडिंग है, वो दूर हो जाएगी "
अमन ने सुकून की साँस लेते हुए कहा "ओह मुझे लगा कोई ट्रेज़डी हुई है इसकी बजह से "
कार्तिक ने साफ किया ऐसा कुछ भी नहीं है ||
0 Comments