google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Hindi Kahani New : Arrange Marriage Part - 30 | Love Story Hindi

Hindi Kahani New : Arrange Marriage Part - 30 | Love Story Hindi

Hindi Kahani New : Arrange Marriage Part - 30 | Love Story Hindi

Hindi Kahani New


अगली सुबह कार्तिक की आँख तब खुली जब उसके फ़ोन में मेसेज के आने की रिंग लगातार बजे जा रही थी | उसने अपना फ़ोन उठा के देखा तो उस समय सुबह के 7 बज चुके थे | उसने देखा उसके फ़ोन में उसके फेसबुक पर 10 से ज्यादा मेसेज थे |

उसने जल्दी से मेसेज ओपन करके देखे तो सारे मेसेज नीलू के ही थे | नीलू के मेसेज देख कर नींद से भरे चहरे से नींद लगभग गायब सी हो गयी | उसने मेसेज एक एक करके मेसेज पढ़ना शुरू किये , 


गुड मोरिनिंग 

स्टिल यू आर स्लीपिंग ?


प्यार तो हद से हद तक किया जाता है 

अगर हो जाये तो फिर कहा रहा जाता है 

हम तो महबूब पर एतबार करते रहते है

ज़माने भर की खुशियां निशार करते रहते है |


कार्तिक ने लिखा "गुड मॉर्निंग" , अरे वाह तो तुम शायरी भी करती हो 

उसके बाद कार्तिक ने ऑफिस जाने की तैयारी करने लगा |


 आज कार्तिक ऑफिस में कुछ ज्यादा ही हैंडसम और एनर्जेटिक लग रहा था , अपने काम में बिजी कार्तिक किसी की और ध्यान नहीं दे रहा था | तभी ऑफिस बॉय ने उसे बॉस की केबिन में जाने के लिए कहा |

कार्तिक जीवन के केबिन में गया , तब जीवन अपने सिस्टम में कुछ काम कर रहा था | कार्तिक ने नॉक किया तो उसने देखा 

जीवन - आओ आओ , बैठो 

कार्तिक - थैंक यू सर , और बैठ जाता है |

जीवन - क्या लोगे , चाय या कॉफ़ी ?

कार्तिक सोचने लगा , अचानक से इतना प्यार कैसे ? जरूर कोई तो चक्कर है |

कार्तिक - नहीं सर कुछ नहीं , अभी घर से ब्रेक फ़ास्ट करके आया हूँ |

जीवन - ओके , ये मैं क्या सुन रहा हूँ , की तुम रिजाइन कर रहे हो , ये ऑफिस में अफवाह है या फिर तुमने किसी को कुछ बोला है |

कार्तिक - आश्चर्य से , नहीं तो सर , मुझे तो कुछ पता ही नहीं , मैं तो आपसे ही सुन रहा हूँ |

जीवन - अच्छा ,मुझे किसी ने बताया था , तो मैंने सोचा पूछ लू , शायद कही से कोई ऑफर तो नहीं मिल रहा |

कार्तिक - नहीं सर , अभी तो ऐसा कोई प्लान नहीं है |

जीवन - अच्छा चलो ,अगर कोई प्रॉब्लम है तो डिसकस कर लेना |

कार्तिक - ओके सर , सर वो मैं पूछ रहा था , की ये जो नया प्रोजेक्ट आ रहा है उसमे मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है ?

अब जीवन ने अपना चस्मा उतरा और साफ करती हुए बोला - अरे नहीं वो क्या है न की ये जो रनिंग प्रोजेक्ट है इसमें ही तुम्हे बहुत सारा काम दिया हुआ है , पहले इसे निपटा लो फिर देखते है , वैसे भी उस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी तो मैंने नायरा को दी है , अब वो अगर तुम्हे अप्रोच करेगी तो कर सकती है |


जीवन ने बात कह के अपना गेम खेल दिया था , कार्तिक आलरेडी नायरा से चिड़ा हुआ था , अब उसे फिर से नायरा पर शक होने लगा था , की ये अफवाह भी नायरा ने ही फैलाया होगा , रिजाइन बाला |

 ठीक है सर बोल के कार्तिक जीवन के केबिन से बहार आ गया | 

जीवन अपना जाल बिछाने में सफल हो रहा था , उसने नायरा और कार्तिक में दूरी तो पहले से बनवा दी थी |


कार्तिक अपनी शीट पर आ कर बैठ गया और बहुत देर तक बैठके कुछ सोचता रहा | फिर अचानक से नायरा से पूछने लगा \

कैसी रही कल की डेट ??

नायरा ने उसकी ओर अजीव से ढंग से देखते हुए कहा - डेट ?? कोनसी डेट 

कार्तिक ने कहा - वही कल , टकलू जो लेके गया था तुम्हे 

नायरा को कार्तिक के मुँह से ये सब सुन कर गुस्सा आ गया , अब वो उस पर चिल्ला तो नहीं सकती थी , उसने उसे उल्टा चिढ़ाने के लिए झूठ मूठ का फैंटसी बताना शुरू कर दिया |

नायरा - अच्छा , तुम उसके बारे में पूछ रहे हो ?

कार्तिक ने हम्म कहते हुए सर हिलाया 

नायरा - बहुत अच्छी रही , खूब घूमा , खूब मौज मस्ती की हमने , बारिश के पूरे मजे लिए |

कार्तिक - बढ़िया किया , मौके का फायदा उठाते रहना चाहिए 

नायरा - हाँ सही कहा , जहा मौका मिले फायदा उठाना चाहिए |

कार्तिक - तो बस मौज मस्ती ही की या फिर कुछ ओर भी किया ??

नायरा - कुछ ओर से मतलब ??

कार्तिक - चुगली बगैरा ??

नायरा - ओह्ह हाँ , मैं तो डर ही गयी थी , मुझे लगा कही तुम कुछ ओर तो नहीं सोचने लगे , अभी हम उस हद तक नहीं गए | लेकिन मौका मिलेगा तो करेंगे वो भी |

कार्तिक - गुस्से से मुझे क्या तुम जो चाहे करो , लेकिन मुझे ले कर क्यों चुगली करती हो ?

नायरा - ओये हीरो , मैं क्यों करू तुम्हारी चुगली , वैसे हम डेट पर गए थे न की चुगली करने , फालतू का टाइम नहीं था हमारे पास 

अब कार्तिक गुस्से से लाल हो चुका था , और सोचने लगा , उस दिन मैंने किश के लिए क्या बोल दिया था , तब तो बहुत बड़ी महारानी बनाने लगी थी , और अब न जाने साले टकलू ने क्या क्या किया होगा | और कार्तिक अपने कल के उस पेड़ के नीचे अमन के साथ बीते लम्हे याद करने लगा |


इधर नायरा भी अपने कल के बीते जीवन के साथ समय को याद करने लगी , कैसे जीवन ने जबरदस्ती करके बियर साथ में पी थी और फिर कैसे बदतमीजी पर उतर आया था | फिर उसने जबरन नशे में होने का बहाना बनाते हुए नायरा को किश कर ही लिया था | और साथ ही उसे नए प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट हेड बनाने का लालच भी दे दिया था | साथी ही कार्तिक को खुद से दूर रखने को भी कहा था | लालच तो उसने यहाँ तक दिया था की उसे अपने बाद असिस्टेंट मैनेजर भी बना लेंगे , लेकिन बदले में नायरा को उसे खुस रखना पड़ेगा | और उसकी ख़ुशी किस चीज में है ये तो नायरा भली भाति समझ रही थी | वो उसे use करना चाह रहा था | तब तो नायरा ने उसकी हां में हाँ मिला दिया , किसी तरह उसके चंगुल से बचने के लिए | सोचते सोचते नायरा के चेहरे पर साफ साफ डर झलकने लगा था |

नायरा अपने ख्वाव से बहार तब आयी जब उसने कार्तिक को कुछ कहते हुए सुना , कार्तिक ने कहा - इतना भी मत खो जाओ अपनी पहली डेट में , काम करलो कुछ , वो इन्फर्मेशन ट्रांसफर करो मुझे आगे का काम निपटा लू जल्दी से , बॉस अच्छा दोस्त तुम्हारा है मेरा नहीं , और शायद वो लड़को में इंटरेस्टेड नहीं है |

नायरा होश में आयी और उठ के मुँह धोने के लिए सीधा वाशरूम जाने लगी , वाशरूम का रास्ता जीवन के केबिन के सामने से ही था , जीवन ने नायरा को वाशरूम जाते देखा तो उसने उसे अपने केबिन में आने के लिए कहा | नायरा वाशरूम से आने के बाद बॉस के साथ बैठ के बात करने लगी |


कार्तिक अपने फ़ोन में कुछ देख रहा था तभी उसके कंधे पर किसी के हाथ का स्पर्श महसूस किया , उसने पीछे मुड के देखा तो अमन कौर खड़ी थी और हलकी सी मुस्कान के साथ कार्तिक को देख रही थी |

कार्तिक ने इधर उधर देखा और फिर उसे बैठने को कहा ....


Reactions

Post a Comment

0 Comments