Hindi Kahani New : Arrange Marriage Part - 34 | Love Story हिंदी
राखी के चहरे की मुस्कराहटों को नीलू बार बार देख रही थी और खुद भी मुस्करा रही थी | जब दोनों काफी आगे निकल आयी तो नीलू ने राखी को पूछा "क्यों , तो ये राज है तेरे चेहरे की चमक का "
राखी - नहीं यार ऐसा कुछ नहीं है , बस फॉर्मली हाय हेलो
नीलू - अच्चा , तेरे चेहरे के हाव् भाव सब कुछ वया कर रहे थे , कैसे तेरे रोंगटे खड़े हो गए थे जब उसने हाय बोला था तुझे |
राखी कुछ न बोली और नजरे झुकाये मुस्कराते हुए चलती रही |
नीलू - अब बता भी दे कुछ , या फिर सब कुछ सीक्रेट रखना चाहती है |
राखी - यार तू भी न , तुझसे कुछ छुपा तो है नहीं , बस फॉर्मली हाय हेलो ही है अभी तक , but
नीलू ने उसकी बात को आगे बढ़ाते हुए पूछा "but के आगे क्या ?? "
राखी ने कहा - मैं उसे like करती हूँ , अच्छा लगता है मुझे
नीलू ने कहा - और उसे ??
राखी ने कहा - नहीं पता
नीलू ने कहा - तो पगली पता कर न , अपने अरमानो को यू ही अकेला अनाथ क्यों छोड़ रही है
राखी ने कहा - क्या यार तू भी पहेली बुझा रही है , अगर कुछ नहीं होगा तो मैं कैसे करू
नीलू ने कहा - ये तो तू ही जाने कैसे करना है |
राखी - चल छोड़ , तू बता तेरा क्या हुआ
नीलू - मेरा क्या वो तो मुझे बिलकुल धार्मिक लगता है , अपनी ओर से कभी पहल नहीं करता है
राखी - हो सकता है , थोड़ा शरमीला टाइप का हो
नीलू - हाँ मुझे भी ऐसा ही लगता है
राखी - फिर तो तेरी खूब जमाएगी , तुम दोनों एक जैसे हो जाओगे
नीलू - क्यों तुम्हे ऐसा क्यों लगता है
राखी - ओर नहीं तो क्या , बताओ तुमने आज तक एक भी लड़का पटा पाया है |
नीलू - उसकी हमे आज तक जरूरत नहीं पड़ी
राखी - जरूरत तो पड़ी होगी , लेकिन तुम्हारे बस का कुछ था ही नहीं
नीलू - पता है इस संडे मिलने आ रहा है
राखी ने नीलू के एक चपत मारते हुए कहा - अरे अच्छा बात ये है , और तुमने तो हमे बताया ही नहीं
नीलू - अरे बाबा बता तो रहे है |
राखी - मुझे भी ले चलेगी साथ
नीलू - चल न तुझे ही लेजाउगी और किसे ले जाऊगी
बात करते करते रस्ते का पता ही नहीं चला उनका स्टैंड आ चुका था और दोनों बस से उतरी और अपने अपने घर चली गयी |
अगले दिन , कार्तिक ऑफिस जल्दी आ गया था , वो अपनी शीट पर बैठ कर काम कर रहा था , तभी उसके पीछे से कंधे पर किसी ने हाथ रखा और उसे उसका नाम लेकर गुड मॉर्निंग विश किया |
उसने पलट के देखा तो नायरा थी , आज वो किसी जल पारी से कम न लग रही थी | उसने एक खूबसूरत रेड कलर का गाउन पहना हुआ था | ऊपर से उसके सिल्की घुंघराले बाल उसके चेहरे पर चार चाँद लगा रहे थे | उसने गाउन से मैच करता हुआ अपने होठो पर लिपस्टिक लगा रखा था | वैसे तो नायरा काफी लम्बी थी , लेकिन आज उसने हाई हील पहनी हुई थी जिससे वो और भी लम्बू लग रही थी | कार्तिक उसे ऊपर से नीचे तक केबल मुँह खोल के ताकता ही रहा , काफी देर हो जाने के बाद दुवारा नायरा ने अपना हाथ हिला कर कार्तिक को बोला - क्या देखे जा रहे हो , कैसी लग रही हूँ मैं ??
कर्तिक - गुड मॉर्निंग , एंड very happy birthday to you
नायरा ने खुश होते हुए उसे थैंक यू कहा |
दोनों बाते करने लगे , तुम मुझे क्या गिफ्ट दोगे, तुम मुझे पार्टी कहाँ दोगी बगैरा बगैरा |
कार्तिक ने कहा - एक बात बोलू
नायरा ने कहा - हाँ बोलो
कार्तिक - आज तुम बहुत कातिल हसीं और जवान और बहुत ही खूबसूरत लग रही हो |
नायरा ने इठलाते हुए कार्तिक को थैंक यू कहा , और कहा - तो आज हम चल रहे है न ?
कार्तिक ने मुस्कराते हुए हाँ में सर हिलाया |
अब दोनों अपने अपने कामो में लग गए |
शाम तक ऐसे ही चलता रहा , नायरा को कभी कोई तो कभी कोई विश और उसकी सुंदरता की तारीफ ही चलती रही , ये सब अमन कौर और सुहानी को राश नहीं आ रहा था , हालाँकि कार्तिक के कहने पर उन्होंने भी आ कर नायरा को विश कर दिया था | आज कार्तिक के एक छोटे से प्रयास के कारण उनकी टीम ने एक साथ बैठ कर लंच किया था और सबने नायरा को अच्छा फील कराया | और शाम को ऑफिस के बाहर एक साथ एक छोटी सी पार्टी भी arrange की थी |
tea ब्रेक के टाइम , बॉस जीवन अपने केबिन से आया और उसके इशारे पर सब लोग एक साथ नायरा की शीट के पास आ गए और ऑफिस बॉय के हाथो एक बड़ा से नायरा का फेवरिट ब्लैक फॉरेस्टी केक ला कर उसके सामने रख दिया गया | जीवान ने उसे सरप्राइज गिफ्ट दिया था , उसने सबके सामने नायरा से केक कटिंग कराया और फिर उसे एक महंगी ड्रेस गिफ्ट किया , ये सब देख कर पूरे ऑफिस में सब कानाफूसी करने लगे थे , ऐसा सरप्राइज गिफ्ट नायरा एक्सपेक्ट नहीं कर रही थी , इसलिए नायरा थोड़ा uncomfortable फील करने लगी थी | ऑफिस में प्रेजेंट बाकी बॉयज को बुरा तो लग ही रहा था की बॉस नायरा को गिफ्ट दे रहा है , लेकिन सबसे ज्यादा बुरा कार्तिक को लगा , बड़ी ही मुश्किल से उसने नायरा के साथ शाम को पार्टी करने के लिए खुद को तैयार किया था , लेकिन सब पर पानी फिरता नजर आने लगा था |
जीवन इतने पर ही नहीं रुका , उसने अगले दिन नायरा की ओर से पूरे ऑफिस स्टाफ को लंच का ऑफर दिया था |
पूरे ऑफिस में सब हक्के बक्के रह गए थे , सब शक करने लगे थे की शायद नायरा और जीवन के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है ..............
0 Comments