Love Story Hindi : Hindi Love Story : romantic story of love - Arrange Marriage Part - 45

 

Love Story Hindi : Hindi Love Story : romantic story of love - Arrange Marriage Part - 45



पिछला भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे >>>

नीलू ने देखा की कार्तिक उसे चेस करता हुआ आ रहा है तो वो रुक गई और जब कार्तिक उसके पास आया तो बोली "क्यों ऐसे पीछा कर रहे हो मेरा लोग क्या समझेंगे "

नीलू की बात सुन कार्तिक थोड़ा झेप गया और बोला "कैसी बात कर रही हो , अभी तो हमने कुछ बोला ही नहीं है "

नीलू ने फिर कहा "तो आप क्या बोलना चाह रहे हो "

अब कार्तिक का चेहरा उतर चुका था , उतारे हुए चेहरे के साथ कार्तिक बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा था |

उस देख कर नीलू की हसी निकल गयी , नीलू जोर से हसने लगी , नीलू को हस्ता देख कार्तिक और भी uncomfortable फील करने लगा |

और कार्तिक मायुश हो गया  , नीलू बोली "अरे तुम्हे क्या हो गया हम तो मजाक कर रहे थे , देख रहे थे क्या करोगे "

अब कार्तिक का मुँह बन गया  , कार्तिक शांत हो कर पास बाले ब्रेंच पर बैठ गया ||


नीलू भी उसके पास जा कर बैठ गयी , कुछ देर चुप रहने के बाद , जब नीलू को लगा की अब तो हमे ही बोलना पड़ेगा तो तो बोली - अरे बाबा सॉरी , अब तो बात करलो |


कार्तिक ने कहा "यार ऐसे कौन मजाक करता है "

नीलू अब थोड़ी सी शर्मिंदा फील करने लगी और बोली "सॉरी , अब नहीं करेंगे "

कार्तिक ने कहा "ठीक है "


थोड़ी देर इधर उधर की बाते करने के बाद , कार्तिक ने कहा "तुम्हे खाने में क्या पसंद है "

नीलू समझ गयी की जनाब को लगता है भूख लग रही है तो नीलू ने कहा "मुझे वैसे तो खाने में बहार का ज्यादा पसंद नहीं है लेकिन अब आपको भूख लग रही है तो मैं भी खा लुंगी कुछ थोड़ा सा "

कार्तिक ने मुस्कराते हुए कहा "हमारे लिए नहीं हमने आपको पूछा है क्या पसंद है "

नीलू ने कहा "मुझे खाने में साउथ इंडियन खाना बहुत पसंद है और अक्सर घर पर बनती भी हूँ "

कार्तिक ने मुँह बनाया और कहा "अच्छा उस चावल बाले खाने में ऐसा क्या है "

नीलू ने भी मुँह बनाया और कहा "क्या नहीं है उस खाने में सब तो है , आपका डाइजेशन दुसरुस्त रहेगा हमेशा "

कार्तिक ने कहा "ठीक है , लेकिन एक काम करना पड़ेगा "

नीलू ने कहा " क्या "

कार्तिक "तुम्हे साउथ इंडियन के साथ साथ नार्थ इंडियन भी खाना भी बनाना सीखना पड़ेगा "

नीलू मुस्कराने लगी और कहा "वो तो मुझे आता है "

कार्तिक "अच्छा और क्या क्या आता है "

नीलू शर्मा गयी और कुछ न बोली तो कार्तिक ने फिर से उसे पूछा "बताओ बताओ "

नीलू ने कहा "आप जो खाओगे मैं सब बना दूंगी "

अब कार्तिक भी मुस्कराने लगा |


कार्तिक खड़ा हुआ और बाल सही करते हुए कहने लगा "अब चले माल के आदर चलते है वहां कुछ खायेगे और फिर शॉपिंग करेंगे "

नीलू ने खड़े होते हए पूछा "शॉपिंग??? क्या खरीदना है "

कार्तिक ने कहा "यार तुम्हे देखने आना है न तो कुछ कपड़े खरीद लू "

नीलू जोर से हसने लगी और बोली "वैरी फनी , मुझे तो अपने देख लिया अब क्या करोगे नए कपड़े पहन के "

कार्तिक भी बोला "अरे भाई अभी ये बात सिर्फ हम दोनों को ही पता है और किसी को नहीं , अब सबके साथ आना है तो पहनने ही पड़ेगे न "

नीलू का मूड थोड़ा ठीक हो चुका था और कार्तिक के साथ थोड़ा टाइम स्पेंड करने बाद comfirtable  हो गयी थी इसलिए मजाक करते हुए बोली "तो बता देना घर में की मैं तो मिल के भी आ गया "

तो कार्तिक बोला "और घर बालो की मार तुम खा लेना "

नीलू ने कहा "अकेली क्यों दोनों मिल के खा लेंगे मार "

अब दोनों हसने लगे थे , और साथ साथ चलने लगे ||

वे दोनों बराबर में चल रहे थे तो उनके आगे आगे एक बेहद ही आधुनिक खयालातों बाला प्रेमी जोड़ा चल रहा था वे दोनों एक दोनों एक दूसरे के हाथ में हाथ डाल कर चल रहे थे |

उनकी पोजीशन देख कर कोई भी अपनी नजरे घुमाये नहीं जा रहा था तो लाजमी था की उन पर कार्तिक और नीलू की भी नजर पड़ी उन्हें देख कर कार्तिक और नीलू ने भी एक दूसरे को देखा और शायद में मन में जरूर सोचा होगा की काश हम भी ऐसे ही चल रहे होते | लेकिन दोनों के पास अभी एक दूसरे से इस तरह का कुछ बोलने का अधिकार और हिम्मत कुछ भी नहीं था | इसलिए उन्होंने एक दूसरे की आँखों में देखा और फिर सीधे चलते रहे ||


दोनों माल के अंदर एंट्री कर गए , नीलू कुछ एक्साइट फील कर रही थी आज बो पहली बार कार्तिक के साथ कुछ अनोखा अनुभव फील कर रही थी , इससे पहले वो कई बार इसी मॉल में इसी गेट से एंट्री कर चुकी थी लेकिन कभी भी उसे आज बाली फीलिंग नहीं आयी थी , उसने इस मॉल की एक एक शॉप घूमी हुई थी फिर भी न जाने क्यों उसे आज हर एक शाप अंजनी सी लग रही थी और उसी चाव से उन्हें देखने घूमने और शरारत करने का मन कर रहा था | 


कार्तिक "तो किधर पहले चले ?? , खाने या फिर शॉपिंग"

नीलू "हम्म , चलो कुछ खा लो आप , भूख लगी होंगी न "

कार्तिक ने भी हाँ कहते हुए सामने की और चलना शुरू किया जिधर खाने  का पोरशन था |

वहां जा कर कार्तिक ने नीलू की और देखते हुए पूछा तो बताइये काया खाइयेगा पहली बार हमारे साथ 

नीलू ने नजरे नीचे की और कहा चलिए आज हम आपको ये हक़ देते है जो कहोगे खा लेंगे ||

कार्तिक को नीलू की बात दिल तक समां गयी और उसने उसकी बात को मानते हुए और अपनी मर्जी के खिलाफ जाते हुए साउथ इंडियन खाने बाले रेस्टोरेंट में जाने लगा ||

नीलू ने जब देखा की कार्तिक को साउथ इंडियन पसंद नहीं है फिर भी बो मेरे खातिर खाने के लिए तैयार है सोच कर गदगद हो गयी और मन ही मन कार्तिक प्यार से चूम लेना चाहती थी , लेकिन आज बो ऐसा नहीं कर सकती थी ||


पिछला भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे >>>

Reactions

Post a Comment

0 Comments