google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Story in Hindi love : romantic story of love - Arrange Marriage Part - 59

Story in Hindi love : romantic story of love - Arrange Marriage Part - 59

Story in Hindi love : romantic story of love - Arrange Marriage Part - 59

Hindi kahaniya
Hindi kahaniya 


 अब नीलू और कार्तिक दोनों एक साथ सामने खड़े थे , बाकी दोनों परिबार के लोगो का फोकस केबल और केबल कार्तिक और नीलू पर ही था |

कार्तिक और नीलू दोनों एक दस्ते की ओर देख रहे थे , और आँखों ही आँखों में एक दूसरे से कुछ कह रहे थे , शायद रिंग को साक्षी मान कर एक दूसरे से जिंदगी भर और जिंदगी भर ही नहीं जन्मो जन्मो का साथ देने का भरोसा और वादा कर रहे थे ||

नीलू ने अपना हाथ आगे की ओर बढ़ाया और कार्तिक ने एक हाथ में नीलू का हाथ पकड़ते हुए दूसरे हाथ से रिंग पहनने लगा ||

कार्तिक ने जैसे ही रिंग पहनाई तो सारे लोग तालिया बजाने लगे और विश करने लगे ||

रिंग पहनने के साथ ही नीलू का कार्तिक के साथ रिस्ता तय हो चुका था | अब ओफ्फिशली कार्तिक और नीलू एक दूसरे के हो चुके थे |

अब कुछ देर फोटो बगैर खींचते रहने के बाद नीलू अंदर चली गयी , और मीना जी प्रिया और उसकी सहेली सब मिल कर खाना परोशने लगे थे |

खाना ख़तम करने के बाद , कार्तिक और उसके घर वाले जाने के लिए तैयार होने लगे , ओमकार जी ने उन्हें आज यही रुकने के लिए कहा , लेकिन फिर कभी का झांसा दे कर सभी लोग विदाई मांगने लगे थे ||


शाम हो चुकी थी , आज की शाम कार्तिक और नीलू के लिए कुछ ख़ास ही थी , दोनों ने अपने जीवन में आगे जाने के लिए एक कदम साथ साथ बढ़ाया था | आज दिन से लेकर शाम तक दोनों एक दूसरे के बारे में ही सोच रहे थे || 

सोचते सोचते ही कार्तिक का नीलू के घर से लेकर अपने घर तक का सफर गुजरा था , जबकि बाकी लोग पूरे रस्ते भर हसी मजाक और मौज मस्ती करते हुए आये थे ||


रात को जब कार्तिक अपने कमरे में सोने के लिए गया तब तक बड़ी ही उत्सुकता के साथ नीलू के फ़ोन या फिर मेसेज का इंतजार कर रहा था , कार्तिक खुद इसलिए नहीं कर रहा था की नीलू आज तो अपनी फ्रेंड्स और घर वालो के साथ बिजी होगी , जब वो फ्री होगी तो खुद ही कॉल करेगी || 

जब रात ज्यादा हो गयी और उसे आज नींद भी जल्दी आ रही थी तो सोने की तैयारी कर ही रहा था की उसका फ़ोन बजने लगा ||

अमन उसे कॉल कर रही थी ||

उसने कॉल रिसीव किया ||

कार्तिक - हेलो ,

अमन - हेलो , कैसे हो 

कार्तिक - ठीक हूँ , तुम बताओ 

अमन ने कहा "मैं कैसी हो सकती हूँ , बेड पर हूँ , आज किसी ने शाम को आने का वादा किया था लेकिन शायद शाम अभी हुई नहीं है "

कार्तिक ने कहा "सॉरी यार , बहुत बिजी दिन था , आज एक पल की भी फुरसत न थी , इसलिए मैंने तुम्हे कॉल भी नहीं कर पाया "

अमन ने कहा "कार्तिक कोई बात नहीं , मैं समझ सकती हूँ , और वैसे भी किसी से ज्यादा उम्मीद करना भी तो ठीक नहीं होता "

कार्तिक - यार प्लीज , ऐसा बोल कर इमोशनल टॉर्चर मत किया करो ||

अमन ने कहा - आपको शायद सब कुछ फेक और गलत लगता होगा , लेकिन कार्तिक मेरे दिल से पूछो , मैंने कितना इंतजार किया आज तुम्हारा , आज जब मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी तुम्हारी तो तुमने कॉल तक नहीं की ||

कार्तिक - यार फॅमिली प्रोग्राम के चलते मैं नहीं कर पाया 

अमन - कार्तिक तुम्हे याद दिला दू , मेरा एक्सीडेंट हुआ है , मैं कोई मजाक नहीं कर रही 

कार्तिक ने कहा - हाँ मुझे पता है तुम्हे चोट लगी है 

अमन - तुम्हे पता है , मुझे आज कपड़े चेंज करने थे तो कोई हेल्प करने के लिए नहीं था , कैसे कैसे मैं ... और अमन रोने लगी 

कार्तिक - तुम्हरी रूममेट कहाँ थी 

अमन - वो अपने ऑफिस के काम से शहर से बहार गयी हुई है , मैं बिलकुल अकेली हूँ 

कार्तिक - तो तुमने खाना बगैर कैसे ??

अमन ने रोते हुए कहा - किया होगा कैसे भी , तुम्हे क्या इससे 

कार्तिक - अब गुस्सा न करो यार , मैं कल आउगा , आज तो बता नहीं सकता क्या हुआ क्या नहीं ||

अमन ने कहा - ठीक है कार्तिक मैंने मेडिसिन ली है मुझे नींद आ रही है , मुझे आराम करना है 

गुड नाईट ...

कार्तिक - हेलो ... हेलो ... सुनो ... ओह्ह कॉल डिसकनेक्ट कर दिया .. क्या करू यार , ये क्या हो रहा है मेरे साथ , अब ये अमन तो कुछ ज्यादा ही चेप हुए जा रही है || कार्तिक सोच सोच कर परेशान हो रहा था |

उसका फ़ोन दुवारा रिंग करने लगा .. उसे लगा हो सकता  है अमन फिर से होगी ||

लेकिन इस बार ऐसा नहीं था इस बार नीलू स्क्रीन पर था ||


कार्तिक ने पहले तो अपना मूड ठीक करने की कोशिस की फिर कॉल रिसीव किया ||

हेलो ,

नीलू - अरे क्या हुआ , ऐसी कैसी आवाज निकाल रहे हो , सो गए क्या ??

कार्तिक - नहीं , हाँ सोने ही जा रहा था ..

अब नीलू ने थोड़े से तेबर बदलते हुए कहा - अच्छा तो आप फ़ोन पर बात करते करते सो लेते हो , गजब का टैलंट है ||

कार्तिक - ओह्ह ऐसा तो बिलकुल नहीं है , किसने बताया तुम्हे , हो सकता है तुम्हे ये सब उस पागल रिया ने ही बताया होगा 

नीलू ने गुस्से से कहा - मैं बेबकूफ नहीं हूँ, पिछले पांच मिंट से तीन बार आपका फ़ोन लगाया और हर बार बिजी जा रहा था ||

कार्तिक सोचने लगा साला जिंदगी में टाइमिंग ही गलत है मेरे साथ तो , साला अमन का भी फ़ोन तभी आया जब इन महारानी को कॉल करना था |

उसने बाद बदलते हुए कहा - अरे नहीं यार वो ऑफिस के एक बन्दे का था , पूछ रहा आज ऑफिस क्यों नहीं आए 

नीलू - अच्छा , बंदे का हो या बंदी का लेकिन एक बार हमे भी बता देते अपने हाल चाल , यहां सब सोच रहे थे की पहुंचने के बाद कॉल भी नहीं किया ||

कार्तिक ने कहा - यार थक गया था तो आराम करने लगा था ,

नीलू ने कहा - अच्छा ठीक है तब आराम करो , सुबह करुँगी कॉल ........

गुड नाईट ||


Reactions

Post a Comment

0 Comments