Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 99
Please support our youtube channel...
cahnnel name - 23.1 FM
यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाये >>>
story in hindi best:
"सॉरी but तुमने ही तो मुझे pull किया मुझे अपने ऊपर " कार्तिक ने ऊपर उठते हुए कहा
"हम्म भूल गयी थी की तुम में इतना बजन है , मुझे तो प्रिया की याद आजाती है इसलिए मैं उसे ऐसे ही इधर उधर करती रहती थी " नीलू ने मुस्कराते हुए कहा
कार्तिक ने कहा "अच्छा "
नीलू "तो आपको अभी भी मेरी पहली मुलाकात बाली बात याद है की मुझे साउथ इंडियन फ़ूड पसंद है "
कार्तिक ने कहा "बहुत कुछ याद है "
नीलू के चेहरे पर स्माइल आ गयी थी ...
कार्तिक ने नीलू के माथे पर बड़ी हिम्मत करके किश किया और खाना आर्डर करने के लिए फ़ोन मिलाने लगा , फिर बोला मैं खुद जाता हूँ रिसेप्शन पर आर्डर करके आता हूँ |
Story in Hindi English :
नीलू ने कहा "कार्तिक प्लीज मेरा एक काम कर दोगे"
कार्तिक ने कहा "हम्म बोलो "
नीलू "बो मेरे बाथरूम में कपड़े है प्लीज देदो मुझे "
कार्तिक ने बाथरूम में जा कर देखा तो उसके कपड़े लाने लगा ||
कार्तिक नीलू के पास आ कर एक एक करके उसके कपड़े उसे पकड़ने लगा ,
नीलू ने उसे रिक्वेस्ट करते हुए कहा "प्लीज यार देदो न क्या एक एक करके दे रहे हो "
कार्तिक "हाँ तो दे तो रहा हूँ न दिक्कत क्या है "
नीलू "मुझे पता है तुम क्या शैतानी करने बाले हो "
तब तक कार्तिक के हाथ में नीलू के undergarment रह जाते है , कार्तिक रहस्यमयी मुस्कान के साथ बोला "दिखने में तुम्हारा साइज इतना तो लगता नहीं है "
नीलू शर्म से लाल होते हुए बोली "प्लीज यार दो न , परेशान न करो "
कार्तिक "भला मैं क्यों परेशान करुगा , मैं तो हेल्प ही कर रहा हूँ "
नीलू ने कहा "इसे हेल्प कहते है परेशान कर रहे हो "
कार्तिक "अच्छा लो पकड़ो , मैं चला , और हाँ पहन लो जल्दी से , बेटर खाना लाएगा तो देख लेगा सब कुछ "
नीलू "रहने दो , और क्या करेगा देख के "
कार्तिक "अरे ये कैसा सवाल है , लड़के तो होते ही ऐसे है इन्हे तो मौका चाहिए होता है "
नीलू जोर से हसी और बोली "इसका मतलब तुम लड़के नहीं हो "
नीलू को हस्ता देख और उसकी बात सुन कर कार्तिक को ऐसा लगा की नीलू उसकी इंसल्ट कर रही है |
कार्तिक ने कहा "पहली बात मैं दूसरे लड़को जैसा नहीं हूँ और दूसरी बात मैं मेरी अच्छाई का परिचय दे रहा हूँ तो इसका मतलब ये नहीं .."
नीलू "क्या नहीं "
कार्तिक "जो तुम समझ रही हो "
नीलू को लगा शायद उसकी बात कार्तिक को बुरी लग गयी है तो उसने तुरंत सॉरी बोला और कहा "यार तुम गलत समझ रहे हो , मेरा इंटेंशन कुछ गलत बोलने का नहीं है , वो तुम भी मुझे छेड़ रहे थे तो मैंने भी सोचा कुछ बोल दू इसलिए बुरा लगा तो सॉरी , मुझे पता है तुम कैसे हो , और भला मुझसे ज्यादा कौन' समझेगा तुम्हे , अभी साथ में जो मैं ही हूँ "
कार्तिक ने कहा "हम्म its ok"
नीलू ने कहा "पक्का न "
कार्तिक "हम्म पक्का "
नीलू ने अपने बाहे फैला दी और कार्तिक की ओर आशाभरी नजरो से देखने लगी ..
कार्तिक उसके पास आया और उसे गले लगते हुए कहा "अब तुम कपड़े पहनो मैं खाना मगाता हूँ "
नीलू ने कहा "लेकिन कार्तिक वो न मुझे कपड़े पहनने में तुम्हे हेल्प करनी होगी , मुझे अभी भी मेरी कमर सीधे करने में दर्द हो रहा है , और शायद मुझे अब लग रहा है की मेरे पैर में भी मोच आयी है अब दर्द हो रहा है "
कार्तिक "यार अब ऐसे न बोलो , नहीं तो हमारी ट्रिप ही ख़राब हो जाएगी "
नीलू ने सड़ा सा फेस बनाया और कहा "यार मैं जानबूझ कर तो कर नहीं रही हूँ ,मैं खुद घूमने आयी हूँ "
कार्तिक ने कहा "हाँ यार चलो देखो नहीं तो तुम्हे डॉक्टर के पास जाना होगा "
नीलू "हम्म , हे कान्हा जी ऐसा कुछ न हो , सब नोरमल ही हो नहीं तो,,, हे कान्हा जी "
कार्तिक ने कहा चलो पहनो जल्दी कपड़े ..
नीलू मुस्करायी और बोली थोड़ी देर के लिए उधर देखो ...
कार्तिक ने कहा क्यों उधर क्यों ?
नीलू धीरे से बोली "अरे बुद्धू मैं अंडरगार्मेंट्स चेंज करुँगी , गीले है न , देखो पूरा बिस्तर गीला हो गया "
कार्तिक ने एक्सप्रेशन देते हुए कहा "ओके जी , लेकिन उधर नहीं देखूगा , मैं ऐसा करता हूँ यही आँखे बंद कर लेता हूँ "
नीलू शरारत करते हुए "हम्म नॉटी बॉय शरारत करोगे , चलो घूमो जल्दी उधर देखो "
कार्तिक बिलकुल नीलू के सामने बैठा था उसने कहा "लो मैंने आंखे बंद करली है और मैं 50 तक काउंट करुगा तब तक तुम्हारा काम हो जाना चाहिए नहीं तो सब कुछ मेरी आँखों के सामने करना होगा "
यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाये >>>
क्या कार्तिक ये क्या बचपना है , मैं 50 काउंट तक नहीं कर सकती , इतना जल्दी नहीं होगा , वैसे भी मुझे बहुत पैन हो रहा है |
कार्तिक "ओके हंड्रेड चलेगा "
नीलू कुछ सोचते हुए "हम्म हाँ try करती हूँ , लेकिन क्यों यार , तुम न बेशर्म होते जा रहे हो "
कार्तिक ने नीलू के गालों को टच करते हुए कहा "हाँ वो तो है लेकिन इस सब के पीछे तुम्हरा ही हाथ है "
नीलू "अच्छा वो कैसे भला "
कार्तिक "मेरे इतने करीब जो हो "
नीलू ने मुँह बनाया और कहा "और वो नायरा "
कार्तिक अब मन ही मन सोचने लगा यार तुम्हे तो कुछ पता ही नहीं है बेचारी नायरा को ही समझ रही हो , ऐसे तो देखा जाये तो उससे ज्यादा तो सुहानी और अमन कौर भी है जो मेरे पीछे पड़ी है |
कार्तिक ने कहा "नहीं तुम गलत समझती हो वो एक अच्छी लड़की है , हमारे बीच कुछ गलत नहीं है "
नीलू अच्छा खासा मूड खराब नहीं करना चाहती थी इसलिए उसने अभी नायरा को इग्नोर करना ही सही समझा , क्यों बेकार उसके बारे में सोचे , अभी के पल को क्यों न जिए |
नीलू ने कहा चलो आंखे ही बंद करो , लेकिन प्रॉमिस करो खोलोगे नहीं
कार्तिक "ओके नहीं खोलूँगा , पक्का "
नीलू "देख लो नहीं तो बहुत पिटाई होगी "
अब नीलू अपने चेंज करने लगी , ये क्या उसने चेंज कर भी नहीं पाया था की उसने कार्तिक की ओर देखा तो कार्तिक की आँखों में चमक दिख रही थी , कार्तिक मुस्करा रहा था |
नीलू ने तकिया उठा के कार्तिक के मारते हुए कहा "चीटर कही के , ऐसे कौन करता है "
कार्तिक ने कुछ नहीं बोला बस देखता ही रहा ..
अब क्या देख रहे हो यार , मुझे शर्म आ रही है , चलो हेल्प करो मेरी ...
ओके कहते हुए कार्तिक हेल्प करने लगा ....
और फाइनली नीलू ने कपड़े पहन ही लिए ...
नीलू का फिर से कॉल आ रहा था ये कोई और नहीं पायल थी ...
नीलू ने कॉल रिसीव किया
हेलो पायल
और नीलू का मुँह खुला ही रह गया .. और वो कार्तिक की ओर देखती रही ...
यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाये >>>
पिछला भाग पढ़ें के लिए यहां क्लिक करे : अरेंज मैरिज भाग 95
पिछला भाग पढ़ें के लिए यहां क्लिक करे : अरेंज मैरिज भाग 94
0 Comments