Love Trap 1 - लव ट्रैप | Hindi Kahaniyan | Kahani In Hindi | Story In Hindi

 Love Trap 1 - लव ट्रैप | Hindi Kahaniyan | Kahani In Hindi | Story In Hindi


Story in Hindi to Read
New Hindi Story 


Love Trap - Part 1 - Kahani In Hindi 

" रोहित जी ! क्या हम सही कर रहे है ? अभी हमारी शादी नहीं हुई है , 
सिर्फ एंगेजमेंट.. , और आज हम ऐसे इस हालत में है , 
क्या ये हमारे रिलेशन के लिए ठीक है ? " 
कुसुम ने रोहित के बढ़ते इरादों को रोक दिया और 
 संकोच करते हुए उसे देखने लगती है | 

कुसुम के रोकने से रोहित थोड़ा सा गुस्साते हुए बोला
 " कुसुम ... कम ऑन यार .. ग्रो अप , यहाँ लोग बिना इंगेजमेंट की
 ही सब कुछ कर लेते है , वैसे भी हम तो जल्दी ही शादी करने जा
 रहे है , तो फिर ये ड्रामे क्यों ? 

देखो बी प्रैक्टिकल , और वैसे भी क्या फर्क पड़ता है ,
 हम तो फ्यूचर में हस्बैंड एंड वाइफ होने वाले ही है ! " 
कुसुम ने अब नज़रे झुकाई और बोली " हाँ पर ....." 

" पर बर कुछ नहीं , देखो बाहर मौसम कितना सुहाना है , इस 
रोमांटिक पल को एन्जॉय करो " रोहित ने कमरे की खिड़की से 
बाहर इशारा किया तो कुसुम की नजर खिड़की पर गयी, बाहर हो 
रही बारिश और तेज हवाओ के झोको को महसूस करने लगी ! 

रोहित ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने दोनों हाथो में कुसुम का चेहरा भर लिया , उसकी आँखों में देखते हुए माथे पर किश कर दिया 

 एक स्त्री को जीतने के लिए सबसे पहले उसका भरोषा जीतना अनिवार्य होता है , कुसुम भी यहाँ अपना भरोषा हार चुकी थी और ये काम रोहित को बखूबी आता है , उसने कुसुम के साथ ये पड़ाव पार कर लिया था , कुसुम रोहित के सामने खुद को समर्पित कर चुकी थी !!

20 साल की कुसुम , सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी , वो निहायती खूबसूरत और बेहद ही इनोसेंट लड़की थी , दिखने में दुबली पतली इन्द्र की किसी अप्सरा के समान, कुसुम पहली ही नजर में किसी भी मर्द को भा जाने बाली लड़की थी , बचपन से ही कुसुम एक पारिवारिक और परिबार की जिम्मेदारियों को सर्वोपरी मानती थी , उसके घर में उसके बड़े भाई और भाभी के अलावा कोई नहीं था , उसकी जिंदगी अपने भईया और भाभी के इर्द गिर्द ही घूमती थी | 

 वही रोहित एक रसूखदार अमीर परिबार का बिगड़ैल बेटा था , वो शहर के बड़े कॉलेज में पढाई करता है , उसके पापा पॉलिटिक्स में सक्रीय भूमिका में निभाते है जिसका फायदा वो पल पल उठाता रहा है | उसकी इंगेजमेंट से पहले उसके कई शहरी लड़कियों के साथ रिलेशन्स के चर्चे आम होते रहते थे | उसका मानना था लड़की केबल मनोरंजन का साधन मात्र होती है | 

कुसुम की शादी उसके एक दूर के रिस्तेदार ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल करके किसी तरह से रोहित के साथ फिक्स करा दी थी !! उनकी एंगेजमेंट को अभी महीना भी नहीं हुआ था , रोहित ने कुसुम के साथ जानपहिचान बढ़ाने के लिए उसे पहली बार अकेले में मुलाक़ात करने के लिए बुलाया था , जिसके लिए उसने कुसुम की भाभी से स्पेशल परमिशन ली थी ।

उस मुलाकात के बाद कुसुम और रोहित आपस में घुलमिल गए थे , धीरे धीरे महीना कब गुजर गया पता नही चला !! 

एक दिन अचानक कुसुम को पता चला की उसके शरीर में कुछ हार्मोनल बदलाव हो रहे है , उसने अपने मन को बात दुःखी होकर अंजली को बताया !!

" अंजली..... हम पेट से है ? "  
 
" क्या ? ये क्या कह रही हो कुसुम , अभी लास्ट मंथ ही तुम्हारी मगनी हुई है और अब पेट से ? " अंजली ने कुसुम को हैरानी से पूछा , 

कुसुम अपने कमरे की खिड़की पास आँखों में आंसू और हाथ में प्रेग्नन्सी टेस्टिंग किट लिए खड़ी थी , जिसमे गहरे लाल रंग की दो लकीरे कुसुम के प्रेगनेंट की साफ़ साफ़ गवाही दे रही थी | 

 अंजली कुसुम की बेस्ट फ्रेंड थी , कुसुम और अंजली के बीच कुछ भी छुपा नहीं रहता था !

" तुम ऐसे स्टेचू क्यों बनी हुई हो , अरे तो क्या हो गया अगर प्रग्नेंट हो , मुझे तो बहुत ख़ुशी हो रही है , मैं जल्दी ही मौसी बनने बाली हूँ " अंजली ने कुसुम को खुश करने के लिए मजाक किया 

कुसुम ने अपने आंसू साफ़ किये और उसे घूरते हुए कहा " तुम्हे मजाक सूझ रहा है ? हमारे कुछ समझ नहीं आ रहा की क्या करे क्या नहीं ? "

अंजली फिर से मुस्कराने लगी " अरे मजे तुमने लिए है तो सजा भी तुम्हे ही मिलेगी न ? मुझे तो नहीं .. "

" अंजली .. प्लीज हम मजाक नहीं कर रहे ! " कुसुम ने चिल्लाते हुए कहा 

" ओके , सॉरी बाबा ..मैं तो मजाक कर रही थी .. अच्छा एक बात बताओ तुमने रोहित को नहीं बताया इसके बारे में ?? " 

" सुबह से कॉल कर रहे है , वो फ़ोन ही नहीं उठा रहे है !! मेसेज भी किया है " कुसुम ने फिर से फ़ोन अपने हाथ में लिया और मेसेज करने लगी 

" अच्छा सुनो , तुम जल्दी से रेडी हो जाओ , आज क्लास करनी है , इसके बारे में हम रास्ते में बात करेंगे .."
 
अंजली और कुसुम एक साथ घर से रेडी होकर कॉलेज जाने के लिए गांव के बस स्टॉप जा रही थी , तभी अंजली की नजर भोलू पर पड़ी , अचानक से उसके कदम रुक गए !!

भोलू जो की गांव का छटा हुआ मवाली टाइप का गुंडा था , उसका काम सुबह से शाम तक लोगो को परेशान करना और लड़कियों को छेड़ने का था , इस काम में उसका साथ उसके गैंग के मेंबर्स देते थे !! 


" क्या हुआ , तुम रुक क्यों गई " कुसुम ने अंजली को हैरानी से पूछा , 

" वो देखो , तुम्हारा पुराना आशिक , भोलू .. तुम्हारा बेसब्री से इन्तजार कर रहा है !! " अंजली की आँखों में भोलू का खौफ साफ साफ नजर आ रहा था | 

कुसुम ने अपने सामने हसते मुस्कराते भोलू को देखा तो उसका गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया " बहुत बर्दास्त कर लिया इस मवाली को , आज इसकी औकात इसे याद दिला के ही रहेंगे , आज के बाद या तो ये नहीं रहेगा या फिर हम नहीं !! " कुसुम जल्दी से उसकी ओर लपकी !!

तभी अंजली ने उसे दौड़ कर पकड़ लिया " पागल हो गयी है क्या कुसुम ..तुझे पता भी है तू किसके मुँह लगने जा रही है .. बत्तमीज है वो , एक मिंट भी नहीं लगेगा तेरी बेज्जती करते हुए .. चल रहने दे , हम आगे बाले स्टॉप से बस पकड़ लेंगे "

कुसुम अभी भी भोलू को ही घूर रही थी !! भोलू भी समझ गया था आज कुसुम कुछ उखड़ी हुई लग रही है | 

तभी भोलू का एक दोस्त आगे आया और जोर से हस्ते हुए बोला " भाई , वो देखो तुम्हारा आइटम कल्टी मार के जा रहा है ? " 

" ओये चिरकुट तू जरा अपनी जुवान पर ताला मार ,इसे थोड़ी देर के लिए रेस्ट दे !! वो कही नहीं जाएगी , वो अपुन के पास ही आएगी क्युकी वो अपुन की बंदी है " भोलू ने हलकी सी चपत मारते हुए कहा | 

" भाई तू अपुन को मार ले लेकिन वो देख तेरी बाली तो गयी !! "
" हाँ रे सही बोला तू .. गाड़ी निकाल " भोलू ने अपने साथ बाइक पर चार गुंडे बिठाये और कुसुम का पीछा करने निकल गया |

 अंजली और कुसुम कुछ ही दूर निकली थी की भोलू की बाइक उनके आगे आकर रूकती है !! कुसुम के कदम अचानक से रुक गए !!

" कुसुम , तुम बापस क्यों जा रही हो आज तुम्हारी क्लास नहीं है ?? "भोलू ने बड़े ही प्यार से कुसुम की ओर देखकर पूछा ? 

" नहीं है , तुमसे मतलब " कुसुम ने चीखते हुए भोलू की बात का जवाब दिया !! 

" चीखो मत .. चुपचाप रास्ता बदलो और निकालो यहाँ से !! " अंजली ने कुसुम का हाथ पकड़ के धीरे से फुसफुसाते हुए खींचा !! 

 अब वे दोनों रास्ता बदल के वहां से जाने लगी , लेकिन भोलू जैसा ढींठ इंसान इतनी जल्दी समझने बाला नहीं था , उसने फिर से अपनी बाइक घुमा के कुसुम के आगे खड़ी कर दी 

" देखो भोलू मैं तुम्हे लास्ट बार कह रही हूँ , मेरा पीछा करना छोड़ दो .. बरना ..." कुसुम ने भोलू को ऊगली दिखाकर कहा !!

एक मवाली हसते हुए भोलू से बोला " भाई ये तो ऊगली दिखा रही है ... तुम कहो तो इसकी ये ऊगली काट दू !! "
भोलू ने उस मवाली को चार पांच थप्पड़ रसीद करके कहा " सोचना भी मत .. कुसुम को जो करना है कर सकती है .. आखिर हमारी मुहब्बत है वो " 
कुसुम भोलू को घ्रणित नजरो से देख रही थी ... " कोई बात नहीं कुसुम , हम तुम्हारी ये गलती भी माफ़ कर रहे है , वरना तुम हमारा रौद्र रूप तो जानती ही हो "

" क्या कर लोगे .. हाँ .. बोलो .. क्या कर लोगे .. मैं चिल्ला चिल्ला के पूरे गांव को बता दूंगी की तुम मेरा पीछा करते हो और मुझे परेशान करते हो , पुलिस में भी बताऊगी " कुसुम का गुस्सा आज फट पड़ा था || कुसुम उसे खरी खोटी सुना रही थी और भोलू मुकराये जा रहा था ||
तभी अंजली उसे पकड़ के खींच ली जाती है || " मवाली आखिर समझता क्या है अपने आप को ?? "

" ठीक है जाओ , आज तुम्हे लेट हो रहा होगा .. कल मिलते है " भोलू ने मुस्कराते हुए हाथ हिला के बाय कहा ||

तभी अंजली ने उसे शांत कराते हुए कहा " चल शांत हो जा कम से कम आज के लिए तो जान बची "


वे दोनों कुछ कदम ही आगे चली थी की कुसुम का फ़ोन रिंग करने लगा ... कुसुम ने देखा तो ये कॉल रोहित कर रहा था !! 
उसने पिक किया और बोली " रोहित जी हम कब से आपको कॉल कर रहे है , और आप है की एक बार भी उत्तर नहीं दे रहे !! "

" ओहो क्या हुआ मेरी जान , इतना क्यों घबरा रही हो , वो दरअसल हम पॉलिटिक्स बाले लोग है , हो जाते है कभी कभी बिजी !! बताओ क्या हुआ ? " रोहित ने कुसुम की बातो को कैजुअली लेते हुए पूछा |

" हम आपसे मिलना चाहते है , कल सुबह गांव के बाहर बाले बस स्टॉप पर आ जाना , हम वही मिलेंगे ! " 

" अरे वाह !! आपको मिलना है और हमसे , ये तो ख़ुशी की बात है , पर यू बस स्टॉप पर क्यों ? किसी होटल में मिलेंगे , इसी बहाने कुछ दो चार प्यार मुहब्बत की बाते भी हो जाएगी "

रोहित की बातो से उसके मंसूबे साफ समझ आ रहे थे , लेकिन कुसुम इस बार ऐसा वैसा कोई भी कांड करने बाली नहीं थी , उसे तो अपनी प्रॉब्लम के बारे में रोहित को बिस्तार से बताना था | 

" नहीं रोहित जी , हमारे पास इतना वक्त नहीं होगा , हम कॉलेज जाते वक्त आपसे कुछ देर बात करना चाहते है , प्लीज हमारी बात मान लो "
" ठीक है , हम तुम्हारी सारी बाते मानेगे पर एक बात तुम्हे भी माननी होगी , ठीक है हम कल मिलते है .. सेम टाइम पर .. बाय " 


क्या होगा कुसुम की प्रेग्नेंसी का ? क्या रोहित शादी से पहले प्रेगनेंट लड़की से शादी करेगा ? कैसे कुसुम करेगी अपने घर बालों का सामना , जानने के लिए देखिए इस कहानी का अगला भाग !



Reactions

Post a Comment

0 Comments