Love Music and Connection Part 4 - लव म्यूजिक और कनेक्शन - School Love Story In Hindi
Love Music and Connection Part - 1
Hindi Kahani
विराट सामने बाली टेबल पर बैठी अनन्या के पास पहुंच जाता है ,
विराट हाथ हिलाते हुए "हाय"
अनन्या पहले मुँह में राइस ख़तम करके बोलती है "हेलो विराट , आओ बैठो "
विराट थैंक्स बोलते हुए समने बाली चेयर पर बैठ जाता है
अनन्या पूछने लगती है "क्या लोगे , पराठे या राइस "
विराट मुस्कराते हुए कहता है "थैंक्स , मैं सैंडविच मगावा लेता हूँ "
अनन्या विराट की और देखते हुए कहती है "अरे क्यों , जब घर का बना हुआ खाना है तो यहां से क्यों लोगे "
विराट हसने लगता है और बोलता है "अगर मैं तुम्हारा खाना खा लूंगा तो तुम भूखी रह जाओगी "
अनन्या हस्ते हुए कहती है "मेरा पेट इतना बड़ा नहीं है , तुम खा सकते हो "
विराट भी मुस्कराते हुए कहने लगा "ओके , खा लूंगा "
अनन्या बोलने लगी अरे मैं तो भूल ही गयी , ये दीपा इससे मिलो , मेरी फ्रेंड है |
विराट ने हाय बोला तो दीपा ने भी उसे हेलो बोल कर विश किया |
अनन्या दीपा को बताने लगती है की कल विराट ने उसे बहुत encourage किया था , जब मैं डांस कर रही थी |
विराट ने पूछा "क्या हुआ तुम्हारी डांस प्रैक्टिस कैसी चल रही है "
अनन्या बोली "आज मैं लेट हो गयी आने में तो विक्रम सर ने मुझे लंच के बाद टाइम दिया है "
विराट ने कहा "क्यों ऐसा कब से होने लगा , लेट तो ही जाते है , मैं तो अक्सर लेट ही हो जाता हूँ "
अनन्या ने कहा "विक्रम सर टाइम के बहुत पावंद है लेट तो लेट "
विराट ने कहा "its ok , i वांटेड तो सी यू agin while यू आर डांसिंग "
अनन्या मुस्करायी और बोली "थैंक्स , sure "
अनन्या ने फिर पूछा "आपने ने नहीं बताया आप क्या परफॉर्म कर रहे हो "
विराट बोला "हम म्यूजिकल प्ले कर रहे है "
अनन्या ने कहा "thats nice"
विराट ने कहा "thanks"
Hindi Kahani
तब तक आलोक अपने दोनों हाथो में पैक किया हुआ खाना लिए हुए खड़ा था और कह रहा था "सर आप फ्री हो गए हो बिल पे करके आजाना मैं जा रहा हूँ "
विराट ने कहा "ठीक है तुम चलो मैं बिल दे कर आता हूँ "
ये देख कर अनन्या बोली "जाओ , तुम्हारे दोस्त तुम्हारा इंतजार कर रहे है "
विराट बोला "हाँ मैं चलता हूँ "और सामने काउंटर पर बिल देने लगा
अनन्या और दीपा अभी भी टेबल पर बैठी थी , और अनन्या दीपा को विराट के बारे में बताने लगी की कल ही मिला था |
तब तक विराट फिर से उनके पास आजाता है |
अनन्या कहने लगती है "अरे तुम गए नहीं "
विराट ने कहा "हाँ जा ही रहा था की कुछ याद आ गया "
"क्या " अनन्या ने पूछा
विराट ने फिर मुस्कराते हुए कहा "तुम्हारा बिल चुकाना तो भूल ही गया "
अनन्या ने आश्चर्य से दीपा की और देखते हुए कहा "हमारा बिल , कोनसा बिल "
विराट हँसा और बोला "यार मेने तुम्हारा खाना खाया है न "
अनन्या अब मुस्कराने लगी और बोली "nice joke"
विराट ने कहा "जोक नहीं , प्रैक्टिस के बाद फ्री हो तो चलना मेरे साथ शाम को कुछ खाने "
अनन्या हस्ते हुए बोली "आज ननि फिर कभी "
विराट मुस्कराते हुए कहता है "its ओके मैं इंतजार करुगा उस दिन का "
सी यू latter कह के विराट वहां से चला जाता है और फिर अनन्या और दीपा भी वहां से थोड़ी देर में चली जाती है i
Hindi Kahani
जब वो लोग हॉल में आये तो वहां अनाउंसमेंट हो रहा था की कल हायर मैनेजमेंट को participate करने बाले स्टूडेंट्स की लिस्ट और उनके प्रोग्राम की लिस्ट जानी है और फिर एक दिन बाद हायर मैनेजमेंट की बोर्ड कमेटी के प्रोग्राम देखने के बाद फाइनल लिस्ट दी जाएगी , जो participant फाइनल लिस्ट में आएंगे उन्हें जानी मानी हस्तियों के सामने परफॉर्म करने का मौका मिलेगा साथ ही साथ उनका परफॉर्म का लाइव टेलीकास्ट भी होगा |
ऐसे में अनन्या ये मौका किसी भी हालत में खोना नहीं चाहती थी इसलिए उसने एक बार फिर से पूरे जोश के साथ डांस करने के लिए डांस flor की और कदम बढ़ाये लेकिन उसे मेंटर विक्रम ने डांस करने से रोक दिया , और अनन्या के पूछने से पहले ही उसने अनन्या को बैठ जाने को कह दिया और एक शब्द भी सुनाने से इंकार कर दिया , आखिर थोड़ी ही देर में ऐसा क्या हो गया की विक्रम ने उसे डांस करने से मना कर दिया , अनन्या सोच सोच कर परेशान हुए जा रही थी की कही इसके पीछे इस कमीनी अदिति का ही हाथ तो नहीं ????
0 Comments