google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 लव म्यूजिक और कनेक्शन भाग - 3 - Love Music and Connection Part - 3 - School Love Story In Hindi - Hindi kahani - rochak kahani - stories in hindi

लव म्यूजिक और कनेक्शन भाग - 3 - Love Music and Connection Part - 3 - School Love Story In Hindi - Hindi kahani - rochak kahani - stories in hindi

 

Love Music and Connection Part 3 - लव म्यूजिक और कनेक्शन - School Love Story In Hindi



 Love Music and Connection Part - 1


विराट गाडी तो चला रहा था लेकिन उसका ध्यान अभी भी अनन्या के डांस मूव्स में फसा हुआ था , उसके जेहन में रुक रुक कर अनन्या की लचकती कमर और हवा में लहराते मूविंग कंडीशन में उसके घने काले बाल आ रहे थे | गाड़ी की स्पीड लगातार बढ़ती जा रही थी , और विराट का ध्यान विल्कुल भी नहीं था , उसे पता ही नहीं था की उसकी गाड़ी का स्पीड मीटर १२० से ऊपर जा चुका था , ऋचा पास बाली शीट पर बैठी सब नोटिस कर रही थी , वो समझ चुकी थी आज एक बार फिर से विराट को प्यार का दौरा पड़ गया है , ये न सुधारने वाला , किसी भी लड़की को देखता है तुरंत फ्लैट हो कर गिर पड़ता है , और एक तरफ मैं हूँ , क्या मैं इसे नहीं दिखती हूँ या फिर जानबूझ कर इग्नोर करता है मुझे ?

ऋचा लगातार बेतहासा विराट को निहार रही थी , और उधर विराट अपने ही ख्यालो में खोया हुआ होठो ही होठो में मुस्करा रहा था |

इतने में आगे ब्रेकर होने की बजह से विराट के आगे बाली गाडी ने ब्रेक लगाए , विराट का तो ध्यान ही कही और था ,

ऋचा जोर से  चिल्लाई "विराट सामने देखो"

विराट का ख्वाव टूटा तो उसने देखा उसकी गाडी सामने बाली गाड़ी से टकराने ही बाली है तो विराट ने जल्दी से गाड़ी को कंट्रोल करते हुए जोर से ब्रेक लगाए ,(ब्रेक ग्राउंड म्यूजिक )

ब्रेक इतने जोर से लगे थे की ऋचा सीधा अपनी सीट से जा कर सामने सीसे में जा कर लगी 

विराट ने किसी तरह गाड़ी को टकराने से तो बचा लिया लेकिन ऋचा को उसके सिर में चोट लग गयी थी |


"ऋचा तुम ठीक तो हो न " विराट ने गाड़ी साइड में खड़ी करते हुए पूछा 

"हाँ" अपना सिर पकड़े दर्द भरी आवाज में ऋचा ने कहा 

"ओह्ह सिट यार तुम्हारे सिर में तो चोट लगी है" विराट ने ऋचा के सिर पर हाथ रखते हुए कहा 

ऋचा बोली " विराट मेरा छोडो तुम्हे तो नहीं आयी कही चोट " 

विराट ने ऋचा को शीट पर सही से बैठते हुए कहा " नहीं मैं ठीक हूँ "

ऋचा बोली "विराट तुम कहा खोये हुए थे अगर अभी टकरा जाते तो "

थोड़ा घबराते हुए विराट बोला "कककही नहीं वो मैं न कल क्या करना है उसके बारे में सोच रहा था" 

"यार इतना मत सोचा करो , थोड़ा अपना भी ख्याल रखा करो" ऋचा ने चिंता और प्यार जताते हुए कहा 

अब विराट मुस्कराया और बोला "तुम इतनी चिंता क्यों कर रही हो मेरी "

"तुम नहीं समझोगे , रहने दो " ऋचा ने विराट को देखते हुए कहा "

"इतना भी नासमझ नहीं हूँ " विराट ने हल्की सी मुस्कान लाते हुए कहा 

"अच्छा तो अब जनाब समझदार हो गए है  " ऋचा ने मस्ती भरी आवाज में कहा 

"क्या यार अब टाँग मत खींचो " विराट ने कहा 

अब विराट ने गाड़ी दुवारा से स्टार्ट की और चलाने लगा , 

और फिर ऋचा को उसके घर के बाहर तक ड्राप किया और फिर अपने घर के लिए निकल गया |

घर पहुंच कर भी विराट का वही हाल था , अब वो कुछ भी करने जा रहा था आज उसे अनन्या ही दिख रही थी , कभी अनन्या के डांस मूव्स तो कभी अनन्या के प्यार से थैंक यू बोलते हुए पिंक कलर की लिपस्टिक लगाए हुए होठ , आज विराट एक अलग ही दुनिया में जी रहा था , शायद उस दुनिया में विराट का मन कुछ ज्यादा ही लग रहा था |

 एक बार के लिए तो विराट को सदमा सा ही लग गया जब बो अपने वाशरूम में अपना मुँह धो कर मिरर के सामने आया तो तो उसे खुद की शक्ल की जगह अनन्या दिख रही थी , अपने ख्याव से बाहर आते हुए मुस्कराते हुए विराट अपने कमरे में आ गया और अपना फोन निकाल कर एक छोटी सी क्लिप जो अनन्या के डांस की विराट ने चुपके से रिकॉर्ड कर ली थी , उसे बार बार प्ले कर कर के देखे जा रहा था और मन ही मन मुस्कराये जा रहा था | 


माँ के बार बार आवाज लगाने के बाबजूद उसे कुछ सुनाई नहीं दे रहा था ,उसकी माँ उसे डिनर के लिए आवाज लगा रही थी , लेकिन उसे आज भूख भी नहीं थी | दो तीन बार आवाज देने पर भी उसने नहीं सुना तो उसकी माँ उसके रूम में खदु ही चली गई |


"विराट my love , what happened , कब से बुला रही हूँ "

विराट ने अपना फोन नीचे रखते हुए कहा "hey mom , nothing  , वो क्या है न की कॉलेज में एनुअल फंक्शन है so we  are participating , उसी के लिए थोड़ा busy  था   "


विराट की माँ ने उसके पास बैठती हुए कहा "thats  great , so what  are you  doing "

विराट बोला "mom  हम एक म्यूजिकल प्ले कर रहे है "

विराट की माँ बोली "nice  , लेकिन अभी के लिए चलो डिनर कर लो "

"mom तुम चलो मैं आता हूँ " विराट ने कहा 

थोड़ी देर में विराट निचे डाइनिंग हॉल में पहुंच जाता है , वहां already उसके पापा सुभाष रॉय और उसकी माँ अनीता रॉय डाइनिंग टेबल पर बैठ कर उसका wait कर रहे थे |


विराट बोला "हेलो डेड , अरे आप लोगो ने अभी खाना शुरू नहीं किया "

 सुभाष रॉय ने कहा "ऐसा कभी हुआ की हमने  तुम्हारे बिना खाना खाया हो , come fast , getting hungry  "

विराट बोला "sure papa , lets  start"


सब तीनो लोगो ने मिल कर डिनर फिनिश किया फिर थोड़ी देर बात करने के बाद अपने अपने रूम में चले गए |

रूम में आजाने के बाद फिर से विराट अनन्या के ख्यालो में खो कर ख्यालो पुलाव बनाने लगा , उसने फिर से अपना फोन उठाया और फिर अनन्या के डांस की विडिओ कई बार देखता रहा , फिर न जाने कब उसी के ख्यालो में खो के सो जाता है |



अगले दिन प्रैक्टिस हॉल में लगभग सारे स्टूडेंट्स आ चुके थे और अपने अपने मेंटर्स के साथ प्रेपरेशन में जुट चुके थे | विराट भी अपनी आंखे मलता हुआ अपने ग्रुप मेम्बर्स के साथ रिहर्शल में लगा हुआ था , साथ ही साथ उसकी नजरे हॉल में उसके सामने बैठे विक्रम के ग्रुप के मेंबर्स पर बार बार जा कर रुक जाती , फिर एक एक कर सभी मेंबर को निहारती , लेकिन उसकी नजरे जिस चेहरे को देखना चाहती थी वो दिखाई नहीं दे रहा था | विराट को इधर उधर बार बार ताक झांक करते देख उसके फ्रेंड्स समझ चुके थे की आज विराट टाइम क्यों आ गया है , नहीं तो मिस्टर कभी टाइम पर तो आते ही नहीं थे , क्लास हो फिर दोस्तों की बर्थडे पार्टी या फिर खुद की कोई पर्सनल पार्टी , जब तक दोस्तों को घंटे भर इंतजार नहीं करवा लेता था तब तक शिकरत नहीं करता था | 


आलोक बोला "क्या बात है आज कुछ अधूरा अधूरा  सा लग रहा है , शायद कोई आया नहीं "

हर्षित ने आँख मारते हुए कहा "bro कहना क्या चाहते हो , अपने विराट को आज किसी से कोई मतलब नहीं  वो तो आज केबल अपने काम पर ध्यान देने बाला है  "

आलोक बोला "मैंने तो विराट का नाम लिया ही नहीं , मैं तो किसी और की बात कर रहा हूँ " 

हर्षित बोला "क्या तुम्हारा भी दिल अनन्या मेडम के लिए धड़क रहा है "

आलोक हस्ते हुए बोला "हमारे भी अच्छे दिन आएंगे "

विराट उन लोगो की बाटे ignore  करके अपना गिटार बजाए जा रहा था , उसका ख्यालो मैं केबल अनन्या का चेहरा था , विराट गिटार ऐसे बजा रहा था जैसे मानो अनन्या उसकी गिटार की धुन पर डांस कर रही हो , विराट पूरी तरह अपने आप मैं ही खोया हुआ था | 


तभी ऋचा ने सामने गेट की और इशारा करते हुए कहा " आ गए अच्छे दिन "

सामने गेट पर तेज कदमो के साथ हाँफते हुए अनन्या आ रही थी , और जल्दी से विक्रम के पास पहुंची  

सब लोग सामने देखने लगे और हसने लगे,

ऋषभ ने अपना चश्मा पहनते हुए कहा "अरे वाह मेडम की तो बहुत लम्बी उम्र है , उसी की बात कर रहे थे और मेडम हाजिर "


अनन्या ने विक्रम के पास जा कर बोला "सॉरी सर , आज लेट हो गयी "

विक्रम ने अपना ध्यान अनन्या की और करते हुए कहा "why so late"

अनन्या ने कहा "सर actually आज घर पर थोड़ा काम था"

अनन्या का आंसर सुन कर बैठे स्टूडेंट्स हसने लगे , 

अनन्या ने झिझकते हुए फिर कहा " कैन आई सिट here  "

विक्रम बोला "हां आज तो तुम्हे बैठना ही है , because you lost your time slot"

विक्रम के तेवर देख कर अनन्या ने आगे कुछ नहीं कहा और चुपके से साइड में जा कर बैठ गयी |

विक्रम ने अदिति को continue को कहा , और म्यूजिक के साथ उनका रिहर्शल शुरू हो जाता है , विक्रम उन्हें डांस मूव्स सीखने लगता है |


अब विराट का मन नहीं लग रहा था , वो एक बार फिर से अनन्या का डांस देखना चाहता था , और अपने साथ अपने शॉ में उसे शामिल करना चाहता था , 

हर्षित ने विराट से कहा "देखो तुम बार बार उसे देखोगे तो वो नर्बस हो जाएगी , पहले उसे डांस करने तो दो देख लेना तब तक अपनी स्क्रिप्ट पर काम कर लेते है " 

और एक बार फिर से आलोक और विराट सब लोग मिल कर अपनी स्क्रिप्ट पर फोकस करने लगे |

ऋचा उन्हें गाइड कर रही थी और बाकी लोग इंट्रूमेंट परफॉर्म कर रहे थे , स्क्रिप्ट का फर्स्ट हाफ ख़त्म होने के बाद 

ऋचा ने तालिया  बजाते हुए बोला "nice well done guys यू आल आर doing well "



अनन्या के एक बार फिर से request करने पर उसे डांस प्रैक्टिस के लिए हाँ बोल तो देता है लेकिन उसे लंच के बाद टाइम देता है , अनन्या उसके लिए भी मान जाती है , क्युकी अनन्या मिले हुए इस चांस को खोना नहीं चाहती थी , तब तक उसने अपनी फ्रेंड दीपा के साथ लंच करने के लिए कैंटीन चली गयी |  


थोड़ी देर में स्टूडेंट्स कुछ खाने पीने के लिए ग्रुप्स में कैंटीन में जाने लगे , 

तभी अलोक बोला "भाई अब और नहीं बजाय जा रहा , भूख लग रही है अब तो "

ऋचा ने भी साथ देते हुए कहा "हाँ यार अब तो कुछ खाने को मिल जाये "

विराट ने अपना गिटार साइड करते हुए कहा "चलो अलोक हम लोग इनके लिए कुछ लेके आते है "

अलोक और विराट कैंटीन के और चल दिए बाकी लोग अपने इंट्रूमेंट्स बजाते रहे |


कैंटीन में जाते ही अलोक ने सबसे पहले अपने लिए खाने का आर्डर किया और जल्दी से समोसे और चटनी ले कर बैठ गया , विराट की नजर सामने बाली टेबल पर अपनी एक फ्रेंड के साथ बैठी अनन्या पर पड़ी , विराट उधर जाने लगा तो अलोक ने उसे टोकते हुए कहा " अबे  किधर जा रहे हो जल्दी से खा लो , बो लोग भी इंतजार कर रहे है "

विराट चलते हुए ही बोला "तुम खाओ और पैक करा लो मैं आता हूँ "

अलोक अपने खाने पर ध्यान देते हुए बोला "हाँ जाओ , हम पहले कहते है फिर देखते है "


Reactions

Post a Comment

0 Comments