Dharmendra और Hema Malini की पहली मुलाकात कैसे हुई ?

Dharmendra और Hema Malini की पहली मुलाकात कैसे हुई ?

Dharmendra And Hema Malini 


 धर्मेंद्र और हेमा मालिनी , एक दमदार कपल , जिनकी लव स्टोरी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है , दोनों ने अपने परिवारों के खिलाफ जा कर एक दूसरे से शादी की , क्युकी धर्मेंद्र पाजी उस वक्त पहले से ही शादी शुदा थे और उनके बच्चे भी थे , लेकिन इसके बाबजूद भी वे हेमालिनी पर इसकदर फ़िदा हुए की खुद को रोक ही नहीं पाए , और इस हद तक दीवाने हुए की हेमा जी से शादी करने के लिए अपना धर्म तक बदल बैठे |


कहते है हेमा जी का जादू उन पर पहली मुलाकात में ही चल गया था , तो आखिर हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात कैसे हुई , वो कैसे फिल्म सेट पर पहली बार मिले थे , कैसे एक मुश्किल सी प्रेम कहानी शादी में तब्दील हुई , कैसे बिपरीत परिश्थितियों में इनका प्यार परवान चढ़ा ?

आज की इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड के ही मेन और ड्रीम गर्ल की लव स्टोरी के बारे में बतायेगे |


हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात एक इफ्तिफाक थी , लेकिन हेमा जी के लिए ये मुलाकात जिंदगी भर के लिए एक याद बन कर रह गयी | दरअसल वे पहले बार KA अब्बास की फिल्म के प्रेमियर पर मिले थे | तब हेमा मालिनी बॉलीवुड में नयी नयी आयी थी और नयी नयी हेरोइन बनी थी , जबकि धर्मेंद्र पहले से ही बॉलीवुड के जानेमाने स्टार थे | उन दिनों हेमा मालिनी बॉलीवुड स्टार राज कपूर के साथ फिल्म सौदगर में काम कर रही थी , लेकिन तब तक वो फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी जिसकी बजह से लोग हेमा को ज्यादा जानते नहीं थे | खास तौर पर हेमा को इस प्रेमियर पर इसीलिए बुलाया गया था ताकि उन्हें फेम दिलाया जा सके 


प्रेमियर का जब इंटरवल हुआ तो स्टेज पर हेमा जी को बुलाया गया , तो स्टेज पर पहले से ही मौजूद धर्मेंद्र की नजरे हेमा मालिनी पर ही टिकी रह गयी , और उन्होंने शशि कपूर के कान में कहा " कुड़ी बड़ी चंगी है " 


हालाँकि धर्म पाजी का ये कॉम्प्लीमेंट हेमा जी को भी सुनाई दिया , लेकिन उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया और आगे बढ़ गयी , धर्मेंद्र का ये कमेंट हेमा जी को अच्छा नहीं लगा , लेकिन उन्होंने उस वक्त कुछ नहीं कहा , बाद में जब हेमा मालिनी को धर्मेंद्र से ये कहते हुए introduce कराया " की ये राज कपूर की ड्रीम गर्ल है " तब दोस्तों किसे पता था की आगे चल कर ये धर्मेंद्र की ही ड्रीम गर्ल बन जाएगी | पहली मुलाकात पर दोनों ने एक दूसरे को बस नजदीक से देखा था , कोई खास बात चीत नहीं कोई दोस्ती नहीं |


धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की अगली मुलाकात 1970 में आई फिल्म तुम हसीं और मैं जवान के सेट पर हुई थी , ये वो फिल्म थी जिसमे ये दोनों स्टार पहली बार एक साथ काम कर रहे थे , यही से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई थी और धीरे धीरे बाते और फिर लम्बी लम्बी बाते होना शुरू हो गयी , दोस्ती गहरी होती चली गयी , हेमा जी और धरम जी एक दूसरे से खुल के बाते करने लगे , करियर ग्रोथ और परसनल लाइफ दोनों पर ही एक दूसरे को सलाह देने लगे , 


रोज रोज की बातों और मुलाकातों ने दोनों का रिस्ता दोस्ती से आगे बढाकर प्यार में बदल दिया , और धीरे धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा , हालाँकि धर्मेंद्र पहले से ही शादी शुदा थे , ये बात हेमा मालिनी जानती भी थी , लेकिन उनकी दोस्ती बढ़ती रही और वे बेहद करीब होते गए , 


लेकिन जब हेमा मालिनी के घर पर इस रिश्ते की भनक लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया और साफ इंकार कर दिया क्युकी वे नहीं चाहते थे की उनकी बेटी एक ऐसे इंसान के साथ जुड़े जो पहले से शादी शुदा है , वे चाहते थे की उनकी बेटी का रिस्ता एक सुरक्षित और इज्जतदार घर में हो , और तभी बात चली एक्टर जीतेन्द्र की ,


जीतेन्द्र और हेमा एक दूसरे को इंडस्ट्री के माध्यम से जानते थे और दोनों को फ़िल्मी परदे पर काफी पसंद भी क्या जाता था , इसलिए उनके परिबार को लगा की ये रिस्ता एक दम परफेक्ट रहेगा , इसलिए दोनों की शादी भी तय कर दी गयी यहाँ तक की शादी की तारिख और जगह भी तय कर दी गयी थी ||


इसी बीच जब धर्मेंद्र को हेमा मालिनी और जीतेन्द्र की शादी की खबर मिली तो वे पूरी तरह से टूट गए और मायुश हो गए , फिर जो हुआ वो किसी फिल्म की तरह ही था , धर्मेंद्र वहां पहुंच गए जहाँ जीतेन्द्र और हेमा की मुलाकात होनी थी , लेकिन उससे पहले ही धर्मेंद्र एंट्री मारी और कहा जाता है , उसी वक्त उन्होंने हेमा को अपने दिल की बात कह दी की वे हेमा को बेइंतहा मुहब्बत करते है और किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहते , 


हेमा जी तो पहले से ही उनके लिए वही प्यार कर फीलिंग रखती थी इसलिए उन्होंने भी तय किया की अब वो जिंदगी अपने दिल की आवाज सुन के जियेगी न की परिवार और समाज की , 


हालाँकि बाद में दोनों के परिवार की ओर से तमाम दिक्कते आई , लेकिन विरोध और नाराजगी के बाबजूद भी दोनों 1980 में शादी कर ली , भले ही बाद में धर्मेंद्र की पहली शादी चलती रही , हेमा जी भी अपनी गरिमा और अपने फैसलों पर डटी रही , वे अपनी दोनों बेटियों esha और अहाना के साथ अलग रहती रही , वे कभी भी धर्म पाजी के साथ उनके परिवार में रहने नहीं गयी , और धर्मेंद्र भी उनके साथ रिश्ता निभाते रहे , और इस तरह दोनों ने जमाने के सामने अपने प्यार की मिशाल पेश की ..


भले ही आज धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं रहे है , लेकिन उनकी प्रेम कहानी , उनकी फिल्मे और उनके किस्से , उनका अंदाज़ , उनका स्टारडम आज भी लोगो के दिलों में बसा हुआ है | जिसे लोग शादियों तक भूल नहीं सकेंगे की धर्मेंद्र एक स्क्रीन के हीरो नहीं थे बल्कि बे एक एहसास थे जिसे लोग महसूस करते है | 


Reactions

Post a Comment

0 Comments