Story In Hindi to Read - Facebook bala pyar

 

Story In Hindi to Read - फेसबुक बाला लव | Facebook bala love - Hindi kahani 

Story In Hindi to Read 


" रीमा जरा अपनी फेसबुक आईडी का पासवर्ड बताना , जरा जल्दी करो ... " मुकेश ने अपनी पत्नी से कहा |

" क्या आप भी न हमेशा शक करते रहते हो , आपको मुझ पर कभी भरोषा ही नहीं रहा है , ये लो देख लो जो देखना है " रीमा ने अपना फ़ोन फेक कर मुकेश को दिया ||


" थैंक यू मेरी जान , तुम न हमेशा से मुझ पर गुस्सा तो करती हो लेकिन मेरा काम आसान कर देती हो " मुकेश ने फ़ोन अपने हाथ में ले लिया ||


रीमा गुस्से से मुकेश को घूर के देखती रह गयी ओर फिर नाराजगी में चादर ओढ़ी ओर मुकेश की ओर पीठ गुमा के लेट गई ||


मुकेश ने अपना इंजिनियर बाला दिमाग लगाया ओर अपना काम पूरा कर लिया || 

गुस्से में लेती पत्नी की और देखा ओर मन ही मन खुश होते हुए सोचने लगा " माय डार्लिंग , यू आर सो ब्यूटीफुल .. तुम मेरे कितने काम आ रही हो .. थैंक यू सो मच .." 


आर्यन ऑनलाइन आ चुका था , उसने देखा .. अदिति भी ऑनलाइन है .. वाओ ग्रेट .. कितना बढ़िया मौका है .. थैंक गौड़ !!


आर्यन - " हे .. बेब्स !! हाउ आर यू ?"

कुछ देर बाद !

अदिति - " ओह्ह वाओ , आर यू देअर ..."

आर्यन - " yea .. आई आज वेटिंग फॉर यू ..!!"

अदिति - " रियली .."

आर्यन - " हाँ ,, पता है , तो हम कल मिल रहे है न ...?"

अदिति - " सॉरी बेबी .. मैं यही बताने के लिए ऑनलाइन आयी थी , actually कल न कुछ पर्सनल इशू की बजह से नहीं आ पा रही हूँ .. प्लीज यार बुरा मत मानना .."

आर्यन - " लेकिन बाबू .. ऐसा क्या हुआ ?"

अदिति - " बस , प्लीज ट्राई तो अंडरस्टैंड , बाय , मैं अभी जा रही हूँ "


व्हाट अ फ़क .. इतनी मुश्किल से फसाया था , आने को भी रेडी हुई , अब अचानक से इसे हो क्या गया , कल तक तो एव्री थिंग इस फ़ाईन ... आर्यन अत्याधुनिक ओर फैशनेबल बड़े घर का बेटा था , वो मुकेश की बेटी अदिति का ऑनलाइन फेसबुक पर महीने भर पहले ही फ्रेंड बना था ओर कल स्कूल बंक करा के अदिति को फर्स्ट ब्लाइंड मीट के लिए ख़ास जगह पर बुला रहा था , ओर इसके अदिति ने हाँ भी कह दिया था लेकिन अंतिम क्षणों में उसने न कह दिया | इसकी बजह से आर्यन का मूड ऑफ हो गया था , बिकॉज़ उसने अपने दोस्त विक्की से दस हजार की शर्त जो लगा रखी थी की कल वो अदिति का अंडरगार्मेंट्स में फोटो दिखायेगा , जबकि विक्की का मानना था की इतनी जल्दी आर्यन ये सब नहीं कर पायेगा | और अब आर्यन कल सुबह होने से पहले ही अपनी शर्त हार चुका था || हालाँकि विक्की भी कोई ओर नहीं आर्यन का ऑनलाइन फेसबुक फ्रेंड ही था ||


अब मुकेश भी अपनी पत्नी रीमा के साथ चिपक कर सो गया | सुबह उठा तो देखा उसकी वाइफ अभी भी रात बाली बात से गुस्सा थी |


" रीमा आज अभी तक उठी नहीं हो तुम मुझे ऑफिस जाने के लिए लेट हो रहा है , नाश्ता ओर लंच भी तो पैक करना है तुम्हे ?" मुकेश ने प्यार से रीमा से कहा |

" नहीं करना पैक खाना , जाओ अपनी भरोसेमन्द जो भी हो उससे करा लेना पैक " रीमा ने गुस्सा जाहिर किया |

अब मुकेश दुवारा से बापस रीमा के पास लेट गया ओर उसे अपनी बाहो में भरते हुए किश करते हुए बोला " माय डार्लिंग , मैं तुम पर शक नहीं करता , मैंने क्यों लिया था तुम्हरा फ़ोन तुम्हे जल्दी ही पता चल जाएगा || "


खुद को थोड़ा सा दूर करते हुए रीमा ने आश्चर्य से मुकेश की ओर देखा और बोली " अच्छा तो आप सुबह सुबह मक्क्खन भी सही से लगा लेते हो " 

मुकेश ने एक बार फिर से रीमा को उसके होठो पर किश किया और बोले " नहीं मैं मक्खन नहीं बस प्यार बढ़िया से करता हूँ , मेरी बात का यकीन करो "


" ठीक है देखती हूँ आपकी इस बात में कितना दम है , और अगर आप ने प्रोफ नहीं किया तो ?" 

" तो जो तुम कहोगी करुगा .." 

रीमा मुस्करायी और मुकेश के गले लग के किश करने लगी .. "


अदिति अपने कमरे में कुछ सोच विचार के साथ साथ स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी , वो ग्यारवी क्लास में पढ़ती थी | आज वो रोज से कुछ ज्यादा अच्छे से तैयार हो रही थी | 


" अदिति बेटा चलो जल्दी , लेट हो रहा है " मुकेश ने आवाज लगाई .. " हाँ पापा आई .. बस एक मिंट " अदिति ने फाइनल टच-अप करते हुए कहा |


जब अदिति बाहर आई तो आज उसकी माँ और पापा दोनों उसे देखते ही रह गए उनके मुँह से अदिति की सुन्दता की तारीफ और आश्चर्य से इतना मेक-अप और नयी ड्रेस के लिए भी प्रश्न निकल गए ||


" दरअसल पापा आज न स्कूल में एक सर का फेयरवेल है तो पार्टी है इसलिए आज स्कूल ड्रेस मेंडेटरी नहीं है " अदिति ने एक प्यारा सा सोचा समझा झूठ बोला |


मुकेश और रीमा एक दूसरे की ओर देखते ही रह गए | ठीक है चलो मैं तुम्हे ड्राप कर देता हूँ , मुझे अपने ऑफिस के लिए भी लेट हो रहा है , मुकेश ने अपना ऑफिस बैग उठाया ओर गाड़ी निकलने चले गए ||


अदिति के स्कूल से थोड़ी दूर ड्राप करने के बाद , मुकेश अपनी ऑफिस की और चले गए .. अदिति ने देखा की पापा जा चुके है तो उसने जल्दी से अपने बैग से फ़ोन निकला और मेसेज करने को फेसबुक लॉगिन किया .. 

तब उसे पता चला आर्यन ने तो उसे ब्लॉक कर रखा है | वो उसे न तो मेसेज और न ही कॉल कर पा रही है |

अदिति परेशान पसीने पसीने हो रही थी .. आखिर मुझसे गलती क्या हुई जो आर्यन मुझे ब्लॉक करके चला गया |

अदिति का मूड इतना ख़राब था की उसे कुछ नहीं सुझा तो उसने अपना फ़ोन रोड पर दे मारा ||

Hindi Stories। Story In Hindi। Hindi kahaniyan New - Kahaniya in Hindi| हिंदी में कहानियां| हिंदी की कहानियां 

शाम को मुकेश के घर पर ... सभी लोग खाना खाने के लिए डाइनिंग टेबल पर बैठे थे , खाना थालियों में डाला जा चुका था .. 

" अदिति बेटा .. कैसी रही स्कूल की पार्टी .. और तुम आज अपना मुँह क्यों फुलाए हुए हो ?" अदिति के पापा ने अदिति से पूछा ||

अदिति ने गुस्से से एक बार अपने पापा की और देखा और कुछ नहीं कहा ||

" इसका फ़ोन टूट गया है आज , रोड पर गिरने की बजह से ?" रीमा ने मुकेश की ओर देखा |

" टूट गया है या गुस्से में तोडा गया है .. " मुकेश ने खाने की बाइट ली |

रीमा ओर मुकेश ने एक साथ अदिति से कई सारे सवाल किये , लेकिन गुस्से में बैठी अदिति ने कुछ नहीं बताया |

रीमा - " अदिति तुम इतनी बत्तमीज कब से हो गयी हो , तुम्हारे पापा और हम कबसे तुमसे पूछ रहे है , बताती क्यों नहीं हो कुछ ?"


" क्यों डांट रही हो रीमा उसे , इस उम्र में ये सब होना स्वाभाविक है , दरअसल इनके स्कूल में न तो कोई फंक्शन था ओर न प्रोग्राम पार्टी , इन्हे अपने न्यू फेसबुक फ्रेंड से मिलने जाना था , लेकिन एन्ड टाइम पर वो इन्हे ब्लॉक कर के चला गया " मुकेश ने पूरी कहानी सुना दी ||


" पापा , आपको कैसे पता ये सब .. ? " अदिति ने अपने पेरेंट्स से सॉरी बोलते हुए पूछा ?

" बेटा हम आपके पापा है , तुम्हारी हर एक अच्छी बुरी आदतों पर ध्यान देते है , कुछ दिनों से मैं नोटिस कर रहा था की तुम न तो पढ़ाई पर ध्यान दे रही थी ओर न ही हम पर .. जिकसी बजह से तुम्हारे लास्ट मंथ के मंथली टेस्ट में मार्क्स बहुत कम आये थे , ओर ये बात तुमने हमसे छुपा ली थी , तो मैंने फिर जानने की कोशिश की आखिर बात क्या है , और पाया की तुम पर फेसबुक ओर इंस्टाग्राम का भूत सवार है , बस फिर क्या था मैं भी बन गया छोटा तुम्हारी उम्र का ही .. विक्की ||"


" व्हाट पापा , कौन विक्की .. ? मैं किसी विक्की को नहीं जानती ...?" अदिति ने तपाक से कहा 

" हाँ लेकिन तुम आर्यन को तो जानती ही हो न ? " 

हाँ में सर हिलाते हुए अदिति ने फिर से पापा की और देखा !!

" विक्की भी आर्यन का फेसबुक ओर क्लोज बाला फ्रेंड बन गया था " मुकेश ने एक स्माइल करते हुए अदिति के सर पर हाथ फेरा ... " ओर तुम्हे जान कर हैरानी होगी बेटा , तुम जिससे मिलने जा रही थी वो तुम्हारा सच्चा दोस्त नहीं बल्कि एक एडल्ट अडिक्टिड लड़का है जो तुम्हारे साथ स्कैंडल करने की फ़िराक में था "


ये सब बाते रीमा सुन कर बेहोश होने बाली थी , इतना सब चलता रहा न तो तुमने मुझे ओर न ही अदिति को कुछ कहा | 

फिर भरोषा दिलाने के लिए मुकेश ने अदिति ओर रीमा को आर्यन ओर विक्की की आपस में शर्त बाली पूरी चैट पढ़ाई .. पूरी सच्चाई जान कर अदिति शर्म से पानी पानी हो रही थी और अपनी गलती पर बेहद शर्मिंदा थी ||


" सॉरी पापा अब से मैं फ्यूचर में कोई भी ऐसी हरकत नहीं करुँगी जिससे आपके और हमारी फॅमिली की इज्जत पर आंच आये .. प्लीज पापा मुझे माफ़ कर दो .." कहते हुए अदिति अपने पापा के गले से लग गयी ||


अपने बच्चे के सर पर हाथ फेरते हुए मुकेश ने कहा " मैं अपने बेटा से कभी नाराज था ही नहीं मैं तो बस एक छोटी सी जासूसी कर के उसकी की हुई गलती से आंखे खोलने ओर उसे समझाने की कोशिश कर रहा था ||"


शॉक्ड रीमा अपने पति ओर बेटी की ओर देख कर हैरान थी ओर अपना सर पकड़े हुए बैठी थी , इतना सब इतनी आसानी से हो रहा था || तभी मुकेश ने कहा " नहीं ये सब तुम्हारी मदद के बना सम्भब नहीं था तुमने भी पूरी मदद की है "

रीमा आश्चर्य से - " मुझे तो कुछ पता ही नहीं था ?"

" हाँ मुझे पता है लेकिन तुमने नाराज हो कर मेरी हेल्प की , तुम्हारे फोन से मैने अदिति को आईडी जुगाड करके ओपन की और न आने के बारे में लिख दिया , बस यही मूव तुम्हारी मदद से किया" 

अब रीमा भी समझ गयी थी की मुकेश क्या कहना चाह रहे है || 

अब तीनो लोग गले लगे ओर एक दूसरे से इंटरनेट ओर सोशल मीडिया को साबधानी से इस्तेमाल करने का वादा किया |


मोरल ऑफ़ द स्टोरी - किसी गड़बड़ के लिए केबल बच्चो को ही दोषी न माने , खुद की जिम्मेदारी को समझे ओर आज के इंटरनेट के ज़माने में बच्चों को समय दे , इसके अलावा उन्हें समय समय पर जांचते परखते रहे .. की बच्चे लैपटॉप ओर टेबलेट में पढ़ भी रहे है या फिर दुसरो के मनोरजन के साधन तो नहीं बनते जा रहे ||


थैंक यू आल , आई होप आप लोग समझने की कोशिश जरूर करेंगे ओर मेरे मेसेज को आगे तक जरूर फैलाएंगे ||

Hindi Stories। Story In Hindi। Hindi kahaniyan New - Kahaniya in Hindi| हिंदी में कहानियां| हिंदी की कहानियां 



Reactions

Post a Comment

0 Comments