Hindi kahani Arrange Marrige Part - 22 | अरेंज मैरिज - 22 | Hindi kahaniya new | Majedar Kahaniya | मजेदार कहानिया | School love story
![]() |
Romantic Storylines/ image by google |
यह भी पढ़े : कर्मो के परिणाम - सुप्रभात सुविचार >>
यह भी पढ़े : सुप्रभात सुविचार - अनुभव >>>
नायरा खड़ी खड़ी देखती रही , कार्तिक और सुहानी दोनों चले गए , नायरा को आज कार्तिक के लिए बहुत बुरा भी लग रहा था और साथ ही उस पर गुस्सा भी आ रहा था , इसलिए लग रहा था क्युकी उसे बेबजह आज उसके बॉस की बहुत ही ज्यादा सुननी पड़ी थी , वो भी पूरा दो बार , और गुस्सा इसलिए आ रहा था की आज कार्तिक उसके साथ बहुत ही अजीब वीहेव कर रहा था , आज उसने उसे एक बार भी ढंग से बात करना सही नहीं समझा , बल्कि उस सुहानी को कार्तिक एंटरटेन कर रहा था |
सुहानी कार्तिक के बाइक पर इसतरह बैठी थी जैसे वो उसकी गर्लफ्रेंड हो , उसने कार्तिक को पीछे से कस कर पकड़ा हुआ था , कार्तिक अपनी पीठ पर उसके छाती के उभारो का स्पर्श बहुत अच्छे से फील कर रहा था | वो उसे मना तो करना चाह रहा था , की वो थोड़ा कम्फर्टेबल हो कर बैठे , लेकिन न चाह कर भी वो उसे मना नहीं कर पाया | जैसे जैसे कार्तिक का ध्यान अब उसने उभारो को ज्यादा फील करता जा रहा था , उसकी बाइक की स्पीड और भी बढ़ती जा रही थी , जैसे बाइक की स्पीड बढ़ रही थी सुहानी की पकड़ और भी मजबूत होती जा रही थी , ऐसा होने के कार्तिक अपने बॉडी में एक अजीब सा कसाब महसूस करने लगा था | जब हालत बेकाबू होने लगे थे तो कार्तिक ने बाइक की स्पीड कम की और सुहानी को सही से हो जाने को कहा , सुहानी ने उसे बोला की तुम बाइक बहुत तेज चला रहे थे इसलिए मेने डर की बजह से कस के पकड़ा हुआ था | थोड़ा आगे जाने पर सुहानी ने वही बाइक रोकने को कहा ,
बाइक रोक दी तो सुहानी उतर कर बोली "कार्तिक थैंक यू , मुझे यहाँ तक ड्राप करने के लिए "
कार्तिक ने अपना हैल्मिट उतारा और मुस्कराते हुए कहा - इसमें थैंक यू बाली क्या बात है , मैं भी तो इधर से ही जा रहा था तो तुम्हे भी ड्राप कर दिया |
सुहानी ने भी मुस्कराते हुए कहा - ओके , मैं यहाँ से चली जाऊगी , तुम जाओ , लेट हो रहे हो , कल मिलते है , और हाँ जा कर कॉल करना |
कार्तिक ने हाँ बोला और वहां से चला गया |
सुहानी खड़ी कार्तिक को जाते हुए देखती रही , उसे कार्तिक के साथ बैठ कर आने के बाद कार्तिक के लिए फीलिंग कुछ ज्यादा ही आने लगी थी , वो अभी भी कार्तिक के बारे में ही सोच रही थी , उसे कार्तिक के मजबूत कंधे और चौड़ी छाती के बारे में ख्याल आ रहे थे , सोच रही थी काफी मस्कुलर है |
नायरा आज अपने हॉस्टल कैब से जा रही थी , वो कार्तिक के किये बर्ताव को ही याद कर रही थी , कैसे कार्तिक एक ही दिन में उसके लिए कितना बदल सा गया है , उसने आज एक बार भी नायरा से ढंग से बात करना भी सही नहीं समझा , उसे समझ नहीं आ रहा था की कार्तिक उससे ऐसे क्यों कर रहा था , वैसे उसने तो कार्तिक को कुछ बोला या सुना भी नहीं था , बस , उसे बॉस की दो बार सुनाने को मिली थी , तो इसमें मेरा क्या कसूर है , मुझसे क्यों कर रहा है ऐसे ??
और सुहानी से तो बड़े दिल खोल कर बाते कर रहा था | हो न हो कही सुहानी ने ही तो नहीं कुछ समझा दिया उसे |
सोचते सोचते नायरा अपने हॉस्टल पहुंच गयी |
कार्तिक आज यह तय नहीं कर पा रहा था की आज वो क्या करे , उसकी जिंदगी में अब रोज नयी नयी लड़किया प्रवेश कर रही थी , जो की बो अब नहीं चाहता था क्युकी जब वो चाहता था की उसकी भी कोई गिर्ल्फ्रिएड बने तब कोई भी उसे भाव नहीं देता था ,और जब वो इस सब से बचना चाह रहा था , और ध्यान केबल अपनी होने वाली पत्नी नीलू की और खींचना चाहता था तो उसी टाइम उसे ऑफिस में दो लड़किया नायरा और सुहानी दोनों से अटैचमेंट मिल रहा था | एक लड़का होने के नाते वो आज बहुत ही कन्फ्यूजन में था |
नीलू की आज पहली बार कार्तिक से चैट हुयी थी , इस बजह से उसके अंदर एक अलग ही excitement में थी , आज उसने न चाहते हुए भी कार्तिक को अपनी ओर से मेसेज भेजा था , वो अपनी शादी को लेकर बहुत ही सजग थी , वो चाहती थी की उसका होने वाला हस्बैंड गुड लुकिंग , केयर करने बाला होने के साथ साथ खुले विचारो बाला होना चाहिए , उसे किसी भी तरह की रोक टोक बाला न हो , होते है न बहुत से लोग बात बात पर चिक चिक करते रहते है , वो चाहती थी की उसका हस्बैंड उसे उसके मन चाहे कपड़े पहनने दे , मन चाही जॉब करने दे , बाहर जाने पर रोक टोक न करे , और साथ ही उसके फ्रेंड्स से मिलने और बात करने पर कोई मनाही न करे , और हाँ वो खुद भी लॉयल्टी के साथ अपने फ्रैंड्स से मिल सकता है ,पार्टी कर सकता है उनके साथ में , मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं होगी , लेकिन उसे अपनी जगह पर सही होना पड़ेगा , मेरे साथ कोई चीटिंग न करे , प्यार तो वो सिर्फ और सिर्फ मुझे ही करे | ऐसे ही अपने मन में विचार लिए वो कार्तिक के मेसेज या फिर कॉल का इंतजार कर रही थी |
कार्तिक घर पहुंच कर फ्रेश हुआ , और फिर घर वालो के साथ मिल कर खाना खाया , और फिर अपने रूम की ओर जाने लगा
तभी उसकी दादी रेशमा जी ने उसे अबाज दी और कहा "कार्तिक बेटा , कहाँ चल दिए "
कार्तिक बापस मुड़ा और बोला "कही नहीं दादी माँ , वो मैं अपने रूम में जा रहा था "
रेशमा जी ने कार्तिक को अपने पास आने को कहा , तो कार्तिक उनके पास आ कर बैठ गया |
रेस्मा जी ने पूछा "क्या हुआ कार्तिक आज कल तुम बहुत उखड़े उखड़े रहते हो , किसी से बात भी नहीं करते हो ?"
कार्तिक कुछ सहम सा गया और फिर बोला "नहीं दादी माँ ऐसी कोई बात नहीं है , वो मैं थोड़ा सा ऑफिस में थक जाता हूँ तो जल्दी सोने जा रहा था "
रेशमा जी ने मुस्कराते हुए पूछा "मैं आज की बात नहीं कर रही , मैं तो रोज देखती हूँ , तुम रिया से भी बात नहीं करते हो , अगर कोई दिल में बात हो तो मुझे बता दो , हम तुम्हारी फीलिंग्स की रेस्पेक्ट करेंगे "
दादी माँ की बात सुनकर कार्तिक आश्चर्य से इधर उधर बाकी फॅमिली मेंबर्स की ओर देखने लगा , सब उसे ही घूर रहे थे , उसकी माथे पर पड़ी सिलबटो में पसीना सा आ गया था , अब वो समझ नहीं पा रहा था की दादी माँ का इशारा किस ओर है , कही इस पागल लड़की रिया ने बार बाली बात तो दादी को नहीं बता दी ??
यह भी पढ़े : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए >>>>
कार्तिक ने डरते डरते रिया की ओर देखते हुए पूछा "क्यों दादी माँ आपको ऐसा क्यों लगा की मैं कुछ अजीव व्यवहार कर रहा हूँ "
दादी माँ ने कहा "बेटा , अनुभव से पता लगा , इतनी बूढी जो हो गयी हूँ , बहुत तजुर्बे किये है मैंने "
कार्तिक ने दादी माँ का हाथ पकड़ा और कहा "नहीं दादी माँ ऐसी कोई बात नहीं है , मैं ठीक हूँ , थोड़ा ऑफिस में कुछ पन्गा चल रहा है , इसलिए परेशां हूँ , और रिया की ओर देखने लगा "
रिया जो की अपने स्मार्टफोन में या तो गेम खेल रही थी या फिर किसी से चैटिंग कर रही थी , जो भी कर रही हो लेकिन कार्तिक उसे नोटिस करने लगा था , उसे ऐसा लग रहा था की कही रिया ने उसके बारे में घर में तो नहीं बता दिया |
दादी माँ ने पूछा "तुम अपने शादी को लेकर तो कही परेशान तो नहीं हो "
कार्तिक पहले तो शांत रहा और फिर उठाते हुए बोला "दादी माँ मैं थका हुआ हूँ कल बात करे शादी के बारे में "
दादी माँ ने कुछ नहीं कहा . और उसे अपने रूम में जाने दिया ,
दादी माँ के साथ साथ शीला जी और राजेश जी भी सोच में पड़ गए कही कार्तिक शादी को लेकर ही तो टेंशन में नहीं है ??
क्या कार्तिक शादी के लिए तैयार है या नहीं ?? ये भी अब उनके दिमाग में एक सवाल बन चूका था ||
शीला जी ने परेशानी व्यक्त करते हुए कहा "हे राम अब क्या होगा , हमने तो ओमकार जी से अगले महीने के 5 तारीख को रिंग सेरेमनी का प्लान शेयर किया है , अगर कार्तिक ने एन्ड टाइम पर मना कर दिया तो क्या करेंगे , क्या मुँह दिखाएंगे उनको हम ??"
घर के सब मेंबर मुँह लटकाये बैठे रहे ||||
यह भी पढ़े : कर्मो के परिणाम - सुप्रभात सुविचार >>
यह भी पढ़े : सुप्रभात सुविचार - अनुभव >>>
0 Comments