google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Horror Stories real in Hindi : Aaj Dopahar 12 Baje : आज दोपहर 12 बजे भाग - 18

Horror Stories real in Hindi : Aaj Dopahar 12 Baje : आज दोपहर 12 बजे भाग - 18

 


Horror Stories real in Hindi : Aaj Dopahar  12 Baje : आज दोपहर 12 बजे भाग - 18

पेड़ से उल्टा लटकता हुआ अघोरी बाबा लगभग अधमरा घायल अवस्था में पीङा से कराह रहा था , वो एकाद खड़े देख रहे लोगो से अपनी सहायता के लिए आशा भरी निगाहो से देख रहा था , लेकिन पिशाचिनी के डर से कोई भी आगे आ कर उसकी सहायता नहीं कर रहा था | कुछ ही देर बाद बाबा बेहोश होगया और दिन ढलते ढलते उसकी मृत्यु हो गयी | बाबा की मृत्यु की खबर गांव में आग की तरह फ़ैल गयी , लोगो में इमली का खौफ और भी ज्यादा बढ़ गया था , अब दीपक के घर के आस पास के घर वाले अपने अपने घर खाली कर के वहां से पलायन कर गए | गांव मोहल्ले में डर का माहौल बन चुका था | अघोरी की मृत्यु की खबर किसी ने डरते डरते पुलिस को जा कर बताई | पहले तो पुलिस ने उस घटना पर विश्वास करने से इंकार कर दिया | फिर पुलिस ने मौके पर आ कर मुआइना किया | और उस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच के आदेश देदिये गए | 

जब तक जाँच पूरी न हो जाये तब तक किसी भी गांव बाले को गांव से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी |

पूरे गांव में डर और खौप का माहौल देख कर प्रशासन ने गांव में पुलिस फाॅर्स तैनात करने के आदेश दिए |


पुलिस ने बाबा की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , अगले ही दिन रिपोर्ट आने के बाद पता चला की बाबा की मौत उसका गला दवाने की बजह से हुई है | रिपोर्ट के साथ ही दीपक और उसके घर वालो को उसके पड़ोसियों के साथ हिरासत में ले लिया गया था | गांव बालो को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था की ये सब कैसे हो रहा है , सब डर से सहमे सहमे से जी रहे थे |

लोग पुलिस से लगातार मिन्नत कर रहे थे की ये सब एक दुस्ट पिशचिनी के कारण हुआ है , न की इन भोले भाले गांव बाले लोगो की बजह से | पुलिस ने गांव बालो को आश्वासन दिया की एक बार जाँच पूरी हो जायेगे तो सब को छोड़ दिया जायेगा | पुलिस ने जाँच में सहयोग की मांग की | और सब को शांति से घरो में रहने के लिए कहा |


दहसत और खौप के बीच पूरे गांव में पुलिस फाॅर्स तैनात था | सूरज ढलने लगा था , अँधेरा अपने पैर पसारने लगा था , एकाद एकाद लोग अपने घरो से बाजार के लिए गए हुए थे सब बापस अपने अपने घर में घुस चुके थे | दो सिपाही दीपक के घर बाहर गस्त दे रहे थे , क्युकी जाँच करने आये अधिकारी जा चुके थे और उन्होंने कल फिर आने को कहा था और साथ ही आदेश दिया था की मुहल्ले के लोगो की गतिविधियों पर धयान दिया जाता रहना चाहिए | 

Darawani Kahani in Hindi:

इमली दिन भर तो अपने शिकार की खोज में इधर उधर घूमती रही , लेकिन गांव में डर का माहौल और उसके कारनामो का सब को पता चल ही चुका था इसलिए इस बार उसके झांसे में कोई नहीं आया | और वैसे भी रात को तो वो हमेशा ही दीपक का सुख भी भोगती थी | अब उसे दीपक की जरुरत महसूस होने लगी थी , वो दीपक को इधर उधर खोजने लगी | दीपक के घर में आज कोई नहीं था , पूरे घर में अँधेरा पसरा हुआ था , इमली को आश्चर्य हुआ दीपक तो रोज अपने कमरे होता था , बल्कि आज तो कोई भी नहीं है पूरे घर में | फिर इमली को होश आया आज तो बहुत बड़ा कांड हुआ है | उसने अघोरी को उसकी जीवन यात्रा का समापन कर उसे परलोक की सैर पर भेज दिया है इसलिए उसी का ये साइड इफेक्ट दिख रहा है |


दीपक न मिलने पर इमली पर उसकी हवस सवार हो चुकी थी , अब उसे जल्दी से किसी भी पुरुष का साथ चाहिए था , नहीं तो उसकी शक्तिया जवाव देने लगती है | उसने घर से बाहर जा कर अपने लिए शिकार की खोज करने के बारे में मन बनाया |

वो घर से बाहर आयी तो देखा दो पुलिस के सिपाही है और उनके अलावा चिड़िया भी नहीं दिखाई दे रही | अब इमली अपना प्लान कैसे बनाये | 


पुलिस बाले भी सुबह से भूखे प्यासे थे , जैसे तैसा उल्टा सीधा खाने को मिला था , जिससे उनका पेट नहीं भरा था | ऊपर से थकन भी हो रही थी , इसलिए वो इधर उधर के घरो में जा कर खाना खाने के बारे में सोचने लगे | दोनों ने आपस में बात की अब क्या किया जाना चाहिए | तब एक ने कहा ऐसा करते है सामने बाले घर में चलते है कोई नहीं है , देखते है खाने पीने का कुछ होगा तो खाया जायेगा और थोड़ी देर आराम भी कर लेंगे क्युकी रात हो चुकी है , अब कोई अधिकारी भी नहीं आएगा |

दूसरे सिपाही को उसकी बात सही लगी और उसने उसकी बात मान ली , लेकिन उसने कहा एक काम करते है एक एक करके आराम करेंगे , ऐसा करने से ड्यूटी भी हो जाएगी और कोई अगर आया तो मामला संभाल लिया जायेगा |


Darawani Kahani in Hindi:

जब उसने सामने दीपक के घर में जा कर देखा तो उसे महसूस हुआ की घर के अंदर कोई है , उसने दरवाजे के दराज से झांक कर देखा , उसने तुरंत दूसरे सिपाही को बुलाया और उसे भी देखने को बोला |

जब दूसरे सिपाही ने देखा तो दोनों आश्चर्य में पढ़ गए | और बिश्मय से एक दूसरे की ओर देखने लगे |

एक ने कहा - इस घर में तो कोई था ही नहीं , सब के सब हिरासत में है , तो ये कौन है फिर

तो दूसरे ने कहा - चलो इसकी रिपोर्ट अपने सीनियर को करते है 

पहले बाले ने तुरंत उसे रोकते हुए कहा - यार देख न कितनी सुन्दर और सुडोल है चल भोगते है आज इसे 

दूसरे ने कहा - पागल है क्या भाई , तुझे क्या लगता है ये तेरे लिए राज़ी हो जाएगी 

पहला बाला बोला - राजी तो इसकी रूह को भी होना पड़ेगा 

दूसरा बाला बोला - हम इसे अंदर करने की धमकी देंगे , और भाई ये लड़की है तुरंत पिघल जाएगी और गिड़गिड़ायेगी बो अलग 

लालच बहुत बुरी बला होती है ये तो सबने सुना ही होगा , लेकिन हवस उससे भी बड़ी बला होती है ये मैं बता रहा हूँ |

लालच में आ कर दोनों राजी हो जाते है और दरवाजा खटखाते है , दरवाजे पर खटखटाने की अबाज सुन कर इमली समझ चुकी थी की दाना डाले बिना ही शिकार खुद फसने आ रहा है | 

उसने दरवाजा खोलने में थोड़ा जानबूज कर टाइम लगाया | ताकि पुलिस बालो को लगे की अंदर है कोई और डर रहा है |

फिर उसने थोड़ी देर बाद दरबाजा खोला और उन सिपाहियों को देख कर डर और सहम सी गयी |

पुलिस बाले तो उस सुंदरी को देखते ही रह गए , दोनों के मुँह से हवस का पानी टपकने लगा था |

इतनी सुन्दर और मादक अदाओ बाली लड़की पहले तो नहीं देखी , लम्बे काले घने बाल , सुन्दर नयन नक्श , गदराया हुआ शरीर , चौड़ी और बड़ी छाती जो की उसकी सुंदरता पर चार चाँद लगा रही थी | चिकना पतला पेट और मसल जंघे उनके मन को मोह रही थी .......

Reactions

Post a Comment

0 Comments