Hindi Kahaniyan New : Arrange Marriage Part - 40 | Love Story Hindi
कार्तिक भी अब अपने काम में लग गया , आज रोज के मुकाबले नायरा कुछ ज्यादा ही एरोगेंट लग रही थी , कार्तिक रह रह के उसे बीच बीच में देख लेता था और फिर अपने काम में लग जाता | जब बहुत देर हो गयी और नायरा ने उसे एक बार भी बात नहीं की तो तो कार्तिक ने ही उसे टोकते हुए कहा |
कार्तिक - नायरा , सब कुछ ठीक तो है न ??
"उमम तुमने कुछ कहा " नायरा ने पूछा
कार्तिक - हाँ मैंने पूछा की सब कुछ ठीक तो है न
नायरा ने कहा - हाँ सब ठीक ही है ,
कार्तिक ने पूछा "बस ठीक ही है या फिर ठीक है "
नायरा ने कहा "जैसा आप समझो "
कार्तिक "आज तुम्हारे स्वर कुछ ओर ही कह रहे है "
नायरा ने कहा "ऐसा तो कुछ खास नहीं है "
कार्तिक ने फिर से पूछा "नहीं हमे लग रहा है , अच्छा तो कल की कैसी रही बर्थडे ईव "
नायरा ने झूठी और कृत्रिम मुस्कान चेहरे पर लाते हुए कहा "बहुत अच्छी रही "
नायरा के अच्छी कहने से कार्तिक के चेहरे की ख़ुशी जा चुकी थी , जबकि उसे साफ साफ झलक रहा था की नायरा झूठ बोल रही है |
कार्तिक ने आगे कहा "गुड अच्छी ही होनी चाहिए थी "
नायरा ने पलट के पूछते हुए कहा "तुम बताओ , तुम भी तो गए थे सुहानी के साथ बेयर बार में , कैसी रही फ्रेंड्स के साथ पार्टी "
कार्तिक ने आश्चर्य से पूछा "तुम्हे किसने बताया , हमने पार्टी की "
नायरा ने कहा "डिअर दीवारों के भी कान होते है , कहाबत सुनी है न "
कार्तिक ने कहा "साफ साफ बताओ , पहेली न बुझाओ "
नायरा ने कहा "बस पता चल गया , ये मत पूछो कैसे पता चला "
कार्तिक ने मुँह बनाया ओर अपने काम में लग गया , फिर थोड़ी देर बाद उसने पूछा "बताओ न किसने बताया तुम्हे "
नायरा ने कहा "अरे बाबा किसी ने नहीं , मनीष ने अपने dp पर एक पोस्ट लगाया था उसमे आप सब दिख रहे हो तो मैं समझ गयी "
अब कार्तिक और नायरा अपने कामो में लग गए थे , लंच हुआ अपने अपने पसंदीदा लोगो के साथ सबने रोज की तरह लंच किया |
कार्तिक के साथ पहली बार लंच अमन और नायरा ने पहली बार लंच बॉस के साथ में किया |
ये आज की ब्रेकिंग न्यूज़ थी की ऑफिशियली नायर और बोस जीवन कपल बन चुके है | पूरे ऑफिस में कानाफूसी चल रही थी , अब ऑफिस के एम्प्लोयी दो धड़ो में बटने लगे थे , कुछ जो नायरा को पसंद करते थे , उनकी तो बल्ले बल्ले होने वाली थी |
और दूसरी ओर जो नायरा को लाइक नहीं करते थे उसको अब जलन होने लगी थी , क्युकी कुछ ही दिनों बाद ऑफिस में न्यू प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने वाला था , उसमे जाहिर सी बात है नायरा को मुख्य भूमिका मिलने वाली है और फिर वो अपने पसंदीदा लोगो को ही उस प्रोजेक्ट पर लगाएगी , बाकी बचे लोगो को फिर हो सकता है जॉब से हाथ धोना पड़े ||
लोगो में तो ऐसी चर्चा भी हो रही थी की नायरा ने अपने हुस्न के दम पर ये सब हासिल किया है , बरना और भी लड़किया है जो जीवन के टच में है फिर भी उन्होंने जीवन से क़रीबिया नहीं बना सकी |
अब सच्चाई क्या थी , ये तो किसी को भी नहीं पता था , सब अपनी अपनी मनगढ़ंत कहानिया बनाने में लगे थे | हालाँकि जो भी हो ये बात तो कार्तिक और बाकी ग्रुप मेंबर्स को भी नागबार गुजरी ||
कार्तिक से ये बात बिलकुल भी बर्दास्त नहीं हो पा रही थी की नायरा ऐसा कैसे कर सकती है , भले ही नायरा और कार्तिक बीच कुछ नहीं है फिर भी नायरा जीवन के साथ कैसे ???
ऑफिस में tea टाइम में नायरा को जीवन ने अपने केबिन में बुलाया ....
"सर अपने मुझे बुलाया " नायरा ने बॉस को बुझे मन से पूछा
जीवन दिल खोल कर मुस्कराया और बोला "हाँ डिअर मैंने सोचा एक साथ चाय पीले "
नायरा ने जोर से दरवाजा बंद करते हुए अंदर आयी ओर बोली "सर , प्लीज मुझे माफ़ करदो, मैं इस काबिल नहीं हूँ "
जीवन खुस था , और खुस होते हुए बोला "क्यों अपने आप को underestimate कर रही हो , तुम से बेहतर और कोई नहीं है डिअर "
नायरा ने प्रार्थना करते हुए कहा "सर मैं एक अच्छी लड़की हूँ , मेरा इस्तेमाल न करने की सोचे प्लीज मुझे माफ़ करदो "
जीवन ने दो स्पेशल चाय मगाई और नायरा को पकड़ के चेयर पर बिठाते हुए बोला - देखो नायरा , मैं कोई जोर जबरजस्ती नहीं कर रहा , मेरा दिल आ गया है तुम पर , खास कर कल के बाद से तो इस दिल को कुछ और भा ही नहीं रहा है |
बात करते करते जीवन नायरा के पीछे आ चुका था, चाय नायरा के सामने रखी थी | जीवन ने नायरा की ड्रेस से झांक रहे खुले कन्धों पर हाथ रखते हुए फील करते हुए बोला "नायरा , यू आर टू हॉट , इसका फायदा उठाओ , इसे यु ही जाया न जाने दो "
नायरा के आँखों से आंसू आने लगे थे , नायरा ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा "सर प्लीज लीव मी , सर आप शादीशुदा हो मेरी लाइफ क्यों ख़राब करना चाहते हो "
जीवन ने फिर कहा "लाइफ ख़राब की बात कर रही हो , मैं तो तुम्हारी लाइफ बनाने की सोच रहा हूँ "
नायरा ने कहा "नहीं चाहिए मुझे ऐसी लाइफ जिसमे मैं खुश नहीं हूँ "
जीवन ने कहा "डिअर थोड़ा टाइम लगेगा , मुझे पूरा यकीं है तुम्हे ख़ुशी भी मिलेगी और शौहरत भी मिलेगी , तुम्हे याद है शैल्जा के बारे में , देखो कहा से आयी थी , और आज कहा है , सब मेरी बजह से है , उसके पास खुद का फ्लैट , गाड़ी , और बैंक बैलेंस सब है , जो चाहे कर सकती है "
नायरा ने कहा "सर मेरी सैलरी मेरे लिए काफी है , मुझे नहीं चाहिए फ्लैट ,और गाड़ी , सर रही बात कल बाली तो सर मैं अब और अपने शरीर के साथ कोम्प्रोमाईज़ नहीं कर सकती , माना मेरी मजबूरी है , लेकिन अब मैं और नहीं कर सकती "
जब जीवन को लगा की नायरा नहीं मानाने वाली तो उसने उसकी बीमार को पहले से ही मोहरा बना रखा था , एक बार फिर से उसी को ढाल बनता हुआ बोला - देख लो फिर तुमको बिना जॉब के ४ लाख की लोन का emi कैसे भरोगी , और हाँ याद रखना एक चेक मेने भी दिया था , जब तुम्हारी माँ का हार्ट सर्जरी हुई थी तब , अगर उसका इंटरेस्ट जोड़ के टोटल बताऊ तो तुम्हारी पूरी साल की सैलरी भी शायद कम पड़ जाएगी ||
इन्ही शव्दो के साथ जीवन अपने हाथ नायरा की खुली पीठ पर फेरता रहा , और नायरा अपनी आंखे बंद किये सब सुनती और सहती रही ||
अब नायरा आगे क्या करेगी .....??? कमेंट करके बताओ ....
0 Comments