google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Love Story Hindi : Hindi Love Story : romantic story of love - Arrange Marriage Part - 41

Love Story Hindi : Hindi Love Story : romantic story of love - Arrange Marriage Part - 41

 

Love Story Hindi : Hindi Love Story : romantic story of love - Arrange Marriage Part - 41


Hindi story love
Hindi kahaniyan New


Hindi Kahaniyan New - हिंदी कहानिया न्यू  ::

नायरा उठ के अपने वर्कस्टेशन पर जाने लगी , तो जीवन ने उसे आगाह करते हुए कहा "माय डिअर , ध्यान रखना , की तुम्हे क्या करना है "

जीवन की बात सुन कर नायरा पहले से स्तब्ध थी , एक दो सेकंड रुकने के बाद नायरा वाशरूम गयी , अपना फेस ठीक किया और आकर अपने वर्कस्टेशन पर बैठ गयी | वो बहुत उदास थी , ये समझना बिलकुल आसान था , कार्तिक की निगाह नायरा पर पड़ी तो उसने भाप लिया की वो परेशान है, अब कार्तिक ने कुछ न बोलना ही ठीक समझा क्युकी नायरा परेशान थी वो उसे और परेशान नहीं देखना चाहता था |

कार्तिक सोचने लगा , कुछ तो ऐसा है , जब भी नायरा बॉस के केबिन में जाती है अंदर से उदास हो कर ही निकलती है , क्या कही जीवन इसके साथ ज्यादतीय तो नहीं करता | या फिर ब्लैकमेल तो नहीं करता | कार्तिक सोचते सोचते ये भूल ही गया था की कल संडे है और उसे कल अपने जीवन का एक और नया चैप्टर स्टार्ट करना है | वो तो बस नायरा के शोक में शोक मना रहा था |


थोड़ी देर बाद उसका फोन घनघनाया , उसने देखा तो अमन का मेसेज था |

अमन ने उसे मेसेज पास किया था की कल संडे है तो आज शाम का कोई खास प्लान है ??

थोड़ा देर सोचने के बाद कार्तिक ने रिप्लाई किया "नो , as  usal  " 

फिर अमन ने उसे पूछा "तो क्या आज शाम को मेरे साथ कही , किसी पार्क या पीसफुल प्लेस पर जाना पसंद करोगे ?? "

कार्तिक सोचने लगा "अमन तो शायद दूर तक का सोचने लगी है , और सोचेगी भी क्यों नहीं , हम दो बार इंटिमेट जो हो चुके है "

कार्तिक ने उसे डायरेक्टली न बोलना सही नहीं समझा , उसने सोचा आज चला जाता हूँ इसके साथ और अपने जीवन की सारी सच्चाई इसे बता ही देता हूँ , क्यों इसे धोखे में रखु , बरना बाद में मुझे और उसे दोनों को प्रॉब्लम हो |

कार्तिक ने रिप्लाई किया "तो बताओ कहा चलना पसंद करोगी "

अमन ने मेसेज देखा और लव सिंबल भेजते हुए लिखा "जहाँ कोई आता जाता न हो "

इधर से कार्तिक ने भी स्माइल बाला सिंबल भेजते हुए लिखा "ठीक है आज हम तुम्हारे घर चलते है "

अमन ने फिर से स्माइल सेंड की और लिखा "डिअर , घर पर भी ले चलुगी किसी दिन आज तो कही बाहर जाने का मन है "

कार्तिक ने लिखा "ओके चलते है , पार्क में चलते है "

अमन ने लव सिंबल सेंड किया और ओके कह दिया ||

कार्तिक ने लिखा मैं ऑफिस ओवर होने के बाद गेट पर वेट करुगा ओके ||


ऑफिस ओवर होने वाली थी , सब अपने अपने सिस्टम बंद करने में लगे थे , नायरा अभी भी स्तब्ध बैठी हुई थी |

कार्तिक ने उसे चुटकी बजाते हुए धयान आकर्षित करते हुए कहा "मेडम घर नहीं जाना क्या ??"

नायरा ने अपनी नजरे कार्तिक के चेहरे पर गढ़ते हुए कहा "घर पर ही क्या करना जा कर "

अब कार्तिक सीरियस था , उसने पूछा "ऐसा क्या हुआ जो तुम अब यहाँ से जाना ही नहीं चाहती "

नायरा ने अपन सिस्टम बंद किये बिना ही अपना बैग उठाया और जल्दी से चली गयी , कार्तिक उसे देखता ही रहा , कार्तिक सोचता रहा जरूर कोई बात है , बरना ये नायरा तो नहीं लग रही मुझे ||


कार्तिक ने भी अपना बैग लिया और निचे जा कर अमन का वेट करने लगा ||

अमन को निकलने में थोड़ा वक्त लगा क्युकी वो वाशरूम में जाकर थोड़ा सा मेकअप करने लगी थी , वो क्या है की आज वो सीरियस हो कर कार्तिक के साथ डेट पर जाने बाली थी | इसलिए उसने अपने बाल और अपना हुलिया सब ठीक किया ||

कार्तिक अमन को कॉल करने ही बाला था की अमन उसे गेट से आती हुई दिखी , उसने तुरंत अपना फ़ोन पॉकेट में रखा और अमन को निहारता ही रह गया |

अरे क्या गजब लग रही थी , थोड़ी देर पहले देखा था तब तो ऐसा कुछ लग नहीं रहा था , तब तो बाल उसने पीछे जूड़ा बना के बांधे हुए थे , लेकिन अब सिल्की घुंघराले बाल उसके कंधे और चेहरे पर झूल रहे थे | तब इसके होठ हलके गुलाबी लग रहे थे , लेकिन अब तो सुरुख लाल उसकी ड्रेस से मिलते जुलते लग रहे थे | अमन उसे देखते ही रह गया |

जब अमन पास आयी तो उसने एक प्यारी सी स्माइल पास की और अपने होठ दवाते हुए नीचे की ओर देखने लगी , जैसे बो शर्मा गयी हो ||

कार्तिक ने भी उसे स्माइल पास करते हुए कहा "तुम बाकई में खूबसरत लग रही हो " 

अमन ने इतराते हुए थैंक्स कहा और कहा "चले यहाँ से सब देख रहे है "

कार्तिक ने बाइक स्टार्ट की और दोनों पास के ही एक बड़े से पार्क में एंटर कर गए |

Hindi Kahaniyan New - हिंदी कहानिया न्यू  ::

बाइक खड़ी करने के बाद दोनों एक साथ चलने लगे और साइड में पड़ी ब्रेंच पर बैठने के लिए जाने लगे | जब दोनों साथ में चल रहे थे तो अमन ने कार्तिक का हाथ पकड़ा और चलती रही |

कार्तिक ने आज अमन की छुअन में एक अजीब सा अहसास महसूस किया , उसे कुछ ज्यादा ही अपनापन सा फील हो रहा था |

आज से पहले अमन को कार्तिक ने इस नजर कभी देखा ही नहीं था , वो हमेशा उसके साथ बस किसी और भावना से ही देखा था|

लेकिन जब आज अमन ने उसका हाथ जिस अहसास और जिस उम्मीद के साथ थामा तो कार्तिक का सोचने का नजरिया ही बदल गया , उसने एक बार अपनी नजरे तिरछी की और अमन को जी भर के देखने लगा |

चलते चलते अमन ने कहा ऐसे कब तक देखोगे , चलो चलके बैठ जाते है , फिर देख लेना जिंटा चाहो |

कार्तिक ने कुछ नहीं कहा , सिर्फ एक स्माइल पास की और दोनों चलते रहे |

अमन ने कार्तिक के हाथ को थोड़ा सा दवाते हुए पूछा "क्या हुआ आज तुम कुछ बोलते क्यों नहीं ??"

कार्तिक ने अमन को बैठने का इसरा किया और दोनों एक ही शीट पर सट कर बैठ गए |

और बाते होने लगी , दोनों एक दूसरे का हाथ थाम कर बैठे हुए थे |


कार्तिक अपने आने वाले कल के बारे में बता देना चाह रहा था , लेकिन बार बार अमन का प्रेम और स्नेहभरी बाते सुन कर उसका दिल इतनी जल्दी नहीं तोडना चाह रहा था | सोच रहा था की ये बेचारी आज ही मेरे लिए प्यार फील कर रही है , इसके दिल में मेरे लिए आज एक अलग ही जगह है , एक अलग एहसास है , एक अलग सपने है जो उड़ान भरने बाले है | कैसे आज के आज ही इनका गला घोट दू ??


अमन - कार्तिक तुम्हे पता है जब तुमने पहली बार उस दिन बारिश के टाइम मुझे पहली बार टच किया था तो मुझे कैसा फील हो रहा था ??

कार्तिक ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पूछा "बताओ "

अमन "सच में एक अलग ही अहसास जो मुझे जमीन से उड़ा के आसमानो की उचाईयो को छू लेने को प्रेरित कर रहा हो , एक अद्भुत अहसास जो मैंने पहले कभी फील ही नहीं किया था , एक अलग अदद सी हसरत जन्म ले रही थी जो की मुझे मेरे खुद के हौशलों को उड़ान दे रही थी , मानो मुझे मेरे सपनो का राजकुमार मिल गया हो "

कार्तिक क्या कहता उसके पास तो अब कहने को शव्द ही नहीं बचे थे | और जो उसके शव्द थे शायद वो अमन की चमकती खुश आँखों में नमी ही नहीं उनमे दर्द लाने के लिए काफी थे |

कार्तिक उठा साथी ही अमन को भी उसका हाथ पकड़ के उठाया , दोनों आज फिर बहुत करीब आ चुके थे , बिलकुल पास में सट के खड़े होते हुए कार्तिक ने लगभग अमन को चूमते चूमते छोड़ दिया , अमन ने आंखे ही बंद करली थी , लेकिन कार्तिक दूर हो गया |

तो अमन ने पूछा क्या हुआ ,

कार्तिक ने कहा कुछ नहीं , चलो घर चलते है .............

Reactions

Post a Comment

0 Comments