Hindi kahaniya | Story in Hindi love : romantic story of love - Arrange Marriage Part - 62

Hindi kahaniya | Story in Hindi love : romantic story of love - Arrange Marriage Part - 62



Hindi kahaniyan
Hindi kahaniya 



सुहानी और कार्तिक दोनों कैंटीन से चले आये , सुहानी अपनी शीट पर चली गयी और अपने काम में लग गयी || इधर कार्तिक भी अपनी शीट पर आ कर बैठ गया था , लेकिन आज उसका मन काम करने पर लग रहा था , उसके मन में केबल सुहानी और नायरा के अलावा अमन के विचार आ रहे थे ||

वो सोच रहा था ये कैसी गुत्थी बनती जा रही है , मैं जैसे जैसी नीलू के करीब जाना चाह रहा हूँ , तो ऑफिस की ये लड़कियां मेरे साथ और भी जयादा कनेक्ट होती चली जा रही है || अब तक मुझे ऐसा लग रहा था की केबल अमन ही है मेरे और नीलू के रस्ते में लेकिन अभीपता चल है की नायरा और सुहानी भी अभी पूरी तरह से अलग नहीं हो पायी है || मुझे तो ऐसा लगता था की सुहानी अब तक अपने आप को अलग करली होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है || भगवान क्यों ऐसा हो रहा है मेरे साथ , जब मुझे गिर्ल्फ्रेंड्स मिलनी चाहिए थी तब तक तो कोई नहीं मिली और जब मुझे अब पत्नी मिलने जा रही है तो अब एक साथ दो नहीं तीन नहीं एक साथ चार चार ....

Hindi kahaniya--

वो सोच ही रहा था तभी उसका फ़ोन बजने लगा ... उसने देखा तो नीलू कॉल कर रही थी....

उसने कॉल रिसीव किया ..

कार्तिक - हेलो ,

नीलू - हेलो , कैसे हो ? , 

कार्तिक ने कहा - हम तो ठीक है लेकिन ये बताओ , हम कबसे मेसेज कर रहे थे , उसका जवाव भी नहीं दिया 

नीलू - अरे हां यार उसी के जवाव में ही तो कॉल कर रहे है ,

कार्तिक - अरे वाह , बहुत जल्दी याद आ गया रिप्लाई करने का 

नीलू - अरे यार , कैसी बातें कर रहे हो , मैं जरा माँ के साथ काम कर रही थी , 

कार्तिक - अच्छा तो तुमने ही पूरे घर के काम का ठेका le रखा है 

नीलू ने प्यार भरे स्वर में कहा - नहीं यार , तुम नहीं समझोगे , वो क्या है न की अब हमारी इंगेजमेंट हो गयी है तो माँ मुझे घर के कामो के बारे में बताती है और अपने साथ ही काम करवाती है |

कार्तिक - अचछा जी 

नीलू - हाँ जी 

कार्तिक - तो थोड़ा तो हमारी भी चिंता कर लिया करो ...

नीलू - अच्छा तो , अब ज्यादा ध्यान रखेंगे ओके 

कार्तिक - हम्म्म 


दोनों बातें कर ही रहे थे , की पीछे से नायरा ने कहा - मिस्टर आशिक़ अगर आशिक़ी हो गयी हो तो अब जरा जीवन के केबिन में भी हो आओ , याद कर रहा है आपका बॉस 

कार्तिक ने फ़ोन में कहा - एक मिंट होल्ड करना 

फिर कार्तिक ने नायरा की ओर मुड़ के देखा और कहा - क्या मतलब ?? आशिक़ से ..

नायरा ने कहा - अरे वही जो मैं देख रही हूँ

कार्तिक ने पूछा - क्या देख रही हो मेम

नायरा ने कहा - यही जो तुम कर रहे हो 

कार्तिक - अच्छा तो तुमसे देखा नहीं गया और तुमने जा कर अपने आका के सामने जा कर सब हग दिया ??

नायरा ने तीखी मिर्ची जैसा मुँह बनाया और कहा - ओह्ह , तुम्हे पता भी है तुम क्या कहे जा रहे हो 

कार्तिक ने कहा -  हाँ मुझे सब पता है मैं क्या कह रहा हूँ 

नायर ने कहा - सुनो ये दिमाग से निकल दो की मैंने जा कर कुछ कहा है .. मुझे क्या पड़ी है जो मैं जा कर कहूँगी , करो जो करना है .. जा कर अपनी बॉस को ही जवाव देना 

कार्तिक ने कहा - तुमसे हमारी ख़ुशी बर्दास्त नहीं न होती है न 

नायरा ने कहा - हाँ नहीं होती , बोलो क्या करोगे 

कार्तिक ने कहा - आखिर क्यों न होती , क्या बिगाड़ दिया है हमने तुम्हारा 

नायरा ने एक नजर कार्तिक को देखा और कहा - कार्तिक तुम्हे ऐसा क्यों लगता है , बल्कि हम तो खुद तुम्हे खुश होते देखना चाहते है 


कार्तिक - अच्छा , तो फिर क्यों अपने बॉस को जा कर बोल के आयी हो 

नायरा - हमारे से क्या मतलब , जितना हमारा बॉस है उतना तुम्हारा भी है 

कार्तिक - तुम्हरा कुछ ज्यादा ही है 

नायरा - क्यों कैसे हमारा ज्यादा कैसे है 

कार्तिक ने कहा - वो ऐसे है , की वो मैनेजर है और तुम उसकी चमची प्रोजेक्ट हेड जो बना दी हो 

अब चमची शब्द पर नायरा को कुछ ज्यादा ही गुस्सा आ गया , उसने चीखते हुए कहा - चमचे होंगे तुम , मेरा उससे कोई लेना देना नहीं है 

अब उसे मेरी पर्फोमन्स सही लगी तो प्रमोट कर दिया तुम लोगो इससे जेलेस न हो हार्डवर्किंग करनी चाहिए ताकि तुम भी ऐसे ही मुकाम हासिल कर सको ||

कार्तिक ने हलके तालिया बजायी और बोला - ये तालिया आपकी परफॉरमेंस के लिए , जो तुम जीवन के सामने करती हो , और सच भी है हम तो लड़के है न कर भी नहीं सकते  ऐसी परफॉरमेंस

नायरा ने कार्तिक की ओर गुस्से देखते हुए कहा - शटअप , तुम्हारा इंटेंशन मैं समझ रही हूँ तुम कहाँ जा रहे हो , मैं उस टाइप की लड़की नहीं हूँ , हाँ बो बात अलग है मैं तुम्हारे साथ फ्रेंक हो गयी तो तुम कुछ भी समझ लोगे |


अभी तक नीलू कॉल पर ही थी , उसने इनकी बातें सुनी तो पता कर लिया की इतना तो क्लियर है की इनकी ऑफिस में एक नायरा नाम की बला तो है , जिसका थोड़ा सा इजाल करना भी पड़ेगा || 

कार्तिक की नजर जैसे ही अपने फ़ोन पर पड़ी तो देखा की कॉल चल रही है , उसके तो पसीने ही छूट गए , शक करने के लिए इतना मटेरिअल काफी था नीलू के लिए , कार्तिक अब तेरी तो वाट लगने बाली है, उसने तुरंत कॉल डिस्कॉंनेट करदी और फिर आश्चर्य से नायरा की ओर देखने लगा 

उसे देख कर नायरा ने कहा - अच्छा तो हमारी बातें उस चुड़ैल को भी सुनाई जा रही है 

नायरा की बात सुनकर तो मानो कार्तिक पागल सा हो गया बोला - जरा मुँह खोलने से पहले सोच के बोलो , ये वो नहीं है जिसे तुम समझ रही हो 

नायरा कार्तिक का तेबर देख कर आश्चर्यचकित रह गयी ..........


Reactions

Post a Comment

0 Comments