Hindi kahaniya new | Story in Hindi love : romantic story of love - Arrange Marriage Part - 71

Hindi kahaniya new | Story in Hindi love : romantic story of love - Arrange Marriage Part - 71

सुहानी और कार्तिक की बात चीत चल ही रही थी की नायरा जीवन के केबिन से बहार आ जाती है ||

 फिर नायरा और कार्तिक दोनों प्रोजेक्ट के बारे में डिसकस करने लगते है ||

सुहानी अपना लैपटॉप लेकर अपनी शीट पर जाने लगती है तो नायरा ने उसे लंच साथ में करने के लिए कहा |

सुहानी ओके कह कर चली जाती है ||


कार्तिक ने डिस्कशन बीच में ही छोड़ के पूछने लगा ,"सुहानी से कब से पटने लगी तुम्हारी ,"

नायरा हसने लगी और बोली "अरे अब इससे वैर रखू  भी तो क्यों , कोनसे तुम अब उसके या मेरे होने वाले हो , तुमने तो करली न अपनी इंगेजमेंट  "

कार्तिक ने निराशा भरे शव्दो में कहा "ओह्ह तो ये बात है "

नायरा ने पूछा "अच्छा तुमने अपनी होने बाली वाइफ के बारे में नहीं बताया , क्या करती है बो "

कार्तिक ने कहा "बो अपनी पोस्ट graduate's कर रही है   "

"दिखाओ दिखाओ उसका एक फोटो तो दिखाओ " नायरा ने कार्तिक के शीट के पास आते हुए कहा 

कार्तिक ने पहले तो मन बनाया की कोई बहाना बनाया जाये लेकिन फिर नायरा की लालसा लिखते हुए उसने अपना फ़ोन निकला और शरमाते हुए नीलू का एक फोटो दिखाया ||

नायरा ने कार्तिक का फ़ोन अपने हाथ में लेकर , नीलू का फोटो बड़े ही ध्यान से देखने लगी , फोटो देखने के बाद नायरा बोली "हम्म्म लड़की तो ठीक है , स्मार्ट लग रही है काफी .. लेकिन मेरी जितनी तो नहीं है और हसने लगी "

कार्तिक नायरा की और देखते हुए हस्ते हुए बोला "हाँ ये तो है तुम्हारे जितनी नहीं तुमसे थोड़ी सी ज्यादा सुन्दर है "


कार्तिक का तर्क सुन कर नायरा की हसी एक दम से गायब सी हो गयी , और बोली "हाँ शायद "

नायरा को मायूस होते देख कार्तिक ने कहा "तुम तुम हो , , तुम्हारी जगह कोई और थोड़े न ले सकता है ,"

"अच्छा तो फिर ये क्यों ले रही है जगह " नायरा ने तुरंत पूछा 

कार्तिक ने कहा "तुमने मौका ही कहाँ दिया " कार्तिक ने कहा 

नायरा भाबुक हो चुकी थी , उसकी आंखे फिर से नम हो गयी थी , उसने कहा "प्लीज कार्तिक रहने अब ऐसी बातें मत करो , मुझे रोना आ जायेगा "

कार्तिक शांत हो कर बैठ गया और फिर बोला "तुम्हारी घडी तुमसे कुछ कहना चाह रही है "

नायरा ने अपनी कलाई में पहनी हुए हैंडवाच में देखा तो दोपहर के दो बजने वाले थे ||

कार्तिक ने अपने लंच बॉक्स की और देखा और कहा "चलो लंच कर लिया जाये "

फिर कार्तिक नायरा और सुहानी लंच करने के लिए कैंटीन में चले गए और लंच करने लगे ||


लंच के बाद कार्तिक अपना काम कर ही रहा था तभी उसे नीलू का कॉल आया ||

कार्तिक और नीलू बात करने लगे ....


बातो बातो में ही नीलू ने कार्तिक से कहा कल Saturday है , मैं अपने कॉलेज जाऊगी , तो मैंने सोचा है क्यों न हम कल फिर से मिल ले , क्योंकी कुछ चीजे मुलाकात करने से ही सहज होगी , जैसे हमारी अभी अंडरस्टैंडिंग कुछ ज्यादा नहीं हो पा रही है इसलिलये बोल रही हूँ ||

कार्तिक ने कहा "हाँ बात तो सही है लेकिन मैं शाम को बताता हूँ क्युकी आज कल ऑफिस में वर्कलोड थोड़ा बढ़ा दिया गया है "

नीलू ने अपना माथा ठोकते हुए कहा "यार कैसे इंसान हो , तुमने एक बार भी मुझसे मिलने में दिलचस्पी नहीं दिखाई , हमेशा ऑफिस का ही झांसा देते रहते हो "


कार्तिक ने कहा "मेडम ये भी तो जरुरी है , नौकरी नहीं होगी तो कल को तुम भी ताना मरोगी "

नीलू ने कहा "यार ऐसा नहीं है , थोड़ा तो तुम्हे मुझे भी टाइम देना होगा"

कार्तिक ने कहा "ठीक है मैं शाम को कन्फर्म करता हूँ "


"चले जाओ , कल तुम्हारा काम मैं सम्भाल लूंगी " नायरा ने कार्तिक की और देखे बिना ही कहा 

कार्तिक ने नायरा की ओर देखा और कहा "अरे तुम कब आ गयी तुम तो कैंटीन में थी "

नायरा ने मुस्कान बिखेरते हुए कहा "तुम्हारी परछाई की तरह हूँ आगे पीछे ही रहूगी "

कार्तिक ने भी एक स्माइल पास की और फिर से बात करने लगा ||


"अच्छा तो ये तुम्हारी परछाई है " नीलू ने एक अलग ही तेबर में कहा 

कार्तिक ने कहा "कूल डाउन यार , we are just फ्रेंड "

"तो अब मैं समझी इसीलिए एक भी छुट्टी नहीं ली जाती ऑफिस से " नीलू ने अपनी आंखे बड़ी बड़ी करते हुए कहा 

कार्तिक "और कुछ बोलना हो तो वो भी बोल दो "

नीलू ने कहा "ठीक है अगर तुम्हारा मन करे तो आजाना है और हाँ एक कॉल जरूर कर देना आने से पहले "


कार्तिक सोचने लगा , यार कैसी लड़की है ,अभी से मेरी सारी आजादी लिए ले रही है , बताओ उसे ऐसा लगता है की मैं नायरा की बजह से कोई भी ऑफिस से छूती नहीं लेता हूँ , जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है ||


कार्तिक को शांत और उदास बैठा देख नायरा से रहा नहीं गया , उसने कहा "क्या हुआ कार्तिक जी , अपनी फिऑन्से ने कुछ ज्यादा ही डिमांड करदी शायद इसीलिए शांत हो गए "


"नहीं यार ऐसी कोई बात नहीं है " कार्तिक ने अपनी शीट से उठते हुए कहा 

नायरा ने पूछा तो फिर कैसी बात है 

कार्तिक ने सिर्फ एक शब्द "नथिंग" कहते हुए बहार कैंटीन की ओर चला गया और कैंटीन में कार्नर बाली टेबल पर अकेला जा कर बैठ गया ||


इधर नीलू भी टेंशन में बैठी थी , उसके हाथ में उसकी बुक और साइड में उसका मोबाइल रखा हुआ था , उसका मन पढ़ाई में तो बिलकुल भी नहीं लग रहा था || कही ये लड़का लड़कीबाज तो नहीं है , जैसा की मेरी फ्रेंड्स जिक्र करती रहती है की कैसे कैसे लड़के लड़कियों को चीट करते है ||

अरे यार हाँ , मैं सही सोच रही हूँ , जिसकी इंगेजमेंट होगयी हो वो अपनी फिऑन्से के साथ बात क्यों नहीं करेगा , अपनी होने बाली वीबी से क्यों नहीं मिलना चाहेगा , बाकी के लड़के तो लार टपकते है अपनी होने बाली पत्नी पर और एक ये जनाब है इन्हे तो कोई फर्क ही नहीं पड़ता ||

जब कभी मैं करलु कॉल तो करलू , खुद को तो उस नायरा की बच्ची से टाइम ही नहीं मिल पाता ||

खैर अभी कुछ नहीं बिगाड़ा है , देखती हूँ , नहीं तो हाँ थोड़े न बोला है मैंने शादी को ....


अगले ही पल , पागल है क्या , माँ बाप की इज्जत का क्या ??

ऐसे कैसे शादी के लिए मना कर देगी , आखिर उन्हें क्या रीज़न देगी , 

ये कहेगी की ये मुझे शादी से पहले ही टाइम नहीं देते , या फिर कॉल नहीं करता फिर मिलने नहीं आता ||

ये भी तो रॉंग  है न ??

क्या पता ये थोड़ा फट्टू टाइप का हो , नौकरी या फिर बॉस से डरता हो इसलिए छुट्टी लेने से डरता हो ||

बेटा हो तो कुछ भी सकता है .. 

नीलू खुद में ही मनगढ़ंत कहानियां बनाये जा रही थी ...


कार्तिक का ऑफिस ओवर हो चुका था, कार्तिक अपना सिस्टम बंद करके अपना बैग उठा के चलने की तैयारी में ही था की नायरा ने अपना बैग उठाया और कहा - कार्तिक मुझे स्टैंड तक छोड़ दोगे , मुझे थोड़ा सा जल्दी जाना है घर पर 

कार्तिक ने अपनी वाच की ओर देखा .. नायरा ने कहा "रहने दो तुम्हे शायद लेट हो जायेगा , मैं किसी से लिफ्ट मांग लूंगी या फिर कैब कर लूंगी "

कार्तिक ने कहा "नहीं चलो मैं ड्राप कर देता हूँ "

नायरा ने पूछा "sure ??"

कार्तिक ने कहा "yes"

दोनों एक साथ ऑफिस से बहार चले गए ......................  


Reactions

Post a Comment

0 Comments