Hindi Kahaniyan Reading | Hindi kahani - Kusum Part 38

Hindi Kahaniyan Reading | Hindi kahani - Kusum Part 38


शीतल ने जब आप बीती सुनाई तो कुसुम के घर तो भूचाल सा आ गया था , कुसुम और उसके घर बाले तो पहले से ही परेशान थे , रोहित और उसके घर बाले अभी शादी के लिए राजी नहीं थे , कुसुम प्रग्नेंट होने की बजह से किसी और के साथ शादी तो क्या उसके बारे में सोच भी नहीं सकती थी |

शीतल ने एक एक करके रोहित के बहुत सारे राज के बारे में उन लोगो को बताया जो की अभी तक kebl शीतल ही जानती थी |

शाम हुई जब कुसुम का भाई संदीप अपने काम से बापस घर आया तो देखा की घर पर कोई मेहमान आया हुआ है | लेकिन ये car तो उसके किसी नजदीकी रिस्तेदार के पास तो थी नहीं , उसे लगा निश्चित ही रोहित आया होगा , 


खैर जो भी होगा , संदीप घर में अंदर आया तो उसने देखा की कोई मेडम आयी हुई है , खुद का नाम शीतल बता रही है और रोहित को अपना मंगेतर बता रही है , ये खबर सुन कर तो संदीप के भी तोते उड़ गए , उसने अपनी सिस्टर की चिंता हुई , अगर ये इसकी मंगेतर है तो कुसुम के साथ क्यों उसके घर बालो ने सगाई कराई ?


संदीप ने शीतल से बात की और पूछा "अगर तुम उसकी मंगेतर हो तो उसके घर बालो ने मेरी बहन के साथ क्यों सगाई कराई "

शीतल ने कहा "भैया जी वो लोग राजनैतिक लोग है , राजनीती करते है , जहाँ उनका फायदा होता है वही जाते है , मेरा रोहित से कॉलेज टाइम से रिलेशन था ये बात बाद में उसने अपने घर पर भी बताई थी "


संदीप को गहरा धक्का सा लगा , अगर रोहित और उसके घर बालों को सबको पता होने के बाबजूद ऐसा कैसे कर सकते है |

फिर संदीप ने शीतल से आग्रह किया की अब आप क्या चाहती है ?

तो शीतल ने कहा "अब मैं क्या बताऊ , अब कुसुम का भी कोई दोष नहीं है , और दोष मेरा भी नहीं है और सजा हम दोनों ही भुगत रहे है "

सुनीता ने कहा "तो बहन आप ही कुछ रास्ता बताओ "

शीतल ने सुनीता से कहा "देख लेना आप चाहे भरोशे में भले ही रहो , लेकिन रोहित शादी नहीं करेगा कुसुम से भी "

सब लोग एक दूसरे की और देखने लगे थे ...  लेकिन ऐसा क्यों ?

शीतल ने कहा वो लोग ऐसे ही है , अगर उन्हें पता चलेगा की कुसुम भी प्रेग्नेंट है तो वो शादी नहीं करेंगे |

शीतल ने फिर कहा "मैं तो कहती हूँ की चल के एक साथ उस पर पुलिस केस और रेप केस करते है "


कुसुम शीतल की बात सुन कर घबरा गयी और बोली "अभी ये सब करना जल्दबाजी होगी , एक बार हमे रोहित और उनके घर बालो से बात करनी चाहिए "


शीतल ने कहा "ठीक है अगर आपको ऐसा लगता है तो एक बार बात करिये , लेकिन मैं तो उस पर रेप और पुलिस केस करुँगी "


अब कुसुम ने रोहित को अपने होने बाले पति समझ कर के बार उसे माफ़ करने की गुहार लगायी .. लेकिन शीतल ने कहा कुसुम अभी तुम नहीं समझ रही हो , लेकिन ये मेरा वादा है की एक दिन तुम जरूर समझ जाओगी की ये कितना बत्तमीज इंसान है |


कुसुम ने फिर भी सबकुछ भूल जाना सही समझा और अपना घर बस जाने देने के लिए शीतल के आगे हाथ जोड़े ||


ऐसा करते देख संदीप का दिल पिघल रहा था , उसे अपनी बहन के लिए बुरा लग रहा था | अपने आंसू पूछते हुए सोच रहा था की ये हुआ तो उसी की बजह से है | अगर उसे ही अपनी बहन की शादी की जल्दबाजी नहीं होती तो ऐसा कुछ नहीं होता |


शीतल उन लोगो से फिर मिलने के लिए कह के अभी जाने लगी तो कुसुम ने उसे आज रात अपने यहाँ ही रुकने के लिए आग्रह किया , जो की शीतल ख़ुशी ख़ुशी मान गयी ...


रात का खाना खा कर कुसुम और शीतल एक ही कमरे में सोने के लिए चली गयी , और संदीप अपनी पत्नी सुनीता के साथ अपने room में chala गया |



 जब कुसुम और शीतल एक ही बेड पर थी और बाटे कर रही थी तो शीतल ने रोहित की सिस्टर नीलम के बारे में भी बताया और उसके अश्लील बाले वीडियो भी दिखाया ... 


कुसुम का तो उस परिबार से भरोषा ही उठने लगा था उसे लगाने लगा था की क्या सब लोग ऐसे ही है जो सिर्फ हवस के लिए किसी भी हद तक गिर जाते है |


संदीप को अब एक साथ दो दो बाते चुभ रही थी की उसके सालो के प्रयास करने के बाबजूद सुनीता को प्रग्नेंट नहीं हो पा रही है |

और एक तरफ ये रोहित है इसके न चाहते हुए भी दो दो लड़कियां प्रेग्नेंट है उसमे से एक उसकी बहन कुसुम भी है | 

संदीप ने इस बात का जिक्र सुनीता से भी किया लेकिन सुनीता भी इस बात से दुखी थी की शादी को सात साल होने के बाद भी उसकी कोख सुनी ही है | ये सब भी ईश्वर की इच्छा के अनुसार ही होता है |


रात को काफी late कुसुम ने रोहित को कॉल किया , कुसुम ने आज रोहित को kayi दिन बाद कॉल किया था 

पहले तो रोहित ने कॉल रिसीव नहीं किया , लेकिन फिर कुछ सोच समझ कर कॉल back किया 

कुसुम ने कॉल रिसीव किया 

रोहित - हेलो , कैसी हो 

कुसुम "कैसी हो सकती हूँ , जैसी हूँ वैसी ठीक ही हूँ "

रोहित ने कहा "यार कैसी रूखी रूखी सी बाते कर रही हो , अभी चुनाव की बजह से बहुत बिजी चल रहा हूँ "

कुसुम ने कहा "यार इस बीजी के चक्कर में कही मेरी जान न चली जाये "

रोहित - कैसी बात कर रही हो 

कुसुम ने कहा "हाँ मैं सच बोल रही हूँ "

रोहित ने कहा "यार तुम टेंशन न लो कल हम कुछ करते है "

कुसुम ने कहा "कल हमे आपसे मिलना है , ये बताओ कहाँ आना है "

कुसुम की बात सुन रोहित आश्चर्य में पड़ गया , सीधी साधी सी दिखने बाली लड़की आज तो कुछ दूसरे ही रंग में है 

रोहित ने कहा "कल , क्यों एक दो दिन रुक जाओ "

कुसुम ने कहा "देखिये एक दो दिन नहीं अब हमे कल ही मिलना है बरना हम कुछ गलत कदम उठा लेंगे "

रोहित ने कहा "ठीक है सुबह कॉल करके बताता हूँ "

कुसुम ने कहा "कल सुबह 10 बजे हम अपने कॉलेज के सामने आपका इंतजार करेंगे , अगर आप नहीं आये तो फिर आप देखिये "

रोहित ने कहा "अरे यार कुसुम तुम इतनी जल्दबाजी में क्यों हो "

कुसुम ने कहा "जिसके पेट में किसी का बच्चा पल रहा हो तो उसे जल्दबाजी नहीं तो क्या होगी "

रोहित ने कहा "ठीक है हम कोशिश करेंगे "

कुसुम ने कहा "कोशिश नहीं आप आओगे मिस्टर रोहित जी , नहीं तो मजबूरन हमे आपके खिलाफ उतरना पड़ेगा , वो भी पुलिस स्टेशन में "

अब रोहित ने सिर्फ ठीक है कहा और कॉल disconnect कर दिया |

Reactions

Post a Comment

0 Comments