Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 109

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 109



अगले दिन सुबह सुबह कार्तिक अपनी बापसी की टिकिट्स चेक कर रहा था , नीलू ने उसे पूछा "क्या हुआ कार्तिक टिकिट्स मिल रहे है या नहीं "

कार्तिक ने मुँह बनाते हुए कहा "यार न जाने एक दम ऐसा क्या हो गया , साला टिकिट्स पहले से ही बुक चल रहे है " नीलू ने कहा "क्यों ऐसा क्यों , आमतौर पर तो ट्रेंस हमेशा अवेलबल रहती है फिर इस बार ऐसा क्या हुआ ?"

"भगवान जाने ऐसा क्या चल रहा है , क्यों नहीं मिल रही है " कार्तिक ने अपना फ़ोन सोफे पर फेकते हुए कहा 

नीलू ने चिंता न करने को कहते हुए कहा " मैं पापा से बात करती हूँ , वो कही न कही से करवा ही देंगे , उनके जान पहिचान के लोग है रेलवे में "

कार्तिक ने कुछ नहीं कहा "और चुपचाप बैठा रहा "

"बाबा कुछ तो बोलो न " नीलू ने कार्तीक को छेड़ते हुए कहा 

कार्तिक ने कहा " यार मुझे टेंशन इस बात की है की कही ऑफिस में साला टकलू कोई कांड न करवा दे , जॉब चली गयी तो इतनी जल्दी कही मिलने बाली भी नहीं है "

नीलू ने कार्तिक के माथे पर किश किया और बोली " तुम चिंता न करो , मेरे कान्हा जी ऐसा कुछ नहीं होने देंगे , बस सच्चे मन से और लग्न से अपने काम पर ध्यान देते रो , अब तुम्हारी तो कोई गलती नहीं है न तुम तो लीव पर हो "

कार्तिक ने कहा " जिंतनी लीव अप्रूव की थी उतनी खत्म हो चुकी है मैंने लीव एक्सटेंड करने के लिए जो ईमेल किया था उसे अप्रूब  नहीं किया है मैनेजर ने तो ये तो गड़बड़ बाली बात है "|

नीलू ने कहा " तो टेंशन लेने से कुछ नहीं होगा , तुम टेंशन न लो , कुछ नहीं होगा , और जो होता है वो सही के लिए ही होता है "

कार्तिक ने स्माइल किया और कहा " अच्छा जो होता है वो अच्छे के लिए ही होता है "

नीलू ने कार्तिक की आँखों में देखा और कहा " हाँ , कान्हा जी जो करते है सब अच्छे के लिए ही करते है "

"तो तुम्हारे कान्हा जी ने तुम्हारी ये कमर तोड़ी है तो ये अच्छे के लिए ही तोड़ी है , हाँ न ?" कार्तिक ने नीलू की कमर पर चुटी लेते हुए चिढ़ाने की कोशिश की |

"और नहीं तो क्या , अगर मेरी कमर में न लगी होती तो क्या तुम सबके सामने मुझे अपनी बाहो में लेके गाड़ी में बिठाते , क्या मेरे पैर में मोच न आयी होती तो तुम मेरे पैर और कमर पर प्यारा एहसास देने बाली मसाज करते , क्या तुम मेरे और भी इतनी करीब आते , क्या हम दो जिस्म एक जान इतनी जल्दी से होते ?" नीलू ने अपने फेस पर एक्सप्रेशन लाते हुए पूछा |

नीलू के एक्सप्रेशंस को देख कर कार्तिक इतना sure हो गया की हाँ जो भी हुआ अब तक वो तो अच्छे के लिए ही हुआ है , और अगर आगे भी जो कुछ भी होगा , भगवान सब कुछ अच्छा ही करेंगे |


कार्तिक के ऑफिस में आज बहुत काम आया हुआ था जिस प्रोजेक्ट में कार्तिक और नायरा दोनों ही इन्वॉल्व थे उस प्रोजेक्ट का आज क्लाइंट विजिट था , आज प्रोजेक्ट का अब तक के हुए काम का प्रेजेंटेशन होना था , इस बात की जानकारी जीवन अपनी टीम को देना भूल गया था क्युकी उसका आज कल ध्यान ऑफिस के कामो में काम और नायरा को परेशान करने में ज्यादा था |


जीवन अपने केबिन में बैठा कॉफ़ी पी रहा था , उसने घड़ी की ओर देखा दस बज चुके थे , ये क्या आज प्रेजेंटेशन देना है और अभी तक नायरा आयी नहीं ऑफिस जबकि उसे तो ९:३० तक ही ऑफिस आ जाना चाहिए था | उसने कॉफ़ी ख़तम करते हुए अपना मोबाइल निकला की चलो नायरा को पूछा जाये कहाँ है और कब तक पहुंच जाएगी ?

जैसे ही उसने अपना फ़ोन निकला और देखा नायरा का मेसेज है , अरे ये तो 8:30 पर ही आ गया था मेने चेक क्यों नहीं किया ??

"गुड मॉर्निंग सर , today I hv a some important  work so , cant join today ,manage acordingly " 

 मेसेज पढ़ कर जीवन की तो त्योरियां चढ़ गयी , उसका ब्लड प्रेसर बढ़ने लगा था , अपने सर पर हाथ फेरते हुए उसने सोचा अगर नायरा नहीं आयी तो प्रेजेंटेशन मुझे देना पड़ेगा और मेरी तो प्रोजेक्ट को लेकर बिलकुल भी तैयारी नहीं है |

पसीना पसीना हुआ जा रहा था जीवन का बदन , पहले तो उसने नायरा पर अपनी भड़ास निकलने के लिए सोचा , बाद में अब जो होगा सो होगा ही लेकिन फ़िलहाल इसको देखता हूँ ज्यादा सौक है न छुट्टियां करने का ??


नायरा उसकी के कॉल का वेट कर रही थी वो पहले से ही prepare थी उसे पता था की जीवन का कॉल जरूर आएगा |

जीवन का कॉल आ रहा था उसने कॉल रिसीव किया ....

"हेलो गुड मॉर्निंग सर "

"मेरी तो बैड मॉर्निंग कर दी तुमने " जीवन ने चिल्लाते हुए कहा

"सर मुझे मेरी माँ को हॉस्पिटल ले जाना था तो मैं क्या करती " नायरा ने रिक्वेस्टिंग वे में कहा 

जीवन " तुम तुम्हारी माँ का बहाना मार के बिना पहले से इन्फॉर्म किये छुट्टी मार गयी , तुम्हे पता भी है आज तुम्हारे प्रोजेक्ट का क्लाइंट विजिट है , अब क्या बोलूगा क्लाइंट को "

" सर आपने ऐसा तो कुछ पहले से बताया नहीं था , अगर बताया होता तो मैं किसी तरह से मैनेज करती " नायरा ने बड़े ही कूल माइंड से जवाब दिया 

जीवन " देखो तुम दोनों ने मेरा बुरा हाल कर रखा है , एक कर्तिक है वो बिना बताये ऑफिस नहीं आ रहा है अब तुम भी उसे फॉलो करने लगी हो " 

नायरा ने कहा " सर पूरे एक साल में मैंने ये पहली छुट्टी ली है , मैं continue ऑफिस आ रही हूँ , आज मेरी फॅमिली इशू है "  

जीवन " खूब मनाओ छुट्टियां , जितना मन करे , कोई जरूरत नहीं है आने की , जब मन करे ऑफिस आने का तो रिजाइन कर देना "

अब नायरा का दिमाग गर्म होने लगा था , नायरा पिछले एक साल से जीवन को हर तरीके से झेल रही थी ... 

नायरा ने ऊँची आबाज करते हुए कहा " कैसे बाटे कर रहे है आप , पिछले हप्ते ही आप अपनी फॅमिली को लेकर मथुरा गए थे पूरे ५ दिन के लिए , आपकी फॅमिली है , हमारी नहीं , रही बात रिजाइन की तो मैं अपने सुपरबॉस संजीव सर से मिल लुंगी ,, मेरे पास भी है डाटा , कौन कितना ऑफिस में रहता है और कितना काम करता है | , क्या साल में एक छुट्टी लेना भी गुनाह है , किसी के बधुआ मजदूर नहीं है , थैंक यू सर आपने आखिर अपनी औकात दिखा ही दी , अब आपसे जो बन पड़े कर लेना "


सर से ऊपर पानी जाते देख बॉस ने कॉल डिसकनेक्ट कर दिया , उसका चेहरा लज्जा से लाल हो चुका था, सोचने लगा आखिर  नायरा को अचानक क्या हुआ , ये तो कभी जवाब ही नहीं दिया करती थी , आज क्या हुआ ?? लेकिन जो भी हुआ इसके लिए हानिकारक साबित होगा ,... अब इसका जॉब तो गयी ....


कहानी जारी रहेगी , दोस्तों तब तक हमारे youtube चैनल को सपोर्ट करते रहिये , हमारा वादा है हम भी आपको हमेशा एंटरटेन करते रहेंगे। .

यूट्यूब पर सर्च करे - 23.1 FM   या फिर इस लिंक कर जाये 

यहाँ क्लिक करे : शापित यक्षिनी 

चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले। .






Reactions

Post a Comment

0 Comments