google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 110

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 110

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 110


नीलू ने अपने घर पर कॉल कर करके बापस आने के बारे में बताया तो उसके पापा ने कहा " बेटा अभी तो तुम्हारा पैकेज बचा हुआ है , सब ठीक तो है न "

नीलू ने बताया " पापा मेरे पैर में मोच आ गयी है और कमर में भी चोट है , ये सब बाथरूम में फिसल कर गिर जाने से हुआ है "

नीली के पापा ओमकार जी ने चिंता करते हुए पूछा "तुमने डॉक्टर को नहीं दिखाया ?" 

नीलू ने बताया "पापा कार्तिक ने मेरा बहुत ध्यान रखा है वो मुझे डॉक्टर के पास भी ले गया था लेकिन डॉक्टर ने मेडिसिन के साथ आराम करने को भी कहा है , मेरी बजह से कार्तिक को भी परेशानी हो रही है उसे ही सब कुछ करवाना पड़ता है "

ओमकार जी ने कहा " ठीक है तुम बिलकुल भी चिंता मत करना , मैं तुम दोनों की बापस आने की टिकिट्स का इंतजाम करता हूँ "

नीलू की माँ ने परेशान हो कर ओमकार जी से जल्दी से बापस आने का इंतजाम करने को कहा , साथ ही अब उन्हें अपनी बेटी के लिए बहुत चिंता होने लगी थी .. 


कार्तिक ने अपनी माँ से बात करने के लिए फ़ोन मिलाया ...

"हेलो मम्मा कैसी हो तुम " कार्तिक ने पूछा 

शीला जी ने कहा " मेरी छोड़ तू बता बेटा कैसा है और नीलू कैसी है ?"

कार्तिक ने कहा " माँ मैं तो ठीक हूँ "

शीला ने पूछा " और नीलू ?"

कार्तिक ने थोड़ा रुक कर कहा " माँ वो भी अच्छी है "

फिर शीला जी ने एक्साइटमेंट में " अच्छा तेरा वेलेंटाइन कैसा रहा ?"

कार्तिक ने मुस्कराया और कहा " माँ आप भी न बिलकुल मोर्डर्न हो रही हो , सब ठीक रहा "

शीला ने हस्ते  हुए कहा " मॉडर्न इसमें क्या नई बात है , वो तो मैं हूँ , आज कल के बच्चे क्या सोचते है हमे सब पता है "

कार्तिक ने कहा " हाँ ठीक है , पापा कैसे है , और दादी माँ ? और हाँ वो चुड़ैल कैसी है ?"

शीला जी ने कहा " सब ठीक है , सब तेरी बहुत याद करते है , तेरी बस तेरी बहन को छोड़ के "

कार्तिक " हाँ मुझे पता है वो चुड़ैल नहीं करती होगी याद , जब से गया हूँ सिंगल कॉल या मेसेज नहीं किया है उसने "

शीला जी ने कहा " उसके एग्जाम चल रहे है इसलिए "

कार्तिक " अच्छा , और पापा तो परेशान ही होंगे मेरे बिना ?"

शीला जी ने राजेश जी की और देख कर हस्ते हुए कहा " हाँ मुँह लटकाये बैठे रहते है , सोचते रहते है मेरा बेटा पता नहीं अब क्या कर रहा होगा "

कार्तिक हँसाने लगा और बोला " माँ अब पापा को समझा दो बेटा बड़ा हो गया है "

शीला ने कहा " बेटा कितना भी बड़ा हो जाये लेकिन माँ बाप के लिए वो बच्चा ही रहता है "

कार्तिक ने इमोशनल होते हुए कहा " i know माँ "

शीला जी ने कहा " अच्छा चल नीलू बात करा मेरी "

कार्तिक ने नीलू की और फ़ोन करते हुए कहा " लो माँ से बात करलो "

नीलू ने फ़ोन लिया और बात करने लगी , खूब देर बात करने के बाद उसने उसने बातो बातो में वो सब बता दिया जो उसके साथ हुआ था , शीला जी को अब चिंता होने लगी थी , 

उन्होंने नीलू से पूछा " कमर में ही लगी है न और अगर ज्यादा कुछ दिक्क्त हो तो लेडी डॉक्टर का पता करके उसके पास चली जाओ , 

लेकिन नीलू ने बताया की ज्यादा नहीं बस कमर में दर्द है और कुछ नहीं ...

उन्होंने भी वहां से बापस आने को कह दिया ||


फ़ोन काटने के बाद , शीला जी ने चिंता करते हुए राजेश जी से कहा " यार पता नहीं कहाँ और क्या चोट लगी होगी "

" कहाँ और क्या का क्या मतलब बता तो रही है न कमर में लगी है " राजेश जी ने समझते हुए कहा 

"यार आज कल के बच्चे भी न , मुझे तो टेंशन हो रही है , कही कुछ गलत try न कर लिया हो उन्होंने जिसकी बजह से प्रॉब्लम हुई हो , वैसे भी आज कल ये वेलेंटाइन डे कुछ ज्यादा ही मनाया जाने लगा है "

राजेश को जोर से हसी आ गयी ... वो बोले " तुम अपने तरह क्यों सबको समझती हो , प्रॉब्लम तो तुम्हे हुई थी , वो सब समझदार है "

शीला जी ने मुँह टेड़ा करते हुए कहा " हुह मेरी छोडो , मैं तो उसने लिए सोच रही हूँ , यंग है वो , कर लिया हो कुछ उल्टा सीधा कोई वीडियो देख कर , न जाने क्या क्या पागलपन दिखते है वीडियोस में "


राजेश जी ने कहा " तुम परेशान न हो , अपने पर ध्यान दो , अब उनका टाइम है वो जो करे , बस उन्हें अच्छा लगाना चाहिए "

शीला जी ने राजेश जी की आँखों में आंखे डाली और बोली " तुमने तो मुझे इस बार को वेलेंटाइन गिफ्ट नहीं दिया "

राजेश जी ने शीला जी को अपनी बाहो में लिया और कहा " सॉरी डार्लिंग , इस बार थोड़ा सा ज्यादा बिजी था इसलिए , टेंशन न लो तुम्हारे लिए तो जान हाजिर है , चलो कुछ स्पेशल फील कराता हूँ "

राजेश जी शीला जी को बाहो में जकड़ कर चुम्मन करने लगे , शीला ने औपचारिक विरोध करते हुए कहा " यार अभी सब घर पर ही है , कोई देख लेगा "

राजेश जी ने शीला जी को उनके लिप्स पर किश किया और बोले " मेरे मौला शादी को लगभग 25 साल होने जा रहे है लेकिन तुम्हारा ये डायलॉग अभी भी पुराना नहीं हुआ "

शीला जी हसने लगी ...

तभी उन्हें जोर से उनके कमरे का दरवाजा जोर से बंद होने की अबाज सुनाई दी , रिया जोर से चिल्लाते हुए गयी " क्या मम्मा , कम से कम गेट तो बन कर लिया करो ... "

राजेश जी और शीला एक दूसरे को हैरानी से देखने लगे , राजेश जी ने नासमझ बनते हुए कहा " गेट बंद नहीं था "

शीला जी ने आंखे तरेरते हुए कहा " नहीं तुम्हे तो आज भी डायलॉग पुराना नहीं लगता , बोल रही थी न मैं "

राजेश ने शीला की कलाई पकड़ी और फिर से अपनी और खींचते हुए कहा " न तो तुम्हारा अंदाज़ पुराना लगता है न ही तुम और न ही तुम्हरा ये डायलॉग "

शीला जी ने प्यार मुस्कराया और कहा " बुढ़ापे में ये रोमांटिक बाते कहा से सीख रहे हो "

राजेश जी ने शीला को अपनी और खींचा और कहा " हैप्पी वेलेंटाइंस डे "

शीला जी राजेश जी के ऊपर आते हुए उनके माथे पर किश किया और कहा " same to you " 


कहानी जारी रहेगी , दोस्तों तब तक हमारे youtube चैनल को सपोर्ट करते रहिये , हमारा वादा है हम भी आपको हमेशा एंटरटेन करते रहेंगे। .

यूट्यूब पर सर्च करे - 23.1 FM   या फिर इस लिंक कर जाये 

यहाँ क्लिक करे : शापित यक्षिणी 

चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले। .












Reactions

Post a Comment

0 Comments