google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 187

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 187

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 187


नीलू और कार्तिक का झगड़ा बरक़रार था , न तो कार्तिक ने कॉल किया था और न ही नीलू ने , दोनों ही अपनी अपनी जिद पर अड़े हुए थे , नीलू को ऐसा लग रहा था की उसने कोई भी गलती नहीं की तो क्यों माफ़ी मगे और क्यों ही अपनी तरफ से बात करे , ऐसा ही कार्तिक को भी लग रहा था की नीलू ने कार्तिक की अपनी सिस्टर्स और फ्रेंड पायल के सामने जमकर इंसल्ट किया है तो इसके लिए उसे बो इतनी आसानी से माफ़ नहीं करने बाला , 

और वैसे भी कार्तिक अपनी ऑफिस और नायरा और जीवन के साथ में ऐसा फसा हुआ था की उसे अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देने का टाइम ही नहीं मिल पा रहा था , वो जीवन के लफड़े में आ चुका था , जीवन एक लफडी और लफंदर से कम नहीं था ....

नीलू का मन शांत नहीं था इसलिए उसने थोड़ी देर के लिए पायल से बात कर अपने मन को बहलाने का सोचा ... उसने कॉल किया तो पता चला की पायल अभी कॉलेज गयी हुई है , तो नीलू ने कहा की उसे भी बता दिया होता , कॉलेज में उसे भी कुछ काम था कुछ फॉर्मलिटीज पूरी करनी है |

पायल ने नीलू को बताया की वो अकेली नहीं  गयी थी वो आदित्य के साथ गयी थी इसलिए नीलू को नहीं बताया अन्यथा उसे तो साथ में लेके ही जाती | नीलू ने कहा ठीक है अगली बार जब भी चलना हो तो बता देना क्युकी उसे भी कॉलेज में कुछ काम है ||

नीलू के फ़ोन आने के बाद पायल को याद आया की वो कॉलेज में इस बजह से भी आयी है , उसने शीलू , टीना , और छवि को अपने पास बुलाया और बताया की अपनी एक फ्रेंड बैचलर से मैरिड हो ने जा  रही है यार कम से कम उसे बैच्चलर पार्टी तो देनी बनती है ... उसे शादी से पहले एक बार उसके पोरे बैचलर लाइफ का फ़्लैश बैक दिखा कर उसे खूब सारी मस्ती एन्जॉय करा देते है | वैसे भी हमेश सड़ा सा फेस बनाये रहती है आज कल |

टीना , शीलू सहित सभी फ्रेंड्स बैचलर पार्टी देने के लिए रेडी हो गयी , और डेट भी फिक्स कर ली की किस दिन नीलू को बुलाना है ....

"यार नीलू कुछ ज्यादा जल्दी शादी नहीं कर ही है , लव मैरिज कर रही है क्या " शीलू ने पायल से पूछा 

पायल ने शीलू की ओर देखा और अजीब सा मुँह बनाते हुए पूछा " क्या तुझे सच में नहीं पता की नीलू की शादी कैसे हो रही है ?"

" नहीं यार उसने हमे कहाँ बताया और वैसे भी अब कोई कॉलेज आता कहाँ है जो पता चल पाए " टीना ने कहा 

" यार तुम पता है वो अपने होने बाले हस्बैंड के साथ मनाली ट्रिप पर भी घूम कर आ चुकी है " पायल ने इनफार्मेशन ऐड करते हुए कहा 

"ओह तब तो उसने जिंदगी के सारे मजे ले लिए होंगे , यार बर्फ में रोमांस और वो सब कुछ करने में कितना मजा आता होगा हाँ न " शीलू ने कहा 

" तो तुझे किसने ने रोका है चली जा अपने किशन के साथ " पायल ने तंज कसते हुए कहा |

" यार काश जा पाती , मेरे तो घर बाले ही हमेशा मुझ पर नजर रखे रहते है , जाने ही नहीं देंगे मुझे तो " शीलू ने सैड सा फेस करते हुए कहा 

" सही कह रही है ये , हमारे तो घर बाले हमारी ही जासूसी करते रहते है , कही नहीं जा सकते है हम लोग अपनी दोस्तों या फिर बॉयफ्रैंड्स के साथ "

अरे उसकी तो शादी फिक्स होने के बाद उसके घर बालों ने अल्लोव किया था , उसकी शादी पता है अरेंज मैरिज है ....

" पक्का तू सही तो कह रही है न " शीलू ने पूछा ||

हाँ मैं सही कह रही हूँ मैं तो उसके घर के पास ही रहती हूँ तुझे पता नहीं है | 

हाँ ये सही कह रही है तभी तो दोनों एक साथ आया करती थी कॉलेज में ||

चल ठीक है मेरा आने बाला है मैं चलती हूँ , एक एक करके सही कॉलेज से चली गई ||

कार्तिक के ऑफिस में सरला मेम का प्रश्न सुन कर दोनों दांग रह गए थे .... अब सरला मेम फिर से बोली " आश्चर्य की कोई बात नहीं है , ये कुछ नया थोड़े है , ये जीवन इस ऑफिस में अपने पापा की दें है , इससे पहले इसका डिपार्टमेंट इसके पापा संभाला करते थे , और अक्सर वे भी लगभग अपने टाइम की सभी लेडी स्टाफ को परेशान किया करते थे , तब मैं नयी थी , उनके लिए उम्र में काफी छोटी थी लेकिन उन्होंने मुझ पर भी अपना दाव चला था || 

हैरानी और आश्चर्य से नायरा और कार्तिक सरला मेम की ओर देखते रहे ......

नायरा ने पूछा " तो फिर मेम अपने अपना बचाव कैसे किया "

सरला जी ने कहा " ऐसे दोस्तो से कैसे बचा जा सकता है , इन्हे तो हवस की भूख होती है , कैसे न कैसे करके अपनी भूख मिटा ही लिया करते है , इसीलिए कह रही हूँ की कुछ अनहोनी होजाये उससे पहले ही इसका कुछ कर दो  "

" मेम कुछ समझ नहीं आ रहा इस टकले का क्या किया जाये " कार्तिक ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा 

सरला मेम " मैंने सुना है इसकी बीवी इस पर बहुत शक करती है और खतरनाक भी है , बहुत डरता है उससे ,, लेकिन उस तक कैसा जाया जायेगा ये तो आपको ही देखना पड़ेगा "

नायरा ने कहा " इसका घर कहा है ... ये पता चल जाये बाकि तो मैं खुद संभाल लूंगी "

सरला मेम ने बताया की आप HR डिपार्टमेंट में जा कर पता कर सकते हो , वो ही बता पाएंगे इसके घर का पता तो "

कार्तिक ने कहा " लेकिन हम HR से कह के पता करेंगे की , कोई क्यों ही बताएगा किसी के घर का एड्रेस "

सरला मेम ने कहा " हाँ ऐसे तो कोई नहीं बताएगा लेकिन , किसी न किसी तरह से तो आपको पता करना ही होगा , मैं चलती हूँ आप अपना बचाव करना सीखे , आज के ज़माने की लड़की हो "

सरला के चले जाने के बाद कार्तिक और नायरा आपस में डिसकस करने लगे की आखिर सरला मेम हमारी बेबजह हेल्प क्यों करना चाह रही है ?"

नायरा ने कहा " हो सकता है वो खुद विक्टिम रही है इसलिए दर्द समझती है , शायद इसीलिए "

कार्तिक " हो सकता है ...."

तभी एक बार फिर से जीवन वहां आ धमाका ... जीवन " चले अगर हो गया हो आपका जायकेदार खाना तो ?"


Reactions

Post a Comment

0 Comments