Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 191

 

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 191



अगले दिन ... 


नीलू ने कार्तिक को कॉल करके बताया की आज मैं अपने कॉलेज जा रही हूँ कुछ काम है इसलिए दिन में ज्यादा बात नहीं हो पायेगी .... 

कार्तिक ने पूछा " ऐसा क्या काम आ गया जो तुम बात भी नहीं करोगी "

"बात नहीं हो पायेगी से मतलब है की मैं अपनी फ्रेंड्स के साथ रहूँगी तो इसलिए " नीलू ने अच्छे से एक्सप्लेन करते हुए कहा 


कार्तिक ने कहा ठीक है लेकिन बीच बीच में अपना हाल चाल और धूप बाले फेस का पिक दिखाते रहना

नीलू ने मुस्कान लाते हुए कहा " ठीक है हर एक मिंट में अपडेट करती रहूँगी "


कार्तिक जोर से हसने लगा और बोला " ठीक है हम भी देखते है की तुम हर एक मिंट में अपडेट करती हो कि नहीं "

" ठीक है देख लेना हम जरूर ही करते रहेंगे " नीलू ने भी हस्ते हुए कार्तिक के सवाल का जवाब दे दिया

ठीक है अभी हम रखते है तुम भी अपना ध्यान रखना और इधर उधर ज्यादा ध्यान मत लगाना 

कार्तिक बैठा बैठा मुस्कराता रहा और खुद को और नीलू को ध्यान में रख कर कुछ न कुछ सोचता ही रहा 

नीलू पायल के साथ आज कॉलेज के लिए निकल गयी 


पायल ने प्लान के मुताबिक नीलू को बिना बताये ही अपनी बाकि फ्रेंड्स के साथ नीलू को बैचलर पार्टी देने का इंतजाम कर लिया था , वे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए लिए बार में जाने बाले थे |

"पायल यार आज तू बड़ी खुश और एक्सिटमेंट में क्यों दिख रही है , वैसे तो तू इतनी अलसी और lazy थी की तुझे हर बार मुझे ही तेरे घर से लेके आना पड़ता था लेकिन आज तो तू ही सब को कलेक्ट कर रही है क्या बात है ?" नीलू ने पायल को आश्चर्य से देखते हुए पूछा 


पायल " यार तू भी न कभी कभी तो लाइफ इंजॉय करना चाहिए ,, आज कुछ खास होने बाला है इसलिए मैं एक्सिटमेंट में हूँ , "

" रियली ... क्या होने बाला है आज , आई थिंक आदित्य तेरे साथ डेट पर जाने बाला है क्या ?" नीलू ने मुस्कान बिखेरते हुए पूछा 

पायल " हाँ ऐसा ही कुछ समझ ले , आज तो तुझे भी मजा आने बाला है बहुत "

नीलू " अरे डेट पर तो तू जाने बाली है तो मुझे कैसे मजा आएगा , मेरा मजा तो आज कल फीका पड़ा हुआ हुआ है "

"चल तो सही मेरी जान तुझे पता चल जायेगा की कैसे मजा आने बाला है " पायल ने नीलू के बुम्प पर अपना हाथ मारते हुए कहा 


" अरे पागल है क्या , सब देख रहे है क्या बत्तमीजी कर रही है " नीलू ने इधर उधर देखते हुए कहा

और दोनों जोर जोर से हसने लगी ...


कार्तिक अपने ऑफिस पहुंच गया था ... और आज नायरा कल की प्लानिंग के तहत आज ऑफिस में नहीं बल्कि जीवन के घर की और प्रस्थान कर रही थी ||


जीवन ने ऑफिस बॉय को भेज कर नायरा के ऑफिस न आने का कारण पता करने के लिए भेजा ....

ऑफिस बॉय " गुड मॉर्निंग सर ... ये रही आपकी फेवरिट कॉफ़ी ..."

कार्तिक ने उसके हाथ से कॉफ़ी ली और उसे थैंक यू  कहा 

ऑफिस बॉय " अरे नायरा मेम नहीं दिख रही अभी तक .. उनकी चाय तो ठंडी हो जाएगी ... कहाँ है आज सर ... ऑफिस नहीं आयी क्या ?"

कार्तिक ने कॉफ़ी के सिप लेते हुए उसकी ओर देखा और फिर कहा " पता नहीं , अभी तक तो दिखी नहीं है ऑफिस में तो इसका मतलब अभी आयी नहीं होगी "


ऑफिस बॉय ने हस कर बात टालते हुए कहा " सर कैसे बात कर रहे है , मैं तो बस चाय के लिए पूछ रहा था , मुझे लग रहा है आज आएगी नहीं "

कार्तिक ने कहा " हाँ हो सकता है , तुम्हारा अंदाज़ा सही हो सकता है .... देखते है , अगर ऐसा होता है तो मुझे एक चाय और पिला जाना "

" जी ठीक है सर " कहते हुए ऑफीस बॉय जीवन की नाकामयाब कोशिश लिए वहां से चला गया ||


कार्तिक बैठ बैठा मंद मंद मुस्कराता रहा ... आखिर जीवन कितना ध्यान रखने लगा है ,, खासकर नायरा का और मेरा भी ....


नीलू और पायल कॉलेज पहुंच गयी थी , नीलू को कार्तीक की बात याद आगयी थी , उसने रस्ते में ली हुई सारी सेल्फी कार्तिक को सेंड कर दी ....

कार्तिक ने अपना सिस्टम ओपन किया ही था की उसका फ़ोन घनघनाने लगा और लगातार घनघनाते ही रहा ||

उसने अपना फ़ोन उठा कर देखा की नीलू उसे मेसेज सेंड कर रही थी ,,,,

उसने खुश होते हुए ओपन करके देखते तो ... नीलू और पायल के फोटो थे जो की अलग अलग मुद्रा में खड़े हो कर और एक साथ ली गयी फोटोज थे |


अब कार्तिक एक एक करके सारे pic देखने लगा... नीलू ने आज कार्तिक की फेवरिट कलर स्काई ब्लू कलर  की ड्रेस पहनी हुई थी , जिसमे नीलू एक दम अलग ही जांच रही थी ... ऊपर से नीलू ने अपने होठो पर पिंक कलर की लिपस्टिक अप्लाई की हुई थी जो की कुछ ज्यादा ही अट्रैक्शन का केंद्र बन रही थी ||


अब कार्तिक ने अपने वर्क स्टेशन पर बैठ बैठे अपनी एक सेल्फी ली और नीलू को सेंड कर दी ....

नीलू ने तुरंत देखा और नीस क्लिक लिख कर एक इमोजी सेंड कर दी ...


अब कार्तिक को याद आया की नायरा तो आज मिशन जीवन पर गयी हुई है .. चलो एक बार उसका हाल भी पूछ लिया जाना चाहिए ||


कार्तिक ने नायरा को कॉल किया " हेलो , कहाँ हो ?"

नायरा " हेलो कार्तिक , मैं तो अभी रास्ते में हूँ , शायद दस या पंद्रह मिंट और लगेंगे वहां तक पहुंचने में , मैं तुम्हे पहुंच कर कॉल करने बाली थी "


कार्तिक " चलो कोई नहीं , जब पहुंच जाओ तो कॉल करना और हाँ , बड़े ही ध्यान से सारा कुछ हैंडल करना है , कही बना हुआ प्लान बिफल न हो जाये इसलिए बड़े ही ध्यान से ..."

नायरा ने कहा " तुम टेंशन न लो , मैं आज जीवन का खेल समाप्त कर के ही आउंगी "

चलो ठीक है अभी रखती हूँ ... और नायरा जीवन के घर की चली गयी ...


जीवन अब कार्तिक के पास आया और कुछ काम की फाइल्स उसे पकड़ता हुआ बोला " क्या हुआ कार्तिक जी आज जोड़ीदार नहीं आया आपका ?"

कार्तिक ने फाइल देखते हुए कहा " कौन जोड़ीदार ?"

जीवन " कोनसा जोड़ीदार ... हा हा हा.. इतने भी नासमझ तो हो नहीं "

कार्तिक " खुल कहिये सर जो कहना चाहते हो ?'

जीवन " मेरा मतलब नायरा से है "

कार्तिक " ओह अच्छा , तो इसीलिए आपका मन नहीं लग रहा है , कभी ऑफिस बॉय भेज कर तो कभी खुद पता करने आ रहे हो, डायरेक्ट कॉल क्यों नहीं कर लेते हो नायरा को खुद ही बता देगी की कहाँ है  "

अब जीवन खिसियाया हुआ फेस लिए अपने फ़ोन में देखने लगा ...

और उसने नायरा को कॉल लगा दिया ... 

नायरा ने देखा की जीवन उसे कॉल कर रहा है ......

Reactions

Post a Comment

0 Comments