google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 199

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 199

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 199

कार्तिक ने लगातार दो तीन बार कॉल किया लेकिन नीलू ने कॉल रिसीव नहीं किया ... अब कार्तिक को लगने लगा था की नीलू अब उससे नाराज हो गयी है , और बात नहीं करेगी .. और अगर बात नहीं करेगी तो कल के लिए हमारी मुलाकात का वादा कैसे पूरा होगा , शादी के दिन अब और भी नजदीक आ चुके है , शादी की तैयारियों को लेकर कुछ चीजे मिल कर ही पूर्ण करनी है वो कैसे होंगी |

अब कार्तिक ने नीलू को एक मेसेज किया " क्या हुआ है तुम्हे कॉल क्यों नही ले रही हो , मुझे शादी से रिलेटेड कुछ जरुरी बाते करनी है |


नीलू ऑनलाइन थी लेकिन उसने कार्तिक के मेसेज का कोई भी रिप्लाई नहीं किया ... कार्तिक एक सवालो को बस रीड कर रही थी और रिप्लाई नहीं कर रही थी |

कार्तिक " नीलू ये कैसी जिद है , तुम मेसेज रीड कर रही हो और कोई रिप्लाई नहीं कर रही हो "


शीला जी ने एक बार फिर से कार्तिक को अबाज दी ... " कार्तिक बेटू , तुम्हारा नास्ता ठंडा हो रहा है ,,, ऑफिस के लिए लेट हो जाओगे " 

कार्तिक ने अब अपना फ़ोन रखा और जल्दी से बाथरूम में घुस गया और तैयार हो कर नीचे नास्ता करने के लिए आ गया ||

दादी माँ ने कार्तिक को देख कर कहा " बेटा नास्ता टाइम से किया करो ... , अब तुम जल्दी से विबाहित होने बाले हो , और हाँ अब अपनी ऑफिस में छुट्टियों की बात कर लेना "

कार्तिक ने कहा " हाँ दादी माँ मैं बात करलूँगा और छुट्टी भी मिल जाएगी , आप टेंशन न कीजिये "

कार्तिक ने जल्दी से नास्ता किया और ऑफिस के लिए निकल गया ....

आज शीला जी और राजेश जी दोनों मिल कर अपनी होने बाली बहू के लिए गहने इत्यादि की शॉपिंग के लिए  जाने बाले है |

राजेश जी ने शीला जी से कहा " अब और कितना टाइम लगाओगी सजने में , शादी तुम्हारी नहीं बल्कि शादी तो तुम्हारे बेटे और बहू की है , अब ये काम उन्ही केलिए छोड़ दो , सजने और सबरने का टाइम तो अब उनका ही है "

शीला जी ने कमरे से बहार आते हुए कहा " जरा देखो तो सही मेरी ओर क्या मैं किसी नयी नबेली दुल्हन से कम लग रही हूँ सज सबर कर, और रही बात बेटे और बहू की तो ... अभी मैं इस घर की बहू हूँ तो सजना और सबरना मेरा भी अधिकार है , वो अलग बात है अब तुम बुढ़ापे की ओर जा रहे तो तुम्हे अब इस सब में रूचि कम होती जा रही है "

राजेश जी ने शीला जी को नजर भर कर देखने के बाद भी अपनी नजरे शीला जी के फेस से नहीं हटा पा रहे थे .. बास्तव में जब से शीला जी को एहसास हुआ है की अब उनके घर में भी बहू आने बाली है , शीला जी ने अब खुद पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है , उम्र भले ही हो जो की कही न कही दिख ही जाती है , लेकिन ख़ूबसूरती आज भी शीला जी के कदम चूमती है |  


कटीले कजरारे नैन , लम्बे काले घने बाल जो की उनकी कमर से नीचे तक अपनी उपस्थिति दर्ज करते रहते है , राजेश जी एक बार फिर से अपने पुराने दिनों में गम हो गए ||

शीला जी ने चुटकी बजायी और राजेश को बापस इसी दुनिया में लाते हुए बोली " अब पधारे यहाँ से , आज बहुत काम करने है रोज रोज मार्किट नहीं जा पाएंगे ,, काम बढ़ने जा रहे है ?"

राजेश जी के होठो पर बस एक मुस्कान ही थी बस वे कुछ नहीं कह पा रहे थे |

शीला जी ने कहा " अब कहाँ जा रहे हो ? , जब मैं रेडी हो कर आ गयी ?"

राजेश जी ने कहा " अरे सुनो , मैं कुछ भूल रहा हूँ , अंदर तो आओ , मेरी मदद करना "

शीला जी राजेश जी क्या कह रहे है क्यों बापस अंदर कमरे में बुला रहे है समझ नहीं पायी बे राजेश जी के साथ अंदर चली गयी ..

कमरे में आते ही बापस राजेश जी ने शीला जी को जोर से अपनी बाहों में भर लिया और चुम्बन करने लगे ...

खुद को राजेश जी की पकड़ से छुड़ाते हुए शीला जी बोली " मुझे पता था तुम ऐसा ही कुछ करने बाले हो ,, तुम नहीं सुधरोगे , "

" अरे तुम ही तो हो जो मुझे सुधरने नहीं देती हो " राजेश जी ने कहा 

शीला जी ने कहा " अब तुम्हरा हो गया हो तो चलो , नहीं तो लेट हो जायेगे "

राजेश जी ने मुस्कान के साथ कहा " चलो "

 शीला जी " मैं तुम्हारे उस खतरा स्कूटर पर नहीं जाओगी "

राजेश " अजीब फरमाइश कर रही हो , अभी तो मेरे पास सवारी के नाम पर वही तुम्हरे पापा के द्वारा दिया हुआ स्कूटर ही है "

शीला जी ने कहा " अब घर में बहू आने बाली है , कम से कम अपने लिए एक नयी बाइक ही लेलो ..., गाड़ी तो दूर की बात है "

राजेश जी ने कहा " लेलेगे फ़िलहाल तो अपना काम करलो "

शीला जी ने अपना मुँह टेड़ा किया और बोली " चलो अब इसी से काम चलाना पड़ेगा "

दोनों घर से निकल गए ... 

ऑफिस में कार्तिक थोड़ा सा लेट पंहुचा था , तब तक ऑफिस में काम स्टार्ट हो चूका था ... ऑफिस में घुसते ही सबसे पहले जीवन का केबिन पड़ता है , कार्तिक ने अंदर जाते टाइम देखा की जीवन आज शक्ल से ही परेशां दिख रहा था ...

कार्तिक समझ गया की नायरा के जाने का असर इसकी शक्ल पर साफ साफ दिख रहा है \

कार्तिक अपने केबिन में पहुंच गया ... उसने देखा नायरा और उसके साथ एक और ऑफिस स्टाफ बैठ कर कुछ डिसकस कर रहे है 

कार्तिक ने अपना सामान रखा और जल्दी से अपना सिस्टम ओपन करके काम करने के लिए रेडी हो रहा था |

नायरा ने कहा " आज आप लेट है ?"

कार्तिक ने कहा " हाँ थोड़ा सा , आज कुछ काम था इसलिए लेट हो गया"

नायरा ने कहा " आपको जानकारी के लिए बता दू , कल से सुकेश सर ऑफिस ज्वाइन कर रहे है , इसलिए आज अपना सारा पेंडिंग कम्पलीट कर लेना "

कार्तिक ने कहा " मेरा पेंडिंग नहीं रहता है , मेरा पूरा है काम "

नायरा ने कहा " तो आज मेरा फिनिश करा दो , क्युकी कल मैं छुट्टी पर थी तो मेरा काम ज्यादा हो गया है "

कार्तिक ने कहा " ठीक है मेरा आज का काम खतम होने दो , मैं हेल्प कर दूंगा "

नायरा ने थैंक्स कहा और फिर से काम में लग गयी 

कार्तिक ने पूछा " वैसे कल सब ठीक तो रहा न ?"

नायरा ने अपने पास बैठे ऑफिस स्टाफ की ओर देखा और बोली ' हाँ सब ठीक रहा , लंच टाइम में बताती हूँ सब "

कार्तिक "ओके"

कार्तिक काम करने बैठा ही था की उसका फ़ोन बजा , उसे लगा पक्का नीलू ही होगी ....


क्या ये कॉल नीलू की है , ये तो अब आगे ही पता चलेगा , वैसे कार्तिक के लिए जीवन और उससे जुड़ा विवाद किसी टेंशन से कम नहीं है , और वैसे भी कल उनके बॉस ज्वाइन करने बाले है , क्या कार्तिक की छुट्टियां approve हो पायेगी ये एक बड़ी गंभीर समस्या है प्राइवेट जॉब करने बालों की ... खैर नायरा ने जीवन के घर जा कर मधुमखियो के छत्ते में हाथ डालने जैसा काम तो कर ही दिया है ? अब उसका क्या रिएक्शन होगा ... सोच कर इमैजिन कीजिये और कमेंट में सजेस्ट कर सकते है ...


Reactions

Post a Comment

0 Comments